तिहि तीरथ मेरा मन न्हावै

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 6 ก.พ. 2025
  • 🌷🙏🇮🇳 #daduji 🇮🇳🙏🌷
    🇮🇳🕉 卐 सत्यराम सा 卐 🕉🇮🇳
    🌹🙏 ॐ नमो नारायण 🙏🌹
    🌿🌻 शुभ~दिवस 🌻🌿
    🇮🇳🦚🇮🇳.🇮🇳🦚🇮🇳.🇮🇳🦚🇮🇳
    .
    साभार स्वर संगीत ~ @Subhash Jain
    (#श्रीबखानांवाणी)
    • तिहि तीरथ मेरा मन न्हावै
    .
    एक मना लागा रहै, अंत मिलेगा सोइ ।
    दादू जाके मन बसै, ताको दर्शन होइ ॥
    दादू निबहै त्यौं चलै, धीरै धीरज मांहि ।
    परसेगा पीव एक दिन, दादू थाके नांहि ॥
    (#श्रीदादूवाणी)
    .
    तिहि तीरथ मेरा मन न्हावै,
    जिहि तीरथ का थाघ न आवै ॥टेक॥
    सो बाहरि न भीतरि नेड़ा न दूरि,
    सो जल आवै सहज हलूरि ।
    मुक्ता झूलि रह्या सर पूरि,
    तिहि सरि न्हावैं पंचौं दूरि ॥
    अठसठि तीरथ तिन थैं भला,
    तिस तीरथ मेरा मन चला ।
    तिनकै न्हायैं निर्मल होइ,
    अैसा तीरथ और न कोइ ॥
    सुखसागर तीरथ का नाऊँ,
    तिहँ सागर मैं डूभी खाऊँ ।
    आठ पहर ताही मैं रहूँ,
    अैसा तीरथ और न कहूँ ॥
    अबरण बरण बहुत बिस्तार,
    ताका सूझै बार न पार ।
    राम कलस ता मांहैं भरै,
    तहाँ बषनां साँपडि सेवा करै ॥
    तीर्थस्थ जिस सागर = सरोवर की थाघ = गहराई का पता नहीं चलता उस तीर्थ में मेरा मन स्नान करता है ।
    .
    वह सरोवर न बाहर है न भीतर है न दूर है और न पास ही है । वह सर्वत्र समान रूप में एक जैसा परिव्याप्त है । उसमें जल सहज रूप में कल्लोल करता हुआ = उछल-कूद करता हुआ आता है । उस भरपूर सरोवर में अनेकों मुक्ता-मोती = मुक्त संत-महात्मा स्नान करते हैं । उसी सरोवर में मैं शब्द, स्पर्श, रूप, रस और गंधात्मक पांचों विषयों को त्याग कर नहाता हूँ ।
    .
    भूमिस्थ अड़सठ तीर्थों से यह सर्वथा उत्तम है । इस उत्तम तीर्थ में स्नानार्थ ही मेरा मन चल दिया है । जिस तीर्थ में नहाने से मन निर्मल हो जाता है, ऐसा तीर्थ इसके अतिरिक्त और कोई नहीं है ।
    .
    इस तीर्थ का नाम सुखसागर है और मैं इसमें डुबकी पर डुबकी लगाता हूँ । आठोंपहर = चौबीसों घंटे मैं उसी में रहता हूँ । इस जैसा कहीं भी और दूसरा कोई तीर्थ नहीं है ।
    .
    वर्णन से परे अवर्णनीय बहुत विस्तार वाला है यह सरोवर । इसका आर-पार सूझता नहीं है, ज्ञात नहीं होता है । बषनां ऐसे ही राम-सरोवर में से रामनाम रूपी कलश को भरकर उसके जल से साँपडि = स्नान करता है और परमात्मा की अहर्निश स्मरण रूपी सेवा करता है ॥

ความคิดเห็น • 2