Bhadraj Mandir🚩 mussoorie//

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 5 ก.พ. 2025
  • भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम को समर्पित है यह मंदिर
    पौराणिक कथाओं के अनुसार यह मंदिर भगवान कृष्ण के बड़े भाई भगवान बलराम को समर्पित है। यहां होती है भद्रराज के रूप में भगवान बलराम जी की पूजा। भगवान भद्रराज को पछावादून, मसूरी और जौनसार क्षेत्र के पशुपालकों का देवता माना जाता है।
    पौराणिक कथाओं में ये भी है की, द्वापर युग में जब भगवान बलराम, ऋषि वेश में इस क्षेत्र से निकल रहे थे, तब उस समय इस क्षेत्र में पशुओं की भयानक बीमारी फैली हुई थी. ऋषि मुनि को आपने क्षेत्र से निकलता देख लोगों ने उन्हें रोक लिया और पशुओं को ठीक करने का निवेदन किया. तब बलराम जी ने उनके पशुओं को ठीक कर दिया. लोगों ने उनकी जय जयकार की और यही रहने की विनती की. तब बाबा कुछ समय उनके पास रुक गए. उनको आशीर्वाद दिया कि कलयुग में वो यहां मंदिर में भद्रराज देवता (Bhadraj temple in Mussoorie) के नाम से रहेंगे.
    उत्तराखंड में एक मात्र मन्दिर भगवान् बलराम जी का.
    #familychannel #minivlog #pahadi #mussoorietouristplaces

ความคิดเห็น • 5