गुरु वाणी - भाग: - 71 / Guru Vaani - Vol: 71 श्री सिद्धदाता आश्रम फरीदाबाद

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 ก.ย. 2024
  • गुरु वाणी - भाग: - 71 / Guru Vaani - Vol: 71
    वै. सदगुरुदेव स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज
    संस्थापक : श्री सिद्धदाता आश्रम, फरीदाबाद।
    #swamipurushottamacharyajimaharaj
    #swamisudarshanacharya
    #shrisidhdataashram
    #shrilakshminarayandivyadham
    #faridabad #surajkund
    #swamisudarshanacharya
    #ramanuj #bhojnalaya
    #langar #gurupujan
    वैकुंठवासी अनन्त श्रीविभूषित इन्द्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के जीवन दर्शनों में बहु आयामों की विशद व्याख्या प्रस्तुत की गई है जिनमें नामजप, शरणागति, मानवता और लोक सेवा प्रधान रूप से दिखाई देते हैं। गुरुजी ने नाम-ग्रहण करने; दान देने और शरणागति को सर्वापरि सिद्धान्त मानकर अपने दिव्य अमृतमय संत्सगों के द्वारा जनमानस में समारोपित करने का अनथक प्रयास किया। दिव्य शक्तियों के प्रयोग से समस्याओं का समाधान एवं प्रत्यक्ष अनुभूति के अनेक प्रमाण उपलब्ध हैं।
    भक्तों, सज्जन पुरूषों, आगन्तुकों एवं जन मानसों के अनुभवों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पूज्य गुरु महाराज श्री सिद्धदाता आश्रम के कण-कण में, वृक्षों लता-वितानों में, आश्रम वासियों के हृदय में अनन्त रूप से विद्यमान हैं। भक्तों, शिष्यों, पीड़ितों के कष्टों को दूर कर इन्हें अध्यात्म ज्ञान की पावन सरिता में निंरतर अवगाहन कराते हैं। साथ ही निरन्तर मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हुए वह भगवद्भक्तों के हृदय में नित्य विराजमान है, तथा लक्ष्मी नारायण धाम के कण-कण में इस अनुभूति को वहां आने वाले भगवत प्रेमियों को प्राप्त किया जाता है।

ความคิดเห็น • 19