पत्रकार महोदय ने बहुत कोशिश की कि राही मार्ग से भटक जाये और उसका असली चेहरा सामने आ जाये,लेकिन सत्य हमेशा अटल है ,निश्छल है, सरल है stable he और पूरे समय तक बना रहा। शानदार इंटरव्यू।शानदार अभय सिंह👏👏
Do not appreciate the way the reporter cut his statements in between to jump on the other question and highly appreciate the patience Abhay ji showed while answering. Need an interview where he is allowed to speak freely without anyone interrupting him, we can only learn when we listen, we dont need the answer of all questions just pure knowledge which he has in abundance.
Very true. The reporter is not letting him complete his wonderful answers and in between bringing in more questions just to extract the answers which bring spice. I wish a true seeker interviews him to get more pearls of wisdom in complete flow
Wud lyk to slightly disagree wid ur views...he interrupted only where abhay singh was not able to answer in a cut to cut straight forward manner rather giving a vague answer..
👌👌एक छोटी-सी वीडियो देखा और फिर सभी वीडियो देख चुका...ग़ज़ब का आकर्षण है..और अच्छी-अच्छी बातें की आपने अभय भाई 🥇आप ज्ञान से भरे औऱ multi talented हो भाई...सनातन में आप जैसे युवा संत की जरूरत है...🤝 लोग जिंदगी को कितना बोझ बना लेते है...आपकी चेहरे की मुस्कान और अंतरात्मा की खुशी 🙂 जिंदगी को सही मायने में जीना सीखा रही हैं..यहीं सनातन की पहचान है खूबसूरती है...🇮🇳 महाकुंभ के वजह से आपको देखने और सुनने को मिला इसलिए सभी आयोजनकर्ताओं को दिलसे ❤ धन्यवाद..आपने बातों ही बातों कई ऐसे लाइन बोल गए जिससे बहुत कुछ लाइफ में सीखने को मिला..🎯 औऱ मैं चाहता हूं कि भारत सरकार कोई ऐसी आयोजन कराएं ताकि ऐसे-ऐसे शिक्षित,वैरागी,ज्ञानी और त्यागी सनातनियों से देश और दुनिया रुबरु हो सके..🙏💕🙏धन्यवाद🙏💕🙏
Wasa guru hai hi nhi jo is level ka soch ske , sab dhongi hai , koi bhi shahshtra ka shi se adhyayan nhi kiya hai ,adha adhura gyan lekr apne ko bda bnta hai , ye baba khud hi bahut kuch Sikhs skte hai , kisi guru ki jarurt nhi hai
Yes . Today i learnt this from him that never depend on someone for something ( love and respect ye humein khud hi generate krna hai) as i am also going through domestic violence and threats from my husband and in laws.. thankyou
@ADITYARAJ-ot5bg बेवखूफ साले ना जाने कहा कहा से आ जाते हैं किसी आध्यात्मिक इंसान से क्या सवाल पूछना है क्या नही ये तक नही जानते.. वो इंसान सिर्फ सत्य और शांति की तलाश में हैं लेकिन ये कलयुग के दुष्ट प्राणी उसे उस जीवन में भी ठीक से नही काम करने दे रहे.. पहली बार किसी पत्रकार ने genuine questions किये हैं तो पात्रकार को उस इंसान ने भी genuine तरह से ज़बाब दिया है
This interviewer is not letting him.speak at all. He starts on a topic and this guy goes tangent. Let the poor man speak. He has substance. These news channels are all about parents, girl friend, politics.
How u can call anyone shiv....there is big difference in god and a knowledgable human...shiv is power in which we believe means he made us....how a knowledgable human being can become shiv....he can become our guru but not our shiv
Baba ji ne pyr ka definition bahut accha diya , khubsurt ladkiyo ko lgta h ki main khubsurt hun toh log mujhse pyr krte hai asal main wo unse nhi unke jsm se pyr ker rhe hai,
जिसको कोई भय ना हो वही अभय....और सिंह माने शेर.... अभय सिंह है और बिना भय के रहेगा, और यह सनातन का शेर है, ऐसे पढ़ें लिखे और ज्ञान को सनातन और ज्ञान और विज्ञान में आपकों साधारण और आज की वेज्ञानिक भाषा में सनातन को बता रहे हैं। अभय तुम महादेव कहलाने के असली हकदार हो, लोग तुम्हारे में पैसा और पदवी देख रह है, आप जीरो नहीं असली हीरो है। आपकी वजह से लोग अब सनातन को और समझने की कोशिश करेगा। 0-9 आपने शून्य से अनंत कैसे हो, इसका ज्ञान काफी साधारण और आम बोलचाल की भाषा में दिया। हर हर महादेव। 144 वर्ष बाद महाकुंभ में आपका मिलना बहुत बहुत प्रकृति की कृपा से हुआ।। यह कृष्ण की गीता स्थल हरियाणा की आत्मा , इस कलयुग में ज्ञान दे रही है। सभी अर्जुन बन सुन रहे हैं। कृष्ण का अवतार अपने माता-पिता को छोड़कर लीला करने गीता उपदेश कुरूक्षेत्र में दिया। यह भी भविष्य में अपनी वाणी से बहुत बहुत ज्ञानवर्धक और ज्ञान प्रचार प्रसार करने वाला सिद्ध होगा। ऐसे हमारा विश्वास है हर हर महादेव हर हर महादेव सत्यम शिवम् सुंदरम
@sachisavitri exactly. Gol gol ghuma rahe hain. most of the journalist who have gone there are acting from the base chakra. Only looking for how to sell their channel. They are missing his brilliance. Some extremely intelligent spiritual ppl should converse with him.
Rupali Naithani man k pass yeh log jayenge k inlogo ne pare likhe logo ne online yoga shuru kiya hamare guruji to udar hi he lekin shishya and teachers kal paunch rahe he
अभय सिंह एक सच्चे साधु है।लेकिन मीडिया वालो को कुछ समय इन्हे अकेले छोड़ देना चाहिए।आप लोग अपनी टीआरपी और व्यूज के लिए एक ऐसे इंसान को जिसने बहुत कुछ पाकर भी सब कुछ छोड़ दिया कब तक परेशान करते रहोगे।मैं इन बाबा जी के धैर्य को प्रणाम करता हूं जो ये सब झेल रहे है।
प्रश्न तो ठीक थे पर attitude सही नही था अपने आपको बिल्कुल pro समझ रहा था पर था नहीं। oversmart बनना भी एक हद तक ही ठीक है ज्ञान लेने के लिए शिष्य बनना पड़ता है अदब से पूछना पड़ता है बेवकूफ जैसा बस प्रश्न कर रहा था
पसंद नहीं करने लगी है वह दरअसल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तो जब चाहती है उसको बाबाजी इंटरव्यू दे देते हैं इसलिए सेवा में लगी हुई है @@Marshal_singh_parihar
IIT बाबा तो IIT बाबा हैं ही, no doubt... very great और सुलझे हुए, पर इस interview में मैं reporter की भी प्रशंसा करता हूँ, कितने तीखे और सटीक प्रश्न किए इसने...कोई आम इंसान होता तो उलझ के रह जाता...पर IIT बाबा के पास तो मानो इन प्रश्नों के to the point पहले से ही उत्तर थे। मज़ा आ गया इस interview का।🙏
बहुत अच्छा लगा बाबा की व्हिडीओ फिरसे देखकर ❤ जब न्यूज dekhi thi महाकुंभ से बाबा चले गये तो लगा था अब उनकी पता नहीं kb video देखने को मिले😢मेने तो बादमे इनकी इंस्टा id bhi धुंढ nikali 😂 jay mahakal ....🙏🚩❤️
कोई कुछ भी बोले लेकिन ये बाबा जो बात बोलते है उनकी बातों में बहुत गहराई होता है। भले ही बहुतों को इनकी बातें समझ में न आए। लेकिन ये बाबा बहुत सही बात बोलते है।
पत्रकार के रूप में ,आप धन्य है। आपने बहुत से प्रश्न ऐसे किए जिनका जवाब हम सुनना चाहते थे। हमें लग रहा है कि आप सत्य की पत्रकारिता कर रहे हो। बाबा को एक लाख इनलाइटन्मेंट soul चाहिए। हमें लगता है आप उनमें से एक हो ,हम तो हैं ही।
बाबा जी उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जो जिंदगी से हारकर ग़लत कदम उठा लेते हैं.... अध्यात्म का रास्ता अपनाओं और खुद को ईश्वर को समर्पित कर दो ....हर हर महादेव 🙏🚩
मुझे इन बाबा की सभी बातें ज्ञानवर्धक लगी 😊 लेकिन माता-पिता के बारे में मुझे इनका नजरिया सही नहीं लगा हो सकता है कि इनके माता पिता इनको लेकर कुछ जगह गलत हो हां हम भी मानते हैं कि महादेव समस्त संसार के माता पिता है लेकिन हमने जिनसे जन्म लिया है तो वह भी हमारे माता-पिता है इसलिए हमारे उनके प्रति कुछ दायित्व और कर्तव्य बनते हैं फिर वे चाहे कितने भी गलत क्यों ना हो और हम चाहे कितने भी महान सन्यासी या महात्मा क्यों न बन जाए यदि बुढ़ापे में उनका कोई देख ले करने वाला नहीं है तो हमारा ही कर्तव्य बनता है कि हम उनकी देखभाल करें इसे इस प्रकार भी देख सकते हैं कि यदि माता कैकई ने भगवान राम को वनवास नहीं दिया होता तो शायद श्री राम भी महलों में रहकर भगवान नहीं बन पाते इसी प्रकार मुझे लगता है कि इनके इतने ज्ञानी महात्मा बनने और यहां तक पहुंच पाने का कारण इनके घर की परिस्थिति और इनके माता पिता ही है।
भाई, तुम्हारे सहमत होने से सत्य नहीं बदलता। हमारी किसींके प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है। सिर्फ एक जिम्मेदारी है। अपने सत्य को पाना। माता पिता सिर्फ निमित मात्र है, हम यह नहीं तो कोई और माता पिता ढूंढ के इस दुनिया में आते। आना तो हमारा कर्म है। माता पिता अपने स्वार्थ, अपनी खुशी, अपनी शारीरिक बाध्यता के कारण ही हमे इस दुनिया मैं लाते हैं। खास कर आज के समय मैं जहां जनसंख्या हद से ज्यादा है, मेरे हिसाब से यदि कोई किसी को इस दुनिया मैं लाता है इस से स्वार्थी व्यक्ति कोई हो ही नहीं सकता। और अगर माता पिता सच मैं बच्चे की खुशी चाहते हैं तो उसे जाने दें अपनी खुशी ढूंढने।
यह IIT सत्य की खोज में निकला हैं सत्य हि शिव हैं इनोन्हो पहीले जो जिया ओ मोह माया संसार से बंधा थे शिक्षण में निपुण होने के बावजूद आखीर क्या हैं घर बसाना बच्चे पैदा करेना पैसा गाडी बंगला इसकेआगे क्या हैं तो शुन्य 0 तो शुन्य कि खोज में शुन्य से नया जिवन सुरूवात किया हैं वो हैं शिव देवा दि देव महादेव जी कि खोज में हर हर महादेव
हम लोग अहम भाव में फंसने के कारण हम जों सुख प्राप्त कर सकते है वह नहीं कर पाते है जैसे हमारे पत्रकार भाई केवल प्रसन्न और उत्तर में ही फंसे है लेकिन अभय सिंह जी हर क्रिया में केवल आनंद और सुख दिखाई दे रहा है
पत्रकार महोदय ने बहुत कोशिश की कि राही मार्ग से भटक जाये और उसका असली चेहरा सामने आ जाये,लेकिन सत्य हमेशा अटल है ,निश्छल है, सरल है stable he और पूरे समय तक बना रहा। शानदार इंटरव्यू।शानदार अभय सिंह👏👏
मैंने बाबा जी का बहुत इंटरव्यू देखा पर ये सबसे अच्छा लगा। जय महाकाल।
क्यों कि बाबा अब होश में हैं।
জয় শ্রীরাম
Baba ab hosh me hai..
sare ans ka explanation bahut hi correct nd absolute hai.
Do not appreciate the way the reporter cut his statements in between to jump on the other question and highly appreciate the patience Abhay ji showed while answering.
Need an interview where he is allowed to speak freely without anyone interrupting him, we can only learn when we listen, we dont need the answer of all questions just pure knowledge which he has in abundance.
Very true. The reporter is not letting him complete his wonderful answers and in between bringing in more questions just to extract the answers which bring spice. I wish a true seeker interviews him to get more pearls of wisdom in complete flow
Report Is very Rude.
Wud lyk to slightly disagree wid ur views...he interrupted only where abhay singh was not able to answer in a cut to cut straight forward manner rather giving a vague answer..
Yes very true
Typicals Indian style, zero active listening .
👌👌एक छोटी-सी वीडियो देखा और फिर सभी वीडियो देख चुका...ग़ज़ब का आकर्षण है..और अच्छी-अच्छी बातें की आपने अभय भाई 🥇आप ज्ञान से भरे औऱ multi talented हो भाई...सनातन में आप जैसे युवा संत की जरूरत है...🤝 लोग जिंदगी को कितना बोझ बना लेते है...आपकी चेहरे की मुस्कान और अंतरात्मा की खुशी 🙂 जिंदगी को सही मायने में जीना सीखा रही हैं..यहीं सनातन की पहचान है खूबसूरती है...🇮🇳 महाकुंभ के वजह से आपको देखने और सुनने को मिला इसलिए सभी आयोजनकर्ताओं को दिलसे ❤ धन्यवाद..आपने बातों ही बातों कई ऐसे लाइन बोल गए जिससे बहुत कुछ लाइफ में सीखने को मिला..🎯 औऱ मैं चाहता हूं कि भारत सरकार कोई ऐसी आयोजन कराएं ताकि ऐसे-ऐसे शिक्षित,वैरागी,ज्ञानी और त्यागी सनातनियों से देश और दुनिया रुबरु हो सके..🙏💕🙏धन्यवाद🙏💕🙏
Mere sath v yahi hua hai
Ek video dekh kar sab video dekhne ka man ho Raha hai
@@shashiprabha8536 achha ..🤔🙂..nice
@@shashiprabha8536 dekh lijiye kuchh sikhne ko milega अध्यात्म ko lekar
सारे मठाधीश धरे रह गए…💯
एक मलंग आया और महफ़िल लूट गया 😊♥️
Mahadev ji kripa he
💯taka baat likh di😊
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
😂❤👍
👏👍 वाकई ❤
शून्य ही ईश्वर है... वाकही अद्भुत...उत्तर है,, अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष से भी ऊपर शून्य की अवस्था है.. उसी शून्य का केंद्र ही ईश्वर है.. 🥰🙏🏻
Bhai ye hai asli guru... explanation next level..isko kisi guru ki jarurat nhi hai
Wasa guru hai hi nhi jo is level ka soch ske , sab dhongi hai , koi bhi shahshtra ka shi se adhyayan nhi kiya hai ,adha adhura gyan lekr apne ko bda bnta hai , ye baba khud hi bahut kuch Sikhs skte hai , kisi guru ki jarurt nhi hai
❤❤❤❤
Bakchod repoter 😂😂😂........IITAN BABA KI JAI❤❤
Science+ spirituality
9:26 never seen someone explaining love like this. He really has some imense energy truly devine
Yes . Today i learnt this from him that never depend on someone for something ( love and respect ye humein khud hi generate krna hai) as i am also going through domestic violence and threats from my husband and in laws.. thankyou
"जो साथ है वो तेरा बाकी सब मोह का फेरा"।। हर हर महादेव🙏🙏
Bakchod repoter 😂😂😂........IITAN BABA KI JAI❤❤
अंततः सिद्ध हुआ कि हमारे श्रषि,मुनि ऐसे ही विद्वान रहें होंगे जिन्होंने विश्व को अपार ज्ञान दिया।❤❤
पहली बार अभय सिंह को समझदार रूप में एक ज्ञानी के रूप में सुन रहा हूं।
क्योंकि बाबा से सवाल जबाब करने वाला इंसान ही समझदार है और पहली बार कोइ सही सवाल पूछ रह है...
@@hauntingplanet841ha bhai aaj interviewer bahut acha question kiya tha , aur baba ne bahut acha jawab diya
@ADITYARAJ-ot5bg बेवखूफ साले ना जाने कहा कहा से आ जाते हैं किसी आध्यात्मिक इंसान से क्या सवाल पूछना है क्या नही ये तक नही जानते.. वो इंसान सिर्फ सत्य और शांति की तलाश में हैं लेकिन ये कलयुग के दुष्ट प्राणी उसे उस जीवन में भी ठीक से नही काम करने दे रहे..
पहली बार किसी पत्रकार ने genuine questions किये हैं तो पात्रकार को उस इंसान ने भी genuine तरह से ज़बाब दिया है
Kejriwal है ये आगे रूप दिखायेगा
Nyc interview 🎉
This interviewer is not letting him.speak at all. He starts on a topic and this guy goes tangent. Let the poor man speak. He has substance. These news channels are all about parents, girl friend, politics.
Absolutely. Chhapri reporter
Do proper interview so that we can get more knowledge...He is really "Shiv". he knows eternal knowledge and truth of sanatana
❤❤❤❤
😂
How u can call anyone shiv....there is big difference in god and a knowledgable human...shiv is power in which we believe means he made us....how a knowledgable human being can become shiv....he can become our guru but not our shiv
Shiv is everything toh u r also shiv..
@@bishwo62we all have his Elements , true
जितनी स्पीड से सवाल पूछे उससे दुगुनी स्पीड बाबा जी के द्वारा जवाब दिए जय हो
बाबा जी ने बहुत तार्किक बात की में तो बाबा का फेन हो गया
तुम भी baba बन जाओ
कुंभ मेले मे सबसे नंबर वन ज्ञान के ममले में आईआईटी वाले बाबा हीहै हर बात का जवाब बेहतरीन देते हैं
Educated Spritual guru❤👍
Ye kaha h kumbh kis sector me?
मैं तो वैरागी हूँ । न सम्मान का मोह न अपमान का भय । न मित्र न शत्रु ।
🙏🙏 हर हर महादेव 🙏🙏
Isiliye wo practical soch paa rha hai . Nahi to aadmi moh me fas ki menuplate kr deta hai aur soch hi nahi sakta sahi se
अभय सिंह इस ग्रेट हर हर महादेव
Ye kaha h kumbh kis sector me?
Prayagraj me
Google map me dal lo@@Kumbhxbp
Baba ji ne pyr ka definition bahut accha diya , khubsurt ladkiyo ko lgta h ki main khubsurt hun toh log mujhse pyr krte hai asal main wo unse nhi unke jsm se pyr ker rhe hai,
@@Virajdobriyal-h9oshi btt h bhai
@@Kumbhxbp ye pryagraj he uttarpradesh
11:22 someone who gone through this can understand how helpful these words are. what a clearity you got about relation
जिसको कोई भय ना हो वही अभय....और सिंह माने शेर....
अभय सिंह है और बिना भय के रहेगा,
और यह सनातन का शेर है,
ऐसे पढ़ें लिखे और ज्ञान को
सनातन और ज्ञान और विज्ञान में
आपकों साधारण और आज की वेज्ञानिक भाषा में सनातन को बता रहे हैं।
अभय तुम महादेव कहलाने के असली हकदार हो,
लोग तुम्हारे में पैसा और पदवी देख रह है,
आप जीरो नहीं असली हीरो है।
आपकी वजह से लोग अब सनातन को और समझने की कोशिश करेगा।
0-9 आपने शून्य से अनंत कैसे हो, इसका ज्ञान काफी साधारण और आम बोलचाल की भाषा में दिया।
हर हर महादेव।
144 वर्ष बाद महाकुंभ में आपका मिलना बहुत बहुत प्रकृति की कृपा से हुआ।।
यह कृष्ण की गीता स्थल हरियाणा की आत्मा , इस कलयुग में ज्ञान दे रही है। सभी अर्जुन बन सुन रहे हैं।
कृष्ण का अवतार अपने माता-पिता को छोड़कर लीला करने गीता उपदेश कुरूक्षेत्र में दिया।
यह भी भविष्य में अपनी वाणी से बहुत बहुत ज्ञानवर्धक और ज्ञान प्रचार प्रसार करने वाला
सिद्ध होगा। ऐसे हमारा विश्वास है
हर हर महादेव
हर हर महादेव
सत्यम शिवम् सुंदरम
SATYAM SHIVAM SUNDARAM.
पत्रकार महोदय को आज तक कभी ऐसा जवाब कंही से नहीं मिला होगा,ये भी हिल गये हैं।
बाबा की बातें बहुत अच्छी लग रही है हर हर महादेव
Bakchod repoter 😂😂😂........IITAN BABA KI JAI❤❤
सभी प्रश्नों उत्तर लाजवाब दिए हैं
I don't know why the interviewer is interrupting again and again.
So irritating na
Because he has no intellect. He is only collecting content.
Bari bari baatein isko samajh nahi ayegi.
@sachisavitri exactly. Gol gol ghuma rahe hain. most of the journalist who have gone there are acting from the base chakra. Only looking for how to sell their channel. They are missing his brilliance.
Some extremely intelligent spiritual ppl should converse with him.
seriouslyyy ... let him speakk
Might be coz the reporter was expecting a crystal clear straight forward ans.which Abhay Singh was unable to get on few occassions...
Track badal badal ke question puch ke baba ko confuse karne ki koshish ki ja rahi thi...lekin baba ne kafi accche se jawab diya.
Hum baba ke liye bhut chintit ho gaye the jab pata chala ki baba kumbh ke mele se chale gaye the .this time I am happy baba ki come back
Ye kaha h kumbh kis sector me?
@@Kumbhxbpyeh iit wala baba bana to news wale itna hungama kyon kar rahe he.
Mere sath jo kriya yoga karte he online snat shivanand swamiji k muje to wo sare hi pare likhe lagte he.
Wo sab kal se aayenge fir kal news wale unke pass chale chahenge
Rupali Naithani man k pass yeh log jayenge k inlogo ne pare likhe logo ne online yoga shuru kiya hamare guruji to udar hi he lekin shishya and teachers kal paunch rahe he
पहली बार बाबा को समझने वाला पत्रकार मिलाहै❤ हर हर महादेव 🙏🚩
मुझे तो बाबा जी सच मे महादेव का रूप लगते हैं।
Me bhi yhi manti hu
जी मैं आपसे सहमत हूँ परंतु ये कल्की जी है 🙏🏻
Mahadev bahut Deep hai bhai ye to shuruwat hai bus
Lekin h koi divay aatma h normal sant nahi h ji
@@pubgwalagamer7646kalki nhi hai ye Unki age Abhi sirf 17 hai
11.10 min True line जो तुम्हारा है वो लौट कर आयेगा।
मैं तो इनका भक्त हो गया , आजीवन जब तक सांस हैं 🙏🙏🙏
Sanyas lo fir
Mai bhi bhakt ho gyi hu
Hii chanchal 😊 @@ChanchalXD
🙏🙏🙏💐🪔🪔
@@sourabhvlogss भाई यहां भी मोह और माया के पीछे पड़ा है
मुझे लगता है अब समय बदलेगा, ऐसे महानुभाव संसार बदलेंगे 🙏
Baat bahut logically krte hai ❤❤guru ji
Abhay singh ji is very intellectual person
Baba ji aapko dekhkar bahut achcha lagta hai❤❤❤
Har Har Mahadev 🚩👋
Sita Ram 🚩
Ye kaha h kumbh kis sector me?
Abhay singh ne kitna gehrai se har Question ka Answer diya hai😮😮😮😮. Sach me bhai unke andar tho kuch hai. HAR HAR MAHADEV 🙏🙏🙏
बाबा ने सबकी फाड़ रखी ह
जलवा है बाबा का मैं भी बाबा बनूंगा
Next bsc बाबा
Arrey bhai 😅 itna josh mein faisle mt keejiye
B. Tech wala hi ban sakta😅😅😅
@Skmalakheda भाई भाई भाई भाई 😁😁
Apne bete ko baba bana dena
BSC walo ki koi nahi sunega.
Kuch bada karke aao is field me.
Never saw this much intelligent man
अभय सिंह एक सच्चे साधु है।लेकिन मीडिया वालो को कुछ समय इन्हे अकेले छोड़ देना चाहिए।आप लोग अपनी टीआरपी और व्यूज के लिए एक ऐसे इंसान को जिसने बहुत कुछ पाकर भी सब कुछ छोड़ दिया कब तक परेशान करते रहोगे।मैं इन बाबा जी के धैर्य को प्रणाम करता हूं जो ये सब झेल रहे है।
Unko akela chhod do media walo kitni interview karoge
I have same thought, why he is allowing everyone to entertain everyone, shame in indian media
He is realized soul his answers are absolute pure wisdom.
यह इंसान नहीं कोई ऊपर की बात है मे तो फेन हु इनका 🌹🌹
Har har maha dev... kalki avtar is tha spiritual knowledge .. which is already started...😊
हर कोई उस ऊर्जा से जुड़ा हुआ है और आखिरी में उसी में मिल जाता है
❤हर हर महादेव
ये बंदा सत्य हो प्राप्त कर चुका है
Reporter is not interested in his answers … only wants to finish his pre written questions 😮
Exactly....
And it's irritating 🥴
प्रश्न तो ठीक थे पर attitude सही नही था अपने आपको बिल्कुल pro समझ रहा था पर था नहीं। oversmart बनना भी एक हद तक ही ठीक है ज्ञान लेने के लिए शिष्य बनना पड़ता है अदब से पूछना पड़ता है बेवकूफ जैसा बस प्रश्न कर रहा था
Bilkul
Bilkul
जिंदगी में पहली बार किसी अध्यात्म का वीडियो देख रहा हूं...पता नहीं इतना धैर्य कैसे मेरे अंदर आ गया।
जिस भी रूप में रहो आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहो अभय जी ❤❤ भगवान विष्णु आपका रक्षा करे
Mere gurudev raksha kre...
Abhay Singh ,I like listening to you son.
Such an amazing personality you have
जो चाय लेकर आई उसको बहुत बहुत धन्यवाद। उसको जीवन में सबकुछ मिले
Woho india news channel ki reporter hai unke interviews hai baba ke sath
Wo baba ji ko psnd kerne lgi hai
पसंद नहीं करने लगी है वह दरअसल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तो जब चाहती है उसको बाबाजी इंटरव्यू दे देते हैं इसलिए सेवा में लगी हुई है @@Marshal_singh_parihar
@@Marshal_singh_parihar ha 😂😂
@@Marshal_singh_parihar you people are so funny
🤣🤣🤣
मैं इसके लीये एक ही शब्द बोलूँगा ये भारत के लिये एक बहुमुल्य हीरा है ये बंदा वास्तव मे भारत को सत्य और उचित रास्ता मे लेके जायेगा❤❤❤❤
Please koi mature interviewer bhejo kitna impatient hai ye interviewer.
महाराज जी आपकी हर बात में गहराई और सत्यता है ,आपके ज्ञान को कोटि-कोटि प्रणाम ❤️🙏 महादेव आपकी रक्षा करे ❤️🙏
ओ भाई साहब बंद करो यार बाबा का इंटरविव लेना, साला 2GB डाटा तो खत्म हो ही जा रही है, ऊपर से एक्स्ट्रा डाटा पैक करना पड़ रहा है 19 रुपयेवाला...🙏
BSNL lo
भाई लेकिन अच्छा तो लग रहा हैं ना
BSNL ले कर फिर BSNL tower 🗼 ढूंढते रहो... वहीं पर Range आती है उसकी और ये अनुभव की बात है 😂😂😂
Bhai same mera b yhi haal h,, iske videos dekh dekh ke sare net pack ktm kar diye
😂😂 छोड़ा नही लगता एक भी विडियो😂
समुंद्र मंथन में अमृत के बाद एक और अमृत इस कुम्भ के भारत को मिला है ,,आज की लोग इनकी बातों को कभी समझ नही पाएंगे,,।
IIT बाबा तो IIT बाबा हैं ही, no doubt... very great और सुलझे हुए, पर इस interview में मैं reporter की भी प्रशंसा करता हूँ, कितने तीखे और सटीक प्रश्न किए इसने...कोई आम इंसान होता तो उलझ के रह जाता...पर IIT बाबा के पास तो मानो इन प्रश्नों के to the point पहले से ही उत्तर थे। मज़ा आ गया इस interview का।🙏
बहुत अच्छा लगा बाबा की व्हिडीओ फिरसे देखकर ❤ जब न्यूज dekhi thi महाकुंभ से बाबा चले गये तो लगा था अब उनकी पता नहीं kb video देखने को मिले😢मेने तो बादमे इनकी इंस्टा id bhi धुंढ nikali 😂 jay mahakal ....🙏🚩❤️
Bhai kis nam se I'd hai
Gret intlijent baba
@@LuckyRuhela-lb7umAbhay_Singh
abhey_singh Hai @@LuckyRuhela-lb7um
@@LuckyRuhela-lb7umabhey Singh
Har Har Mahadev 🚩🚩🙏🙏
Why the REPORTER is cutting him in between??? Arre man nahi hai reporting ka toh mat lo na interview.... seems like he is too mocking him 😡😡😡😡😡
This reporter is so disturbing....
He is jumping in between the statements
Reporter ne apni akal ka pradarshan kar Diya
He is answering questions like IITIAN
कोई कुछ भी बोले लेकिन ये बाबा जो बात बोलते है उनकी बातों में बहुत गहराई होता है। भले ही बहुतों को इनकी बातें समझ में न आए। लेकिन ये बाबा बहुत सही बात बोलते है।
पत्रकार के रूप में ,आप धन्य है। आपने बहुत से प्रश्न ऐसे किए जिनका जवाब हम सुनना चाहते थे। हमें लग रहा है कि आप सत्य की पत्रकारिता कर रहे हो। बाबा को एक लाख इनलाइटन्मेंट soul चाहिए। हमें लगता है आप उनमें से एक हो ,हम तो हैं ही।
बाबा जी उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जो जिंदगी से हारकर ग़लत कदम उठा लेते हैं.... अध्यात्म का रास्ता अपनाओं और खुद को ईश्वर को समर्पित कर दो ....हर हर महादेव 🙏🚩
Tum sanyas kab loge
💯👌
मुझे इन बाबा की सभी बातें ज्ञानवर्धक लगी 😊
लेकिन माता-पिता के बारे में मुझे इनका नजरिया सही नहीं लगा
हो सकता है कि इनके माता पिता इनको लेकर कुछ जगह गलत हो
हां हम भी मानते हैं कि महादेव समस्त संसार के माता पिता है लेकिन हमने जिनसे जन्म लिया है तो वह भी हमारे माता-पिता है इसलिए हमारे उनके प्रति कुछ दायित्व और कर्तव्य बनते हैं फिर वे चाहे कितने भी गलत क्यों ना हो और हम चाहे कितने भी महान सन्यासी या महात्मा क्यों न बन जाए यदि बुढ़ापे में उनका कोई देख ले करने वाला नहीं है तो हमारा ही कर्तव्य बनता है कि हम उनकी देखभाल करें
इसे इस प्रकार भी देख सकते हैं कि यदि माता कैकई ने भगवान राम को वनवास नहीं दिया होता तो शायद श्री राम भी महलों में रहकर भगवान नहीं बन पाते इसी प्रकार मुझे लगता है कि इनके इतने ज्ञानी महात्मा बनने और यहां तक पहुंच पाने का कारण इनके घर की परिस्थिति और इनके माता पिता ही है।
भाई, तुम्हारे सहमत होने से सत्य नहीं बदलता। हमारी किसींके प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है। सिर्फ एक जिम्मेदारी है। अपने सत्य को पाना।
माता पिता सिर्फ निमित मात्र है, हम यह नहीं तो कोई और माता पिता ढूंढ के इस दुनिया में आते। आना तो हमारा कर्म है। माता पिता अपने स्वार्थ, अपनी खुशी, अपनी शारीरिक बाध्यता के कारण ही हमे इस दुनिया मैं लाते हैं। खास कर आज के समय मैं जहां जनसंख्या हद से ज्यादा है, मेरे हिसाब से यदि कोई किसी को इस दुनिया मैं लाता है इस से स्वार्थी व्यक्ति कोई हो ही नहीं सकता। और अगर माता पिता सच मैं बच्चे की खुशी चाहते हैं तो उसे जाने दें अपनी खुशी ढूंढने।
देखना एक दिन आधुनिकता से उब कर दुनिया फिर अध्यात्म की तरफ लौटेगी 🚩🙏
Bikul shyd bhut jaldi aaega vha time....q ki hr kisi me kuch spiritual kuch change ho raha hai
This is my guru brother..Har har mahadev 🙏🙏
Baba ki bani sunkar
man ekdam shant ho jatahai
Har har mahadev🙏🙏🙏
जब आध्यात्मिक अनुभव होता हे तब इंसान पागल जैसा हो जाता हे।इनको गुरु की जरूरत हे जो संतुलन बनके रखे और रक्षा करे
Ek baat hai Baba ko deen duniya ki deep knowledge hai. I'm Muslim but baba ka fan ho gaya hu ♥️🙏
निम्नलिखित दो प्रश्नों पर उनकी प्रतिक्रियाएँ देखें:
2:15 सनातन क्या है?
2:40 धर्म क्या है?
Mai to baba ka fan ho gaya hu. News ka wait kar rahe the.❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Me भी
Me bhi
Ye kaha h kumbh kis sector me?
Me
विज्ञान + आध्यात्म
हर कोई नहीं समझ पाता है आपके विचार और तर्क। साइंस का मिश्रण हैं।🙏🙏
Logical person ki yehi takat hoti hai sab usse sunna chahte hai ..
Wow, he gave such a polite and logical answer when asked about love. Now that I'm thinking about it, every word he said really makes sense!
हर हर महादेव बाबा बाबा अभय सिंह बाबा मैं बार बार देख रहा हूं चैनल इनका इनका इंटरव्यू बहुत ही अच्छा लग रहा है मैं आजीवन फैन
भाई गजब संवाद किए हो पत्रकार भाई जितना भी मेरे मन में सवाल था सब पूछ लिए भाई गजब बहुत ही अच्छे आत्मा का बास है अभय बाबा के अन्दर
ਆਈ ਆਈ ਟੀ ਬਾਬਾ ਜੀ ਜਿੰਦਾਬਾਦ ਜੀ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਹੀ ਵਧੀਆ ਉਤਰ ਦਿੱਤੇ ਹਨ ਜੀ ਪੂਰੇ ਜਬਰਦਸਤ ਜੀ ਕਿਆ ਬਾਤ ਹੈ ਜੀ ਗੁਰੂ ਜੀ ਤੋ ਬਾਅਦ ਅੱਜ ਕੋਈ ਠੋਸ ਉਤਰ ਦੇਣ ਵਾਲਾ ਬਾਬਾ ਵੇਖਿਆ ਜੀ
ਮੱਥਾ ਟੇਕਦੇ ਆ ਜੀ ਆਪ ਜੀ ਦੇ ਚਰਨਾਂ ਵਿੱਚ ਜੀ
Amazing man .Buddha bless you ❤
रिपोर्टर बाबा से अच्छे प्रश्न कर रहे हैं और बाबा जटिल प्रश्नों का बड़ी सरलता से उतर दे रहे हैं। यही इनकी खुबी है।
सनातन की महिमा गाथा को विशव धरातल पर लाने के लिए इस ज्ञान और विज्ञान से सुषजीत साधू को सत्य सत्य नमन
Excellent analysis by baba ji.Clear vision,experienced facts, realised facts.
ABHAY SINGH REALLY TALENTED
बाबा सत्य है हर सवाल का जावाब सत्य तरीके से देना हर कोई जवाब नई देता ❤हर हर महादेव ❤️🙏
अभी सही सही बात कर रहे हैं नशा उतरा हुआ है और अब ज्यादा अच्छे लग रहे हैं,
Ye kaha h kumbh kis sector me?
Furk hai bhai tu raat ko bhut tand rhta hai prayag mai bol bhi nhi paate bhai guru ko tho respect de
Ghazab ka clarity hai Iss bande me ❤❤❤❤
ऐसा लगता है
कि मैं आपके समक्ष अगर आ जाऊ तो बस आपको देखती रह जाऊंगी कुछ बोल ही नहीं पाऊंगी❤
Mai kumbh जाकर iit baba se जरूर milna chahunga
Ye kaha h kumbh kis sector me?
Great Man ❤❤❤ Abhay Singh Ji ❤❤
यह IIT सत्य की खोज में निकला हैं सत्य हि शिव हैं
इनोन्हो पहीले जो जिया ओ मोह माया संसार से बंधा थे शिक्षण में निपुण होने के बावजूद आखीर क्या हैं घर बसाना बच्चे पैदा करेना पैसा गाडी बंगला इसकेआगे क्या हैं तो शुन्य 0
तो शुन्य कि खोज में शुन्य से नया जिवन सुरूवात किया हैं वो हैं शिव
देवा दि देव महादेव जी कि खोज में
हर हर महादेव
Great
अरे ये रिपोर्टर इनकी पुरी बात क्यु नहीं सुन्ना चाह रहा है। यार ये बस अपनी TRP के लिए सवाल कर रहा है 🤐
Baba ji k interview me bahut anand ata hai❤
One of the best interviews & Answer was quite impressive..😊
हम लोग अहम भाव में फंसने के कारण हम जों सुख प्राप्त कर सकते है वह नहीं कर पाते है जैसे हमारे पत्रकार भाई केवल प्रसन्न और उत्तर में ही फंसे है लेकिन अभय सिंह जी हर क्रिया में केवल आनंद और सुख दिखाई दे रहा है
Watch his responses to the following two questions:
2:15 what is sanatan?
2:40 what is dharma?
महादेव ही गुरु हैं उस IIT बाबा के, वो इन इंसानी स्वघोषित गुरुओ को अपना गुरु नही मान सकते।।❤
इसी लिए इंसान खा रहा है।
@jayprakashyadava3467 jindo ko nhi kha rha naa..... Mahadev shamshaan me rahte h.... Pdhai kro 65 😃, 65 saal baad tor budhi hogaa
Buddhe gyan mat de@@jayprakashyadava3467
Aaaj bhut acha interview lga muje bhut shaaant bt ki . Very interested
Jai shree Krishna ❤
Ye reporter eligible hai ni intellectual interview k liye, ye aaj ka type ka hai har jagah aag lagi huyi hai😂
सबसे अच्छा इंटरव्यू
इस महान इंसान के सामने हर एक रिपोर्टर बोना नजर दिखाई देता है ✅💯
मैं तो कहता हूं iit बाबा को आचार्य प्रशान्त जी के साथ मिल कर समाज के लिए काम करना चाहिए ❤❤❤
Prasant vikshipt prani hai ,o gyani hai adhyatmik nahi.
प्रशांत सनातन धर्म को बरगलाने का काम कर रहा है। सिर्फ दो दिन में आय आय टी बाबा ने हिंदूओं को जागरूक करने का चमत्कारी कार्य किया है।
नहीं मिल सकते दोनों अलग प्रवृति के हैं
दोनों की एक साथ एक मंच पर बात होनी चाहिए। दोनों iit वाले
प्रशांत व्यापारी हैं और ये साधक।