तो फिर इंसानों को कितनी पृथ्वी चाहिए, जानिए [What is Earth Overshoot Day]

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 30 ก.ค. 2022
  • इस पृथ्वी को हम इंसान अपना घर कहते हैं. लेकिन हम इसे जितना लूट रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. अर्थ ओवर शूट डे इसी की तरफ इशारा करता है. इसके तहत यह हिसाब लगाया जाता है कि किसी देश को जितने संसाधन आम तौर पर एक साल में खर्च करने चाहिए, वह उन्हें कितना जल्दी खत्म कर लेता है. ग्लोबल फुटप्रिंट नाम का एनजीओ इसका अनुमान लगाता है, जिसका कहना है कि साल दर साल स्थिति खराब होती जा रही है. संसाधनों की हमारी भूख और उनका इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है.
    #dwhindi #EarthOvershootDay

ความคิดเห็น • 605

  • @amritpalsingh-ur3bn
    @amritpalsingh-ur3bn ปีที่แล้ว +12

    आबादी ऐसे ही बड़ती रही तो आने वाला समय बोहोत भयानक होने वाला है
    यहां सब रोटी खाना चाहते है लेकिन खेती करना कोई नही चाहता

  • @nowiofficial4200
    @nowiofficial4200 ปีที่แล้ว +10

    धरती का सबसे मतलबी जीव इंसान ही है।

  • @ranasr.shekhar
    @ranasr.shekhar ปีที่แล้ว +32

    जब हम नासमझ थे हमारी आवश्यकताएं कम थी तो ये दुनिया बहुत खूबसूरत रही थी, पर जब हम समझदार हुए तो इस दुनिया को हमने ही बिगाड़ा 👍🏻✌🏻😒

    • @HoneyMaharshi
      @HoneyMaharshi 9 หลายเดือนก่อน +3

      दुनिया नही बिगङी, बिगङे तो इंसान हैं, और शायद हमेशा से ही बिगड़े हुए हैं ।

    • @exposegaming277
      @exposegaming277 หลายเดือนก่อน

      Bhai tab ham samjdar the ab bewkof hai

    • @SureshYadav-ky1uf
      @SureshYadav-ky1uf 2 ชั่วโมงที่ผ่านมา

      150 Saal back ka life Style apna lo sab,Sab governments ko serious hona hoga ab,Phir.1% chances hai Earth 🌎Save k,,, kyo ke ab Dhere-2 Kudrat Paletwaar karne Lagi hai. Plastic, Pesticides, DAP-UREA, Pollution, Crude oil Gas coal minerals Mineing, Water lavel down, Antarctica Artic Circle's ice, Dams ka Waight vajan, Global warming, Glaser 20-30 Saalo k baaki Sab, Sea Water lavel high,Vehicles heat, nuclear weapons Experiments etc.etc Socho Aap Sab

  • @DavinderSingh-gu8rc
    @DavinderSingh-gu8rc ปีที่แล้ว +10

    संसार दुखो का घर है दुख का कारण मनुष्य की ईछाऐ desire है ईछाऐ का खात्मा ही आनंद की प्राप्ती है ईछाओ का खातमा प्रभू के नाम से हो सकता है

  • @nehalahari9786
    @nehalahari9786 ปีที่แล้ว +102

    आप के विडियो का हमेशा इंतजार रहता है सर 😊🙏🏽🙌🏾

  • @pk2m208
    @pk2m208 ปีที่แล้ว +21

    मेरे हिसाब से दुनिया की सरकारे कुछ नही करने वाली है, ओर सब कुछ एक दिन खत्म हो जायेगा, हमे अफसोस होना चाहिए कि हम आने वाली पीढियो के लिय कुछ नहीं छोडेंगे, वो भी तब जब हमे पता है फिर भी...

    • @tarunkumarprabhakar3825
      @tarunkumarprabhakar3825 ปีที่แล้ว +3

      Hame apne aap se start karna chahiye. Iske baad local society mai, dnt wait for government.

  • @birsingh5388
    @birsingh5388 ปีที่แล้ว +44

    "मेरी जरूरतें कम है, इसलिए मेरे जमीर में दम है" यह एक फिल्मी संवाद है।
    पर असलीयत में, ना ही ज्यादातर मनुष्यों की जरूरतें कम है और ना ही उसके जमीर में दम है। हर कोई चाहता है किसी ना किसी तरह मैं अपने पड़ोसी से बड़ा हो जाऊं

    • @RaviKant-db9ez
      @RaviKant-db9ez ปีที่แล้ว +1

      Nici

    • @t.r.kantiwal
      @t.r.kantiwal ปีที่แล้ว +1

      Nice 👍👌👌

    • @prajjwal9366
      @prajjwal9366 ปีที่แล้ว +2

      ... और पड़ोसी से बड़ा होने की चाह कितनी छुपी हुई पर भयानक तरह की हिंसा है। है ना? 🙏🙏

    • @ranasr.shekhar
      @ranasr.shekhar ปีที่แล้ว +3

      लोग फ़िल्म देखके सुनते भी हैँ समझते भी हैँ पर सिर्फ खुद पर लागू नहीं करते इसीलिए दुनिया में ये दिन आ गए कि स्थिति बिगड़ रही है 👌🏻👍🏻

    • @MOHDAKMALKHANOFFICIAL
      @MOHDAKMALKHANOFFICIAL ปีที่แล้ว +1

      👍👍 right

  • @DILIPKUMAR-cs6hu
    @DILIPKUMAR-cs6hu ปีที่แล้ว +9

    ये धरती हमारी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए है, ना कि हमारी लालच ।

  • @Prakritisundaram
    @Prakritisundaram ปีที่แล้ว +6

    मेरे परिवार ने मिलकर 5000 पेड़ लगा दिए हैं।अब आप पर निर्भर है। कम से कम एक पेड़ जरुर लगायें। save Earth save nature

  • @heartcombat1608
    @heartcombat1608 ปีที่แล้ว +5

    हमे हर सप्ताह के एक दिन हमारी पृथ्वी के लिए निकलनी होगी, इस एक दिन में हमे अपने हिस्से की एक पेड़ लगाने की जरूरत है

  • @anamikarajput9884
    @anamikarajput9884 ปีที่แล้ว +30

    Save environment
    Save animals
    Save plants
    Save earth

  • @neohumanism5800
    @neohumanism5800 ปีที่แล้ว +16

    एक एक परिवार में 14, 14 बच्चे होंगे तो यही हालत होगा🙏🏼💐

    • @HoneyMaharshi
      @HoneyMaharshi 9 หลายเดือนก่อน

      Is this even possible

    • @ashokbramhe934
      @ashokbramhe934 2 หลายเดือนก่อน

      1 pariwar me kam se kam 3 bacche hona chahiye.
      Ya kam se kam 2.1
      Nahee to insan is duniya se hi khatam ho jayenge

    • @DeepakSharma-nb1mw
      @DeepakSharma-nb1mw 2 หลายเดือนก่อน

      ​@@ashokbramhe934😮😮 Acharya Prashant ko sune

  • @AnsHsi8765
    @AnsHsi8765 ปีที่แล้ว +24

    इंसान तो है ही लालची, एक चीज मिल जाए तो दूसरे चीज को पाने की लालसा। यही वजह है स्वार्थी मनुष्य ने पृथ्वी को तबाही के कगार पर पहुंचा दिया है। जितना भी हो शाकाहारी बनें और जीव जानवरों के मारने व उनके मांस खाने से दूर रहें।।
    मैं खुद पेड़ - पौधे लगता हूं अपने घर के आस पास और अपने खेतों के पास, अब तक मैने 35+ पेड़ लगाए हैं और बगीचा भी है मेरा । ।

    • @dhirendrakumarverma6778
      @dhirendrakumarverma6778 ปีที่แล้ว +2

      इंसान कुछ ही दिन जीता है और कुछ सालों बाद उसका अन्त हो जाता है पर उसके लालच का, इच्छाओं का अन्त नहीं होता । आज कल हर किसी को बहुत कुछ पता है कि प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना फिर भी हम इन्सान अपने सुख साधनों की पूर्ति में व्यस्त रहते हैं और अपनी सुनहरी प्रकृति को नष्ट करते हैं, उसे आए दिन दूषित और प्रदूषित करते रहते हैं । अपना घर साफ़ सुथरा और जीवन देने वाली हरी भरी धरती को, शुद्ध नदियों को गंदा, मैला, विषैला करते रहते हैं ।
      हर बड़े स्कूल में बच्चों को पेड़ पौधों लगाना, आस पास सफ़ाई रखना, नदियों में न कूड़ा डालना न कुछ विसर्जन करना, बहुत कुछ सिखाया जाता है पर बाद में बड़े होने पर हर बच्चा ऐसा कुछ नहीं करता ।
      आप और मेरे जैसे ही कुछ लोग पेड़ पौधे लगाते हैं,, मेरे पास खेत नहीं है पर मैंने 60-70 गमलों में पौधे लगाए हैं और कुछ पेड़ गली में लगाएं हैं,,, बहुत से लोगों के पास AC, Car, Bike खरीदने के लिए पैसा है पर पेड़ पौधों को लगाने के लिए न पैसा और न ही समय है ।।
      और कुछ हिन्दू भाइयों को न जानें क्या हो गया है जो मांस का सेवन अत्याधिक करने लगें हैं, ये लोग भी कुछ नहीं समझते कि बेजुबान, लाचार और बेबस जानवरों के मृत शरीर के टुकड़े खाने से क्या लाभ ?

  • @diwakarshrivas2713
    @diwakarshrivas2713 ปีที่แล้ว +36

    इतना जानकारी देने के लिए मैं आप का आभारी हु गुरू जी 🙏🏻

    • @Empair123
      @Empair123 ปีที่แล้ว

      Muje pregnant kardo aap

  • @samtapower700
    @samtapower700 2 หลายเดือนก่อน +1

    महावीर स्वामी के सिद्धांत :- सत्य, अहिंसा,अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य की पालना
    से ही सुरक्षित रह पायेंगे।सादर अभिवादन। बाल मुकुन्द सनाढ्य, जयपुर

  • @vikaschavan2135
    @vikaschavan2135 ปีที่แล้ว +2

    बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारी . मानव ने पृथ्वी को निचोड कर रख दिया हे.अगर यही चलता रहा तो उस दिन का इंतजर करना होगा की लोग भुक से तडपते नज़र आये.
    मेरा प्रयास यही होता हे को मै कम से कम संसाधनो का उपयोग करु . पर्यावरण को हानी ना पहुचाउ.

  • @pradeepgupta2726
    @pradeepgupta2726 ปีที่แล้ว +4

    इंसान को दूसरी पृथ्वी नहीं चाहिए बल्कि इंसान को अपनी आबादी काफी कम करनी चाहिए उसे इंसान बैलेंस कर ले नहीं तो सृष्टि खुद बैलेंस करेगी
    सृष्टि बैलेंस करती है तो वह स्थिति काफी भयानक होती है इंसान करेगा तो सुखद रहेगा 🙏🌹

    • @krishnarathod2465
      @krishnarathod2465 ปีที่แล้ว

      Tumhare kitne bacche hai please comment me

    • @SahilSharma-fp2uf
      @SahilSharma-fp2uf ปีที่แล้ว

      Technology bdne se death rate kaafi kum ho gyi h and birth rate bdti jaa rhi h

  • @neohumanism5800
    @neohumanism5800 ปีที่แล้ว +3

    भारत जल्द ही सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा

  • @BusinesSkillsTrillion
    @BusinesSkillsTrillion ปีที่แล้ว +3

    पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बच्चों एंड पैरंट्स को जागरूकता अभियान चलाया जाए

  • @JhingaMaharaj
    @JhingaMaharaj ปีที่แล้ว +14

    बेहद ही संवेदनशील विषय।
    सभी देशों के युवाओं को इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता लानी होगी।
    जय गौमाता जय गोपाल 🙏🏻

  • @shrikrishnachoudhari4390
    @shrikrishnachoudhari4390 ปีที่แล้ว +2

    ओव्हर शूट डे यह विचार नया पर अत्यंत समर्पक लगा! हम मानवोको अपनी जरूरतें कम करनी होगी। जो सामान एक साल से अधिक बिना प्रयोग के घर मे पडा हो, उसे किसी जरूरतमंद को दे दिया जाए। अगर, किसी की ली हुई कोई वस्तु हमे आकर्षित करती है, तो उसे लेने के पहले कम से कम एक हप्ता रुक जाना चाहिए और उसके बाद हम स्वयं महसूस करेंगे कि उस वस्तु की अब हमे उतनी जरूरत नही है। इससे हमारे पैसे तो बचेंगे ही पर संसाधनो पर बोझ कम होगा। ऐसे हि और विकल्प खोजने होंगे!

  • @dwijetripathi6580
    @dwijetripathi6580 ปีที่แล้ว +1

    जैसी तू है वैसी रहना।
    स्थितियां परिवर्तनीय हैं। पर।
    हर युग,काल और परिस्थिति में आपकी उपस्थिति अपरिहार्य है।

  • @ManishYX
    @ManishYX ปีที่แล้ว +3

    वीडियो बहोत ही अच्छा है और मैं भी प्रकृति को लेकर बहुत चिंतित हूं।मैं कम से कम palstic का यूज करता हु और सरकार को सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण रूप से बैन कर देना चाहिए और हमे प्राकृतिक में और भी जंगल लगाने चाहिएं।

  • @user-zj3tq8lq1u
    @user-zj3tq8lq1u ปีที่แล้ว +18

    प्रृथ्वी का रक्ष्क किसान है ।
    अगर किसानों नें खेती करना छौङ दिया ,इस दुनिया का सर्वनाश तय है 🥴😞

    • @mathematicalworld350
      @mathematicalworld350 ปีที่แล้ว +1

      किसान ही दुनिया के लिये दुशमन भी है👈खेती के लिये जंगल काटना 100-200 किलोमीटर तक👈😟🤔😟🤔😟🤔

  • @IndusUstvbharat
    @IndusUstvbharat ปีที่แล้ว +2

    आपके वीडियो ज्ञान और जागरूकता के भंडार है हमे सिर्फ ज्ञान ही नही प्राप्त करना बल्कि धरती के लिए स्थाई तुरंत एक्शन लेना ही होगा

  • @chandansingh7333
    @chandansingh7333 ปีที่แล้ว +2

    अदुतीय रिसर्च,अब दुनिया की हालत कबूतर की तरह है,आंख बंद तो परेशानी खत्म,लेकिन सच्चाई इसके उलट ही है, और वो एक दिन अपना रूप दिखाएगी ही
    हार्दिक धन्यवाद आपके वैश्विक चिंतन के लिए🙏🙏🙏

  • @pkpriyadarshi4107
    @pkpriyadarshi4107 ปีที่แล้ว +10

    धन्यवाद आपका जो आप पर्यावरण, और पृथ्वी संरक्षण के लिए जरूरी मुद्दों पर विडियो बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं आपका यह पर्यास सराहनीय है मै भी अपनी जीवन मे संसाधनों का कम से कम उपयोग करता हूँ ताकि हमारे अगले पीढ़ी के लिए भी समुचित संसाधन उपलब्ध हो 🙏save earth 🌍🌲

  • @prahladdhiliwal7910
    @prahladdhiliwal7910 ปีที่แล้ว +2

    एक मानवीय और होनहार सोच से सब सम्भव हो सकता है

  • @ShyamSundar-ox2hs
    @ShyamSundar-ox2hs ปีที่แล้ว +7

    मैं हमेशा आपके विडियो देखता हूं और एक अच्छा व्यक्तित्व बनाने और पर्यावरण को बचाने और लोगों को जागरूक करने की कोशिश करता हूं 🙏

  • @dhartimaasamarpan5490
    @dhartimaasamarpan5490 ปีที่แล้ว +1

    व्यापारी को रोकने के लिए आवश्यक है कि इस पूरे पृथ्वी में कितने देश हैं उन सब की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदला जाए इसके अलावा इस पृथ्वी पर जितने व्यक्ति हैं उन सब के कार्यों का विवरण ऑनलाइन होना चाहिए एक व्यक्ति को एक ही कार्य करने का अवसर दिया जाए

  • @gkplus2877
    @gkplus2877 ปีที่แล้ว +2

    जीवन में 'अस्थिरता' या तो आपको तोड़ती है
    या आपको मजबूत बनाती है ।
    ये आपके संयम और विवेक पर निर्भर है
    कि आप अस्थिरता की परिस्थितियों को किस रूप में लेते हो !🌺

  • @ayushdaas
    @ayushdaas ปีที่แล้ว +2

    जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत पूरी दुनिया को है

  • @yogendramandal4387
    @yogendramandal4387 ปีที่แล้ว +3

    विकास ही हमारे विनाश का कारण बन रहा है लालच जितना बढ़ेगा पर्यावरण का उतना दोहन होगा सब नष्ट हो रहा

  • @ghazikhan7992
    @ghazikhan7992 ปีที่แล้ว +3

    यह कुदरत के नियमों जितनी बेदर्दी से तोड़ेंगे , कुदरत भी इन पर इतनी ही बेदर्दी से टूटेगी , अब लम्हों का इंतजार है

  • @skillinindiacast7455
    @skillinindiacast7455 ปีที่แล้ว +2

    "जंगल राज दो तरह का रहता है,एक भक्षक (- -) शेर का, दुसरा रक्षक (+ -) हाथी का"

  • @shaileshchaturvedi8507
    @shaileshchaturvedi8507 ปีที่แล้ว +1

    निसंदेह बेहतरीन वीडियो ! और अगर इंसान न चेता , तो फिर प्रकृति स्वयं ही चेक एंड बैलेंस कर लेगी ,भले ही इसमें मानव सभ्यता को कितना ही नुकसान क्यों न उठाना पड़े ।🙏

  • @gkplus2877
    @gkplus2877 ปีที่แล้ว +2

    जीतने का असली मजा तभी है,
    जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।
    🙏🌷🙏🌷🌷🌷🌷🌷

  • @Akomotivational
    @Akomotivational หลายเดือนก่อน

    मनुष्य से अच्छे जानवर हैं पृथ्वी का उपयोग जरूरत के हिसाब से करते हैं और मानव इकट्ठा करने के लिए

  • @prakashkumar7703
    @prakashkumar7703 ปีที่แล้ว +1

    संसाधनों का दोहन व उपयोग *अमीर और गरीब* का अलग अलग है और इसमें बहुत बड़ा फासला है! ಠ_ಠ

  • @nowiofficial4200
    @nowiofficial4200 ปีที่แล้ว +8

    इंसान की बढ़ती आवश्यकता ही इसका बहुत बड़ा कारण है।

  • @chandanijha7506
    @chandanijha7506 ปีที่แล้ว +21

    Save tree save water save nature donate blood save life 🙂

  • @shailendrabundela3684
    @shailendrabundela3684 ปีที่แล้ว +5

    अत्यंत गूढ़ जानकारी प्राप्त हुई आपको धन्यवाद

  • @vikashsen1996
    @vikashsen1996 ปีที่แล้ว +5

    सभी की अपनी जिम्मेदारी और पृथ्वी की प्रति जागरूकता ही हमे हमारी पृथ्वी को बचा सकती है ।
    लेकिन इतनी बड़ी जनसंख्या को कैसे ये जिम्मेदारी की बाते समझ में आएंगी ??🤔🤔

  • @mandeepsingh5257
    @mandeepsingh5257 ปีที่แล้ว +1

    वीडियो तो बहुत अच्छा था परंतु इसमें जो वर्णन किया गया है वह बहुत ही निराशाजनक है और भविष्य में इस प्रकार की कामना करते हैं कि सभी लोग इस बात को समझें और सरकारों को विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए

  • @praveshparmar9003
    @praveshparmar9003 12 วันที่ผ่านมา

    अत्यन्त सुन्दर ढंग से आपने इतनी बड़ी बात को इतने कम समय में समझाया, बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏

  • @gkplus2877
    @gkplus2877 ปีที่แล้ว +1

    वक्त, ख्वाहिशें और सपने,
    हाथ में बंधी घड़ी की तरह होते हैं....!
    जिसे हम उतार कर रख भी दें,
    तो भी उनका चलना रुकता नहीं...!!

  • @haider2596
    @haider2596 ปีที่แล้ว +3

    पर्यावरणीय मानकों को तैयार करते समय तथ्यों को छिपाना और छिपाना अब पश्चिमी देशों का नया हथियार है, जहां खुद के अनुकूल होने के लिए उन्होंने इन मानकों को अपनाया है और खुद को स्वीकार करते हुए इसे जल्द से जल्द रोकने और इसकी पुष्टि करने की आवश्यकता है।

  • @prabkalsi4187
    @prabkalsi4187 ปีที่แล้ว +3

    सर हमारा देश भारत भी आज कल कुछ ऐसी ही तरकी की और बड़ रहा है ।

  • @ranuminj6447
    @ranuminj6447 9 หลายเดือนก่อน +4

    आज लोग जाति और धर्म को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं पर्यावरण को बचाने पर किसी का ध्यान नहीं है

  • @ravibind861
    @ravibind861 ปีที่แล้ว +8

    हर एक इंसान को समझदारी से प्रकृति से जुड़कर रहने की जरूरत है।

  • @pawanchoudharypawan2551
    @pawanchoudharypawan2551 ปีที่แล้ว +8

    आपकी वीडियो हमेशा अच्छी होती है जिससे हमें कुछ नया सीखने और जानने को मिलता है।🙏

  • @parvatiyaproperties7899
    @parvatiyaproperties7899 ปีที่แล้ว +1

    ओवरशूट डे की गणना जबरदस्त तरीका है इंसानी हवस की गिनती का ।

  • @shubhamramani145
    @shubhamramani145 ปีที่แล้ว +1

    बहुत बहुत शानदार वीडियो पर लोग अब बहुत बेहोश हो चुके हैं पैसे की लालच मे उनको ये सब बाते बहुत बहुत. दूर की लगती है ग्लोबल वार्मिंग

  • @nowiofficial4200
    @nowiofficial4200 ปีที่แล้ว +4

    अमीर देश हो या अमीर लोग ये लोग आनंद पाने या आरामदायक जीवन जीने के लिए प्रकृति को निचोड़ कर रख देते हैं।

  • @purushottamdas160
    @purushottamdas160 ปีที่แล้ว +1

    आपके वीडियो क़े लिए आभार प्रकट करता हूँ... आपने आँखें खोलने वाली बात कही..

  • @Akshayhelande
    @Akshayhelande ปีที่แล้ว +1

    बहुत अच्छी जानकारीभरी विडियो है सर, आपके कारण हम जैसे पर्यावरण प्रेमियों को सहायता मिलती है।

  • @vikashbhandari6339
    @vikashbhandari6339 ปีที่แล้ว +1

    असल मे हम सभी को व्यक्तिगत तौर पर पर्यावरण के प्रति सहज, सावधान, सतर्क और जिम्मेदारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होना पड़ेगा ।
    हम सभी पर्यावरणीय समस्याओं पर लंबी चर्चा तो कर लेते है, मगर हम व्यक्तिगत जिम्मेदारियों पर गौर नहीं करते । प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदार होना होगा, तभी समस्या का निदान होगा।

  • @Saurabh__71_
    @Saurabh__71_ ปีที่แล้ว +4

    प्रकृति को लेकर अगर हम स्वयं संवेदनशील नहीं हुए तो प्रकृति खुद अपने लिए संवेदनशील हो जाएगी

  • @anandkumargupta7242
    @anandkumargupta7242 ปีที่แล้ว +1

    आपके चैनल के माध्यम से हमें बहुत ही अच्छी जानकारी दी जाती है..
    ....जय हिंद....

  • @sachinyadav4901
    @sachinyadav4901 ปีที่แล้ว +4

    Sir aap log Kam se kam earth aur environment ke bare mein sochte toh Hain,unke baare mein baatein toh karte hain. Par is duniya mein logo ko khud se aage kuchh nahi dikhaai deta.
    Aapke prayaas ke liye shukriya!
    FROM INDIA.

  • @abhaykumardangi5306
    @abhaykumardangi5306 ปีที่แล้ว +1

    जागरूकता के लिए बहूत बहुत धयन्यवाद

  • @shahbazakhter9147
    @shahbazakhter9147 ปีที่แล้ว

    Jo jitna ameer hai unki bhukh utni hi jyada hai 👌👏

  • @InnovativeScience22
    @InnovativeScience22 ปีที่แล้ว +1

    बहुत अच्छी जानकारी दी । आपने लेकिन लोग नहीं सुधरेंगे

  • @haider2596
    @haider2596 ปีที่แล้ว +14

    पर्यावरण के मुद्दों के बारे में इतने सरल और प्रभावी तरीके से जागरूकता फैलाने के संबंध में आपका काम बेहद सराहनीय है। जो कोई अन्य मीडिया हाउस वर्तमान में नहीं कर रहा है, मुझे स्वयं पर्यावरण के बारे में पहले से कहीं अधिक जानकारी दी गई है।

    • @tarunkumarprabhakar3825
      @tarunkumarprabhakar3825 ปีที่แล้ว +1

      Yes, because it is German Channel, German govt is more aware regarding environmental issue.

  • @vibhavmehta1949
    @vibhavmehta1949 8 หลายเดือนก่อน

    Is video ko dekhne ke baad sab ko samaj Jana chahiye aur prakruti ko bachane ke like jo karna pade vo hum sabhi ko karna chahiye thank you very much Ashok Kumar ji

  • @tezzfunny
    @tezzfunny ปีที่แล้ว

    हम ऐसे ही वीडियो देखते रहेंगे और शेयर करेंगे और पृथ्वी नष्ट हो जाएगी

  • @sahaastitv6298
    @sahaastitv6298 ปีที่แล้ว +1

    ब खुद शानदार जानकारी दी गई है।

  • @vandanasingh1192
    @vandanasingh1192 ปีที่แล้ว

    no more new clothes,no more nonveg,no more plastic,no more leather products.....i promise my self..i contribute from my side....i give my best.simple living ,high thinking.

  • @praveshkumar6315
    @praveshkumar6315 ปีที่แล้ว +1

    हम सबको मिलकर पृथ्वी की इस स्थिति के बारे में सोचना होगा

  • @mogli.000
    @mogli.000 หลายเดือนก่อน

    जैसा कर्म वैसा फल 😊

  • @VikasYadav-vj5re
    @VikasYadav-vj5re ปีที่แล้ว

    अशोक जी आपके बताने का तरीका बेहतरीन हैं।

  • @priyashivoy
    @priyashivoy ปีที่แล้ว +1

    yes sir, पहले लोग कम थे संसाधन अधिक थे अब लोगों को घर भी चाहिए प्लॉटिंग भी कराना है जनसंख्या भी बढ़ाना है मतलब पहले से कम संसाधन में अधिक लोगों का पेट भरना है

  • @pankaj_prayas
    @pankaj_prayas ปีที่แล้ว +1

    इस वीडियो के लिए धन्यवाद
    मुझे जो आपके वीडियोज पसंद आ जाते हैं और डाउनलोड करने पर जो अधिकतम 16MB के होते हैं उन्हें दूसरे लोगों को देखने के लिए व्हाट्सएप पर भेज देता हूं

  • @AllINONE-cq9br
    @AllINONE-cq9br ปีที่แล้ว

    बहुत अच्छी वीडियो हैं और हमें नेचर के साथ कोई छेड़खानी नहीं करनी चाहिए

  • @BalramKanwat
    @BalramKanwat ปีที่แล้ว +3

    यह धरती अपने आपको स्वर्ग है अगर यहां मनुष्य ना हों।

  • @nikunjpatel280
    @nikunjpatel280 ปีที่แล้ว +10

    Save nature save future 🌳🙏

  • @-govindkumar
    @-govindkumar ปีที่แล้ว +3

    Very nice video
    I am aware to spirituality through aachary prashant. and now I am vegan.

  • @travelstorybyarvind
    @travelstorybyarvind ปีที่แล้ว +3

    जनसंख्या को लेके अब पूरी दुनिया को सोचना पड़ेगा

    • @shamsherbahadur5570
      @shamsherbahadur5570 4 หลายเดือนก่อน

      Sochne ke liya dimag chahiye .....Poori duniya ke pas hota to ye halat hi na hote ...( Night Suit se Over Shoot tak)

  • @vineetm4442
    @vineetm4442 ปีที่แล้ว

    हम अगर चाहें तो ऐसे कई देश हैं कम आबादी की समस्या झेल रहे हैं से ज्यादा आबादी वाले देशों की जनसंख्या बांट कर, और बेवजह बढ़ती जनसंख्या दर को नियंत्रित कर इस समस्या का समाधान कर सकेंगे

  • @mohammadakram4749
    @mohammadakram4749 ปีที่แล้ว

    वह समय भी जल्दी आने वाला है जब प्रकृति अपना संतुलन बनाये रखने के लिए चमत्कार दिखाएगी.... इंसान पशु पक्षी सब एक दम से एक झटके में कम हो जायेंगे फिर देखना कितनी जगह खाली हो जायेगी

  • @yashapal_singh
    @yashapal_singh ปีที่แล้ว +2

    DW ki report 100% correct knowledge full hoti hai

  • @anandchoubayphilosopherand4356
    @anandchoubayphilosopherand4356 ปีที่แล้ว +1

    इंसान कुछ वर्षों से मशिन बना हुआ है मशहूर होन या बनने कि कल्पना बहुत हावी है अपनी अपनी गणित है|

  • @sam-515
    @sam-515 ปีที่แล้ว +1

    Most valuable content on geo environmental issues

  • @nayanjain8062
    @nayanjain8062 ปีที่แล้ว +1

    इसके लिए आप ही बताए एक अकेला इंसान क्या करेगा में तो अपनी जरूरत को कम कर लूंगा दुनिया ना करे लेकिन भारत जैसे देश को तो समझ आना चाहिए,जिसके पास एक बहुत पुरानी सभ्यता थी

  • @prakashmaurya5946
    @prakashmaurya5946 ปีที่แล้ว +1

    Always choose unique topic 👍👍👍🙏

  • @GauravKumar-jq7zz
    @GauravKumar-jq7zz ปีที่แล้ว +1

    Great sir🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏.

  • @ashokbhanse7595
    @ashokbhanse7595 ปีที่แล้ว +8

    🌏 WORLD RANGER DAY 🌍
    31 JULY
    आपल्या जंगलांचे, जीव सृष्टीतील प्राण्यांची रक्षण करणाऱ्या सर्व जंगल रक्षकांना खूप खूप शुभेच्छा व अभिवादन!!!!
    🌳🌳🌳🌳🐅🐅🐅🐅🌳🌳🌳

  • @thehonestboy8745
    @thehonestboy8745 ปีที่แล้ว +6

    This is Man made problem 😭. Greedy leaders and greedy people destroyed our world..

  • @savenaturesaveearthsavegal2807
    @savenaturesaveearthsavegal2807 ปีที่แล้ว +1

    Save nature save earth

  • @haider2596
    @haider2596 ปีที่แล้ว +1

    पर्यावरण के संबंध में नीतियों की लंबे समय से उपेक्षा और बाधा का भयानक परिणाम है। सबसे पहले नागरिकों को विशेष रूप से छात्रों को सतर्क रहना चाहिए और पर्यावरण के बारे में सावधान रहना चाहिए और उपभोग की संस्कृति से दूर रहना चाहिए।

  • @ranasr.shekhar
    @ranasr.shekhar ปีที่แล้ว +1

    सर पर जनसंख्या के प्रति हर व्यक्ति को कैसे जागरूक किया जाए उसमें ये समझ पैसा कैसे की जाए इस पर भी एक वीडियो जरूर बनाये यदि ये सम्भव है तो 👍🏻

  • @biharlucky857
    @biharlucky857 ปีที่แล้ว +1

    Jay hind bahut achha laga

  • @SunilKumar-ys9dc
    @SunilKumar-ys9dc ปีที่แล้ว +4

    कलकत्ता दिल तेरे नाल विच देखा तेरा तू वेखी ना ना करी सारी उमर भावे फाड़ यच लख मेनू किसे नू हां ना करी। ❤️😊

  • @anilgoel4185
    @anilgoel4185 ปีที่แล้ว +12

    Full of information and full of knowledge 🙏

  • @jhanavkant3038
    @jhanavkant3038 ปีที่แล้ว

    Very important topic

  • @snehaakhadmal4986
    @snehaakhadmal4986 ปีที่แล้ว

    Bhaut Sundar video tha.. acchi jankari he 🙏 Dynywaad💮

  • @maneeshtantuway895
    @maneeshtantuway895 ปีที่แล้ว +13

    SINCE watching this channel has made me fond, I heartily love your work, always eager to meet new content.
    It's the channel I have joined for long.
    SUPPORT FORM THE DEPTH, ALWAYS STAY NEUTRAL 🇮🇳🇮🇳🇮🇳.

  • @diwakarjha6315
    @diwakarjha6315 7 หลายเดือนก่อน

    Great sir thanks

  • @mustufabhai7448
    @mustufabhai7448 ปีที่แล้ว

    Great 👍

  • @meerakasaudhan4156
    @meerakasaudhan4156 ปีที่แล้ว

    Bahut bahut sukriya sir itni informative video ke liye