सवालों पर फंसे मोदी, साढ़े दस सालों में सबसे थकाऊ-उबाऊ भाषण…!

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
  • संसद के इस बजट सत्र में सरकार बुरी तरह घिरी हुई है. विपक्ष ने तमाम मुद्दों और मसलों पर पीएम मोदी और उनके कुनबे पर जोरदार हमला बोला हुआ है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग है. इस चुनाव में भाजपा और उसके पैराकारों के प्रचार की गाड़ी बेपटरी बनी रही. विपक्ष और देशवासियों को महाकुंभ की मौतों के सही आंकड़ें एवं सच नहीं मिल पा रहा है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव की चर्चा में संसद में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव सहित समूचे विपक्ष के तीखे हमलों से सरकार बेचैन नजर आयी. प्रधानमंत्री से यक्ष प्रश्नों के जवाब की अपेक्षा थी, लेकिन उनका जवाब हमेशा की तरह गोलमोल रहा. राहुल और मोदी के भाषण की तुलना देश कर रहा है. पीएम के जवाब पर विशेषज्ञ पत्रकारों का क्या कहना है? देखिए-सुनिए, हमारी डिबेट में...
    आज के मेहमान हैं
    1. शीतल पी. सिंह - सीनियर जर्नलिस्ट
    2. अनिल सिन्हा - सीनियर जर्नलिस्ट
    3. दिनेश कंवर - सीनियर जर्नलिस्ट
    4. इक़बाल मामदानी - सीनियर जर्नलिस्ट
    5. राशिद ज़हीर - सीनियर जर्नलिस्ट

ความคิดเห็น •

  • @ChandanSingh-kx2ve
    @ChandanSingh-kx2ve 5 วันที่ผ่านมา

    ये बीजेपी मोदी मौन ही रहेगा। इसे सत्ता में रहना है।