Sweet talks of early morning bird : भोर मेँ पक्षियोँ की मीठी-मीठी बातेँ

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 5 พ.ค. 2024
  • प्राकृतिक, मधुर आवाज़ोँ से भरपूर, भोर के पक्षी कलरव और बहते झरने के मधुर संगीत से युक्त नेचर म्युजिक को आंखे बंद कर के इन आवाज़ोँ पर ध्यान केंद्रित कर के सुने . मेडिटेशन के समय यदि इस संगीत को सुनते सुनते अपने इष्ट का स्मरण किया जाए या माला जपी जाए तो मन एकाग्रचित हो जाएगा और गहरा ध्यान लगेगा. इसी प्रकार जो लोग सारा दिन दैनिक कार्योँ के कारण थकान और तनाव से ग्रसित रहते हैं, वे इस दस मिनट की अवधि के इस मन को एकाग्रचित करने वाले, मन को सहलाने वाले मधुर नेचर संगीत को सोने से पहले सुने या जब भी अपने आप को थकान से बोझिल समझेँ, तब सुने - मन एक्दम हल्का तरोताज़ा हो जाएगा. विद्यार्थी तो इस नेचर म्युजिक को प्रतिदिन सुबह-सुबह सुने. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि यदि चार पांच बार भी इस नेचर म्युजिक को सुबह सुबह सुन लेँ तो आलस भाग जाएगा और मन पढाई मेँ लगेगा - मन भटकेगा नही. इस मेँ सुनाई देने वाली पक्षियोँ का कलरव ओरिजिनल है. Morning Meditation Nature Music - original nature sounds - amazing nature music for deep concentration, for ending stress, for calmness of mind , for ending tiredness. This nature music is boon for officers and officials working in offices, for those working on computers for whole day. Listen to this nature music either in early morning, late evening during bed time or as per convenience when feeling tired or when you are in stress. #talkingbirds #meditation #nature #wildlife #competition #himachal
    Special thanks to
    pixabey for royalty free water sound.
    www.vecteezy.com
  • บันเทิง

ความคิดเห็น •