"दादा दादी का गाना" कहने को शब्द ही नहीं।बस इतना ही कह सकता हूं कि रूह को सुकून मिल गया। ऐसे अनमोल हीरों से देश भरा पड़ा है जिन्हें पहचान ही नहीं मिलती। ऐसी शख्सियतों के बलबूते भारतीय सभ्यता का पूरे संसार में डंका बज सकता है। ऐंकर को भी हार्दिक शुभकामनांए कि जिसने ऐसे गुमनाम कलाकारों व प्रेमियों को पर्दे पर लाने का बीड़ा उठाया है।
बहुत सुकून मिला दिल को। दादा दादी को हमेशा खुश रखे भगवान। हमारे देश में यही दुर्भाग्य है कि अब अच्छी प्रतिभा कोभूल जाते हैं। आज इतने बड़े कलाकार गुमशुदगी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। धन्यवाद एंकर को जिन्होंने ऐसे गुमशुदा महान कलाकारों को आगे लाने का प्रयास किया है। पुनः दादा दादी को मंगल कामना के साथ बहुत-बहुत बधाई।
आज से 50 साल 100 साल पहले इन्हीं लोगों की बदौलत संगीत जिंदा था, वही संगीत आज हम तक पहुंच रहा है। आपका भी बहुत बहुत साधुवाद कि आपने हमें ऐसे लोगों से मिलवाया
पुरी जिंदगी में मैने कभी नहीं ऐसा सिंगर देखा लेकिन आज देख कर मुझे पुरानी यादें याद आ गई सो हे पलवी जी आप को सादर प्रणाम आपके माध्यम से देखने को मिला jai ho mahakal har har mahadev
कमाल का जुनून, कर्म ही पूजा है। गजब का शानदार पति पत्नी का खुशहाल जोड़ी। लंबी उमर बनी रहे। साथ में चैनल मीडिया को धन्यवाद। सरकार से प्रार्थना! इनका घर बनना चाहिए। डॉ पी एन सिंह, वैज्ञानिक, एआरआई, पुणे, महाराष्ट्र
वाह.. बहुत लाजवाब संगत,संगीत और जीवन साथी का ऊपर वाले ने बनाया है ऊमर के इस पड़ाव पर इनकी ऐसी प्रतिभा और संगीत के प्रति इतना लगाव के लिये माता पिता स्वरूप इन देवो को कोटि कोटि नमन करता हूँ! 🙏
प्यारे दादा दादी आप तो फेमस हो गए काहे की चिंता |अद्भुत ❤️अब आपकी जो भी दिक्कतें हैं उसका हल निकलेगा और आप भी अच्छा जीवन जिएंगे । मेरे देखने से पहले आप फेमस हो गए प्यारे दादा दादी😍🙏❤️
विलक्षण प्रतिभा इस उम्र में भी इतना सुरीला गाना और बजाना कुदरत के दो नायाब हीरे हैं दादा दादी जी पल्लवी जी आपने इतना सुन्दर साक्षात्कार किया आपको भी अनंत अनंत धन्यवाद 🌹🌹🌹
वाह कमाल की जोड़ी है, बाबा की harmonium और दादी की मधुर आवाज़ काबिले तारीफ़ है, क्या कमाल की युगल जोड़ी है, मालिक सलामत रखें सलामत रखें. हुनर का उम्र से कोई लेना देना नहीं. दोनों को सलाम कर ता हूँ.
दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पडेगा जीवन है अगर जहर तो पीना ही पडेगा सचमुच दादा जीवन की हकीकत बोल दी। उस पर आपके गाने ने बहुत ईमोशनल कर दिया। आंख से आंसू निकल आये। 🙏
इन दोनों गायक कलाकार पति पत्नी की जोड़ी परमात्मा दीर्घ अवधि बनाए रखें इनकी कला को संगीत वाद्ययंत्र को नमन करते हुए शुभकामनाओं के साथ जय श्री राम इंस्पेक्टर रिटायर्ड कुंवर सिंह रावत उत्तराखंड
आप व आप दोनों की गायकी को कोटि-कोटि नमन है।यह ईश्वरीय देन है-मालिक की आपको अनमोल उपहार है जो पात्र होता है उसी को हाॅसिल होता है?हरेक को ऐसा उपहार उस परम हस्ति से नहीं मिल सकता है।❤🎉❤🎉❤
ये दादी यदि सही वक्त में संगीत छेत्र में होती तो पक्का अच्छे अछो को मात मिल जाती क्या आवाज है क्या लय है एक दम जबरदस्त दिल गद गद हो गया कोई शब्द नही है मेरे पास ऐसी कलाकारी है भगवान इनको सदा खुश रखे
पल्लवी जी आप जिस सादगी के साथ सीधे सच्चे लोंगो की प्रतिभा को उजागर करती हैं आपका ये प्रयास काबिले तारीफ है। ईश्वर आपको आपके इस प्रयास में निरन्तर सफलता प्रदान करे।
मैंने शास्त्रीय संगीत सीखा हुआ है, इन बाबा दादी ने जो भी गाना गाए हैं मुझे लगता है बात अगर सुर की जाए तो बहुत ही सटीक सुर लगाए गए हैं! इनके जज्बे को सलाम इनकी मेहनत को सलाम 🙏🙏 और आखरी में पल्लवी जी आपके रिर्पोटिंग को कोटि-कोटि सलाम 🙏🙏🙏
दादा आप मुझे आशीर्वाद दें कि मैं भी आप जैसी हारमोनियम बजाने में महारत हासिल करूँ ❤❤❤ दादी आपकी आवाज़ में खनक उमर के इस पड़ाव पर आज भी कायम है❤ अल्लाह आप दोनों को सलामत रखे❤
बहुत सुन्दर।लाजवाब ।आप दोनों की जितनी प्रशँसा की जाय कम है ।ईश्वर आप दोनों को लम्बी उम्र प्रदान करें और स्वस्थ रखें ।साथ ही पल्लवी जी को भी आशिर्वाद ।आप की वजह से आज इतना मधुर स्वर गाने सुनने को मिला ।
बहुत सुंदर उत्तम आवाज है दोनों लोगों की, मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूं सदा खुश रहो अयोध्या धाम की तरफ से सभी भक्तों को आशीर्वाद एवं साधुवाद जय श्रीराम
दादाजी बहुत अच्छा हार्मोनियम बजाते है और दादी अच्छा गाती और बजाती भी है ...... मधूर सुर वाला जर्मन कंपनी का हार्मोनियम बहुत ही खुबसुरत .... मेरे पास कहने को शब्द नही है.. . . . दोनो को प्रणाम
ऐसे कलाकार को कोटि कोटि नमन। पल्लवी जी आपका बहुत बहुत आभार जो आपके माध्यम से मुझे इनकी सुरीली आवाज़ सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। क्या आप बता पाएँगे, ये कहाँ के मूल निवासी हैं। 🙏
समय रहते आज इनको भी अगर मौका मिला होता तो आज बड़े बड़े गायकी के मंचों पर निर्णायक के रूप में रहते इनकी आवाज आज इतनी अच्छी है पुराने दौर में कितनी खूबसूरत रही होगी♥️
कुछ 10 दिनों से लगातार मैं इनकी शुर को फिदा हो गया हूं...... क्या गजब गाते हैं दादा और दादी जी😌❤️❣️ ऐसा लगता है दुनिया के टैलेंट के कमी नहीं... कमी है तो उत्साहित करने वालो को....
ऐसे ऐसे देखने में रहने सहन में सादगी स्वभाव में सादगी,अति अति महानता, सज्जनता पूर्ण महान इंसान को करोड़ों करोड़ों प्रणाम, देखकर मिलकर बहुत ज्यादा सुकून मिलता है ईश्वर से मिलने का एहसास होता है आज के समय में जहां सिर्फ 420छल कपट और अत्याचार करने में ही लगे रहते हैं और जबरदस्ती अपने को महान कहलवाने में पूरी ताकत लगा देते हैं इनके आगे बड़े ज बड़े नेता जो पावर में भी है
Playing Harmonium by Dada is exceedingly well 👌. Dadi is indeed a perfect partner in coping with Dada Ji beautifully. One goes on to keep listening 🎶 such purest friendship coupled with music Playing ▶️. No match with this Duo to play with music so simply captivating all of us.
आप एक बेहतरीन पत्रकार हो, आपकी जितनी तारीफ की जावे उतनी कम है आज दादा दादी का लाइव बहुत अच्छे से दिखाया है। आपने सोनू का भी बहुत अच्छा इन्टरव्यू किया था। आप एक संजीदा पत्रकार हो। आप को और दादा दादी को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं
यह भारत के मूलनिवासी है इनको मौका कहा मिला इसी बात का दुख को झेलकर बाबा साहब ने सभी को समान अवसर दिया लेकिन धन के अभाव में सारा का सारा अनुभव ज्ञान दबा का दबा रह गया किसी भी क्षेत्र में मौका दे के देखो जिन लोगो ने धर्म और जाति के नाम पर योगिता के नाम पर सदियों से कब्जा बना रखा है उनको अपनी औकात समझ में समझमें आजाएगी❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉 पत्रकार बहन आप को भी बाबा साहब को कभी नहीं भूलना चाहिए सच की खोज खोज के लिए आप को बहुत बहुत साधुवाद🎉🎉🎉🎉🎉
मेरे पास शब्द नहीं हैं ,जिनसे आपके हारमोनियम तथा आपकी लगन और व्यक्तित्व का वखान सम्भव हो ।मेरी प्रार्थना है कि लोग आपको समझें ।आप साधना के रत्न हैं । नूर ए खुदा आप की राह में रोशनी विखेर दे। मेरी ये प्रार्थना है । आदाब अर्ज है आपको ।
अरे वाह आंटी जी की आवाज कितनी प्यारी है, इनको प्रणाम और हारमोनियम बजाने वाले दादा जी को भी प्रणाम। 🙏🙏💐💐 वाह बहुत खूब शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद .. जय भारत जय कलाकार ...
पहिले तो आपको भगवान लंबी उमर दे. अब जो गीत गा रहे बहुत बढीया दर्द भरे गीत सूनाये है सुनकर मन को सुकून मिला है आपकी हार्मोनियम जर्मन स्वर है बहुत लाजवाब आपकी गायकी है भगवान आपकी मनोकामना पूर्ण करे
दोनों दादा एवं दादी बहुत ही सधी हुई आवाज में गाते हैं. दादी की आवाज में कशिश है. दादा की उंगलियाँ जब Harmonium पर नाचती हैं तो गाने के बोल harmonium से ही निकलने लगते हैं.
1000 बार दिल से सलाम
1000 बार दिल से स ला म
"दादा दादी का गाना" कहने को शब्द ही नहीं।बस इतना ही कह सकता हूं कि रूह को सुकून मिल गया। ऐसे अनमोल हीरों से देश भरा पड़ा है जिन्हें पहचान ही नहीं मिलती। ऐसी शख्सियतों के बलबूते भारतीय सभ्यता का पूरे संसार में डंका बज सकता है। ऐंकर को भी हार्दिक शुभकामनांए कि जिसने ऐसे गुमनाम कलाकारों व प्रेमियों को पर्दे पर लाने का बीड़ा उठाया है।
राम राम🙏🙏
राइट
🙏🙏🙏
आप सभी को मेरा प्रणाम
तह दिल से शुक्रिया बाबा
ऐसे कलाकार को दिखाने के लिए बहुत धन्यवाद
दिल को सुकून मिल गया,
ऊपरवाला दादा और दादी को लंबी उम्र दे।
Inka TH-cam channel hai , inhe support kre . ..Dada dadi ka gana
बहुत खूब।जोरदार आवाज है।मैडम आपका बहुत बहुत आभार जो एक गरीब का इंटरव्यू किया।गुजरात से
बहुत ही बेहतरीन आवाज के जादूगर दादा दादी को बहुत-बहुत शुभकामँनाए व शुभाशीष। ।।
ऐसे गुरु चाहिए।क्या कमाल की कला है।इन्हे भी मौका मिलना चाहिए आगे बढ़ने के लिए।
बहुत सुकून मिला दिल को। दादा दादी को हमेशा खुश रखे भगवान। हमारे देश में यही दुर्भाग्य है कि अब अच्छी प्रतिभा कोभूल जाते हैं। आज इतने बड़े कलाकार गुमशुदगी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। धन्यवाद एंकर को जिन्होंने ऐसे गुमशुदा महान कलाकारों को आगे लाने का प्रयास किया है। पुनः दादा दादी को मंगल कामना के साथ बहुत-बहुत बधाई।
Hey Bhagawan hamesha onlogo ko khushi rakhna
Kasam se aankho Mein aansoo agaya 😢😢🙏🙏💓💓aise hi video late rahiye god bless you god bless you 🙏🙏🙏🙏
Bjp ki wjh se
888887ý😢ii8
इनकी गायकी ,अंदाज, आपसी तालमेल व सुरताल देख सुनकर मन भावुक हो गया। काश ईश्वर की प्रेरणा से कोई कद्रदान इन्हें मिल जाए।
आज से 50 साल 100 साल पहले इन्हीं लोगों की बदौलत संगीत जिंदा था, वही संगीत आज हम तक पहुंच रहा है।
आपका भी बहुत बहुत साधुवाद कि आपने हमें ऐसे लोगों से मिलवाया
Aa
Bilkul
👍
आपको भी बेटी बहुत बहुत धन्यवाद की दादा दादी को आपने इतने अच्छे ढंग से इनकरेज किया
पुरी जिंदगी में मैने कभी नहीं ऐसा सिंगर देखा लेकिन आज देख कर मुझे पुरानी यादें याद आ गई सो हे पलवी जी आप को सादर प्रणाम आपके माध्यम से देखने को मिला jai ho mahakal har har mahadev
वाह, दादी की डफली, गाना बहोत बेहतरीन है, सुनते सुनते आंखोमें पानी आ गए। उनका बैंक खाते का डिटेल मिलता तो कुच्छ मदद भेज पाता। बेहतरीन लाजवाब जोड़ी।
Very 900d
बहुत सुंदर गायन दोनों लोगों के द्वारा नमन कर ता हूं।कोई जोड़ नहीं है। ऑल इंडिया कीर्तन विचार मंच की ओर से आप लोगो का बहुत बहुत शुक्रिया,दादा,दादी को💐💐
If possible Invite them on maanch 🙏
राम राम🙏🙏
कमाल का जुनून, कर्म ही पूजा है। गजब का शानदार पति पत्नी का खुशहाल जोड़ी। लंबी उमर बनी रहे।
साथ में चैनल मीडिया को धन्यवाद।
सरकार से प्रार्थना!
इनका घर बनना चाहिए। डॉ पी एन सिंह, वैज्ञानिक, एआरआई, पुणे, महाराष्ट्र
बहुत बहुत ही मधुर व सुरीली आवाज है दादा दादी की ,सभी दादा दादी को सपोर्ट करें 🙏🙏👍👍👏👏🎉🎉❤
😊😊😊😊😊😊😊😊😊!😢😅😅😅😊😊😂😂🎉🎉❤❤😂🎉🎉🎉🎉😢😮😢
😊😊😊😊😊😊😊😊😊!😢😅😅😅😊😊😂😂🎉🎉❤❤😂🎉🎉🎉🎉😢😮😢
दादी की आवाज़ तो गजब की है और दादाजी का हारमोनियम भी काफी सुरीला और पुराना है। प्रणाम इन दोनो को
यही इस देश की संस्कृति है कि हालात कैसे भी हो हुनर कम नहीं हुआ।
प्रशंसनीय कार्य 🙏💐
BAHUT SUNDAR MIADM
Jay Bholey !!!!!
वाह पल्लवी जी ऐसे ऐसे रतनो को आप कहाँ से खोज निकालती हैं/
कोटि कोटि धन्यवाद
दुर्भाग्य है इस देश मे इतने अच्छे कलाकार है और इनकी काबिलियत को उभारने नही दिया गया
सही कहा आपने
Aaj kal sabko Tony kakkar, neha kakkar pasand aate h to ghanta talent famous hoga
I like to help Dada- Dadi - please let me know how to help them without anybody in between and all goes to Dada-Dado
Kisne roka bhai?
Right
दादा दादी अच्छे कलाकार हैं ! इश्वर इस जोड़ी को सलामत रखे !
राम राम🙏🙏🙏
जय श्री राम🙏😇😇😇
Inka TH-cam channel hai , inhe support kre . ..Dada dadi ka gana
Roz Inka sirf ek video dekhe, Aur inke views badhaye please....
😊@@divygyan8085
वाह.. बहुत लाजवाब संगत,संगीत और जीवन साथी का ऊपर वाले ने बनाया है ऊमर के इस पड़ाव पर इनकी ऐसी प्रतिभा और संगीत के प्रति इतना लगाव के लिये माता पिता स्वरूप इन देवो को कोटि कोटि नमन करता हूँ! 🙏
Sant Ram khichy 🙏❤️
@@tanishkhichy1359 Dada Dadi ka gana bahut achha hai.
भगवान आपको कामयाबी दे संगीत बहुत अच्छा है
Chamatkar kar dia Dada dadi na love u
@@tanishkhichy1359 b
पहली बार बिना स्किप किए इतना लंबा वीडियो देखा हूं दादा दादी आपको सलाम है
बडा मधुर आवाज है दादा दादी का
बहुत अच्छा लगा है ईश्वर हमेशा सुखी रखो
Dada Dadi ka bahuthi Alachua laga
36:23
प्यारे दादा दादी आप तो फेमस हो गए काहे की चिंता |अद्भुत ❤️अब आपकी जो भी दिक्कतें हैं उसका हल निकलेगा और आप भी अच्छा जीवन जिएंगे । मेरे देखने से पहले आप फेमस हो गए प्यारे दादा दादी😍🙏❤️
राम राम🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
विलक्षण प्रतिभा इस उम्र में भी इतना सुरीला गाना और बजाना कुदरत के दो नायाब हीरे हैं दादा दादी जी पल्लवी जी आपने इतना सुन्दर साक्षात्कार किया आपको भी अनंत अनंत धन्यवाद 🌹🌹🌹
वाह कमाल की जोड़ी है, बाबा की harmonium और दादी की मधुर आवाज़ काबिले तारीफ़ है, क्या कमाल की युगल जोड़ी है, मालिक सलामत रखें सलामत रखें. हुनर का उम्र से कोई लेना देना नहीं. दोनों को सलाम कर ता हूँ.
इतनी उमर के बाद भी दादा दादीका सुर अचा है आपको मेरा कोटी कोटी प्रणाम,
दुनिया में हम आये हैं तो
जीना ही पडेगा
जीवन है अगर
जहर तो
पीना ही पडेगा
सचमुच दादा जीवन की हकीकत बोल दी। उस पर आपके गाने ने बहुत ईमोशनल कर दिया। आंख से आंसू निकल आये। 🙏
गजब का गाये है दोनों लोग
दादा जी अपनी पुरानी विरासत हारमोनियम से बहुत बुलंद आवाज के साथ गाते हैं वाह
ग्रेट
बहुत अच्छा सुनने को मिला दादा दादी की आवाज और हार्मोनियम ग्रेट है
Garib. Ki. Kadrnahi
इन दोनों गायक कलाकार पति पत्नी की जोड़ी परमात्मा दीर्घ अवधि बनाए रखें इनकी कला को संगीत वाद्ययंत्र को नमन करते हुए शुभकामनाओं के साथ जय श्री राम इंस्पेक्टर रिटायर्ड कुंवर सिंह रावत उत्तराखंड
👍👍
दादा और दादी जी को सलाम करता हूं
Right
राम राम🙏🙏🙏🙏
आप व आप दोनों की गायकी को कोटि-कोटि नमन है।यह ईश्वरीय देन है-मालिक की आपको अनमोल उपहार है जो पात्र होता है उसी को हाॅसिल होता है?हरेक को ऐसा उपहार उस परम हस्ति से नहीं मिल सकता है।❤🎉❤🎉❤
ये दादी यदि सही वक्त में संगीत छेत्र में होती तो पक्का अच्छे अछो को मात मिल जाती
क्या आवाज है क्या लय है एक दम जबरदस्त
दिल गद गद हो गया कोई शब्द नही है मेरे पास ऐसी कलाकारी है
भगवान इनको सदा खुश रखे
Dada dadi ji bhut se jyada accha gate hai. Aishe heere bhut Kam milte hai. Logo ko support karna chahiye.
पल्लवी जी आप जिस सादगी के साथ सीधे सच्चे लोंगो की प्रतिभा को उजागर करती हैं आपका ये प्रयास काबिले तारीफ है। ईश्वर आपको आपके इस प्रयास में निरन्तर सफलता प्रदान करे।
दादा दादी आपके गाए गीतों को सुनकर हम मंत्र मुग्ध हो गए । तमाम गीतों के लिए पल्लवी दीदी को हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।🎉🎉❤
निश्चित रूप से दादा और दादी ने बहुत मधुर स्वर में। सभी गीतों को गाया है मैं उन्हें सलाम करता हूं 👍🙏🙏
राम राम🙏🙏🙏🙏
इतने बड़े कलाकार होकर ये इतने गरीब कैसे हो सकते हैं।सभी को इनकी सहायता करना चाहिए।
Bahut khub dada-dadi ji. Jay sreeram.
Sundar gaykike lie lakh--lakh sukriya dada-dadi ji, inko jod-todse help kardeni Chahiye, jay sreeram.
कितनी विलक्षण प्रतिभाऐं भारत में गुमनामी की जिंदगी जी रही है..
बाबा की अदभुत प्रतिभा को कोटि कोटि नमन..
Dada dadi ko india talent me jana chahiye
Dada dadi ko panch hajar dena chahiye hain apneharmonium banvane ke liye kaise bheja jaye
Sense mulakaat kese ho sakti h
ये दादा - दादी के गीत सुनकर मुझे बहुत माजा आ रहा हैं ! भगवान इन लोगो को ऐसे ही सुर बनाये रखे !
Bahut.achcha.gaya.
बहुत-बहुत सुन्दर दिल को छुने वाली आवाज और बहुत सुरीला संगीत एवं आवाज ।❤🎉❤🎉❤
bahut achhe
@@bpsharma90331:24
बहोत ही खास प्रोरोग्राम दादा दीदी का दीखिया आवाज भी खास।
मां सरस्वती ने इनके हृदय में वास कर लिया है अद्भुत
राम राम🙏🙏🙏🙏
Good dada dadi
दादा और दादी बहुत ही सुन्दर गाते हैं।इनको बहुत बहुत प्रणाम।
Dada dadi long live
@@premchandanmala6425 llllll""l"""ľp. Y wet
Quite extraordinary long live old couple to Grace God
@@premchandanmala6425 of
@@sabitripaik7486 very good
पल्लवी जी आप का बहुत आभार है जो दादा और दादी का गाना सोसल मीडिया लाई।
ओल्ड इज गोल्ड.❤आप के रूप में मुझे ईश्वर के दर्शन हो गया.❤ मन को आनंद मिला.
गलत
जैसा लिखा वैसा नही. वैसा है
दादा दादी को सलाम और आपको भि सलाम ईनकि आवाज हमतक पहोचाई ऐ है हमारा भारत
P9p0p😊😊
दादाजी और दादीजी आप दोनों को शतशत नमन....... आप जैसे कलाकारों की बजह से ही हिंदुस्तान की संस्कृति आज भी जिवित है... 😊 🙏 💐💐💐
Jhakas Dada dadi
Wow .Very Nice
काश इनको अवसर मिलता तो न ये गरीब रहते और देश की शान गिने जाते। धन्य है इनका सुर और संगीत कला।
आह! बहुत सुन्दर ! दादा -दादी को मेरा प्रणाम ❤❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉
बहुत अच्छा लगा दादा दादी का गाना इनकी आवाज इतनी लाजवाब है कि सुनता ही रहूं। इनको कोटि-कोटि नमन। 🙏🙏🙏🙏🙏
राम राम🙏🙏🙏🙏
Very very thankful to you
वाह क्या गीत गया इन लोगों ने, देशभक्ति की वो दिन याद दिला दिए जो, बचपन में हम खेतों के क्यारियों में बैठ के गाते थे।
Inka TH-cam channel hai , inhe support kre . ..Dada dadi ka gana
B ahotl.sundar.gana.gaya.hai...
लाजवाब
मैंने शास्त्रीय संगीत सीखा हुआ है, इन बाबा दादी ने जो भी गाना गाए हैं मुझे लगता है बात अगर सुर की जाए तो बहुत ही सटीक सुर लगाए गए हैं! इनके जज्बे को सलाम इनकी मेहनत को सलाम 🙏🙏
और आखरी में पल्लवी जी आपके रिर्पोटिंग को कोटि-कोटि सलाम 🙏🙏🙏
दादा आप मुझे आशीर्वाद दें कि मैं भी आप जैसी हारमोनियम बजाने में महारत हासिल करूँ ❤❤❤
दादी आपकी आवाज़ में खनक उमर के इस पड़ाव पर आज भी कायम है❤
अल्लाह आप दोनों को सलामत रखे❤
बहुत सुन्दर।लाजवाब ।आप दोनों की जितनी प्रशँसा की जाय कम है ।ईश्वर आप दोनों को लम्बी उम्र प्रदान करें और स्वस्थ रखें ।साथ ही पल्लवी जी को भी आशिर्वाद ।आप की वजह से आज इतना मधुर स्वर गाने सुनने को मिला ।
राम राम🙏🙏🙏
दादी दादा का गाना, बहोत खूब/ पल्लवी जी आपको बहुत धन्यवाद जो आपकी माध्यम से ये सुरीली महफील सुननेका अवसर हमे मिला/.
Dadi dada ka gaana wah kya lajawab h.
अति सुन्दर पल्लवी जी धन्यवाद
पल्लवी जी आपने बहुत ही अच्छा प्रयास किया है और आशा करता हु कि इनकी कला उत्तरोत्तर प्रसीद्धी पायेगी।
🙏🙏🙏
Lajawab gana
दादा दादी जी की कला को नमन
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
❤❤❤❤❤❤
दादा दादी बहुत अच्छा गाते और बजाते है,दोनो की जोडी सलामत रहे.
दादा/दादीजी और एंकर जी को बहुत बहुत साधुवाद।। बाजा पुराना , आवाज सदाबहार।। इसमें कोई दो राय नहीं कि OLD IS GOLD ।।
ऐसे अद्भुत कलाकार है मेरे भारत में लेकिन दुर्लक्षित है ऐसे काफ़ी गायक कलाकार और वादक दादा दादी को कोटि कोटि प्रणाम 🙏🏻🙏🏻😭😭
ਇਸ ਦੇਸ ਵਿਚ ਗਰੀਬ ਦੀ ਕੋਈ ਕਦਰ ਨਹੀਂ ਹੈ ਜੀ ਜੋ ਗੰਦੀ ਗਾਇੱਕਿ ਆਜ ਦੇਸ ਕੋ ਦਿਸਾ ਹੀਨ ਕੀ ਤਰਫ ਲੇ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਜੀ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੋੜੀ ਨੂੰ ਸਦਾ ਚੜਦੀ ਕਲਾ ਬਖਸਣੀ ਜੀ ਜਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਮਾਨਕਸਰ ਹਨੁਮਾਨਗਢ ਰਾਜਸਥਾਨ ਵਲੋਂ ਕੋਟ ਵਾਰ ਧੰਨਵਾਦ ਹੈ ਜੀ
राम राम🙏🙏🙏🙏
इनको famous kro inki help kro bhai , कच्चा बादाम से लाख दर्जे अच्छा है ना।
Very very rich music
🙏
बहुत सुंदर उत्तम आवाज है दोनों लोगों की, मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूं सदा खुश रहो अयोध्या धाम की तरफ से सभी भक्तों को आशीर्वाद एवं साधुवाद जय श्रीराम
राम राम🙏🙏🙏
Inka TH-cam channel hai , inhe support kre . ..Dada dadi ka gana
बहुत ही सुन्दर ॐ नमः शिवाय
दादाजी बहुत अच्छा हार्मोनियम बजाते है और दादी अच्छा गाती और बजाती भी है ...... मधूर सुर वाला जर्मन कंपनी का हार्मोनियम बहुत ही खुबसुरत .... मेरे पास कहने को शब्द नही है.. . . . दोनो को प्रणाम
दिल दिया है जान भी देंगे वाह भाई वाह. ये सोच सबकी हो तो हिंदुस्तान फिरसे सोनेकी चिडिया बन जाएगा. भैय्या भाबी बहुत अच्छा गाते है.
hlo baba ji
Dada ji दिल छु लिया आपका धुन। आपका जिंदगी खुशी से भरा रहे
Dada dadi ji bahot badhiya,apko sunkar sakun mila, ishwar aapko badi umar de
Inka TH-cam channel hai , inhe support kre . ..Dada dadi ka gana
😭😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏
अति सुदंर।दोनों कलाकारों को शुभ कामनांए व नमन।
ऐसे कलाकार को कोटि कोटि नमन। पल्लवी जी आपका बहुत बहुत आभार जो आपके माध्यम से मुझे इनकी सुरीली आवाज़ सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। क्या आप बता पाएँगे, ये कहाँ के मूल निवासी हैं। 🙏
समय रहते आज इनको भी अगर मौका मिला होता तो आज बड़े बड़े गायकी के मंचों पर निर्णायक के रूप में रहते इनकी आवाज आज इतनी अच्छी है पुराने दौर में कितनी खूबसूरत रही होगी♥️
Inka TH-cam channel hai , inhe support kre . ..Dada dadi ka gana
Super bhagwan aapko lambi umer de.... Or video banane wale ko vi lambi umer de guod.....
Good bless you live long
खंडहर देख के अंदाजा लगा कि अपने जमाने में यह लोग कितने महान कलाकार रहे होंगे। दोनो ग्रामीण और वृद्ध कलाकारों को नमन । पल्लवी को धन्यवाद ।।
दोनों लोगों के गले में साक्षात्
मां सरस्वती जी का वास है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ऐसे लोगों को दिल से प्रणाम
लाज़वाब आवाज है दोनों लोगों का।
भगवान सदा खुश रखें।
Sahi kaha ❣️❣️
Dada dadi maja aa gaya kya aawaj di h khuda ne
राम राम🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जोरदार सॉन्ग गाया।बहुत खूब।गुजरात से
दादा दादी को मेरा सादर प्रणाम।आप बहुत अच्छे स्वर और लय के साथ भजन सुनाते हैं। भगवान आपको हमेशा खुश रखे। मैं यही कामना करता हूं।
Dada Dadi ko pranam God unko bahut bahut barkat de
Ram gopal
किसी ने सही कहा है
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है
किस्मत महलों में राज करती है
कुछ 10 दिनों से लगातार मैं इनकी शुर को फिदा हो गया हूं......
क्या गजब गाते हैं दादा और दादी जी😌❤️❣️
ऐसा लगता है दुनिया के टैलेंट के कमी नहीं...
कमी है तो उत्साहित करने वालो को....
राम राम🙏🙏🙏
ये दादा दादी हमारे देश के विशिष्ट धरोहरों मे से एक है
जय गुरू देव 🙏🏽
ऐसे गुणी जनों को देख सुन कर आभास होता है सच में ये संसार विचित्र है 🙋🏽♂️😍🤘🏽🌻🙏🏽
Aap logo ko bhagwan lambi Kumar de.
@@sukulchand8730 bk
@@sukulchand8730 b
बहुत अच्छा
Ye desh vichitr he ?. mujze ye laga he
मुझे दुख हुआ की इनकी इतनी अच्छी गायकी होने के बावजूद किसी ने हाथ नही थामा.... 😖
इनकी गायकी बहुत अच्छी है। सही में .... 👌👌👌✔️👍
..
Bahut bahut dhanyawad
Thakur bhai abhi ka mahoul
Good
@@nasirahmed2897 k?.kfk.
दादा ओर दादी जी इतने अच्छे कलाकर कभी नही देखा है कसम खुदा के दिल को छू लिया
थैंक्यू sister जो आपने इतने अच्छे कलाकार से मिलवाया
वाह दादा जी एवं दादी जी आपने बहुत अच्छा गीत गाया है,शो आप को, नमस्ते एवं जय श्री राधे राधे
ऐसे प्रतिभाओं को प्रणाम
इस देश में हर क्षेत्र में प्रतिभाशाली लोगों की कमी नहीं है बस थोड़ी प्रोत्साहन की आवश्यकता है
अद्भूत ! धन्य है हमारा देश
बहुत ही सुंदर और सुरीली आवाज
राम राम🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ऐसे ऐसे देखने में रहने सहन में सादगी स्वभाव में सादगी,अति अति महानता, सज्जनता पूर्ण महान इंसान को करोड़ों करोड़ों प्रणाम, देखकर मिलकर बहुत ज्यादा सुकून मिलता है ईश्वर से मिलने का एहसास होता है आज के समय में जहां सिर्फ 420छल कपट और अत्याचार करने में ही लगे रहते हैं और जबरदस्ती अपने को महान कहलवाने में पूरी ताकत लगा देते हैं इनके आगे बड़े ज बड़े नेता जो पावर में भी है
Good 👍
Playing Harmonium by Dada is exceedingly well 👌.
Dadi is indeed a perfect partner in coping with Dada Ji beautifully.
One goes on to keep listening 🎶 such purest friendship coupled with music Playing ▶️.
No match with this Duo to play with music so simply captivating all of us.
आप एक बेहतरीन पत्रकार हो, आपकी जितनी तारीफ की जावे उतनी कम है
आज दादा दादी का लाइव बहुत अच्छे से दिखाया है। आपने सोनू का भी बहुत अच्छा इन्टरव्यू किया था। आप एक संजीदा पत्रकार हो। आप को और दादा दादी को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं
गीत सुनकर मन भाव विभोर हो गया दादा जी भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखे ,,राधे राधे🙏🙏
Jabardast kalakari vastav mein aap Nagina Ho
🅰🅰🅰🅰🅰🅰🅰🅰
@@maksudkhan3003 baba or dadi app bhout accha gate h Bhagwan apke sabi kast door kare ga.
Kamalji sahi me bahut behtrin kalakari hai in dono me..
लाजवाब अतिसुंदर आप दोनो के गाने सुनकर दिल मदहोश हो गया आप दोनो पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहे
बहुत सुन्दर संगीत की पकड़ है,आप सबको मेरा धन्यवाद् जी।
यह भारत के मूलनिवासी है इनको मौका कहा मिला इसी बात का दुख को झेलकर बाबा साहब ने सभी को समान अवसर दिया लेकिन धन के अभाव में सारा का सारा अनुभव ज्ञान दबा का दबा रह गया किसी भी क्षेत्र में मौका दे के देखो जिन लोगो ने धर्म और जाति के नाम पर योगिता के नाम पर सदियों से कब्जा बना रखा है उनको अपनी औकात समझ में समझमें आजाएगी❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉 पत्रकार बहन आप को भी बाबा साहब को कभी नहीं भूलना चाहिए सच की खोज खोज के लिए आप को बहुत बहुत साधुवाद🎉🎉🎉🎉🎉
बहुत सुन्दर दादा-दादी ईश्वर आपको खुश रखे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
दादा दादी के गाना सुन कर बहुत अच्छा लगा।🙏🙏
बहुत बढ़िया ऐसे टेलेंटेड लोगों को आगे बढ़ाया जाए 🙏प्लीज 🙏🙏
भारत एक नई सोच को भी बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा 🙏🙏
इस उम्र में इतनी मधुर आवाज़ मैंने पहले कभी नहीं सुनी थी
मेरे पास शब्द नहीं हैं ,जिनसे आपके हारमोनियम तथा आपकी लगन और व्यक्तित्व का वखान सम्भव हो ।मेरी प्रार्थना है कि लोग आपको समझें ।आप साधना के रत्न हैं । नूर ए खुदा आप की राह में रोशनी विखेर दे। मेरी ये प्रार्थना है । आदाब अर्ज है आपको ।
बहोत आच्छा दादाजीने बजाया बहोत बहोत बदाही दाही का बहोत अच्छा गाते हो
लाज़वाब!
सलाम है इन्हें, अभाव के बावजूद संगीत के सहारे जीवन जीना सिखा दिया!
अरे वाह आंटी जी की आवाज कितनी प्यारी है, इनको प्रणाम और हारमोनियम बजाने वाले दादा जी को भी प्रणाम। 🙏🙏💐💐 वाह बहुत खूब शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद .. जय भारत जय कलाकार ...
बहोत बडीया दादा-दादि का मधुर और दिलचस्प आवाज दिल खुश हो गया आपको बहोत बहोत बधाई. ईश्वर आप दोनो को लंबी उमर दे.
❤️
दादा दादी जैसे लोगो की वजह से अपना संगीत जिंदा है
ये महान कलाकारों को सलाम प्रणाम 🙏
पहिले तो आपको भगवान लंबी उमर दे. अब जो गीत गा रहे बहुत बढीया दर्द भरे गीत सूनाये है सुनकर मन को सुकून मिला है आपकी हार्मोनियम जर्मन स्वर है बहुत लाजवाब आपकी गायकी है भगवान आपकी मनोकामना पूर्ण करे
Dil ko chhune wali awaj ko salam please government inki madad kare
दाद दादी को मेरा सादर प्रणाम 🙏 आप के इस कौलारी सुन कर दिल गदगद हो गए मैं आप लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं 🙏
दोनों दादा एवं दादी बहुत ही सधी हुई आवाज में गाते हैं. दादी की आवाज में कशिश है. दादा की उंगलियाँ जब Harmonium पर नाचती हैं तो गाने के बोल harmonium से ही निकलने लगते हैं.
दादा दादी बहुत अच्छा गाते है हामारा दंडवत माऊली बहुत अच्छा कोटी कोटी प्रणाम आपको
बहोत खूब
@@ashokkale3952 bhut Achhi Aawaz hi
संगीत के दीवानों को 1000तोपो की सलाम। बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति। मेम रिपोर्टर आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद।
वाह दादा जी दिल खुश हो गया 💖💖🎹🎹🎹। नमन है आपके चरणों में 🙏🙏
Bhut hi dil khush hua
राम राम🙏🙏🙏🙏🙏
@@divygyan8085 Jai Shri ram 🙏🏻
Inka TH-cam channel hai , inhe support kre . ..Dada dadi ka gana