आलू कचालू | Aloo Kachaloo Aur Behna | Hindi Rhymes for Kids Song
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 2 ม.ค. 2025
- आलू कचालू | Aloo Kachaloo Aur Behna | Hindi Rhymes for Kids Song
Lyrics :-
आलू कचालू बोले सुन ले बहना।
बंदर ने छीन लिया मेरा खिलौना।
मैं एक लड्डू खा रहा था।
बंदर का मन ललचा रहा था।
मैं भी उसी को चिढ़ा रहा था।
उसको भी गुस्सा आ रहा था।
मेरा खिलौना भी वहां पड़ा था।
बंदर भी उसके पास खड़ा था।
मेरे खिलौने को झट से लिया।
बदला चिढ़ाने का पूरा ले लिया।
आलू कचालू से बोली बहना।
भैया तुम मानो अब मेरा कहना।
बंदर को प्यार से मनाना पड़ेगा।
उसको लड्डू खिलाना पड़ेगा।
बहना ने बंदर को पास बुलाया।
लेकर खिलौना लड्डू खिलाया।
आलू कचालू ने पाया खिलौना।
बोले सबसे अच्छी है मेरी बहना।
#alookachaloo #hindirhymes #hindipoem