🙏🌹 श्री सिद्ध बाबा मंदिर सरेंधी जगनेर आगरा 🌹🙏 कोई भक्त आज भी दिल से पुकारे तो बाबा देते हैं भोजन।।

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 12 มิ.ย. 2023
  • 🙏 जय जय श्री सीताराम 🙏
    दोस्तों आज मैं श्री सिद्ध बाबा के दर्शन करने के लिए आया हूं। यह मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले की खेरागढ़ तहसील के गांव सरेंधी में स्थित है। मंदिर एक पर्वत पर बना हुआ है और इस मंदिर की यहां पर बहुत अधिक मान्यता है। यहां पर प्रत्येक मास की पूर्णिमा को एक विशाल मेले का आयोजन होता है। यहां पर बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं।
    मंदिर की लोक कथा कुछ इस प्रकार है कि यहां पर एक किसान के खेत में चना की फसल का गल्ला रखा था । किसान वहीं पर बैठा था। एक महात्मा जी वहां से होकर के निकले और महात्मा जी ने किसान से खाने के लिए चलें मांगे तो किसान ने महात्मा जी को चने देने से इनकार कर दिया और कह दिया कि बाबा यह तो कंकड़ पत्थर का ढेर है। यह सुनकर महात्मा जी ने किसानों से कहा कि बच्चे ऐसा ही हो जाए। महात्मा जी का श्राप लगते ही चने का ढेर कंकड़ पत्थर का पहाड़ बन गया। और इसी पहाड़ पर महात्मा जी ने घोर तपस्या की और यहीं पर उन्होंने जीवित समाधि ली तभी से बाबा कि यहां पर लगातार पूजा और सेवा हो रही है।।

ความคิดเห็น •