सालासर धाम से जुड़ी मान्यता, यहाँ की विशेष आरती तथा दर्शन यात्रा कब और कैसे करें | 4K | दर्शन 🙏
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
- श्रेय:
संगीत एवम रिकॉर्डिंग - सूर्य राजकमल
लेखक - रमन द्विवेदी
भक्तों नमस्कार! प्रणाम! सादर नमन और अभिनन्दन.... भारत में दो बालाजी मंदिर मशहूर हैं। एक तो आंध्रप्रदेश में स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर और दूसरा राजस्थान में स्थित सालासर बालाजी का मंदिर।
भक्तों जहां आन्ध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर में बालाजी के रूप में भगवान नारायण विराजमान हैं तो वहीं राजस्थान के सालासर मंदिर में बाला जी के रूप में हनुमान जी महाराज प्रतिष्ठित हैं।भक्तों सालासर बाला जी के मंदिर की महिमा अपार है। संभवतः यह हनुमान जी की महिमा और चमत्कारों का ही परिणाम है कि साल दर साल लोगों की आस्था, सालासर धाम और यहाँ विराजमान हनुमान जी के प्रति बढ़ती जा रही है। सालासर बालाजी मंदिर, हनुमानजी का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां हनुमानजी गोल चेहरे के साथ दाढ़ी और मूछों में दिखते हैं।
लोहे की कीलें:
भक्तों सालासर धाम आने वाले अनेक श्रद्धालु अपने साथ लोहे की कीलें लाते हैं। और कीलों को धूनी के ऊपर से घुमा कर अपने घर के चारों कोनों में गाड़ देते हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि ऐसा करने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता अपितु घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती रहती है।
बालाजी दर्शन समय:
भक्तों सालासर बालाजी मंदिर भक्तों के लिए सुबह 4 बजे खोल दिया जाता है। यहां 5 बजे सुबह पुजारियों द्वारा मंगल आरती की जाती है। सुबह साढ़े 10 बजे राजभोग आरती होती है। बता दें कि ये आरती केवल मंगलवार के दिन होती है। इसलिए अगर आप इस आरती में शामिल होना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन यहां आएं। शाम को 6 बजे धूप आरती, 7:30 बजे संध्या आरती और 8:15 बजे भोग आरती होती है। यहां आप रात के 10 बजे तक दर्शन कर सकते हैं। 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं।
बालाजी के वीआईपी दर्शन:
भक्तों सालासर बालाजी में दर्शन के लिए लंबी लाईन में खड़े होकर तीन घंटे का इंतजार करना पड़ता है। अगर आपको वीआईपी दर्शन करना है तो मंदिर के पीछे वाले गेट पर चार से पांच काउंटर हैं, जहां से आप 1000 रूपए की पर्ची लेकर बिना किसी लाईन के दर्शन सकते हैं। अगर आप 1000 रूपए की पर्ची नहीं ले सकते, तो दूसरा विकल्प 100 रूपए वाली पर्ची है यहां से दर्शन के लिए आपको 20 मिनट का समय लगेगा लेकिन आप दर्शन की लंबी लाईन से बच जाएंगे।
सालासर के नजदीकी दर्शनीय स्थल:
भक्तों अगर आप सालासर बालाजी की यात्रा कर रहे हैं तो सालासर हनुमान जी दर्शन के पश्चात हर्ष भेरू, जीणमाता, शाकम्भरी माता, लोहागर्जी और खाटू श्याम जी जैसे नजदीकी दर्शनीय स्थल की यात्रा कर सकते हैं।
मंदिर ट्रस्ट द्वारा सामाजिक:
भक्तों सालासर बालाजी मंदिर का रख रखाव मोहनदास जी ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है। सालासर ट्रस्ट सालासर कस्बे के लिए काफी सुविधाएँ उपलब्ध कराती है, जैसे मंदिर के जेनरेटर से कस्बे में बिजली उपलब्ध करायी जाती है, फ़िल्टर किया हुआ साफ़ पानी कस्बे के लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाता है।
सालासर आने का अच्छा समय:
भक्तों वैसे तो सालासर धाम में कभी भी आया जाया जा सकता है लेकिन दूर दराज से आने वाले भक्तों के लिए अक्टूबर से अप्रैल तक का समय सालासर बालाजी के दर्शन का सबसे अच्छा समय है।
ठहरने की जगह:
भक्तों सालासर धाम में मोहनदास सेवा समिति द्वारा, मंदिर के आसपास कई धर्मशालाओं और अतिथिगृहों का निर्माण कराया गया है। जहां तीर्थ यात्रियों और दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क ठहरने की सुविधा है। इनके अलावा मालू सेवा धाम, अदमपुर सेवा सदन, फतेहाबाद सेवा सदन, मंडी देबावाली धर्मशाला, शारदा सेवा सदन, संगारिया सेवा सदन, डालमिया सेवा सदन आदि हैं। जहां आप ठहर सकते हैं।
कैसे पहुंचे:
भक्तों सालासर राजस्थान का एक लोकप्रिय व मशहूर शहर है। अतः यहाँ पहुँचने के लिए वायु, रेल और सड़क तीनों ही मार्ग उपलब्ध हैं।
भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏
इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
#devotional #mandir #vlogs #hinduism #salasarbalaji #hanuman #salasarbalajidham #rajasthan #travel #darshan #tilak #yatra
जय श्रीराम ❤❤❤
जय बाला जी ❤❤
jay shree sita ram hanuman
Jai shree Salasar Balaji
Jay Shri Salasar Balaji Maharaj ki Jai 😍🙏
Jai 🙏🙏🙏🙏🙏shree 🙏🙏🙏🙏 Ram 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jai Shri Salasar Balaji Maharaj♥️♥️🙏🙏
जय श्री सालासर धाम की
जय श्री बालाजी महाराज जी की
Jai Shree Salasar Balaji Maharaj 🙏❤️
जय श्री राम जय सीताराम जय संकट मोचन हनुमान🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💟💟💜💟🖤💟💙💕💚💖💚💖💚💖💚💚💖💚💝💙💚💝💚💞💚💗💚💗💙💖💙💖💙💝💙💚💞💚💞💚💞💚💝💚💞💚
Jai sita ram jai hanumaan ji
Jai Shree Salasar Balaji Bhagwan Ji
Jai shri balaji
Jay salasar Dhaam🙏🙏🙏
Jai shree Ram
जय श्रीराम जय हनुमान
jai sita ram jai hanuman ji jayjay sherre ram
Jay shree ram
જય બાલાજી
🙏
Jay mataji 🙏
Salasar mandir Balaji ki Jay Ho
Joy sri Ram joy Hanuman
🙏🤲🙌🔔📯🕉️🛐👣🍏🛕📿🌻🌼🌷🏵️🌹🚩🪔🙏💐🔱💐💐💐💐💐 Jai jai shree sita ji Ram ji sarkar ji maharaj maharaani ji bhagwan bhagwati ji ki ji 🙏🤲🤲🙌🔔📯🕉️🛐👣🪔🪔🪔🪔🪔 Jai jai shree balaji maharaj ji sarkar ji ki ji 🙏🤲🤲🙌🔔📯🕉️🛐🛐 Jai jai shree mohan daas ji maharaj ji sarkar ji ki ji 🙏🤲🤲🙌🔔📯🕉️🛐🛐
Mahima shani dev ki kab upload karoge 😡😡😡 Please upload Mahima Shani dev ki 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 Highly Request
Kya dhophar mai khula hota hai mandir 3 baje
Dhophar ka time?(
Please reply
हिन्दू मुस्लिम सिक ईसाई चारो मिलकर भाई भाई🤩🙏♥️🇮🇳🇮🇳
Jai shree Salasar Balaji Maharaj 🙏🏼🙏🏼