बृहद् धर्म चर्चा||हरिद्वार प्रसंग||जगद्गुरु आचार्य श्री कृष्णमणिजी महाराज||

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 6 ก.ย. 2024
  • वि.सं. १७३५ में हरिद्वार में कुम्भ मेले के अवसर पर
    महामति श्री प्राणनाथ जी द्वारा वैदिक सनातन धर्म के विभिन्न सम्प्रदाय व मत के आचार्यों से 'बृहद् धार्मिक चर्चाएं' हुई ।
    उस चर्चे में महामति श्री प्राणनाथ जी ने अपने मत व पद्धति का परिचय कराते हुए पूर्ण ब्रह्म परमात्मा एक हैं ऐसा जानकर हम सबको एक आपस में मिलकर उनकी भक्ति करनी चाहिए जैसा सिद्धांत बताकर सभी आचार्य जनों को सन्तुष्ट किया । बादमें सभी आचार्य जन मिलकर महामति श्री प्राणनाथ जी की आरती उतारी और उनको बिजयाभिनन्द निष्कलंक बुद्धावतार घोषित किया ।
    स्वामी श्रीलालदासजी कृत श्री बीतक साहेब में वर्णित इस प्रसंग को इस भिडियो में संक्षेप में श्री कृष्ण प्रणामी धर्माचार्य जगद्गुरु आचार्य श्री कृष्णमणिजी महाराज द्वारा बड़े ही सुन्दर व सूक्ष्म तरीके से वर्णन हुआ है ।

ความคิดเห็น • 40