10 दिन तक फ्रिज में सड़ते रहे लाश के टुकड़े बेंगलुरु मर्डर केस।

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
  • 10 दिन तक फ्रिज में सड़ते रहे लाश के टुकड़े बेंगलुरु मर्डर केस।
    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक महिला का घर में क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि मल्लेश्वरम में एक घर से 29 साल की महिला की लाश काफी बुरी हालत में मिली है.30 टुकड़ों में फ्रिज में मिला महिला का शवपुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान महालक्ष्मी के रूप में हुई है जिसके शव को 30 से अधिक टुकड़ों में काटकर रेफ्रिजरेटर में भर दिया गया था. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उस इमारत की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेड लगाकर उसे बंद कर दिया. महिला का शव बेडरूम से मिला है जहां वो अकेली रह रही थी.
    #Bengalurumurdercase​ #Bengalurunews​ #bengalurupolice​ #aajtakdigital​ #bangluru murder case mahalaxmi

ความคิดเห็น •