रामी बौराणी हमारी उत्तराखंड की एक सुप्रसिद्ध गढ़वाली फिल्म है। जिसने 12 साल तक अपने पति का इंतजार किया। और 12 साल बाद उसका पति घर लौट आया। इस फिल्म में नारी की पीड़ा बहुत बतायी गयी है। इसमें पदम गुसाई का जोगी अभिनय बहुत अच्छा लगा मुझे। इस फ़िल्म के गाने भी बहुत सुन्दर है। ये फिल्म को देखकर आंख्यौ में आंसू आ गये मेरे धन्य हो ऐसी फिल्म 😢😢😢😢😢😢😢
रामी बौराणीं की कथा दिल में हमेशा नया जोश लाती है हमें परिस्थितियों में भी घबराना नहीं चाहिए और ना हीं कभी ग़लत सोचना चाहिए भगवान भी परिक्षा उसी की लेते हैं जो परिक्षा देने लायक हो , हमेशा सत्य का पवित्रता से पालन करना चाहिए ❤❤❤🙏🙏
यह डोकामेन्ट्री बहुत ही शिक्षा प्रद कहानी है हमारी संस्कृति में आज भी नारी का स्थान बहुत ऊपर है तबी तो महिलाओं के नाम के पिछे देवी लिखा जाता है धन धन रे हमारी पहाड़ की नारी
Mai aj 31 sal ka huwa per ye song aaj bhi mera bachpan yad dila deta ki pura gawn aur ek Tv aur ye movie aur ankho me aansu aur asli pahdi ki ye pehchan ye movie kitna bhi kama lo kitna bhi aage badh lo last me ye hi h sab apni sanskirti apni Garhwali bhasha
बचपन में हम एक ही गढवाळी गीत नाटिका अक्सर देखते सुनते और गाते थे -- बाटा गोड़ाई क्या तेरु नों च बोल बौराणी कख तेरु गों च इस गीत नाटिका को देखने कई बार हम ल्वारा गाँव (गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग ), बाद में स्कूल में जाते थे क्योंकि वहाँ SSB के जवानों का डेरा होता था जो उस समय गांवों -गांवों में महिलाओं और पुरुषों को रायफल चलाने की ट्रेनिंग देने आते थे । 10 या 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद सभी सीखने वाले ग्रामीण जनों के बीच फ़ायरिंग प्रतियोगिता होती थी , इनाम मिलते थे और अंतिम दिन सिपाहियों के कल्चरल प्रोग्राम हमें दिखाए जाते थे । तो कई बार हमने ये रामी बौराण नाटक देखा है । तब 15 अगस्त या 26 जनवरी को स्कूलों में भी होता था ये गीत नाटक । हमें तब नहीं पता था कि इस गीत नाटिका जिसे हम रामी बौराण" बोलते हैं इसके रचनाकार हमारे ही बीच के होंगे । इस गीत नाटिका को लिखा था हमारे पड़ोसी गाँव बामसू ( लमगोंडी ) के पं. बलदेव प्रसाद दीन शर्मा जी ने जो फहली गाँव के थे पर बाद में बामसू में बस गए थे और अब उनके वंशज शुक्ला कहलाते हैं । इस किताब का प्रकाशन 1928 में उन्होंने कराया था जबकि लिखा 1924 के आस पास था । इसको प्रकाशित करने का सहयोग था पं.काशीनाथ शर्मा ल्वाणी वालों का । इस किताब का मिलने का पता भी ल्वाणी , पोस्ट ऑफिस गुप्तकाशी और केदारनाथ इन्होंने लिखा है । इसका नाम रामी बौराण तो बाद में लोक में प्रचलित हुआ इसका नाम था "बाट की गौड़ाई" इसकी कथा उन्होंने किताब की भूमिका में यों लिखी है कि -- नागपुर का एक पाली गांव था जहाँ का थोकदार था शेरसिंह । शेरसिंह तत्कालीन शासन में गाँवों से मालगुजारी (कर /लगान ) वसूली करता था और दिल्ली दरबार में जमा करता था । उसके 3 बेटे थे जिनमें से एक का नाम था श्याम सिंह ,जिसकी पत्नी का नाम था रामी । एक बार शेर सिंह ने श्याम सिंह को ये कर जमा करने दिल्ली भेजा । अब हमारी नागपुर पट्टी से कोई दिल्ली पैदल आएगा जाएगा तो कितने दिन लगेंगे ।तो उस समय पैदल ही जाना था रास्ते में चोर डाकुओं का भय अलग था क्योंकि उस समय हिंदुस्तान में ठग प्रथा , नर बलि प्रथा , दास प्रथा जैसी कुप्रथाओं का बोलबाला था । अनपढ़ लोग थे चिट्ठी लिखना सब लोगों को आता नहीं था सो श्याम सिंह की सन्त खबर कुछ नहीं आयी 12 साल बीत गये । शायद वो शहर की रंगीनियों में खो गया । एक दिन अचानक रात को रामी को सपना आया कि उसका पति घर लौट आया है । वह सपने की बात अपनी सास को बताती है और अनमनी सी खेत की गुड़ाई करने चल पड़ती है , उस खेत की जो गाँव के रास्ते में पड़ता था । गीत यहाँ से शुरू होता है - बाटा गौड़ाई क्या तेरु नों च ....... आगे की कहानी तो सभी को पता ही होगी , जिनको नहीं होगी वे अपने बड़ों से पूछकर जानकारी ले सकते हैं । ( ये पोस्ट हिंदी में इस लिए लिखी जारही है ताकि नई पीढ़ी को भी जानकारी हो सके क्योंकि कम लोगों को ही फ्लो में गढवाळी पढ़नी आती है और समझ में न आने के कारण वो फिर पढ़ते ही नहीं हैं । पर जो भी परिवार बाहर हैं अपने बच्चों को अपनी मातृभाषा बोलनी , समझनी , लिखनी , पढ़नी जरूर सिखाएं । या ही हमारी पछ्यांण च )
मेरे हसबैंड भी आर्मी में है लेकिन कुछ लोग ये बोलते और सोचते है पति फौज में बीवी मौज में तब बहुत बुरा लगता है और बहुत रोना आता है अब उन्हें कैसे समझाए कि इस जमाने में भी रामी बौराणी जैसे पत्नियां भी है😢
@@Sobha.vlog_uk11 Jo Aisa bolta h unke bivi hi pahle mauj m rahte h unke Ghar m hote huye v padosiyo se mauj karte h kyuki wo to 2 peg laga k so jata h ,
बहुत ही सुंदर कहानी बहुत ही पतिव्रता नारी रामी जब भी इस फिल्म को देखता बिना रोए रहा नहीं जाता मेरे से।। मैं सेल्यूट करता हूं। ऐसी पवित्र नारी को इसमें जितने भी कलाकार हैं सब ने बहुत प्यारा सा रोल निभाया है।।❣️❣️❣️❣️🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌👌👌
बहुत सुदंर गीत जी super 👌👌👌 देवभूमि उत्तराखंड़ 🙏की जय हो।उत्तराखंड़(देवभूमि)के पौराणिक रीती-रीवाजोऔर देवी-देवताओं की जय हो🙏🙏🙏.जय भैरव देवता जी🙏जय माता दी🙏जय धारी देवी माँ. जय माँ मठियाँणा भगवती जी🙏.जय हो देवभूमि की पतिव्रता नारी शक्ति की🙏🌹आप जैसे पतिव्रता नारीयों को देखकर पूरा नारी समाज पतिव्रत धर्म की शिक्षा लेता हैं।और आगे भी लेता रहेगा🙏🌹
Muje Rona Aata hai Is video Ko dekhte Hi Sasu Bahu ka pyar Aajkl Esa kaha dekhne ko milta hai . Jai devbhoomi Proud To be Pahadi Garhwali Uttarakhandi. Kitna bdiya se Sasu apni beti samj kar samja rhi hai
कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय के लिए कोटि-कोटि नमन. ये कहानी दिल को छू गयी. सेना में भर्ती होना हमारी परंपरा है,आज के भौतिक युग में भी हमें देश भक्ति को कायम रखना होगा. अपनी परम्परा के प्रति ईमानदार रहना है. झूठ फरेब से हमेशा दूर रहना है. मेरी चौथी पीढ़ी अब फौज में जाएगी. जय हिंद, जय भवानी, पिथौरागढ
रामी बोरानी को भी शत-शत नमन जिस बेचारे ने 12 साल अपने पति का इंतजार किया और माता जी को भी शत शत नमन जिन्होंने 12 साल तक अपने बच्चे को खोया और उत्तराखंड के सभी कलाकारों को तह दिल से धन्यवाद करती जिन्होंने इतनी मेहनत की🙏🙏🌹🌹❣️❣️
जब 10 साल का था और अब 56 साल का हो गया हूं तब से रामी बुराणी गाना सुनता हूं आंसू आ जाते है इतना मार्मिक है त्याग और तपस्या क्या होता है नई पीढ़ी को जरूर सुनना चाहिए साथ ही समझाना चाहिए..
Padam Gusain ji Bhai ki jitne taraf Karu kam hi hai kiya bolu or babita ji and Puri teem ko bahut hi sundar abhinya very nice 👍👍 very nice padam Gusain bahi ji and Manju boguna ji bahut hi sundar actor purani hai uniki be Kiya taraf Karu bahuguna ji ki ❤❤
बहूत ही सुंदर बोल के साथ ओर बहूत ही अच्छा अभिनय पदमसिंह गुसाईं जी , जिन्होंने हमारी संस्कृति तैं कायम रखी , गुस्साई जी आपका हम आभारी छन जोन हमारी संस्कृति तैं कायम रखना का खातिर अपरु पुरु संयोग दिनी,रामी बौराण की यी सचि घटना का वर्णन हम अपना बच्चों तैं भी जरुर करौला, आप सबकु धन्यबाद 🙏
रामी बौराणी हमारी उत्तराखंड की एक सुप्रसिद्ध गढ़वाली फिल्म है। जिसने 12 साल तक अपने पति का इंतजार किया। और 12 साल बाद उसका पति घर लौट आया। इस फिल्म में नारी की पीड़ा बहुत बतायी गयी है। इसमें पदम गुसाई का जोगी अभिनय बहुत अच्छा लगा मुझे। इस फ़िल्म के गाने भी बहुत सुन्दर है। ये फिल्म को देखकर आंख्यौ में आंसू आ गये मेरे धन्य हो ऐसी फिल्म 😢😢😢😢😢😢😢
Buddy film ni real story h 😇😇
😂😮and I 😢😂5@@AmitChauhan-kg4nm
Jai shree ram ji 🙏 jai heet devbhta di jai Narsingh devbhta ki jai hariyali jai dhari devi di jai badrinaath jai kedarnath ji 🙏
M.date.23..08..2024.ko.dekh.rha.hun
@@Kesarsingh-ot4vz😊
Ye hamari garhwali culture ka top picture hai aur gajab kalpna and song🎉❤
धन्यवाद करते हैं फिल्म निर्देशक को जिन्होंने ऐसी फिल्म बनाई हर बार देख के आँखों मैं आँशु आ जाते हैं ।
थैंक्यू रमा कैसेट।🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳
रामी बौराणीं की कथा दिल में हमेशा नया जोश लाती है हमें परिस्थितियों में भी घबराना नहीं चाहिए और ना हीं कभी ग़लत सोचना चाहिए भगवान भी परिक्षा उसी की लेते हैं जो परिक्षा देने लायक हो , हमेशा सत्य का पवित्रता से पालन करना चाहिए ❤❤❤🙏🙏
सैनिक ही है जिसका पूरा परिवार देश की सेवा कर ता है जय हिन्द बन्दे मातरम
यह डोकामेन्ट्री बहुत ही शिक्षा प्रद कहानी है हमारी संस्कृति में आज भी नारी का स्थान बहुत ऊपर है तबी तो महिलाओं के नाम के पिछे देवी लिखा जाता है
धन धन रे हमारी पहाड़ की नारी
Bat aacha sari nari insta ki reelo me hai
शब्द नी है हमारे पास लाजवाब ❤❤ जय बद्री नारायण
Mein abhi ghr se bahut door hu apne aage ki pdaai ke liye ❤ or ye sun ke such mein apne bachpan or ghr ki bahut yaad aa rahi hai 😢😢😊
कितनी बार भी इस मार्मिक और सत्य कहानी को सुनते हैं देखते हैं। आँसू आ जाते हैं।
अच्छी फिल्म सभी एक्टर का काम बेहतरीन 🙏🙏👍👍
Padam bhai ji and babita ji bahut hi sundar abhinya very nice 👍 song ❤❤❤🎉🎉
सत् सत् नमन है उत्तराखंड की संस्कृति को।
Very Nice Prastuti 👍 Jai ho Devbhoomi Uttarakhand ki 🙏
बहुत ही सुंदर ❤
ये गाना मैने आज 20 साल बाद सुना आपका बहुत बहुत धन्यवाद महोदय बहुत बहुत धन्यवाद
❤️❤️
Very nice 👍
My favourite song 😮😮 Jai Dev bhumi Uttarakhand ❤❤❤
Mai aj 31 sal ka huwa per ye song aaj bhi mera bachpan yad dila deta ki pura gawn aur ek Tv aur ye movie aur ankho me aansu aur asli pahdi ki ye pehchan ye movie kitna bhi kama lo kitna bhi aage badh lo last me ye hi h sab apni sanskirti apni Garhwali bhasha
जय हो उत्तराखंड नारी की / जय साधुवाद
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति के लिये बधाई और शुभकामनाएं जी
शत शत नमन रामी वोराणी जी को जय भारत जय सनातन जय सनातनी जय देव भूमि हिमाचल की जय
स्कूल में देखा करते थे इस नाटक को और आज जब फिर से इस प्रस्तुति को देखते हैं तो अपने बचपन की याद आ जाती है...!
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 💫🙏💯
एक सीता बारह बरस का बनवास थी और उनसे भी बहुत महान हमारी रामी च जय देव भूमि उत्तराखंड 🙏🙏🙏🙏 बहुत सुंदर अमर गाथा च हमरि देव भूमि उत्तराखंड कि
अरे मैडम सीता 14 वर्ष तक वनवास थी
Seeta mata 14 saal rhe tee
Aap ne kon sa ramayan pada taa
यह एक सच्ची घटना पर आधारित है हमे गर्व है ऐसी वीर नारियों पर
😂😂😂😂😥😥
आंखों में आंसू आ गए यार outstanding 🎉🎉❤❤ 2024
Jn. N n mlmmmmmm
V,😍😊😍😘🥰🥳😆😁😂😆😂😆😆😆😆😍🥰😍😆🥰😘😏😘🥰😘😏🥰😘😏😘😍😘😍😘😘😍😘😍😍😍😍😍😍😍😍🥺😆😍😏😂😂😆😆😅😅🥰😆😆😍😂🥰😂😅😂😂🙂😘😆😆😍🙂🙂🙂😍😍
बचपन में हम एक ही गढवाळी गीत नाटिका अक्सर देखते सुनते और गाते थे --
बाटा गोड़ाई क्या तेरु नों च
बोल बौराणी कख तेरु गों च
इस गीत नाटिका को देखने कई बार हम ल्वारा गाँव (गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग ), बाद में स्कूल में जाते थे क्योंकि वहाँ SSB के जवानों का डेरा होता था जो उस समय गांवों -गांवों में महिलाओं और पुरुषों को रायफल चलाने की ट्रेनिंग देने आते थे । 10 या 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद सभी सीखने वाले ग्रामीण जनों के बीच फ़ायरिंग प्रतियोगिता होती थी , इनाम मिलते थे और अंतिम दिन सिपाहियों के कल्चरल प्रोग्राम हमें दिखाए जाते थे । तो कई बार हमने ये रामी बौराण नाटक देखा है ।
तब 15 अगस्त या 26 जनवरी को स्कूलों में भी होता था ये गीत नाटक ।
हमें तब नहीं पता था कि इस गीत नाटिका जिसे हम रामी बौराण" बोलते हैं इसके रचनाकार हमारे ही बीच के होंगे । इस गीत नाटिका को लिखा था हमारे पड़ोसी गाँव बामसू ( लमगोंडी ) के पं. बलदेव प्रसाद दीन शर्मा जी ने जो फहली गाँव के थे पर बाद में बामसू में बस गए थे और अब उनके वंशज शुक्ला कहलाते हैं । इस किताब का प्रकाशन 1928 में उन्होंने कराया था जबकि लिखा 1924 के आस पास था । इसको प्रकाशित करने का सहयोग था पं.काशीनाथ शर्मा ल्वाणी वालों का । इस किताब का मिलने का पता भी ल्वाणी , पोस्ट ऑफिस गुप्तकाशी और केदारनाथ इन्होंने लिखा है । इसका नाम रामी बौराण तो बाद में लोक में प्रचलित हुआ इसका नाम था "बाट की गौड़ाई"
इसकी कथा उन्होंने किताब की भूमिका में यों लिखी है कि --
नागपुर का एक पाली गांव था जहाँ का थोकदार था शेरसिंह । शेरसिंह तत्कालीन शासन में गाँवों से मालगुजारी (कर /लगान ) वसूली करता था और दिल्ली दरबार में जमा करता था । उसके 3 बेटे थे जिनमें से एक का नाम था श्याम सिंह ,जिसकी पत्नी का नाम था रामी । एक बार शेर सिंह ने श्याम सिंह को ये कर जमा करने दिल्ली भेजा । अब हमारी नागपुर पट्टी से कोई दिल्ली पैदल आएगा जाएगा तो कितने दिन लगेंगे ।तो उस समय पैदल ही जाना था रास्ते में चोर डाकुओं का भय अलग था क्योंकि उस समय हिंदुस्तान में ठग प्रथा , नर बलि प्रथा , दास प्रथा जैसी कुप्रथाओं का बोलबाला था । अनपढ़ लोग थे चिट्ठी लिखना सब लोगों को आता नहीं था सो श्याम सिंह की सन्त खबर कुछ नहीं आयी 12 साल बीत गये । शायद वो शहर की रंगीनियों में खो गया ।
एक दिन अचानक रात को रामी को सपना आया कि उसका पति घर लौट आया है । वह सपने की बात अपनी सास को बताती है और अनमनी सी खेत की गुड़ाई करने चल पड़ती है , उस खेत की जो गाँव के रास्ते में पड़ता था । गीत यहाँ से शुरू होता है -
बाटा गौड़ाई क्या तेरु नों च .......
आगे की कहानी तो सभी को पता ही होगी , जिनको नहीं होगी वे अपने बड़ों से पूछकर जानकारी ले सकते हैं ।
( ये पोस्ट हिंदी में इस लिए लिखी जारही है ताकि नई पीढ़ी को भी जानकारी हो सके क्योंकि कम लोगों को ही फ्लो में गढवाळी पढ़नी आती है और समझ में न आने के कारण वो फिर पढ़ते ही नहीं हैं । पर जो भी परिवार बाहर हैं अपने बच्चों को अपनी मातृभाषा बोलनी , समझनी , लिखनी , पढ़नी जरूर सिखाएं । या ही हमारी पछ्यांण च )
वैसे माता जी रामी बौराणी कौनसी जगह से थी
Bahut khub bhai ji 🎉🎉🎉
जिकुडी थे छू गए यो गीत उत्तराखंड की नारी थे साधुवाद च जय हो देवभूमि
Bahut sundar
जय हो देव भूमि उत्तराखंड जय हो 🙏🙏🙏🙏🙏❤️🌷🌷🌷🌷❤️
I love this song 20 baar sun chuka hu very emotional song uttrakhand culture old is gold
Bhut khoob bhut achcha lga bachpn main suni aaj dekh bhi Li Jai Uttrakhand
Dhanyawad bhai padam gusai ji or sabhi kalakaron ka jinhone itna sundar abhinay kiya🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏👍👍👍❤❤❤❤❤❤❤
मेरे हसबैंड भी आर्मी में है लेकिन कुछ लोग ये बोलते और सोचते है पति फौज में बीवी मौज में तब बहुत बुरा लगता है और बहुत रोना आता है अब उन्हें कैसे समझाए कि इस जमाने में भी रामी बौराणी जैसे पत्नियां भी है😢
Sahi bat ha par aaj ka samjh hi galat ha par hamari uttarakhand ke ese hi movie hame motivation deti hai
@@pahadivansh4486 हां जी ये तो है
इसीलिए मेरा मानना है कि सोच भले नई रखो लेकिन संस्कार पुराने ही अच्छे ❤️
@@Sobha.vlog_uk11 Jo Aisa bolta h unke bivi hi pahle mauj m rahte h unke Ghar m hote huye v padosiyo se mauj karte h kyuki wo to 2 peg laga k so jata h ,
@@user-ze5fb8jg3v sayd
@@user-ze5fb8jg3v ap kiski bat kare ho m smjhi ni 😁
क्या जबरदस्त अभिनय किया है सभी लोगों ने आँसू आ गए ।
जय हो पहाड़ की नारी ।
Vakayi main kafi acha abinay kiya hai sabhi nai...👌👌👌
whi
Nice movie
Nicee th-cam.com/video/w9H11o_X2I0/w-d-xo.html
Good
2024 मे जिन लोगों ने देखा वो लाईक करे
बहुत ही सुंदर कहानी बहुत ही पतिव्रता नारी रामी जब भी इस फिल्म को देखता बिना रोए रहा नहीं जाता मेरे से।।
मैं सेल्यूट करता हूं। ऐसी पवित्र नारी को
इसमें जितने भी कलाकार हैं सब ने बहुत प्यारा सा रोल निभाया है।।❣️❣️❣️❣️🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌👌👌
🙏🙏💐💐
मेरी मम्मी बचपन में ये कहानी सुनाती थी । आज पता चला ये एक कहानी नही हक़ीकत बात थी जब कहानी में रोना आ रहा है तो, रामी ने कैसे झेला होगा इतना दर्द 😢
बहुत ही अदभुत वीडियो
जय देवभूमि उत्तराखंड
Jitna dekhu utna kam lagraha h ati sunder prastuti❤❤
Bar bar dekhne ka man karta h sundar prestuti
Me to raaat ke 1 baje duty pe dekh rha hu jamu kashmir me 😢😢😢😢
भाई आर्मी में हो क्या
@@pahadicultureuk09 hannji bhai 😊😊
Same 1 baje 😂
Me mizoram me bhai
Arunachal m❤@@sandeepsandeepkk5555
बहुत सुदंर गीत जी super 👌👌👌 देवभूमि उत्तराखंड़ 🙏की जय हो।उत्तराखंड़(देवभूमि)के पौराणिक रीती-रीवाजोऔर देवी-देवताओं की जय हो🙏🙏🙏.जय भैरव देवता जी🙏जय माता दी🙏जय धारी देवी माँ. जय माँ मठियाँणा भगवती जी🙏.जय हो देवभूमि की पतिव्रता नारी शक्ति की🙏🌹आप जैसे पतिव्रता नारीयों को देखकर पूरा नारी समाज पतिव्रत धर्म की शिक्षा लेता हैं।और आगे भी लेता रहेगा🙏🌹
Jai sangnath devta ji jai ghandiyal devta ki
Shanti Ghildiyal good
Shanti Ghildiyal
Jai Ho
Hi
ये फिल्म मैने 2004-5 में में बचपन में देखी थी कुछ कुछ याद है जिसमे लड़ाई वाले सीन में डर के सो गया था आज देखी बचपन में वो दिन याद आ गया❤
देवभूमि की मातृशक्ति को मेरा कोटि कोटि नमन्...इस गीत की जितनी तारीफ करे उतनी कम है. सभी कलाकारों ने जबरदस्ती अभिनय किया है🙏🙏🙏
बहुत सुंदर कास अब भी लोग इतना प्यार करते
Love from Tehri Garhwal devprayag 🥰🥰🥰🥰🥰
बहुत सुंदर जय माता दी ओम नमः शिवाय हर हर महादेव जय देव भूमि उत्तराखंड
Jai Uttrakhand,
Jai Devbhumi.
🙏🙏🙏
Bahut hi sundar abhinya padam bhai ji and sabi ka abhinya good very nice 👍👍👍👍👍❤❤❤❤ bhai ji bahut hi rona aata hai sun ki gana kiya taraf Karu aapki ❤❤
पहाड़ी नारी और केवल पुरुष जो समाज मे उनकी स्थिति जाने बिना ये सोचते है..Harsh bt true
धन्य है पवित्र धरती उत्तराखंड 🙏🚩
जय देव भूमि उत्तराखंड 🙏 🚩
जय देव भूमि
@@BSRawat-hu3gn 7
Muje Rona Aata hai Is video Ko dekhte Hi
Sasu Bahu ka pyar Aajkl Esa kaha dekhne ko milta hai . Jai devbhoomi Proud To be Pahadi Garhwali Uttarakhandi. Kitna bdiya se Sasu apni beti samj kar samja rhi hai
Bahut sundar bhai ji jai ho 🌺🌺🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Hai koe 24 me bhi ❤😊
Jai badri vishal ❤🎉
Hm ji
Yehhhh
Mai hu koi problem
😊😊
अछू गीत,धन्य यनी नारियों तै जोंन अपड़ा बै बाबा का साथ मा सैसरियों कू न रोशन करी।
कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय के लिए कोटि-कोटि नमन. ये कहानी दिल को छू गयी. सेना में भर्ती होना हमारी परंपरा है,आज के भौतिक युग में भी हमें देश भक्ति को कायम रखना होगा. अपनी परम्परा के प्रति ईमानदार रहना है. झूठ फरेब से हमेशा दूर रहना है. मेरी चौथी पीढ़ी अब फौज में जाएगी.
जय हिंद, जय भवानी, पिथौरागढ
जय उत्तराखंड इन कलाकारों को शत-शत प्रणाम
या एक सच्ची कहानी छ हमारी पहाड़ी नारियों की प्रतीक मेरी बुढ़ि सुणादि छै छोटा मा👍👍 सभी कलाकारों न भी बहुत मेहनत करिं ये वीडियो मा बहुत बढ़िया 👍👍
@@sherryguriya1339 C
So
Cm
रामी बोरानी को भी शत-शत नमन जिस बेचारे ने 12 साल अपने पति का इंतजार किया और माता जी को भी शत शत नमन जिन्होंने 12 साल तक अपने बच्चे को खोया और उत्तराखंड के सभी कलाकारों को तह दिल से धन्यवाद करती जिन्होंने इतनी मेहनत की🙏🙏🌹🌹❣️❣️
फोटो टू फोटो आई फाइन फोटो स्टूल क्या फाइन गुलाम पुरानी फोटो टू प्ले प्ले स्टोर से करो पुरानी फोटो फाइल स्टूल पुरानी फोटो फ्लैश टू स्टोर
4
🙏🙏🙏
Bvcxz
😊😊
Bahut hee badhiya. Nai generation ko hamare culture, history aur literature k baare me jaankaaree dene k liye dhanyavad
बहुत ही सराहनीय प्रयास किया इस अमर गाथा को प्रस्तुत करने का वीडियो के माध्यम से सैल्यूट समस्त टीम को
आदरर्णीय गुसाई जी आपका यह मन्चन हमेशा एक कलाकार की कलाकारी को अमरत्व प्रदान करता रहेगा 🎉❤ केपी सकलानी अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड
जय हिंद वंदे मातरम जय उत्तराखंड जय देव भूमि बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी कलाकारों को मेरे पास आप लोगों के लिए कोई शब्द नहीं है धन्य हो पहाड़ की नारी🙏🙏
जय देव-भुमि जय निरंकार
सबका हंसता-खेलता सदा-सुखी रहै घर-संसार
जय उत्तराखंड दिल रो पड़ा😢😢😢👌👌
जब 10 साल का था और अब 56 साल का हो गया हूं तब से रामी बुराणी गाना सुनता हूं आंसू आ जाते है इतना मार्मिक है त्याग और तपस्या क्या होता है नई पीढ़ी को जरूर सुनना चाहिए साथ ही समझाना चाहिए..
Such me aankhon mein aansu aa gayi Jay Ho Dev Bhoomi
बहुत बढ़िया जय देवी उत्तराखंड
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻🤗🤗🙏🏻🙏🏻
सत सत नमन ऐसी पवित्र नारी को❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏
Thanks video isliye
डऊउथब.
रोना आता है जब ये गीत सुनता हूं या देखता हूं क्या कहानी कही है अपना पहाड़ की नारी को धन्यनय च ओर माँ ता
भारत की नारियों की महानता और उनके दृढ़ नियम और आचरण को रेखांकित करती गढ़वाली कथा अतिमोहक है
Hggg
Bahut gahrai ke sath gaya gagya gana aur kalakar bhi bahut achhe aur gambhir ati sundar 100 bar dekhne ke bad bhi dekhne ka man karta h ati sundar
एक फौजी के नाते मैं आप के इस योगदान के लिए आभार प्रकट करता हूं और इस अमर कहानी को अमर बनाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
Bhut acha
Verry Nice
6e66666666665😢3@@premnegi3190
सच में यह एक ऐसा गाना है जिसे सुनकर आंखों में आंसू अपने आप आ जाते हैं जब किसी के साथ सच में ऐसा हुआ होगा तो वह कैसा समय रहा होगा😢
Uttarakhand which known as "devbhomi" and which is called "the heaven of the earth" ...proud of Uttarakhand
नमन करता हूँ पहाड़ की देवी को तह दिल से
बहुत सुंदर गीत और सिख
सुंदर अभिनय के साथ
Nice video
Wah ji wah kya baat he purani yaad dila di or ankho me asnsu aa ye sachi jai ho devbhumi..
Sat Sat Naman uttrakhand ki Nari ko
जय हो देव भूमि उतराखंड
बहुत सुन्दर बिडियो बहुत अच्छी लगी आंसू आ गये आंखों में
2024 me bhi ye video dekh ke aisa lagta hai ki pahali baar dekh raha hu ,,,bahut achhi video hai ,,,,
यह मेरी पसंदीदा फिल्म छा❤️❤️❤️❤️
Bhut sundar kahani ji nice video ❤❤❤❤❤❤
One of my favorite song
जय देवभूमि जय उत्तराखण्ड 🙏
Like this video
❤❤😊😊
बहुत ही उत्तम प्रस्तुति धन रामी बौराणी को नमन
शत शत नमन देवभूमि उत्तराखंड को हमे गर्व होता कि हम इस देवभूमि में जन्म लिया हैं
Padam Gusain ji Bhai ki jitne taraf Karu kam hi hai kiya bolu or babita ji and Puri teem ko bahut hi sundar abhinya very nice 👍👍 very nice padam Gusain bahi ji and Manju boguna ji bahut hi sundar actor purani hai uniki be Kiya taraf Karu bahuguna ji ki ❤❤
Jai shree Ram ❤ 2024 bl like kardo 😊
Me dekh rahi hun 2024 me
धन्य है पहाड़ की नारी
जय देवभूमि जय उत्तराखंड 🙏❤️
मुझे गर्व है कि में गढ़वाली हूं
और यह विड मेको अच्छी लगी
Nice
dhanyhad jai dev bhumi garhwal
R
H
@@Mukeshsinghnegi-sb7eg 7AM 6A
बहर की संस्कृती बहर सता ,धन रे रामी तेरी पतिवरता,👌👌👌
बहूत ही सुंदर बोल के साथ ओर बहूत ही अच्छा अभिनय पदमसिंह गुसाईं जी , जिन्होंने हमारी संस्कृति तैं कायम रखी , गुस्साई जी आपका हम आभारी छन जोन हमारी संस्कृति तैं कायम रखना का खातिर अपरु पुरु संयोग दिनी,रामी बौराण की यी सचि घटना का वर्णन हम अपना बच्चों तैं भी जरुर करौला, आप सबकु धन्यबाद 🙏
❤❤ jitni tariff ho otni kam hai sir nice editing 💓💓💓
Ye video jitni bar dekhte hai Rona aa jata hai sir Jai hind ❤️❤️
2024 me dekhne wale 😊
2024 me dekh raha hu
@@Uk1vloger ☺️
@@its_viki_09ukplll
ततततक्षतूयक्षक्षऊ उच्च उच्च ू😢क्षक्ष😢 उच्च😢😢😢😢
ततततक्षतूयक्षक्षऊ उच्च उच्च ू😢क्षक्ष😢 उच्च😢😢😢😢
Very nice song❤❤❤
असली वाली रामी बौराणी की परम पवित्र आत्मा को कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏
हमारी संस्कृति का सजीव चित्रण.. धन्य हैं आप लोग....
बहुत ही सुन्दर छिन हमारी पहाड़ी संस्कृति...
2024 still listning this masterpiece love from chamoli❤❤😍😍
इस गीत की जितनी तारीफ की जाए कम ही है,🙏🙏🙏🙏🥰🥰♥️♥️
28.07.2024 इस बहुत सुंदर गाने को जितनी बार सुनते हैं उतनी बार पिछली बार से भी अधिक शानदार लगता है। 🙏🙏
Mja aa gaya yll jab m 8 saal ka the tab dekhi the y video first m ab m khud army m hu.. Aaj v utni hi badiya lgi Or phle wale din yaad aa gaye
Jai Hind Bhai Ji.... We're Proud of you 🙏🙏🙏
निशब्द बेहतरीन अभिनय 😢😢😢❤❤
हमारी संस्कृति का अमर गीत 🌼
बहुत ही सुन्दर गीत अमर गाथा गीत ❣️