काव्य मंजरी के बाद क्या बोले उदयपुर के कवि ?

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 9 เม.ย. 2023
  • काव्यांगन ने किया काव्य मंजरी का आयोजन, शहर के 21 कवियों ने किया काव्यपाठ
    काव्यांगन साहित्यिक संस्था द्वारा आज फतह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में काव्य मंजरी का आयोजन किया गया। काव्य मंजरी में भीलवाड़ा से आमंत्रित सौरभ दर्शन अखबार के प्रधान संपादक दिनेश दिवाना मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता की शहर के वरिष्ठ साहित्यकार श्याम मठपाल ने । दिनेश दीवाना ने 'दीप की शिखा पर उड़ते शलभ ,श्याम मठपाल ने 'प्यारो देसडलो , मोहन जाट ने 'हां वो कवि वियोगी है ! , रक्षित परमार ने 'देश की बच्चियां खतरे में हैं , अमित व्यास ने ' बेबसी के दौर का मैं भी एक किस्सा हूं , अपूर्व गौतम ने मलाल , प्रेमलता सोलंकी ने मुक्तक रचनाएं सुनाकर मंजरी में समा बांधा। इस दौरान काव्य मंजरी में एन.के सनातन ,, मनीष सोनी , सुरभि द्विवेदी , दीपेश पालीवाल, मोहन जाट ,जितेन्द्र चौधरी, अर्चना चावला , डॉ राजकुमार राज, महावीर जैन, पूजा त्रिवेदी, रीतिक पंचोली, शैलेन्द्र ढड्ढा, अमरीक सिंह, अमित व्यास , अपूर्व गौतम , दक्षेस पानेरी, संपत कबीर , प्रेमलता सोलंकी ने अपनी रचनाएं सुनाई।

ความคิดเห็น • 3

  • @nareshkumarsevaksanaatan4047
    @nareshkumarsevaksanaatan4047 ปีที่แล้ว +1

    गुणात्मक रूप से बेहतरीन दर्पण सा साफ फिल्मांकन और सभी सरस्वती समाज के होनहारों ने अलग अलग विधाओं में रंग बिखेर ओत
    प्रोत किया बेहतरीन

  • @nareshkumarsevaksanaatan4047
    @nareshkumarsevaksanaatan4047 ปีที่แล้ว +1

    लेकिन अफसोस इंटरव्यू से इक दो लोगो के अपीयरेंस नही कास्ट हुवे यानी वीडियो अधूरा दीपेश जी अहम मिसिंग

    • @EnlightenBharat
      @EnlightenBharat  ปีที่แล้ว

      मनीष जी ने वीडियो रिकॉर्डिंग बीच में ही बंद कर दिया था ।