ऐसे लोगो का नार्मल इंसान 5 मिनट भी इंटरव्यू न ले पाए ..एक ज्ञानी का इंटरव्यू लेने के लिए एक ज्ञानी इंसान ही चाहिए ,सौरभ भैया बहुत शानदार, बज्जू जी ज्ञान के भंडार ❤
बहुत सुन्दर साक्षात्कार,कल देखा आज पुन: देखा आदरणीय बज्जू भाई में कभी ऋषि तत्व का दर्शन होता है , कभी बाल सुलभता लिए बुजुर्ग ज्ञान का !सौरभ जी ने बड़ी शालीनता के साथ उनका साक्षात्कार लिया है। आपकी पूरी टीम सजग और सधी हुई है। आनंद आ गया पर जी अभी भरा नहीं है सो इसकी निरंतरता की प्रतीक्षा है ।अच्छे कार्यक्रम के लिए आपकी पूरी टीम को बधाइयाँ ।
He’s our family friend and a great intellectual and humble human being. My father is a bhagwat katha vachchak. Bajaj Ji, along with my father, sits for hours of conversation on religion and philosophy. It’s so good to listen to him everytime. ❤
ये इंटरव्यू सिर्फ़ सौरभ ही कर सकते थे, ऐसा मैंने ट्विटर में भी कहा है की आँखें नम हो गयीं कई बार, दिल भर आया कई बार,कुछ इनरव्यूज़ के रिएक्शन के लिये शब्द नहीं होते , ये इंटरव्यू उनके से एक है, lallantopऔर सौरभ का शुक्रिया की इस जीवन में इनको सुनने का मौक़ा मिला। शुक्रिया🙏
वैसे तो आज तक के सभी एपिसोड बहुत अच्छे रहे हैं आज के मेहमान के लिए शब्द नहीं ह है इतनी अच्छी भाषा इतनी अच्छी एक्टिंग जैसे वो बोलते हैं उनकी आंखों में साफ साफ पड़ा जा सकता है अच्छा एपिसोड thanku lallantop 👏👏👏👏
83 saal tak yeh zameen itni upjau hai k pani aankho se aa raha hai... iss umar tak toh itni baar sab dekh leta hai aadmi k sirf chidhchidha aur gussail ya updesh dene wala hi bachta hai... yeh kuch alag hi existence hai ... Thank you The Lallantop, aap log quality freak hain.. bahut hi teh dil se dhanyawad... aap log mahan hain aisa sab kuch hum logo tak le k aane k liye.. thank you !
जानदार शानदार इंटरव्यू ऐसे ही भूले बिसरे लोगो को लाते रहिए सौरभ जी तो इतनी गजब भूमिका बांध कर आने वाले अतिथि को लाजवाब कर देते है और हम जैसे सुनने वाले भी सांस रोक कर सुनते रहते है इतनी लंबी बातचीत थी आज बिलकुल सो नही पाए दिन में पर छोड़ भी नही पा रहे थे बीच में आनंद आ गया ऐसे लोगो से कहां मिल सकते है हम लोग बस सौरभ की मेहरबानी है
हर रविवार एक इंतज़ार। इस बार कौन आयेंगे। धन्यवाद सौरभ और उनकी टीम जो हर हफ़्ते एक नई शख़्सियत से हमारी मुलाक़ात करवाते हैं। एक अनुरोध है। इस प्रोग्राम के एंकर सौरभ ही रहें। ऐसा लगता है कि हम भी वहीं न्यूज़रूम में बैठे हैं। आपका इंट्रोडक्शन बहुत ही शानदार होता है।
आप ने कोशिश की मगर बजाज जी कुछ बड़ा बताने की चाह में थे... उन्होंने आँखों के खालीपन को लेकर सिर्फ जिनका उल्लेख किया वे नसीर साहब (स्पर्श )...दर्शन के विश्वविद्यालय को सुनने की अनुभूति हुई l आभार पूरी टीम का 🌹
Thank You The Lallantop for this interview...My suggestion is that primarily bring such kind of old aged legends of every field .Because there are much time for young people to come and give interviews but once we loss these legends we will miss the chance get knowledge from their experience...I pray to God for their long live..
आख़िर में पूछे गये प्रश्न में नसीर साहब और इरफ़ान मरहूम के इंसीडेंट से याद आया कि विविध भारती पर स्व सदाशिव अमरापुरकर जी ने बताया था कि अर्धसत्य में उनके गला दबाए जाने के सीन में जब कैमरा चालू हुआ और पुरी साहब आगे बढ़े तो उनकी घिग्घी बंध गई थी -----बहुत ही सुंदर कार्यक्रम आपका आदरणीय सौरभ जी और उसमें समूह को भी शामिल रखना आरंभ से अंत तक वास्तविक रूप में सर्वथा नवीनता है इस परंपरा में साथ ही अतिथि साक्षात्कार को उसके अंदर की नैसर्गिकता के तमाम वातायन खोलकर अपनी बात कहने की सुविधा और सहजता जो आपकी अनूठी घुल-मिल शैली प्रदान करती है वह बड़ी सार्थक है उपजाऊ है उत्प्रेरक है लिहाज़ा हर कड़ी कैलास मानसरोवर की तरह निर्मल है अक्षुण्ण है और मनोहारी भी लिहाज़ा जब भी उसे देखो नये आयाम मिलते हैं मीमांसा के ज्ञान के और प्रबोध के मित्रता के भी---आपके साथ के हर सहयोगी, मेहमान और आपको बधाई शुभकामनाए एवं सादर अभिवादन 🙏🏻
Thank you Lallantop ...This is really a very historic moment.. and Dear Saurabh you deserve thousands of applause for inquisitive questions and creating a situation where Shri Bajaj highlighted the many unknown vistas.. Thanks Saurabh for your wonderful session.
हिन्दी साहित्य भारत की माटी की परिपाटी रही है एक प्रतिभावान व्यक्तित्त्व से रुबरू कराने के लिए साधुवाद। अच्छा साछात्कार अभी तक का सबसे मनमोहक ❤ धन्यवाद् लल्लनटाप
Lallantop 👏👏👏 what a legendary interview !!!!! Respect++++ I could have payed to listen him !!!! Converting it to mp3 to always listen in my car. India is so so blessed with such great people, i pray and wish india always be away from hate politics. Jai Hind
ब्रह्मराक्षस की कहानी को कविता और कहानी रूप में पढ़ने के बाद राम गोपाल भी हैं सुनना बहुत अच्छा लगा। जो कुछ हमें मिला हमारा दायित्व है कि अगली पीढ़ी को दें।बहुत सुंदर बातचीत बहुत कुछ सीखने को मिला। धन्यवाद सौरभ जी।
Have naver seen so intense episode in lallantop and the best thing is that nobody have unnecessarily interrupted Mr. Bajaj, he is just outstanding, a thinker, a philosopher, a guru so much and what not, never heard of him before this interview, my sadhuwaad to Lallantop for inviting him and listening him without any interference 🙏
Kya kahu iss interview ke baare mein. Kai dafa Ram Gopal Bajaj urff Bajju Bhai ke baare mein suna tha isi lallantop pe. Kabhi Saurabh ji ke zubaan se toh kabhi kisi actor yaa NSD se aane wale guest se. Par aaj inhe dekh sun ke jo sukoon mila uski koi lafz nahi hai mere pass. Pal pal ise sunte aur dekhte hue aasuon bhi tapke mere aakhon se.❤ Sukriya lallantop, sukriya Saurabh ji.
बजाज सर मेरे भी अभिनय गुरु हैं 🙏🌹प्रणाम सर। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में 1977-79 में मुझे आशिर्वाद दिया। इनके द्वारा निर्देशित नाटक अंधा युग में पुराना क़िला में प्रदर्शित हुआ। मैंने इस नाटक में भूमिका निभाई 🙏🌹 ललनटोप टीम लगे रहो। बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं आप
I would like to express my gratitude to Ram Gopal Bajaj Sahab for sharing his experiences, and especially to Saurabh Sahab for hosting and asking insightful questions that kept the conversation flowing. I look forward to seeing more interviews like this in the future.
मैं सालों से लल्लनटॉप देख रहा हूं और ऐसे ऐसे व्यक्तित्व को अपने स्टूडियो में आमंत्रित करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार ऐसे ही ज्ञानवान लोगों को स्टूडियो में आमंत्रित करते रहिए धन्यवाद
@@TheLallantopmujhe ye interview thoda sa adhura sa laga kyuki abhinay ke kuch aise pehlu pe charcha vistaar se honi chahiye thi, jaise ki sir jab kehte hain ki bhav audience me utpan honi chahiye na ki abhineta me. Ye siddhi kaise prapt ki jaaye? Saare abhineta nsd me jaakar padh nahi paate aur jigyasa khatam nahi hoti gyaan prapti ki. Agar iss vishay me thoda vistaar se baat hoti ya kuch sutra mile jisse aage badha ja sake toh ye behad sukh dayi rahega mujh jaise abhineta ke liye. Aashavaad!
इतना गूढ़ रहस्यों, दर्शन से भरपूर, अत्यंत बालसुलभ स्मित, आत्मा को झकझोर देने वाला अभिनयात्मक भंगिमाएं, आयु के इस पड़ाव पर भी तीव्र स्मरण शक्ति सभी से अभिभूत कर रहे हैं आप जब केवल एक ही बार घर आए थे अतिथि के रूप में किसी के साथ,तब नहीं जानते थे सिवाय इसके कि आप नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हैं उस समय बहुत ही छोटी रही होंगी मैं, आज देख सुन कर अचंभित हो रही हूं और हम कितने भाग्यशाली हैं कि आप ज्ञान देने के लिए उपस्थित हैं आप शतायु हों और प्रसन्न और स्वस्थ रहें जीवेम शरद: शतम््
Ek diggaj hain Ram Gopal Bajaj sahab , jis tarah se unhone gandhari ke samwad ke baad Krishna ka pehla shabd ' mata ' padha .. mere muh se zor se 'waah' nikla .. aur video pause karke 2 min Tak bas mai wah wah karta rha .. lallantop aur Bajaj sahab ko koti koti pranam aur dhanyawad is interview ke liye . Boht kuch seekhne ko mila .
आधुनिक और भागदौड़ भरे युग में बुजुर्गो को सुनना हम आज-कल कम या तो कहे नाम मात्र होता जा रहा है खैर इतने बड़े अपने जीवन का अनुभव या झांकी कोई कितना ही बुद्धिमान क्यों ना हो 2 या 3 घंटे भर में साझा नहीं कर सकता पर जिस भाव और उत्सुकता से बज़ाज़ सर ने कुछ कहने और बताने को चाहते थे। वह जब हम या आपके ललनटप का दौर बीत चुका होगा और आपको भी कोई जिज्ञासा बस सुनना चाहता होगा। तो ये बातें उस समय काफी स्पष्ट कोई इस दौर का व्यक्ति समझ पायेंगा। आपका हर चेष्टा अच्छा लगता है। इसे जारी रखा करें प्रेरणा और अनुभव के लिए आपका आभार हमेशा रहेगा। धन्यवाद 🙏
सौरव जी नमस्ते बजाज जी का इंटरव्यू हमारी नई पीढ़ी के लिए बेस्ट इंटरव्यू है क्योंकि हमें बहुत सारी ऐसी बातें पता चली जो हमें पता नहीं थी आप ऐसे लोगों को और बुलाते रहिए आपकी बड़ी कृपा होगी
बजाज साहब की कई बातों से असहमतियों के बावजूद बहुत ही ज्ञानवर्धक और आनंददायी शेषन के लिए लल्लनटॉप को बहुत धन्यवाद💐💐🙏 गुरुओं या अन्य आदरणीय जनों को भरपूर सम्मान देने का गुण सौरभ भईया आपको बहुत विशिष्ट और आदरणीय बनाता है। इसके लिए मेरी ओर से प्रणाम स्वीकारिए💐🙏😊
Saurabh ji, I hope you realise the fact that in doing interviews such as this one, you are creating a legacy for the human civilization. Indelible impressions on the learning path for the generations to come. I don't say this a mere words of appreciation but as an expression of our expectations that you have set for yourself. Look forward to more of these.
For the first time in my life,,i was so spellbound that I watched the interview of such a knowledgeable and experienced person for more than 2 hours, that too without stopping and without getting tired..After seeing this, l also felt like acting.. Thanks to Lallantop team..😊😊😊😊🙂
It was an experience of a different kind. Thanks, Saurabh Dwivedi and Lallantop for bringing such extraordinary personality as guest in the news room.👍 👍 👍
One of the finest interview,please bring more such personalities of this age,I am feeling like I have been blessed by this interview. Thank you saurabh sir and whole lallantop team.
Thank you so so so much Saurabh ji Bahut sheetalta wala interview. धैर्यता से बोला गया, धैर्यता से सुना गया। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। अगर आप उनके सामने कुर्सी पर बैठ कर बातें करते तो बहुत अच्छा लगता
Absolutely Incredible! One of the best Episodes....... Kudos to the Saurabh and team. Is Bargad ke ped ko dekh ke koi bhi kah sakta hai Ashutosh, Irrfan, Raguvir jaise daliya hongi.
बिल्कुल सही कह रहे हैं सौरभ सर इस एपिसोड को देखकर मैंने अंधायुग मंगवा लिया है लल्लनटॉप के इंटरव्यू अच्छे लगते हैं भरपूर समय, समय पर ना रोक टोक तो भरपूर संवाद होता है अच्छा लगता है समझ भी आता है
मुझे पूरा विश्वास है की बाक़ी का interview बहुत ही अच्छा रहा होगा, जैसा की सारे comments पढ़ के पता चलता है। मैं शायद ही कोई video miss करता हूँ GITN का लेकिन यहाँ थोड़ा मेरी बुद्धिक्षमता पीछे रह गई। शुरुआत के १० minute को समझने में मुझे क़रीब क़रीब १० दिन तो लग ही जाएँगे। बाक़ी का वीडियो बाद में ही देखा जाएगा।
Behtareen Video..... Itne mahaan anubhav aur apne kaam k sikandar jaise vyaktitva ko sunkar Hum yuvavo ko Kuch bada krne ka jajba aata h badhta jaata h 🥰🥰🥰😍😍😍😍🙏🙏🙏🙏🙏
This was an immensely educative session ! Kudos to the team to bring in such unique personalities … refreshing change n’ really want to read the recommendations n’ watch the suggested plays …
The moment when started Reading Krishna - Gandhari prasang of Mahabharat Suddenly i felt my eyes are heavier i was in a public space but couldn't control my emotions i started crying, i felt like i am there in the kurukshetra and this all happing infront of my eyes. No costume, no background, nothing infront but there was a man seeting in a normal chair with a book in His hand and giving his voice to the words written on paper.... Wow this shows how powerful voice He have and no surprise why he is a legendary techer... Thank you lallantop for inviting him and giving him space to reach someone like me .... ❤️❤️
The true value of theatre arts & music / paintings / reading shone through in this interview. Beautiful oratory skills of Bajaj Ji. I hope he revisits 🙏🏻
सौरभ बाबू आप किनसे मिला बैठे ,इनकी आवाज की थरथराहट एवं स्वर- व्यंजन की उतार चढ़ाव कुछ मिस्टीरियस अबूझा सा। आपने शलाका पुरुष कहा, हां बस उनकी आवाज सुनती रही दो बजे रात्रि तक आंखो को बंद किए हुए। आपकी हमारी लल्लन टाप की क्वेस्ट मेहमान। सौरभ बाबू शाबाश ऐसे ही घर बैठे मिलाया करना हम जैसे मूढ़ को। स्वस्थ एवं सुखी रहें आप अपने समस्त टीम एवं परिवार के साथ।🤗🤗
Are saurabh ji kya insaan se apne milwaye. Gazab yaar kitna mast. Interview tha. Mai to inko janta hi nahi tha. Yaar hum sab kitne mahan logo se sun nahi paate jaan nahi paate. Apne to kamaal kar diya yaar saurabh ji. Sach mai. Yaar you are great. And this is not enough word. Aur mai. Itna bhi. Gyani nahi hoo jo apke liye ek d suitable word laa sakoo apke tarif air thanx ke liye. Bahut great interview hai maza aa gaya
साहित्य शब्द नहीं है न ही भाव है, यह उम्र है 'अनंत जीवन' की जो यह बताती है कि जीवन कितना खील चुका है, कितना ढल चुका है….. #समर्पित 'हिंदी साहित्य' #आदरणीय श्री राम गोपाल बजाज सर
बहुत-बहुत धन्यवाद पूरी lallantop टीम का सच में बजू भाई ने nsd को हमारी नज़रों के सामने चलचित्र बना दिया. और ये दुर्भाग्य पूर्ण सत्य है कि हमारे साहित्य कारों को भारत रत्न नहीं मिलता. Q ki साहित्यकार वोट बैंक नहीं है
Thank you soooooo soooooooo muchhhh lallantop team... specially Saurabh da....thank you soooo muchhhhhh 🙏🙏 i never felt like before... after watching this conversation I can't control my emotion.❤❤❤
ऐसे लोगो का नार्मल इंसान 5 मिनट भी इंटरव्यू न ले पाए ..एक ज्ञानी का इंटरव्यू लेने के लिए एक ज्ञानी इंसान ही चाहिए ,सौरभ भैया बहुत शानदार, बज्जू जी ज्ञान के भंडार ❤
बहुत सुन्दर साक्षात्कार,कल देखा आज पुन: देखा आदरणीय बज्जू भाई में कभी ऋषि तत्व का दर्शन होता है , कभी बाल सुलभता लिए बुजुर्ग ज्ञान का !सौरभ जी ने बड़ी शालीनता के साथ उनका साक्षात्कार लिया है। आपकी पूरी टीम सजग और सधी हुई है। आनंद आ गया पर जी अभी भरा नहीं है सो इसकी निरंतरता की प्रतीक्षा है ।अच्छे कार्यक्रम के लिए आपकी पूरी टीम को बधाइयाँ ।
He’s our family friend and a great intellectual and humble human being. My father is a bhagwat katha vachchak. Bajaj Ji, along with my father, sits for hours of conversation on religion and philosophy. It’s so good to listen to him everytime. ❤
Kya woh Mumbai mein rehte hain?.
Thanks!
ये इंटरव्यू सिर्फ़ सौरभ ही कर सकते थे, ऐसा मैंने ट्विटर में भी कहा है की आँखें नम हो गयीं कई बार, दिल भर आया कई बार,कुछ इनरव्यूज़ के रिएक्शन के लिये शब्द नहीं होते , ये इंटरव्यू उनके से एक है, lallantopऔर सौरभ का शुक्रिया की इस जीवन में इनको सुनने का मौक़ा मिला। शुक्रिया🙏
अद्भुत ! आज तक इतना मंत्रमुग्ध होकर कोई भी साक्षात्कार नहीं देखा। बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻
वैसे तो आज तक के सभी एपिसोड बहुत अच्छे रहे हैं आज के मेहमान के लिए शब्द नहीं ह है इतनी अच्छी भाषा इतनी अच्छी एक्टिंग जैसे वो बोलते हैं उनकी आंखों में साफ साफ पड़ा जा सकता है अच्छा एपिसोड thanku lallantop 👏👏👏👏
83 saal tak yeh zameen itni upjau hai k pani aankho se aa raha hai... iss umar tak toh itni baar sab dekh leta hai aadmi k sirf chidhchidha aur gussail ya updesh dene wala hi bachta hai... yeh kuch alag hi existence hai ... Thank you The Lallantop, aap log quality freak hain.. bahut hi teh dil se dhanyawad... aap log mahan hain aisa sab kuch hum logo tak le k aane k liye.. thank you !
जानदार शानदार इंटरव्यू ऐसे ही भूले बिसरे लोगो को लाते रहिए सौरभ जी तो इतनी गजब भूमिका बांध कर आने वाले अतिथि को लाजवाब कर देते है और हम जैसे सुनने वाले भी सांस रोक कर सुनते रहते है इतनी लंबी बातचीत थी आज बिलकुल सो नही पाए दिन में पर छोड़ भी नही पा रहे थे बीच में आनंद आ गया ऐसे लोगो से कहां मिल सकते है हम लोग बस सौरभ की मेहरबानी है
हर रविवार एक इंतज़ार। इस बार कौन आयेंगे। धन्यवाद सौरभ और उनकी टीम जो हर हफ़्ते एक नई शख़्सियत से हमारी मुलाक़ात करवाते हैं।
एक अनुरोध है। इस प्रोग्राम के एंकर सौरभ ही रहें। ऐसा लगता है कि हम भी वहीं न्यूज़रूम में बैठे हैं। आपका इंट्रोडक्शन बहुत ही शानदार होता है।
सारा इंटरव्यू एक तरफ,,अंधयुग का पाठ एक तरफ ❤❤❤ goosebums आ गए 😢😢
आप ने कोशिश की मगर बजाज जी कुछ बड़ा बताने की चाह में थे... उन्होंने आँखों के खालीपन को लेकर सिर्फ जिनका उल्लेख किया वे नसीर साहब (स्पर्श )...दर्शन के विश्वविद्यालय को सुनने की अनुभूति हुई l आभार पूरी टीम का 🌹
सौरभ सर मैं क्या कहूं यह पूरा इंटरव्यू सुनकर ना जाने कैसे-कैसे भावनाएं मन में आई शब्द नहीं है लेकिन बहुत ही अच्छा वार्तालाप रहा है
अद्भुत परिचय था. अवसाद व ज्ञान एक ही झोली में, दे गए.
Great 👍👍
Thank You The Lallantop for this interview...My suggestion is that primarily bring such kind of old aged legends of every field .Because there are much time for young people to come and give interviews but once we loss these legends we will miss the chance get knowledge from their experience...I pray to God for their long live..
Thanks Hirak! We will try our best for the same
@@TheLallantop sourabh sir mujhe aapke andr ek actor dikhta h. Touchwood aapki aankhon me gehraai hai ❤❤
Thanks a lot Lallantop for inteviewing such a legendary personality. I am expecting such more interviews.
आख़िर में पूछे गये प्रश्न में नसीर साहब और इरफ़ान मरहूम के इंसीडेंट से याद आया कि विविध भारती पर स्व सदाशिव अमरापुरकर जी ने बताया था कि अर्धसत्य में उनके गला दबाए जाने के सीन में जब कैमरा चालू हुआ
और पुरी साहब आगे बढ़े तो उनकी घिग्घी बंध गई थी -----बहुत ही सुंदर कार्यक्रम आपका आदरणीय सौरभ जी और उसमें समूह को भी शामिल रखना आरंभ से अंत तक वास्तविक रूप में सर्वथा नवीनता है इस परंपरा में साथ ही अतिथि साक्षात्कार को उसके अंदर की नैसर्गिकता के तमाम वातायन खोलकर अपनी बात कहने की सुविधा और सहजता जो आपकी अनूठी घुल-मिल शैली प्रदान करती है वह बड़ी सार्थक है उपजाऊ है उत्प्रेरक है लिहाज़ा हर कड़ी कैलास मानसरोवर की तरह निर्मल है अक्षुण्ण है और मनोहारी भी लिहाज़ा जब भी उसे देखो नये आयाम मिलते हैं मीमांसा के ज्ञान के और प्रबोध के मित्रता के भी---आपके साथ के हर सहयोगी, मेहमान और आपको बधाई शुभकामनाए एवं सादर अभिवादन 🙏🏻
Thank you Lallantop ...This is really a very historic moment.. and Dear Saurabh you deserve thousands of applause for inquisitive questions and creating a situation where Shri Bajaj highlighted the many unknown vistas.. Thanks Saurabh for your wonderful session.
बहुत ही शानदार इन्टरव्यू था,
कितने ही अनमोल रत्न हमारे आसपास ही है, आपको भी साधुवाद, आगे भी यह क्रम जारी रखे..!
This year i went for BRM at NSD and Sir was sitting next to me . I was having goosebumps. The great ram gopal bajaj was next to me ❤️🙏
हिन्दी साहित्य भारत की माटी की परिपाटी रही है एक प्रतिभावान व्यक्तित्त्व से रुबरू कराने के लिए साधुवाद। अच्छा साछात्कार अभी तक का सबसे मनमोहक ❤ धन्यवाद् लल्लनटाप
Lallantop 👏👏👏 what a legendary interview !!!!! Respect++++ I could have payed to listen him !!!! Converting it to mp3 to always listen in my car. India is so so blessed with such great people, i pray and wish india always be away from hate politics. Jai Hind
ब्रह्मराक्षस की कहानी को कविता और कहानी रूप में पढ़ने के बाद राम गोपाल भी हैं सुनना बहुत अच्छा लगा। जो कुछ हमें मिला हमारा दायित्व है कि अगली पीढ़ी को दें।बहुत सुंदर बातचीत बहुत कुछ सीखने को मिला। धन्यवाद सौरभ जी।
Watching masters in different fields is the best thing on Sundays...
Thanks Lallantop and Saurabh Dwivedi😎
Thanks Nikku!
@@TheLallantop आपने मेरे कमेंट को लाइक क्यो नही किया
@@hindustanzindabad5148 kya bachkani harkat hai be ye like share :D
@@hindustanzindabad5148kyuki aapka comment bakwas tha!!
अद्भुत साक्षात्कार!
गुरु तो गुरु ही होते हैं 🙏🙏🌷🌷🙏🙏
सौरभ जी उनके समस्त सहयोगियों को बधाई🙏🙏🌷🌷
लल्न
Have naver seen so intense episode in lallantop and the best thing is that nobody have unnecessarily interrupted Mr. Bajaj, he is just outstanding, a thinker, a philosopher, a guru so much and what not, never heard of him before this interview, my sadhuwaad to Lallantop for inviting him and listening him without any interference 🙏
Kya kahu iss interview ke baare mein. Kai dafa Ram Gopal Bajaj urff Bajju Bhai ke baare mein suna tha isi lallantop pe. Kabhi Saurabh ji ke zubaan se toh kabhi kisi actor yaa NSD se aane wale guest se. Par aaj inhe dekh sun ke jo sukoon mila uski koi lafz nahi hai mere pass. Pal pal ise sunte aur dekhte hue aasuon bhi tapke mere aakhon se.❤ Sukriya lallantop, sukriya Saurabh ji.
बजाज सर मेरे भी अभिनय गुरु हैं 🙏🌹प्रणाम सर। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में 1977-79 में मुझे आशिर्वाद दिया। इनके द्वारा निर्देशित नाटक अंधा युग में पुराना क़िला में प्रदर्शित हुआ। मैंने इस नाटक में भूमिका निभाई 🙏🌹 ललनटोप टीम लगे रहो। बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं आप
*आशुतोष राणा, इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आज दुनिया जानती है,*
*लेकिन इनके गुरु को कोई नहीं जानता।*
*गुरु से बड़े चेले हो गए।*
यह ही गुरु के लिए सबसे बड़ी उपलब्धी.
I would like to express my gratitude to Ram Gopal Bajaj Sahab for sharing his experiences, and especially to Saurabh Sahab for hosting and asking insightful questions that kept the conversation flowing. I look forward to seeing more interviews like this in the future.
मैं सालों से लल्लनटॉप देख रहा हूं और ऐसे ऐसे व्यक्तित्व को अपने स्टूडियो में आमंत्रित करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार ऐसे ही ज्ञानवान लोगों को स्टूडियो में आमंत्रित करते रहिए धन्यवाद
This interview is completely a masterpiece in itself. 🫡
मैं तो मंत्रमुग्ध हो गया🙏🌻
Thanks Pranav!
Just amazing -
@@TheLallantopmujhe ye interview thoda sa adhura sa laga kyuki abhinay ke kuch aise pehlu pe charcha vistaar se honi chahiye thi, jaise ki sir jab kehte hain ki bhav audience me utpan honi chahiye na ki abhineta me. Ye siddhi kaise prapt ki jaaye? Saare abhineta nsd me jaakar padh nahi paate aur jigyasa khatam nahi hoti gyaan prapti ki. Agar iss vishay me thoda vistaar se baat hoti ya kuch sutra mile jisse aage badha ja sake toh ye behad sukh dayi rahega mujh jaise abhineta ke liye. Aashavaad!
मंत्र मुख्त*
इतना गूढ़ रहस्यों, दर्शन से भरपूर, अत्यंत बालसुलभ स्मित, आत्मा को झकझोर देने वाला अभिनयात्मक भंगिमाएं, आयु के इस पड़ाव पर भी तीव्र स्मरण शक्ति सभी से अभिभूत कर रहे हैं आप जब केवल एक ही बार घर आए थे अतिथि के रूप में किसी के साथ,तब नहीं जानते थे सिवाय इसके कि आप नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हैं उस समय बहुत ही छोटी रही होंगी मैं, आज देख सुन कर अचंभित हो रही हूं और हम कितने भाग्यशाली हैं कि आप ज्ञान देने के लिए उपस्थित हैं आप शतायु हों और प्रसन्न और स्वस्थ रहें जीवेम शरद: शतम््
It's like i took one day NSD class .. i have had so much to learn being an artist.. dhanyawad mahoday 🙏
Abhi tak ka mera dekha jaana wala best episode hai ye......bahut shukriya lallantop
Ek diggaj hain Ram Gopal Bajaj sahab , jis tarah se unhone gandhari ke samwad ke baad Krishna ka pehla shabd ' mata ' padha .. mere muh se zor se 'waah' nikla .. aur video pause karke 2 min Tak bas mai wah wah karta rha .. lallantop aur Bajaj sahab ko koti koti pranam aur dhanyawad is interview ke liye . Boht kuch seekhne ko mila .
आधुनिक और भागदौड़ भरे युग में बुजुर्गो को सुनना हम आज-कल कम या तो कहे नाम मात्र होता जा रहा है खैर इतने बड़े अपने जीवन का अनुभव या झांकी कोई कितना ही बुद्धिमान क्यों ना हो 2 या 3 घंटे भर में साझा नहीं कर सकता पर जिस भाव और उत्सुकता से बज़ाज़ सर ने कुछ कहने और बताने को चाहते थे। वह जब हम या आपके ललनटप का दौर बीत चुका होगा और आपको भी कोई जिज्ञासा बस सुनना चाहता होगा। तो ये बातें उस समय काफी स्पष्ट कोई इस दौर का व्यक्ति समझ पायेंगा। आपका हर चेष्टा अच्छा लगता है। इसे जारी रखा करें प्रेरणा और अनुभव के लिए आपका आभार हमेशा रहेगा।
धन्यवाद 🙏
अभिव्यक्त कैसे किया जाए किसी चीज को आज समझ आया सही से ।
लल्लनटॉप की टीम को बहुत बहुत धन्यवाद इस अद्भुद शो के लिए । 🙏
हिंदी साहित्य के धुरंधर साहित्यकारों के उच्चतम स्तर के चिंतन और चेतना की अनुभूति कराने के लिए आपको और बजाज जी को कोटि-कोटि साधूवाद।
इस वीडियो के लिए दिल से धन्यवाद, सौरभजी!
ऐसे अद्भुत व्यक्तित्व से परिचय कराने के लिए सौरभ द्विवेदी जी और उनकी पूरी टीम को अनेकों धन्यवाद 🙏🙏
इस interview के लिये धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद ! 🙏🙏🙏💐🏵️🙏🙏🙏
This is the best interview of GITN. ❤
Loved the way Bajaj ji performed several lines.
Always have been in awe of the expression and voice of Shri Ram gopal Bajaj sir...🙏
सौरव जी नमस्ते बजाज जी का इंटरव्यू हमारी नई पीढ़ी के लिए बेस्ट इंटरव्यू है क्योंकि हमें बहुत सारी ऐसी बातें पता चली जो हमें पता नहीं थी आप ऐसे लोगों को और बुलाते रहिए आपकी बड़ी कृपा होगी
बजाज साहब की कई बातों से असहमतियों के बावजूद बहुत ही ज्ञानवर्धक और आनंददायी शेषन के लिए लल्लनटॉप को बहुत धन्यवाद💐💐🙏 गुरुओं या अन्य आदरणीय जनों को भरपूर सम्मान देने का गुण सौरभ भईया आपको बहुत विशिष्ट और आदरणीय बनाता है। इसके लिए मेरी ओर से प्रणाम स्वीकारिए💐🙏😊
भईया असहमतियां भी दर्ज की जाय, जिससे एक शुद्ध और स्वस्थ विचार विमर्श, बहस किया जा सके।😊
धन्यवाद सौरभ जी,
बहुत बहुत धन्यवाद
कितने गजब के व्यक्तित्व से मिलाया
Thanks Lallantop
This is the best i have ever seen any interview in my life
Saurabh ji, I hope you realise the fact that in doing interviews such as this one, you are creating a legacy for the human civilization. Indelible impressions on the learning path for the generations to come. I don't say this a mere words of appreciation but as an expression of our expectations that you have set for yourself. Look forward to more of these.
For the first time in my life,,i was so spellbound that I watched the interview of such a knowledgeable and experienced person for more than 2 hours, that too without stopping and without getting tired..After seeing this, l also felt like acting.. Thanks to Lallantop team..😊😊😊😊🙂
It was an experience of a different kind. Thanks, Saurabh Dwivedi and Lallantop for bringing such extraordinary personality as guest in the news room.👍 👍 👍
One of the finest interview,please bring more such personalities of this age,I am feeling like I have been blessed by this interview.
Thank you saurabh sir and whole lallantop team.
adbhut personality....humlogon ko inhe jyada se jyada sunna chahiye...dhanyavad aap sab ka jo inko dhoondh ke laye.. doobara jaroor bulaiye inko ...
सौरभ भाई हमारा तो मन मोह लिया आपने सर को चुनने के बाद एसा लगता है कि बस चुनता ही रहु बहुत बहुत धन्यवाद ❤
Thank you so so so much Saurabh ji
Bahut sheetalta wala interview. धैर्यता से बोला गया, धैर्यता से सुना गया। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
अगर आप उनके सामने कुर्सी पर बैठ कर बातें करते तो बहुत अच्छा लगता
His opening answer blew me! Such wisdom has probably never been articulated like that!!
Wah wah wah wah lallantop wah atama tript ho gya best interview h ye.apko bahut bahut dhanyawaad 🙏🏾
Saurabh ji, aapne Ram Gopal Bajaj ji se baat ki, unke anubhav se parichit karaya, iske liye aapka bahut bahut shukria
गुरुजी तो हमें अंतिम सत्य तक पहूंचा दिये , अद्भूत Interview.
He gives me vibe of Mahatma Gandhi jii, It feels like I'm listening Mahatma Gandhi itself. Thought provoking interview of R.G. Bajaj sir ❤
Saurabh bhai Interview nahi yeh pravachan hai....aise gyan ki aaj har kisi ko jarurat hai.
हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है मजा आ गया ऐसे ही महान विभूतियों को आप बुलाते रहे 🙏🙏🙏
Absolutely Incredible! One of the best Episodes....... Kudos to the Saurabh and team. Is Bargad ke ped ko dekh ke koi bhi kah sakta hai Ashutosh, Irrfan, Raguvir jaise daliya hongi.
अद्भूत इंटरव्यू
I'm totally speechless
#Lallantop 🙏
बहुत कुछ सीखने को मिला ❤ ग्रेट इंटेलेक्चुअल पर्सनालिटी अब तक का सबसे शानदार ज्ञानपूर्ण कार्यक्रम🎉
I was mesmerized in the whole interview. Beyond belief. Wow... अदभुत
बिल्कुल सही कह रहे हैं सौरभ सर इस एपिसोड को देखकर मैंने अंधायुग मंगवा लिया है लल्लनटॉप के इंटरव्यू अच्छे लगते हैं भरपूर समय, समय पर ना रोक टोक तो भरपूर संवाद होता है अच्छा लगता है समझ भी आता है
मुझे पूरा विश्वास है की बाक़ी का interview बहुत ही अच्छा रहा होगा, जैसा की सारे comments पढ़ के पता चलता है। मैं शायद ही कोई video miss करता हूँ GITN का लेकिन यहाँ थोड़ा मेरी बुद्धिक्षमता पीछे रह गई। शुरुआत के १० minute को समझने में मुझे क़रीब क़रीब १० दिन तो लग ही जाएँगे। बाक़ी का वीडियो बाद में ही देखा जाएगा।
सौरभ जी, धन्यवाद, बज्जूभाई के अनुभव और तब्बाजो को ज्यों का त्यों प्रस्तुत करने के लिए।
Saurabh ji apka bohot bohot dhanyawad is prakar ke saakshatkar prastut karne ke liye....❤
Keep up the good work
Is video ke liye Saurabh aap ko dhero Dhanywad ❤
Behtareen Video..... Itne mahaan anubhav aur apne kaam k sikandar jaise vyaktitva ko sunkar Hum yuvavo ko Kuch bada krne ka jajba aata h badhta jaata h 🥰🥰🥰😍😍😍😍🙏🙏🙏🙏🙏
This was an immensely educative session !
Kudos to the team to bring in such unique personalities … refreshing change n’ really want to read the recommendations n’ watch the suggested plays …
Kitnaa bhayanakk talent hai bhaisaab duniya mein. Saurabh bhaiya kabhi band mat kariyegaa ye newsroom hamesha dekhna pasand karunga mein iss shiw ko.
पूरा देखा. अच्छा लगा. अतीत में उन्सें मुलाकात थी. साधुवाद बाबा🙏🙏💗💙💜
Inspiring..... lallantop ki bahut zaroorat thi aaj ke time me ....very thoughtful and inspirational
Easily. the best interview yet on Lallamtop. Thank you!
The moment when started Reading Krishna - Gandhari prasang of Mahabharat Suddenly i felt my eyes are heavier i was in a public space but couldn't control my emotions i started crying, i felt like i am there in the kurukshetra and this all happing infront of my eyes. No costume, no background, nothing infront but there was a man seeting in a normal chair with a book in His hand and giving his voice to the words written on paper.... Wow this shows how powerful voice He have and no surprise why he is a legendary techer...
Thank you lallantop for inviting him and giving him space to reach someone like me .... ❤️❤️
Saw Bajaj ji for the first time. Highly impressive. He resembles R K Laxman's THE COMMON MAN.
Bahut besabri se intzaar rehta hai GITN ka. Har baar ye sochte hain ke aaj kisse milna hoga. Aapke guests ka chunaav bahut hi shaandaar hai.
Jhata one sided Secularism nibhanevale guest and channel
Search his controversis
गज़ब का ठहराव है इनमे.... अंधा युग से गांधारी और श्री कृष्ण के संवादों का पाठन ने तो रौंगटे खड़े कर दिए....🙏
Bahoot jaruri interview hai drama ke logoke leya
Thanks laln ji
More then excellent.Sublime.Legend of legend.
Thanks for introducing us to such a gem of person.
Saurabh Sir ,Thanks a lot for letting us know the great Personality like Ram Gopal Bajaj.
He's simply awestruck while speaking.
aaj tak ka yah sabse gyanvardhak show tha, ek sans me dekh gaya bhai. naman hai aise GURU ko
ye kisi movie se 10 times jayda acha episode hai ,, sourabh sir ❤, or ramgopal sir se milne jaunga
I literally got goosebumps over that reading😊😊
The true value of theatre arts & music / paintings / reading shone through in this interview. Beautiful oratory skills of Bajaj Ji.
I hope he revisits 🙏🏻
I am blessed to work with Bajaj sir.. and take part the role of Gandhari in Andha yug .. thank you so much sir🙏🙏🙏
सौरभ बाबू आप किनसे मिला बैठे ,इनकी आवाज की थरथराहट एवं स्वर- व्यंजन की
उतार चढ़ाव कुछ मिस्टीरियस अबूझा सा। आपने शलाका पुरुष कहा, हां बस उनकी आवाज सुनती रही दो बजे रात्रि तक आंखो को बंद किए हुए। आपकी हमारी लल्लन टाप की क्वेस्ट मेहमान। सौरभ बाबू शाबाश ऐसे ही घर बैठे मिलाया करना हम जैसे मूढ़ को।
स्वस्थ एवं सुखी रहें आप अपने समस्त टीम एवं परिवार के साथ।🤗🤗
Bas itna hi kahungi ... Thank you for this episode
I saw this with my parents and we were mesmerised by this personality for the whole length of this video
Are saurabh ji kya insaan se apne milwaye. Gazab yaar kitna mast. Interview tha. Mai to inko janta hi nahi tha. Yaar hum sab kitne mahan logo se sun nahi paate jaan nahi paate. Apne to kamaal kar diya yaar saurabh ji. Sach mai. Yaar you are great. And this is not enough word. Aur mai. Itna bhi. Gyani nahi hoo jo apke liye ek d suitable word laa sakoo apke tarif air thanx ke liye. Bahut great interview hai maza aa gaya
Adbhut personality...thanku team
Blissful. I can't find better interview on performing arts other than this!
साहित्य शब्द नहीं है न ही भाव है, यह उम्र है 'अनंत जीवन' की जो यह बताती है कि
जीवन कितना खील चुका है,
कितना ढल चुका है…..
#समर्पित 'हिंदी साहित्य'
#आदरणीय श्री राम गोपाल बजाज सर
huff i cried laughed smiled....went on a journey...
बहुत-बहुत धन्यवाद पूरी lallantop टीम का
सच में बजू भाई ने nsd को हमारी नज़रों के सामने चलचित्र बना दिया.
और ये दुर्भाग्य पूर्ण सत्य है कि हमारे साहित्य कारों को भारत रत्न नहीं मिलता.
Q ki साहित्यकार वोट बैंक नहीं है
BHAU.... NISHABD aahe mi... Ase MAHAN Mansa sathi ,mi PAMAR kahi bolu shaknar ...khup khup Dhanyawad 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
One word......."Iconic"....🎉❤😢🙏
Thank you soooooo soooooooo muchhhh lallantop team... specially Saurabh da....thank you soooo muchhhhhh 🙏🙏 i never felt like before... after watching this conversation I can't control my emotion.❤❤❤