Harimandir Dineshpur में महावरूनी महोत्सव-2024
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 7 ก.พ. 2025
- Harimandir Dineshpur में महावरूनी महोत्सव-2024
हरि मंदिर में वारूणी स्नान मेला हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।
दिनेशपुर (प्रकाश अधिकारी) मतुआ धर्म के संस्थापक हरिचांद जी के 213 वे जन्मोत्सव और महावारूणी महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार से हरि मंदिर परिसर में तीन दिनी मतुआ महामेला शुरू हो गया।
पहले दिन गंगा पूजन कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की। शनिवार को महावारूणी पर्व के अवसर पर मधु कृष्ण त्रयोदशी महायोग में तिथि लग्ननुसार सुबह 7:00 बजे से 1:30 तक देशभर से आए हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित कृत्रिम तालाब कामना सागर में डुबकी लगाएंगे। शुक्रवार को प्रभात कीर्तन के बाद आचार्य विवेकानंद महाराज की देखरेख में निशान उत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद ढोल नगाड़ों और शंख की मंगल ध्वनि के बीच महिलाओं ने मंदिर परिसर में स्थित कामना सागर की सप्त परिक्रमा के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की। दोपहर को मंदिर परिसर में मंगल कलश की स्थापना की गई। स्नान महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इधर देशभर से टोलियो में हरिभक्तों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है।
दिनेशपुर से प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट-
प्रधान सम्पादक 'दस्तक प्रकाश' समाचार-पत्र
दिनेशपुर (उत्तराखंड)
विज्ञापन-सहयोग हेतु
फोनपे नं.- 6396891376
#cm #pmmodi #uttarakhand #president #dm #bangali #instagram #scc #dastakprakash #harimandirsahiblive @दिनेशपुर @शक्तिफार्म @रुद्रपुर @
जय हरी बोल