श्री खाटूश्याम के इस भक्त ने किए थे कई चमत्कार | रेवाड़ी में पूजी जाती है उनकी गद्दी

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 19 ก.ย. 2024
  • #rewariupdate #rewarinewstoday #khatushyam
    राजस्थान के श्री खाटूश्याम धाम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है। रेवाड़ी के लोगों की भी एक बड़ी आस्था खाटूश्याम धाम से जुड़ी हुई है। लेकिन हम आपको बता दें कि खाटूश्याम धाम से रेवाड़ी का पुराना नाता है। ये कहा जाता है कि रेवाड़ी के रहने वाले श्याम बहादुर अग्रवाल श्री खाटूश्याम के प्रथम परम भक्त थे। जिन्होने बाबा की महिमा का प्रचार किया।
    ये भी कहा जाता है कि उस वक्त सीकर के राजा ने श्री खाटूश्याम मंदिर पर कब्जा करके ताला लगा दिया था। तब रेवाड़ी के रहने वाले श्याम बहादुर अग्रवाल मंदिर में बाबा के दर्शन करने गए थे। लेकिन राजा के सैनिकों ने मंदिर में दर्शन करने नहीं दिये थे। सैनिकों ने कहा था कि तुम बाबा के असली भक्त हो तो खुद दरवाजा खुलवा लो। जिसके बाद श्याम बहादुर अग्रवाल जी ने मोरपंख छड़ी को मंदिर पर लगे ताले पर मारा और मंदिर का ताला टूटकर कपाट खुद पे खुद खुल गए। जिसके बाद से श्री खाटूश्याम के प्रति लोगों की श्रद्धा और बढ़ गई और श्याम बहादुर अग्रवाल को प्रथम भक्त के रूप में जाने जाना लगा ।
    श्री श्याम बहादुर अग्रवाल के वंशज अनमोल अग्रवाल बताते है कि श्याम बहादुर अग्रवाल का असली नाम श्याम सुंदर अग्रवाल था। उनके पूर्वज राजस्थान के तिजारा में रहते थे। उस वक्त वहाँ पर भी श्री खाटूश्याम का मंदिर बनवाया गया था। जिसके बाद वे रेवाड़ी शहर में आकर रहने लगे थे। उनके वंशज अनमोल अग्रवाल बताते है कि 1937 में बाबा ने मोरपंख छड़ी से मंदिर का ताला खोला था। एक बार बहरोड़ एक असहाय को चमत्कार से आँखों की रोशनी भी दिलाई गई थी। उस वक्त बाबा की एक आँख की रोशनी चली गई थी और उस असाहय व्यक्ति की आँख की रोशनी आ गई थी। जिसके बाद बहरोड़ में भी श्री खाटूश्याम का मंदिर बनाया गया था।
    शहर के ठठेरा चौक स्थित कायस्थवाड़ा में श्याम बहादुर अग्रवाल की तस्वीर लगी ये वहीं जगह है। जहाँ श्याम बहादुर अग्रवाल रहते रहते थे। उनके निधन के बाद पीढ़ी दर पीढ़ी उनके वंशज भी श्री खाटूश्याम के प्रचार में लगे है। रेवाड़ी में श्याम बहादुर अग्रवाल के गद्दी की महिमा भी एसी है कि श्रद्धालु यहाँ पर भी अर्जी लगाने पहुँचते है। बड़-बड़े कथा वाचक और भजन गायक भी रेवाड़ी में आते ही पहले श्री श्याम बहादुर अग्रवाल की गद्दी पर हाजरी लगाते है।
    Stay tuned for all the Rewari breaking news in Hindi
    more News Visit rewariupdate.com
    / rewariupdate
    / rewariupdate
    Rewari News Today Playlist
    • Today News
    #todayrewarinewsupdate #haryananewstoday #hindinewslive #latesthindinewslive
    #rewarihindinewslive #rewaribeakingnews #haryananewsupdates #newslivehindi

ความคิดเห็น • 18