स्वरूप लीन आचार्य संत श्री धर्म स्वरूप साहेब जी के पावन चरणों में कोटि कोटि नमन विश्व वंदनीय संत सम्राट सद्गुरु श्री कबीर साहेब जी एवं सभी पारखी संत अनादि काल तक जैसे साक्षात् मार्गदर्शन करते रहेगें। त्रय बार साहेब बन्दगी साहेब बन्दगी साहेब बन्दगी
यह श्रद्धा विश्वास का देश है जाकी जैसी, भावना, गुरू मूर्ति देखी तह तैसी,, कबीर जी के आराध्य राम अभी आप के जितना समझ नहीं है गदहा चीन जापान भारत का हो एक कलर होता है
हो सकता है उसका विश्वास कमजोर रहा होगा, लेकिन तीर्थों का अपना महत्व होता है जो प्रायः सभी संप्रदाय में होता है और यदि आप उसे अज्ञानी समझते हों तो आपसे बड़ा अज्ञानी कोई नहीं
जिनको यह पता नहीं है गंगा जल का पानी कभी सड़ता नहीं । बातें बनाने से और निंदा करने से जब शांति मिल जाती तो आपको ध्यान साधना करने की जरूरत नहीं पड़ती । जो पत्थर के अंदर चेतना शक्ति को देखता है --- उसके देव और जो पत्थर के स्थूल रुप को देखता है , उसके लिए ---- पत्थर । जीवन निर्रथक बिता जा रहा है । ध्यान का दीपक जलाएं अंधकार बिना भगाए भी भाग जाएगा ।
जिस सड़े गले प्लास्टिक से पत्र बनाकर शंकर जी के ऊपर जल चढ़ाया जाता है क्या हमको और हमारे रिश्तेदारों को उसमें जल दिया जाएगा तो क्या हम लोग उसको जल को ग्रहण करेंगे नहीं सोचने वाली बात है सोचिए इस विषय में
दूसरों में दोष देखना कबीरपंथियों का शौक है। कबीर के अनुयायी और ऐसे जाहिल ,हँसी आती है। हमारे संतों ने (वाकई जो संत थे) कुछ भी गलत नहीं कहा था । हां,इतना अवश्य है कि वर्तमान में लोग बाह्य आडंबर में लीन हैं,वह भी किसी न किसी व्यावसायिक हेतु के लिए,यह ठीक नहीं है। ज्ञान परोसने वाले स्वयं ही आत्माभिमान से ग्रस्त है । कबीर को समझा नहीं और हो गए कबीरपंथी।
Is sansar me kamino ki kami nahi hai jo hame sahi Raste par lane ka prayas karte hain unhi ke bare me Na jane kya kya coment karta hai kyonki uska baap aur dada pakhand ka hi prachar karta hai
Saprem saheb bandagi saheb ji 🙏 😊
Jay ho. Guru dev saheb bandagi 🌹
स्वरूप लीन आचार्य संत श्री धर्म स्वरूप साहेब जी के पावन चरणों में कोटि कोटि नमन विश्व वंदनीय संत सम्राट सद्गुरु श्री कबीर साहेब जी एवं सभी पारखी संत अनादि काल तक जैसे साक्षात् मार्गदर्शन करते रहेगें। त्रय बार साहेब बन्दगी साहेब बन्दगी साहेब बन्दगी
Shri satguru Dev Ji ke charanon mein sat sat Naman Sahib bandagi
साहिब बंदगी जी साहिब बंदगी साहिब बंदगी जी राधा स्वामी जी साहब जी
Kya bevkofi bakte ho
Dhan Ho guruji Maharaj Sahib bandagi
बहुत बहुत आभार
आप सच्चे समाज सुधारक है
जय बुद्ध जय कबीर
सतगुरु धर्म स्वरूप साहेब के चरणों में साहिब बंदगी
Saheb bndgi saheb ji
Saheb bandigi
साहेब बंदगी🙏🙏🙏
यह श्रद्धा विश्वास का देश है जाकी जैसी, भावना, गुरू मूर्ति देखी तह तैसी,, कबीर जी के आराध्य राम अभी आप के जितना समझ नहीं है गदहा चीन जापान भारत का हो एक कलर होता है
Sahib bandigi
जहाँ हमारे बुद्ध समाप्त होती है वहां से ईश्वर सकती प्रकट होती हैं
ये ज्ञान से ईश्वर को देखना चाहते है
साहेब बंदगी साहेब 🙏🙏🙏
Aap jaise sant bohot kam hai aap ke charno kamlo me bandgi
आपकी बातों को समझना ही जीवन दर्शन है
आप सबको अज्ञानी सज्ञमझते है यही आपकी अज्ञानता है
Good
Sahab bandgi sahab ji
हो सकता है उसका विश्वास कमजोर रहा होगा, लेकिन तीर्थों का अपना महत्व होता है जो प्रायः सभी संप्रदाय में होता है और यदि आप उसे अज्ञानी समझते हों तो आपसे बड़ा अज्ञानी कोई नहीं
Saheb bandagi
सत नाम साहेब, ओ बी सी और एस सी समाज के लोग आज भी अंध भक्ति में डूबे हुए हैं,
अंध भक्ति क्या है हमे बताए जरा ।
जिनको यह पता नहीं है गंगा जल का पानी कभी सड़ता नहीं ।
बातें बनाने से और निंदा करने से जब शांति मिल जाती तो आपको ध्यान साधना करने की जरूरत नहीं पड़ती । जो पत्थर के अंदर चेतना शक्ति को देखता है --- उसके देव और जो पत्थर के स्थूल रुप को देखता है , उसके लिए ---- पत्थर ।
जीवन निर्रथक बिता जा रहा है ।
ध्यान का दीपक जलाएं अंधकार बिना भगाए भी भाग जाएगा ।
जिस सड़े गले प्लास्टिक से पत्र बनाकर शंकर जी के ऊपर जल चढ़ाया जाता है क्या हमको और हमारे रिश्तेदारों को उसमें जल दिया जाएगा तो क्या हम लोग उसको जल को ग्रहण करेंगे नहीं सोचने वाली बात है सोचिए इस विषय में
naman hai Babaji aapko.
जय हो बेहूदा बाबा
Satya vichar
मनुष्य कभी कभी अपने आपको सबसे ज्ञानी समझनें लगता है पर यही उसकी अज्ञानता है और आ
साहेब बंदगी
कुकर वाचालम, महा लत खोर
कवीर वाणी हिन्दीमे उल्था कियाहुवा किताब नेपालके काठमाण्डुमे कहाँ मिलेगा जरा बतादिजिय
True guidance by Sadguru Acharya ji. 🙏🙏🙏
वाह बाबाजी गजब का ज्ञान है एकदम साफ सुथरी बात आपको सादर चरण वंदन अभिनंदन
Pavan 😂🎉😊k2nr
हम इंद्र भगवान् जी को क्या कहे जो दूसरे की पत्नी को देख कर भेष बदलकर उनके कुटी मे चले गए ऋषि के आने पर भाग गये
Ye bate galat hai aap ko etna bhi gyan nhi , भगवान और ऋषि मुनियों में अंतर कर सके ।
साहब बन्दगी साहब सब अपना कर्म कर रहे है साहब सब अपना कर्म छोण देगे तो चौरासी लाख योनी खत्म हो जायेगी साहब
जो कू र्कम करके जेलमे है उनकी प्रचार, धिक्कार है ऐसे जीवन को
सादर बंदगी साहेब जी बहुत सुन्दर विचार
जिसको बहुत ग्यान हो जाता है उसको हिन्दू धर्म में कमी नजर आने लगती है. ये लोग पहले अपना बेवकूफी ठीक करें.
Right 👍👍
इन्हीं लोगों के लिए मिथिला में कहावत है- रारं एड़ं पवित्रं, यह अभी अपवित्र है जो इसके बगल में है कोई इसको पवित्र करो
❤😂🎉😢😮😅😊
यह बाबा झोला खाली हो गया दीमाग चढने चले गया अपना पैर पुजाने मै लगा है इस से पुछे उसका बाप का गुरू कोन उसके दादा का गुरू कोन
ये बुढ़ऊ नास्तिक आदमी है मनुष्य तन तपस्या कर के भगवान् में मिलने के लिए मिला है
Bhoot nahi hoti hai to Hanuman chalisa me kaise likha hai bhoot pichas nikat nahi aavai
Kuch sant logo ko aaj kal Hindu Daram par hi takslif hoti hai tum samjhdar ho bhai to burai mat karo
Ganga ji par usaki Shraddha hai
आप का ही विश्वास क्यों करें
आप शिव लिंग को साधारण व्यक्ति के समान मैथुन अंग समझ कर रखे हैं। लिंग संस्कृत शब्द का है जिसका अर्थ प्रतीक या चिन्ह होता है
3w😂😂😂😂😂😂😂😂😂❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
दूसरों में दोष देखना कबीरपंथियों का शौक है।
कबीर के अनुयायी और ऐसे जाहिल ,हँसी आती है।
हमारे संतों ने (वाकई जो संत थे) कुछ भी गलत नहीं कहा था । हां,इतना अवश्य है कि वर्तमान में लोग बाह्य आडंबर में लीन हैं,वह भी किसी न किसी व्यावसायिक हेतु के लिए,यह ठीक नहीं है।
ज्ञान परोसने वाले स्वयं ही आत्माभिमान से ग्रस्त है ।
कबीर को समझा नहीं और हो गए कबीरपंथी।
यह बौद्ध है इसलिए हिंदू धर्म का मजाक उड़ा रहा है
2:34 2:36
Keval hindu dharm ka virodh karta hai
Tuhi to samjhhdar hai .
Is sansar me kamino ki kami nahi hai jo hame sahi Raste par lane ka prayas karte hain unhi ke bare me Na jane kya kya coment karta hai kyonki uska baap aur dada pakhand ka hi prachar karta hai
Jo bevkoof hota hai usko hamesha dusro me khamiya hi najar aata hai 😅😅
Astha per thes vyangya hi apka pravachan hai to tum sant nhi ho.. Jo tumharre pralap sunta ho sunao tusre per bolna thik nhi? Asmay bakvas kyon?
Apse bad bevkuf koi nahi hai
Aap gyani hai to gyan ki baat karen? Lagta hai gyan ka spach ho rha hai..
Hamko to eske gyan per taras aata hai 😂😂😂
Sahib Bandgi
साहेब बंदगी
Saheb bandgi sarkar
bahut bahut sadhubad saheb ji