#brahmakumari
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 30 ต.ค. 2024
- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान में है और यहां एक आध्यात्मिक ऊर्जावान वातावरण रहता है देश विदेश से लाखों लोगों का आगमन यहाँ होता है और सभी आगंतुक नवीन ऊर्जा का अनुभव कर अपने वर्तमान जीवन को श्रेष्ठ बनाते हुए आने वाले जीवन को श्रेष्ठ बनाने का कार्य करते हैं और स्वयं के साथ परिवार और समाज को भी खुशहाल जीवन जीने का कार्य ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा किया जा रहा है संस्थान के द्वारा तनाव मुक्त जीवन जीने की कला और परिवार वसुधैव कुटुंबकम की भावना से संस्थान कार्य कर रही है और भारत की जो प्राचीन संस्कृति थी संयुक्त परिवार की प्रथा की हम सभी मिलजुल कर रहे यह भावना से कार्य करनी है ।