स्वामी समनदास जी का गांव लांक में घर आज कैसा है | Swami Samandas ji's house in Village Lank |

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 10 ก.ย. 2024
  • अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के संस्थापक व अध्यक्ष सतगुरु स्वामी समनदास जी के पिता श्री फूल सिंह जी माता श्री लक्ष्मी जी के गृह गांव लाख जिला मुजफ्फरनगर में जन्म हुआ था स्वामी समनदास जी के पिताजी जय माता जी दोनों गुरमत को मानने वाले थे जिसके प्रभाव से सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी को 10 साल की आयु में सतगुरु रविदास जी महाराज की ज्योति प्रकट हो गई थी और उसके बाद सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने अपने गांव में 51 दिन के तपस्या की उसके बाद उनकी उनके अच्छाई उनका प्रकाश संसार में फैलने लगा और देश भर में उनके अनुयाई बड़ी संख्या में लोग बनने लगे क्योंकि सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी जिसको भी अपने मुखारविंद से जो बोलते थे वही हो जाता है आज सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी का समाधि स्थल शुक्रताल में बना हुआ है उनके 400 के करीब आश्रम में भारतवर्ष में जिन्होंने हजारों महात्माओं को गुरु रविदास जी की वाणी से जोड़ा और इस मानव जाति को भी कल्याण करने के लिए सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी ने दिन-रात सत्संग के माध्यम से समाज को जागृत किया शुद्ध शाकाहारी जीवन जीने का संकल्प दिया सतगुरु की भजन बंदी करने का पावन उपदेश दिया

ความคิดเห็น • 86