सर अगर पूरे भारत के यूपीएससी अध्यापकों की बात करें तो कोई भी अध्यापक, जो आप के मुकाबले बच्चों के प्रति सत्य निष्ठा ईमानदारी दृढ़ निश्चय और आपकी सेवा भावना को देखते हुए आपके आसपास भी नहीं है जो बच्चे इमानदारी से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह वीडियो रामबाण सिद्ध होगी। सभी बच्चों से यह आशा है कि वीडियो देखने के बाद यदि लगे कि सचमुच में फायदा हुआ है तो सर को मन से धन्यवाद जरूर करें।
2:24:50 भारतीय संविधान एक जीवंत दस्तावेज हैं; इसका तातपर्य यह है कि हमारे संविधान में समय की जरूरतों के अनुसार अनुकूल परिवर्तन किए जा सकते है। यही कारण है कि भारतीय संविधान को एक जीवंत दस्तावेज कहते है। 📖 यह निम्न बिंदुओं से स्पष्ट हो जाता है। यह भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को साथ लेकर चलने वाला संविधान है। यदि भविष्य में किसी विषयों को लेकर यदि कोई परिवर्तन करना हो तो हमें अन्य संविधान की आवश्यकता नहीं है वरन् हम इसी संविधान में संशोधन करके इसे जीवंत बना सकते है। हमारा संविधान कुछ मामलों में लचीला तो कुछ मामलों में कठोर है।अदालती फैसले व राजनीतिक व्यवहार- बर्ताव दोनों ने संविधान के अमल में अपनी परिपक्वता और लचीलेपन का परिचय दिया है समय के एक खास पड़ाव पर अपने समाज के लिए संविधान तेयार कर रहे लोगो को एक आम चुनौती का सामना करना पड़ता है इसलिए इसे पवित्र दस्तावेज के साथ साथ इतना लचीला भी बनाया गया है ताकि समय की आवशयकता के हिसाब से इसमें परिवर्तन किया जा सके। बी आर अम्बेडकर ने संविधान को एक पवित्र दस्तावेज करार दिया है। भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था। इसका कार्यान्वयन औपचारिक रूप से 26 जनवरी 1950 को शुरू हुआ था। भारतीय संविधान एक पवित्र और जीवंत दस्तावेज है। 📖📖 🇮🇳JAI HIND 🇮🇳 🙏🙏
भाई इसमें एक पॉइंट और जोड़ तो ज्यादा अच्छा लगेगा-हमारे संविधान के अनुच्छेद368 के अनुसार हम आवश्यक ता अनुसार संशोधन कर सकते हैं ये एक हमारे जीवन्त संविधान का उदाहरण हैं
सच में बहुत ही अद्भुत क्लास रही सर👌 बहुत बहुत धन्यवाद सर आपका 😊 ईश्वर आपको लंबी उम्र दे, ताकि गरीब विद्यार्थियों को आपसे पढ़ने का अवसर मिले। ईश्वर से प्रार्थना है आप हमेशा स्वस्थ रहें और खुश रहें।😊🙏
भारतीय संविधान को "जीवंत दस्तावेज" कहा जाता है क्योंकि यह समय के साथ बदलती सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की क्षमता रखता है। यह लचीलापन और स्थायित्व का संगम है, जो इसे विभिन्न चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाता है। संविधान की आवश्यकताओं पर विचार करें तो सबसे पहले, यह एक लोकतांत्रिक शासन प्रणाली की स्थापना करता है, जो नागरिकों को मौलिक अधिकार और स्वतंत्रताएँ प्रदान करता है। यह नागरिकों के लिए समानता, स्वतंत्रता, और न्याय सुनिश्चित करता है, जिससे समाज में समरसता बनी रहती है। दूसरी बात, संविधान में संशोधन की सुविधा है, जो इसे समय-समय पर अपडेट करने की अनुमति देती है। यह प्रक्रिया भारतीय संविधान को जीवंत बनाए रखती है, जिससे वह देश के बदलते सामाजिक और आर्थिक परिवेश के साथ तालमेल बनाए रखता है। अब तक किए गए अनेक संशोधनों के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि संविधान ने अपनी मूल भावना को बनाए रखते हुए आवश्यक बदलावों को आत्मसात किया है। तीसरी बात, संविधान संघीय ढांचे की स्थापना करता है, जो केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का संतुलन बनाए रखता है। यह ढांचा न केवल राज्यों को स्वायत्तता प्रदान करता है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को भी सुनिश्चित करता है। अंत में, भारतीय संविधान न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता है, जो नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और संविधान की व्याख्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह न्यायपालिका संविधान का संरक्षक है और इसे जीवंत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। इस प्रकार, भारतीय संविधान अपनी लचीली संरचना, संशोधन की क्षमता, संघीय ढांचा और स्वतंत्र न्यायपालिका के माध्यम से एक जीवंत दस्तावेज के रूप में कार्य करता है, जो समय के साथ विकसित होता रहता है और भारतीय समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप ढलता रहता है।
बहुत बहुत धन्यबाद गुरूजी भगवान आपको लंबी उम्र दें..... मुझे बिल्कुल याद नहीं रहता polity.. आपके इस प्रयास से बहुतों का भला होगा गुरूजी.... आपके चरणों मे मेरा सादर प्रणाम... GS me आप मेरे सबसे पसंदिता शिशक हैं.. आपके लिए बहुत सारा प्यार और आभार
The Great Learning Festival!! Unacademy के 7 Day FREE Subscribe करें। ट्रायल PLUS सब्सक्रिप्शन के साथ मुफ्त सीखने का उपहार प्राप्त करें।1st May - 5th May 2023 तक! Claim Now: unacademy.onelink.me/k7y7/tzlowhjn
बहुत ही अच्छी शुरुआत है सर आपके द्वारा, आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर आपके इस प्रयास से वे विद्यार्थी भी polity अच्छे से पढ़ एवं समझ पाएंगे जिनकी आर्थिक स्थिति अभी उनके अनुकूल नहीं है
Thank you so much sir, iss terh class ko combine kar ke provide karene ke liye . Maine ye class 2025 ke liye li h or siraf yahi nhi iss ke sath sath or subject ki classes bhi isi chennal se li h joki easily mil jati h . Iss ke sath special thanks cset ki class bhi youtube per dene k liye joki aasani se complete topic ke sath nhi mil pati h . Thank you sir , Thanku so much, You are really a great teacher
Very interesting class sir आपका सर जितना धन्यवाद करें काम ही है जिस तरीके से सर आपने समझाया वैसा कोई नहीं समझा सकता Polity को फिर से सर आपको तहे दिल से धन्यवाद सर सर हमने पूरा वीडियो देखा है और उसके नोट्स बनाएं हैं। अगली वीडियो का इंतजार रहेगा .... सर Polity तो सब लोग पढ़ाते हैं , लेकिन आपने सर Polity जीवन में उतारना सिखाया और एक समझ विकसित कराई जो terminology कभी न समझ में ,वह आपने चुटकियों में समझा । फिर से सर एक बार आपका तहे दिल से धन्यवाद ❤❤❤❤❤❤ Target 2025 सचमुच मे सर आपने अद्भुत चीजें बताइए हैं 100/100 Marks
Thank you so much sir 🙏❤ Sir,आप जैसे गुरूजी को पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ईश्वर🤲से आपकी लंबी उम्र की कामना करता हूं। Indian Iftekhar From Patna, Bihar
Sir aapki teaching style unique h❤ Please sir is series ko pura Kara Dena taaki jo bachche economically weak h unka dukh kaafi had tak Kam ho jaye,.........🥰🥰🥰🥰🥰🥰 Thank you very much sir 😊😊😊
Sir sach me ye class wonderful raha hum financial problems wale students ke liye ye class bahut hi helpful hai aap jio hazar saal aap hum garb students ke masiha hai aap sir bahut ache ho bahut din se hum polity ka class you tube per khoj rahe the finally aaj mil gaya thank you so much sir aise helpful video daal digiyega sir ki hum log bhi pad ke acha mukam hasil kare ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤😢😢😂😂
सर, आपके आदर्श, मार्गदर्शन और समर्पण, आपके प्रतिबद्धता, संगठन क्षमता और दृढ़ संकल्प के लिए मैं आपका आभारी हूं, चूंकि सर आज मैंने अपने 09 घंटे की क्लास पूरी कर ली है❤❤
भारतीय संविधान को एक जीवंत दस्तावेज कहा जाता है क्योंकि यह समय के साथ बदलने और विकसित होने की क्षमता रखता है। यह विशेषता इसे स्थिरता और गतिशीलता के बीच संतुलन बनाए रखने में सक्षम बनाती है। संविधान को जीवंत बनाने वाली मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं: 1. **संशोधन की प्रक्रिया**: भारतीय संविधान में अनुच्छेद 368 के तहत संशोधन की स्पष्ट प्रक्रिया दी गई है। यह संसद को आवश्यकतानुसार संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है, जिससे संविधान समय के साथ बदलती परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुसार ढल सकता है। अब तक 100 से अधिक संशोधन इसे समय के अनुसार अद्यतन करने का प्रमाण हैं। 2. **व्याख्यात्मक लचीलापन**: भारतीय न्यायपालिका, विशेषकर सर्वोच्च न्यायालय, संविधान की व्याख्या में सक्रिय भूमिका निभाती है। समय-समय पर दिए गए विभिन्न फैसले संविधान को नए दृष्टिकोण और विचारधाराओं के साथ जीवंत बनाते हैं। न्यायपालिका द्वारा दिए गए ऐतिहासिक निर्णय जैसे कि केशवानंद भारती बनाम राज्य केरल में "बुनियादी संरचना सिद्धांत" का प्रतिपादन, संविधान की जीवंतता का एक प्रमुख उदाहरण है। 3. **बुनियादी अधिकार और कर्तव्य**: संविधान नागरिकों को विभिन्न मौलिक अधिकार प्रदान करता है और उन्हें मौलिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है। यह अधिकार और कर्तव्य बदलते समाज की जरूरतों के साथ तालमेल बनाए रखते हैं, जिससे संविधान की प्रासंगिकता बनी रहती है। 4. **संघीय ढांचा**: संविधान ने भारत को एक संघीय ढांचा प्रदान किया है जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन है। यह संघीय ढांचा बदलते राजनीतिक और सामाजिक परिवेश के अनुसार कार्य करता है, जिससे संविधान की स्थिरता बनी रहती है। 5. **समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य**: भारतीय संविधान का प्रस्तावना भारत को एक समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में परिभाषित करती है। यह मूल्य और आदर्श समय के साथ विकसित होते समाज के प्रतिबिंब हैं। संक्षेप में, भारतीय संविधान एक जीवंत दस्तावेज है क्योंकि यह एक स्थायी आधार पर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए समय के साथ बदलने और विकास करने की क्षमता रखता है। इसकी संशोधन प्रक्रिया, व्याख्यात्मक लचीलापन, मौलिक अधिकार और कर्तव्य, संघीय ढांचा और प्रस्तावना में निहित आदर्श इसे समय के साथ प्रासंगिक बनाए रखते हैं। सत्यमेव जयते
sir behtrin class thi ,mene puri 9:33 hour ki class attend ki hai , isse behtar aaj tk mujhe kahi nhi mila. thank you thank you so much sir. agle part ka intzar rahega.
Thanks your very much for this wonderful sesson of polity lectures ,Madhukar sir i read many books but the way you are giving information to every topics is unbelievable .i also suggested my wife to get your lectures online as i am unacademy candidates but this polity lectures you have given a wonderful information . i personally thank you for this and urge all the aspiratonal candidates to join madhukar kotawe sir for this polity lectures that hardly anyone would provide with broad dimensions.
सर हम आपका हृदय से बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते है सर आप जिस तरह से हमे इतनी मेहनत से पढ़ते है और ये सब हमे बहुत अच्छे से समझ आ जाता है सही बताएं तो 9 घंटे 30 मिनट की क्लास कब खत्म कर ली पता ही नही चला ❤ एक बार और हृदय से बहुत बहुत शुक्रिया सर आपका 💞🙏🏻 ये क्लास लेने के बाद लगता है की हमे अब कही और पढ़ने की ज़रूरत ही नहीं है 🎯🤞🏻🙏🏻
जनता के द्वारा शासन तय किया जाता है जनता को प्राथमिकता दी जाती जिसे जो जनता फैसला लेती है वही फैसला माना जाता है किंतु इसके साथ साथ इसमें कुछ कमियां भी हैं जैसा की व्हीकल हीनता के स्थान पर विकल्प था वाला शासन होना चाहिए था निष्पक्ष चुनाव जाना चाहिए अर्जुन देश में संविधान है जरूरी नहीं है कि वह लोकतांत्रिक शासन किंतु जिन देशों में लोकतांत्रिक शासन हूं वहां संविधान होना लोकतंत्र की कमियां कुछ इस प्रकार 1 लोकतंत्र का मतलब सिर्फ राजनीतिक लड़ाई और सट्टा का खेल है जहां नैतिकता का कोई जगह नहीं है 2 लोकतांत्रिक व्यवस्था में इतने सारे लोगों से भैंस और चर्चा करनी पड़ती है जिससे हर फैसले में देरी होती 3 चुने गए नेताओं को जनता के हितों का पता ही नहीं होता है 4 लोकतंत्र में चुनावी लड़ाई महत्वपूर्ण और खर्चीली होती इसलिए इसमें भ्रष्टाचार होता 5 अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण अनिवार्य नहीं होता
Indian Constitution is a living document because of following characters: Provisions for amendment in the Constitution under article 368. So that the changes can be made in the Constitution according to circumstances and conditions. Importance of Constitution: Constitution is a set of written rules that are accepted by all people living together in a country. It determines the relationship among different people living together in a territory and it also determine the relationship between the government and people of the country. A Constitution does many things: It generates a degree of trust and coordination among people living together in a country. It limits the power of the government. It also determines how the government will be constituted, who will have the power to take which decision.
सादर चरण स्पर्श गुरुवर 🙏🙏 फ्री क्लास लाने के लिए हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏 गुरुदेव 🙏🙏 हम सभी विद्यार्थी सदा आपके ऋणी रहेंगे 🙏🙏🙏
Lot's Of Thanks And Respect Sir 🙏You are Our God Father 🙏Mai BPSC ki Preparation kr rahi hu... Aur apke Free Classes se Maine Geography, General Science Full Complete kr liya.. Thanku so much 🙏🙏
पहली बार पूरी बात समझ आया है क्लास मे आपसे पड़ने के बाद ऐसा लग रहा है में भी ias बन सकता हु ये 9 घंटा का क्लास बहुत ही अदभुत रहा गुरु जी सत् सत् नमन् आपके चरणो में🙏🙏 जय हिंद गुरु जी
Thanks sir apki ye class bahut jiyada acchi hoti hai nd ap explain bahut accha krte hai easily samajh aa jata hai 💯% Good class ..... Again thankyou sir You are a great teacher 😊
Ans - constitution एक जीवंत दस्तावेज क्योंकि इसमें परिस्थिति के अनुसार बदलाव किए जा सकते है। अनुच्छेद 368 के तहत संविधान में संशोधन की व्यवस्था की गई हैं अर्थात स्वयं के तहत इसमें बदलाव के प्रावधान है।संविधान संशोधन का सबसे मुख्य पहलू यह है की इसके माध्यम से नागरिकों को वह सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है जिसका पूर्वानुमान संविधान के अंगीकृत होने तक नहीं था। उदाहरण - RTI act संविधान निम्न कार्य करता हैं- 1) यह किसी भी देश में नागरिकों के लिए सरकार से रक्षा कवच के रूप में काम करता है तथा सरकार को सीमित करता है। 2) संविधान व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रतिबंध लगाता है। 3) यह स्पष्ट करता है की सरकार का गठन कैसे होगा तथा फैसले कोन लेगा। 4) यह साथ रह रहे लोगों में भरोसा और सहयोग विकसित करता है। 5) यह बेहतर समाज के गठन के लिए लोगो की आकांक्षाओं को व्यक्त करता है। अतः संविधान का होना आवश्यक है क्योंकि यह लोकतंत्र और गणतंत्र की स्थापना में योगदान करता है तथा सरकार को एक लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को साकार करने हेतु प्रेरित करता है।
नमस्कार our dear sir 🙏🙏 Really so great class🙏🙏 मुझे ऐसे कुछ students से request हैं कि आपलोग एक शिक्षक को दूसरे शिक्षक से तुलना बिल्कुल ना करें, maximum teachers अपने आप में अच्छे ही होते हैं हमें judge नहीं करना चाहिए क्योंकि हमारे शिक्षक ये नहीं चाहते कि आप हमारी तारीफ़ करें बस वो अपने स्टूडेंट्स को सफ़ल बनाना चाहते हैं!अपनी पढ़ाई पे अच्छे से ध्यान दें ,ईश्वर ने यहां इस पावन भूमि पर भेजा है तो कुछ अच्छा करके हमें अपने देश और समाज (देशवासियों) के लिए अपना योगदान देना है ना की बेवजह time waste karne ko इधर -उधर की फालतू बातें करें। जिम्मेदार नागरिक बने।जय हिंद वंदे मातरम् 🇮🇳🙏🙏
100 out of 100 sir Apne bahut hi achhe se padhaya hai hme thank you so much sir aap ye class please continue rakhiyega taki hmari preperation bahut hi achhe se ho jaye
2:25:11 answer भारतीय संविधान प्राथमिक कानून है साथ ही यह जीवंत दस्तावेज भी है जिसका अर्थ है कि भविष्य में आने वाली परिस्थितियों के अनुसार संविधान को बदलने के लिए संविधान में अनुच्छेद 368 का प्रावधान किया गया है जिसका उपयोग कर हम संविधान में संशोधन कर सकते हैं किसी भी देश के लिए संविधान आवश्यक निम्न कारणों से है- 1) संविधान देश में रहने वाले नागरिकों के अधिकारों रक्षा करता है। 2) यह निर्धारित करता है की सरकार का गठन कैसे होगा और किसे फैसले लेने का अधिकार होगा। 3) देश में सरकार को सीमित शक्ति प्राप्त होगी जिससे नागरिकों के अधिकारों की रक्षा हो सके। अतः हम कह सकते हैं कि देश के नागरिकों के बेहतर भविष्य के लिए संविधान की आवश्यकता बहुत आवश्यक है। सर ईमानदारी पूर्वक मुझ से इतना ही बना 🙏
आपके लेक्चर के बाद हम और बेहतर की तलाश ही नही करते । क्योंकि हमारे लिए इससे बेहतरीन मिलेगा ही नही तो सर्च ही नही करते । कोई भी विषय का जो आप से पढ़ लेते हैं 🙏🙏😊😊
It's a really good intitetive for future civi aspirants, I am really impressed this idea of madhukar sir I really love madhukar sir , I am with madhukar sir
सर आप की जो पढ़ाने प्रेम बाड़ी है उससे यह पता ही नहीं चलता है की एक अध्यापक अपने शिष्य को पड़ा रहे है या फिर एक पिता अपने पुत्र को जीवन जीने का सबसे सही मार्ग बता रहे है ,, आप की क्लास पड़ने के बाद यह महसूस होता है की एक पिता अपने बेटे को कंधे से लेजाकर नदी पार करता हो धन्यवाद सर ❤❤❤
sir aap bhtt accha padhate h plz ap hmm students ke liye yese video banate rahiye sir plz bht helppull h ye video sir plz app padhate rahna sir youtube pe yese hi 100/100 h sir apke teaching ke liye
Behtarin teaching skill Aap se sikhana chahaye 1.5 lack lekar bhi padhane vaale is star ki gyaan de or Samaja nhi paa rahe hai ❤❤❤My wishes for you your already bloom ❤❤❤
📢📢 Unacademy UPSC Summit: Shaping Future Civil Servants
👉 Register Now: unacademy.com/event/summit2024
Sir pdf nhi mil rha h please help
Sir pdf kha se milga sir please reply me ky ki abhi uppsc k pre dena h muje
सर अगर पूरे भारत के यूपीएससी अध्यापकों की बात करें तो कोई भी अध्यापक, जो आप के मुकाबले बच्चों के प्रति सत्य निष्ठा ईमानदारी दृढ़ निश्चय और आपकी सेवा भावना को देखते हुए आपके आसपास भी नहीं है जो बच्चे इमानदारी से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह वीडियो रामबाण सिद्ध होगी। सभी बच्चों से यह आशा है कि वीडियो देखने के बाद यदि लगे कि सचमुच में फायदा हुआ है तो सर को मन से धन्यवाद जरूर करें।
you are right🙏🙏
Thunk sir ji
Sahi kaha Bhai mere
Khan Sir Ka naam suna hai😂😂😂
@@nankakumar81 can't compare between two teachers
2:24:50 भारतीय संविधान एक जीवंत दस्तावेज हैं;
इसका तातपर्य यह है कि हमारे संविधान में समय की जरूरतों के अनुसार अनुकूल परिवर्तन किए जा सकते है। यही कारण है कि भारतीय संविधान को एक जीवंत दस्तावेज कहते है। 📖
यह निम्न बिंदुओं से स्पष्ट हो जाता है।
यह भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को साथ लेकर चलने वाला संविधान है। यदि भविष्य में किसी विषयों को लेकर यदि कोई परिवर्तन करना हो तो हमें अन्य संविधान की आवश्यकता नहीं है वरन् हम इसी संविधान में संशोधन करके इसे जीवंत बना सकते है। हमारा संविधान कुछ मामलों में लचीला तो कुछ मामलों में कठोर है।अदालती फैसले व राजनीतिक व्यवहार- बर्ताव दोनों ने संविधान के अमल में अपनी परिपक्वता और लचीलेपन का परिचय दिया है समय के एक खास पड़ाव पर अपने समाज के लिए संविधान तेयार कर रहे लोगो को एक आम चुनौती का सामना करना पड़ता है इसलिए इसे पवित्र दस्तावेज के साथ साथ इतना लचीला भी बनाया गया है ताकि समय की आवशयकता के हिसाब से इसमें परिवर्तन किया जा सके। बी आर अम्बेडकर ने संविधान को एक पवित्र दस्तावेज करार दिया है। भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था। इसका कार्यान्वयन औपचारिक रूप से 26 जनवरी 1950 को शुरू हुआ था। भारतीय संविधान एक पवित्र और जीवंत दस्तावेज है। 📖📖 🇮🇳JAI HIND 🇮🇳 🙏🙏
Good 👍
👍👍👍
भाई इसमें एक पॉइंट और जोड़ तो ज्यादा अच्छा लगेगा-हमारे संविधान के अनुच्छेद368 के अनुसार हम आवश्यक ता अनुसार संशोधन कर सकते हैं ये एक हमारे जीवन्त संविधान का उदाहरण हैं
Bhartiya sbithan ek geebant tstbej he
👍
सच में बहुत ही अद्भुत क्लास रही सर👌 बहुत बहुत धन्यवाद सर आपका 😊 ईश्वर आपको लंबी उम्र दे, ताकि गरीब विद्यार्थियों को आपसे पढ़ने का अवसर मिले। ईश्वर से प्रार्थना है आप हमेशा स्वस्थ रहें और खुश रहें।😊🙏
Sir you are wonderful teacher
Bhi mai hindi medium se hu aap kon medium se ho orkon medium achha hota hai
Bhai yrr pdf kaha pr milegi sir ki
Nat shaiya baba nat shaiya
Jab koi Rah nhi dikhti to Madhukar sir hi yaad aate h koti koti pranam gurudev
❤
💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯👌👌👌🏆🏆👑
भारतीय संविधान को "जीवंत दस्तावेज" कहा जाता है क्योंकि यह समय के साथ बदलती सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की क्षमता रखता है। यह लचीलापन और स्थायित्व का संगम है, जो इसे विभिन्न चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाता है।
संविधान की आवश्यकताओं पर विचार करें तो सबसे पहले, यह एक लोकतांत्रिक शासन प्रणाली की स्थापना करता है, जो नागरिकों को मौलिक अधिकार और स्वतंत्रताएँ प्रदान करता है। यह नागरिकों के लिए समानता, स्वतंत्रता, और न्याय सुनिश्चित करता है, जिससे समाज में समरसता बनी रहती है।
दूसरी बात, संविधान में संशोधन की सुविधा है, जो इसे समय-समय पर अपडेट करने की अनुमति देती है। यह प्रक्रिया भारतीय संविधान को जीवंत बनाए रखती है, जिससे वह देश के बदलते सामाजिक और आर्थिक परिवेश के साथ तालमेल बनाए रखता है। अब तक किए गए अनेक संशोधनों के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि संविधान ने अपनी मूल भावना को बनाए रखते हुए आवश्यक बदलावों को आत्मसात किया है।
तीसरी बात, संविधान संघीय ढांचे की स्थापना करता है, जो केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का संतुलन बनाए रखता है। यह ढांचा न केवल राज्यों को स्वायत्तता प्रदान करता है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को भी सुनिश्चित करता है।
अंत में, भारतीय संविधान न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता है, जो नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और संविधान की व्याख्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह न्यायपालिका संविधान का संरक्षक है और इसे जीवंत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।
इस प्रकार, भारतीय संविधान अपनी लचीली संरचना, संशोधन की क्षमता, संघीय ढांचा और स्वतंत्र न्यायपालिका के माध्यम से एक जीवंत दस्तावेज के रूप में कार्य करता है, जो समय के साथ विकसित होता रहता है और भारतीय समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप ढलता रहता है।
भाई तूने भी यहां पूरा संविधान लिख दिया😂😂😂😂😂😂
गुरूजी से निवेदन है इस सीरीज़ को ज़रूर कम्पलीट करवाना
बहुत ही ज़रूरी है
पॉलिटी में पहली ऐसी वीडियो जिसमे 9 घंटे के क्लास में सिर्फ बेसिक पढ़ाया गया। सबसे अच्छी क्लास और अच्छे से समझाने का तरीका आप ग्रेट हो सर।
Bilkul madhukar sir is the best in world 🌎🌎🌎
सर आप जैसा अध्यापक मिलना हमलोगो के लिए बहुत गर्व की बात है दिल से धम्यवाद सर ❣️❣️🙏🙏
Sar aapki ek ek baat Dil or dimag per apna ek chhap chhod jaati hai jo varsho tak yaad rahti he
Is tarah ke class lene ke liye bahut bahut thank u sar
आप एक महान शिक्षक,,, गुरु,, और मार्गदर्शक है आपको कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत बहुत धन्यबाद गुरूजी भगवान आपको लंबी उम्र दें..... मुझे बिल्कुल याद नहीं रहता polity.. आपके इस प्रयास से बहुतों का भला होगा गुरूजी.... आपके चरणों मे मेरा सादर प्रणाम...
GS me आप मेरे सबसे पसंदिता शिशक हैं.. आपके लिए बहुत सारा प्यार और आभार
The Great Learning Festival!!
Unacademy के 7 Day FREE Subscribe करें। ट्रायल PLUS सब्सक्रिप्शन के साथ मुफ्त सीखने का उपहार प्राप्त करें।1st May - 5th May 2023 तक!
Claim Now: unacademy.onelink.me/k7y7/tzlowhjn
Sir me 2nd year ke bcom me kt laga tha toh bhi de skti hu exam negative impact àyega but na interview me
Please bata dijiye
बहुत ही अच्छी शुरुआत है सर आपके द्वारा, आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर आपके इस प्रयास से वे विद्यार्थी भी polity अच्छे से पढ़ एवं समझ पाएंगे जिनकी आर्थिक स्थिति अभी उनके अनुकूल नहीं है
Thank you so much sir, iss terh class ko combine kar ke provide karene ke liye .
Maine ye class 2025 ke liye li h or siraf yahi nhi iss ke sath sath or subject ki classes bhi isi chennal se li h joki easily mil jati h .
Iss ke sath special thanks cset ki class bhi youtube per dene k liye joki aasani se complete topic ke sath nhi mil pati h .
Thank you sir , Thanku so much, You are really a great teacher
Very interesting class sir
आपका सर जितना धन्यवाद करें काम ही है
जिस तरीके से सर आपने समझाया वैसा कोई नहीं समझा सकता Polity को
फिर से सर आपको तहे दिल से धन्यवाद सर
सर हमने पूरा वीडियो देखा है और उसके नोट्स बनाएं हैं। अगली वीडियो का इंतजार रहेगा ....
सर Polity तो सब लोग पढ़ाते हैं , लेकिन आपने सर Polity जीवन में उतारना सिखाया
और एक समझ विकसित कराई
जो terminology कभी न समझ में ,वह आपने चुटकियों में समझा ।
फिर से सर एक बार आपका तहे दिल से धन्यवाद ❤❤❤❤❤❤
Target 2025
सचमुच मे सर आपने अद्भुत चीजें बताइए हैं
100/100 Marks
Bro mera bhi target 25 he h...
Mera bhi 25
Bhai Mera bhi target 25 h apka optional kya h
Hindi literature
Aap sabi friends upsc preparation self study Se kar rahe h ya koe online offline coaching kar rhe ho.... .
Thank you so much sir 🙏❤
Sir,आप जैसे गुरूजी को पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
ईश्वर🤲से आपकी लंबी उम्र की कामना करता हूं।
Indian Iftekhar
From Patna, Bihar
Best Class of Indian Polity. Thanks!!!!!(100/100).
Sir ap online hoke v offline jaisa support kr rahe h hmlog ko thanku soo much sir
Apke dwara bahut hi achhe se padaya jaa rha hai jisse bahut saare aspirants ki preparation apke dwaara ho sakti hai 🙏🏻🙏🏻
Sir aapki teaching style unique h❤
Please sir is series ko pura Kara Dena taaki jo bachche economically weak h unka dukh kaafi had tak Kam ho jaye,.........🥰🥰🥰🥰🥰🥰
Thank you very much sir 😊😊😊
It's not only helpful for Hindi medium but also for English medium as a English medium student thank you sir ❤
Sir ap hamare jiwan ko ujjwal krte hai
Ham apke margdarshan se safal hone me bahut sahyog milta
Aapka ❤ se abhar aur dhanyawad 🙏🙏🙏🙏🙏
Sir sach me ye class wonderful raha hum financial problems wale students ke liye ye class bahut hi helpful hai aap jio hazar saal aap hum garb students ke masiha hai aap sir bahut ache ho bahut din se hum polity ka class you tube per khoj rahe the finally aaj mil gaya thank you so much sir aise helpful video daal digiyega sir ki hum log bhi pad ke acha mukam hasil kare ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤😢😢😂😂
Apka bhut bhut dhanyawaad sir ❤ bhgwan apko lambi Umar de😊
सर, आपके आदर्श, मार्गदर्शन और समर्पण, आपके प्रतिबद्धता, संगठन क्षमता और दृढ़ संकल्प के लिए मैं आपका आभारी हूं, चूंकि सर आज मैंने अपने 09 घंटे की क्लास पूरी कर ली है❤❤
Sir, aapka bhut bhut thanks jo aapne itni sari bate ek hi class me cover ki
History,geography ke liye bhi pls aisi class lijiye
Amazing class
Thank you so much sir
You are my favorite teacher forever
☺☺☺☺☺☺☺
थैंक यू सो मच सर
Pyq bhi। Solve Ho gayi एकदम पहली क्लास से 🙏🙏🙏🙏🙏
ऐसे ही continue कीजिएगा सर जी ❤😊😊🎉
भारतीय संविधान को एक जीवंत दस्तावेज कहा जाता है क्योंकि यह समय के साथ बदलने और विकसित होने की क्षमता रखता है। यह विशेषता इसे स्थिरता और गतिशीलता के बीच संतुलन बनाए रखने में सक्षम बनाती है। संविधान को जीवंत बनाने वाली मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
1. **संशोधन की प्रक्रिया**: भारतीय संविधान में अनुच्छेद 368 के तहत संशोधन की स्पष्ट प्रक्रिया दी गई है। यह संसद को आवश्यकतानुसार संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है, जिससे संविधान समय के साथ बदलती परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुसार ढल सकता है। अब तक 100 से अधिक संशोधन इसे समय के अनुसार अद्यतन करने का प्रमाण हैं।
2. **व्याख्यात्मक लचीलापन**: भारतीय न्यायपालिका, विशेषकर सर्वोच्च न्यायालय, संविधान की व्याख्या में सक्रिय भूमिका निभाती है। समय-समय पर दिए गए विभिन्न फैसले संविधान को नए दृष्टिकोण और विचारधाराओं के साथ जीवंत बनाते हैं। न्यायपालिका द्वारा दिए गए ऐतिहासिक निर्णय जैसे कि केशवानंद भारती बनाम राज्य केरल में "बुनियादी संरचना सिद्धांत" का प्रतिपादन, संविधान की जीवंतता का एक प्रमुख उदाहरण है।
3. **बुनियादी अधिकार और कर्तव्य**: संविधान नागरिकों को विभिन्न मौलिक अधिकार प्रदान करता है और उन्हें मौलिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है। यह अधिकार और कर्तव्य बदलते समाज की जरूरतों के साथ तालमेल बनाए रखते हैं, जिससे संविधान की प्रासंगिकता बनी रहती है।
4. **संघीय ढांचा**: संविधान ने भारत को एक संघीय ढांचा प्रदान किया है जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन है। यह संघीय ढांचा बदलते राजनीतिक और सामाजिक परिवेश के अनुसार कार्य करता है, जिससे संविधान की स्थिरता बनी रहती है।
5. **समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य**: भारतीय संविधान का प्रस्तावना भारत को एक समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में परिभाषित करती है। यह मूल्य और आदर्श समय के साथ विकसित होते समाज के प्रतिबिंब हैं।
संक्षेप में, भारतीय संविधान एक जीवंत दस्तावेज है क्योंकि यह एक स्थायी आधार पर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए समय के साथ बदलने और विकास करने की क्षमता रखता है। इसकी संशोधन प्रक्रिया, व्याख्यात्मक लचीलापन, मौलिक अधिकार और कर्तव्य, संघीय ढांचा और प्रस्तावना में निहित आदर्श इसे समय के साथ प्रासंगिक बनाए रखते हैं।
सत्यमेव जयते
BEST STYLE OF TEACHING 100/100
धन्यवाद सर जी इतना अच्छा कंटेंट देने के लिए
हम लाचार बच्चो के लिए इस तरह के उठाए गए कदम बहुत ही सराहनीय है❤❤🙏🙏🙏
नमस्कार प्रणाम sir ji,
with thanks 🙏🙏🙏🙏 with respect
you are really worried and helpful for free students like me and others
sir behtrin class thi ,mene puri 9:33 hour ki class attend ki hai , isse behtar aaj tk mujhe kahi nhi mila. thank you thank you so much sir. agle part ka intzar rahega.
@nikita panwar08 kb aayegi dusri cls?????
WOW....what a class and concept clarity superb content
thank you soooo much sir for this class and your hardwork..🙏🙏
अद्भुत ,अप्रसंशनिय क्लास सर जी,,,🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉बहुत बहुत आभार आपका
100 out of 100
This class is so adorable and very helpful for answer writing . Thank u so much sir ❤
Thanks your very much for this wonderful sesson of polity lectures ,Madhukar sir i read many books but the way you are giving information to every topics is unbelievable .i also suggested my wife to get your lectures online as i am unacademy candidates but this polity lectures you have given a wonderful information . i personally thank you for this and urge all the aspiratonal candidates to join madhukar kotawe sir for this polity lectures that hardly anyone would provide with broad dimensions.
Meri polity me pakad is class k baad or bhi jyada ho gyi
Thank you so much sir 😊
सर जी आपके और आपकी क्लास कि जितनी तारीफ कि जाए उतना ही कम है ❤ Thank you very much sir ❤
100 me 100 % fantastic lecture no boring in any second . Thanku sir
बहुत अद्भुत और शानदार क्लास , बहुत बहुत धन्यवाद ❤😊
God of upsc.....🎉
Thanku sir😊
सर हम आपका हृदय से बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते है सर आप जिस तरह से हमे इतनी मेहनत से पढ़ते है और ये सब हमे बहुत अच्छे से समझ आ जाता है सही बताएं तो 9 घंटे 30 मिनट की क्लास कब खत्म कर ली पता ही नही चला ❤ एक बार और हृदय से बहुत बहुत शुक्रिया सर आपका 💞🙏🏻 ये क्लास लेने के बाद लगता है की हमे अब कही और पढ़ने की ज़रूरत ही नहीं है 🎯🤞🏻🙏🏻
जनता के द्वारा शासन तय किया जाता है जनता को प्राथमिकता दी जाती जिसे जो जनता फैसला लेती है वही फैसला माना जाता है किंतु इसके साथ साथ इसमें कुछ कमियां भी हैं जैसा की व्हीकल हीनता के स्थान पर विकल्प था वाला शासन होना चाहिए था निष्पक्ष चुनाव जाना चाहिए अर्जुन देश में संविधान है जरूरी नहीं है कि वह लोकतांत्रिक शासन किंतु जिन देशों में लोकतांत्रिक शासन हूं वहां संविधान होना
लोकतंत्र की कमियां कुछ इस प्रकार
1 लोकतंत्र का मतलब सिर्फ राजनीतिक लड़ाई और सट्टा का खेल है जहां नैतिकता का कोई जगह नहीं है
2 लोकतांत्रिक व्यवस्था में इतने सारे लोगों से भैंस और चर्चा करनी पड़ती है जिससे हर फैसले में देरी होती
3 चुने गए नेताओं को जनता के हितों का पता ही नहीं होता है
4 लोकतंत्र में चुनावी लड़ाई महत्वपूर्ण और खर्चीली होती इसलिए इसमें भ्रष्टाचार होता
5 अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण अनिवार्य नहीं होता
Thanks alot sir 🙏🙏 I have no words .... Suchme bahut hi shandaar class h
Indian Constitution is a living document because of following characters:
Provisions for amendment in the Constitution under article 368.
So that the changes can be made in the Constitution according to circumstances and conditions.
Importance of Constitution:
Constitution is a set of written rules that are accepted by all people living together in a country. It determines the relationship among different people living together in a territory and it also determine the relationship between the government and people of the country.
A Constitution does many things:
It generates a degree of trust and coordination among people living together in a country.
It limits the power of the government.
It also determines how the government will be constituted, who will have the power to take which decision.
सादर चरण स्पर्श गुरुवर 🙏🙏 फ्री क्लास लाने के लिए हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏 गुरुदेव 🙏🙏 हम सभी विद्यार्थी सदा आपके ऋणी रहेंगे 🙏🙏🙏
Lot's Of Thanks And Respect Sir 🙏You are Our God Father 🙏Mai BPSC ki Preparation kr rahi hu... Aur apke Free Classes se Maine Geography, General Science Full Complete kr liya.. Thanku so much 🙏🙏
Kha milegi complete vd yr Geography ki pls reply
@@Mnoor94545 TH-cam Pe hi Search kriye.. Geography By Madhukar Kottway Sir.. Aa jayega...
@@rupamkashyap5330 ok Thanku dear 😊❤️🧿🕉️🙏
@@Mnoor94545 Ncert Geography Search kriyega phir v Sir ka hi Classes aayega.. Kyunki Pure YT pe sbse jayada enke GEO ke Views h 😊😊
@@rupamkashyap5330 okay ji thanks for helping me😊🧿🕉️🙏
पहली बार पूरी बात समझ आया है क्लास मे आपसे पड़ने के बाद ऐसा लग रहा है में भी ias बन सकता हु ये 9 घंटा का क्लास बहुत ही अदभुत रहा गुरु जी सत् सत् नमन् आपके चरणो में🙏🙏 जय हिंद गुरु जी
Thanks sir apki ye class bahut jiyada acchi hoti hai nd ap explain bahut accha krte hai easily samajh aa jata hai 💯% Good class .....
Again thankyou sir
You are a great teacher 😊
जो मैं सोचता था _सर ने कर दिखाया _Basic Concept & Terminology _Every Subject
Ans - constitution एक जीवंत दस्तावेज क्योंकि इसमें परिस्थिति के अनुसार बदलाव किए जा सकते है। अनुच्छेद 368 के तहत संविधान में संशोधन की व्यवस्था की गई हैं अर्थात स्वयं के तहत इसमें बदलाव के प्रावधान है।संविधान संशोधन का सबसे मुख्य पहलू यह है की इसके माध्यम से नागरिकों को वह सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है जिसका पूर्वानुमान संविधान के अंगीकृत होने तक नहीं था। उदाहरण - RTI act
संविधान निम्न कार्य करता हैं-
1) यह किसी भी देश में नागरिकों के लिए सरकार से रक्षा कवच के रूप में काम करता है तथा सरकार को सीमित करता है।
2) संविधान व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रतिबंध लगाता है।
3) यह स्पष्ट करता है की सरकार का गठन कैसे होगा तथा फैसले कोन लेगा।
4) यह साथ रह रहे लोगों में भरोसा और सहयोग विकसित करता है।
5) यह बेहतर समाज के गठन के लिए लोगो की आकांक्षाओं को व्यक्त करता है।
अतः संविधान का होना आवश्यक है क्योंकि यह लोकतंत्र और गणतंत्र की स्थापना में योगदान करता है तथा सरकार को एक लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को साकार करने हेतु प्रेरित करता है।
Wow
@@NehaJangid-ll3io thank you
Madhukar sir is the best teacher in this world 🙏🙏🙏🙏
You are ossam sir
Lakho dilo ki dhadkane aapse judi hai ,
Great sir
सर हमारे लिए अंधेरे में प्रकाश जैसे हो really thanks sir
गुरु जी को कोटि कोटि प्रणाम
नमस्कार our dear sir 🙏🙏 Really so great class🙏🙏 मुझे ऐसे कुछ students से request हैं कि आपलोग एक शिक्षक को दूसरे शिक्षक से तुलना बिल्कुल ना करें, maximum teachers अपने आप में अच्छे ही होते हैं हमें judge नहीं करना चाहिए क्योंकि हमारे शिक्षक ये नहीं चाहते कि आप हमारी तारीफ़ करें बस वो अपने स्टूडेंट्स को सफ़ल बनाना चाहते हैं!अपनी पढ़ाई पे अच्छे से ध्यान दें ,ईश्वर ने यहां इस पावन भूमि पर भेजा है तो कुछ अच्छा करके हमें अपने देश और समाज (देशवासियों) के लिए अपना योगदान देना है ना की बेवजह time waste karne ko इधर -उधर की फालतू बातें करें। जिम्मेदार नागरिक बने।जय हिंद वंदे मातरम् 🇮🇳🙏🙏
polity terminology complete
प्रत्येक शब्द का गहराई के साथ अर्थ समझ आ गया।
आगे की श्रृंखला के लिए उत्साहित❤
Aapka koi muqabla nhi sir ...itni khoobsurati se padhaya ..aj tak koi teacher aise nhi pdha paya ...you are unbeatable
Sir me aap ke sath pichhle 1 sal juda hua hai aapki sari video UPSC clear karne ke liye kisi vyakti ke liye mahatvpurn you are great sir ❤
Khatarnak class 🙏🙏
Thank u so much sir great initiative for aspirants like me
Waiting for ur next video
🙏🙏
Amazing class ❤ sir...
Your content is very useful 👏
Thanku so much sir hm jese jo upsc ki coaching fees nhi afford kr skte pr aap k dwara itta acga concept clear kiya jata h thanku sooooo much sir
100 out of 100 sir
Apne bahut hi achhe se padhaya hai hme thank you so much sir aap ye class please continue rakhiyega taki hmari preperation bahut hi achhe se ho jaye
You are best teacher for youth,,🙏🙏🙏
Very very thanks sir your teaching skill are very beautiful and charming children future will be bright 🙏🙏🙏
Your marks Sir 101/100❤❤❤❤
Thanku sir g class k 20mint me hi upse pass ki felling aa gye sir g thanku sir ggggg super se b uper sir g
बहुत बहुत अच्छा लगा video
Thankyou sir
Let's crack upsc
Favorite teacher 🙏
100/100 ❤
बहुत ही अद्भुत क्लास 🙏
आपका कोई जोड़ नहीं है गुरु जी।
Yas ✨
This is very useful content and most understanding 👍thank you so much sir for teaching us which is very important for make our career bright 🙏
Thankyou gurudev❤bhut hi useful session h.
2:25:11 answer
भारतीय संविधान प्राथमिक कानून है साथ ही यह जीवंत दस्तावेज भी है जिसका अर्थ है कि भविष्य में आने वाली परिस्थितियों के अनुसार संविधान को बदलने के लिए संविधान में अनुच्छेद 368 का प्रावधान किया गया है जिसका उपयोग कर हम संविधान में संशोधन कर सकते हैं
किसी भी देश के लिए संविधान आवश्यक निम्न कारणों से है-
1) संविधान देश में रहने वाले नागरिकों के अधिकारों रक्षा करता है।
2) यह निर्धारित करता है की सरकार का गठन कैसे होगा और किसे फैसले लेने का अधिकार होगा।
3) देश में सरकार को सीमित शक्ति प्राप्त होगी जिससे नागरिकों के अधिकारों की रक्षा हो सके।
अतः हम कह सकते हैं कि देश के नागरिकों के बेहतर भविष्य के लिए संविधान की आवश्यकता बहुत आवश्यक है।
सर ईमानदारी पूर्वक मुझ से इतना ही बना 🙏
👍 nice
बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏🙏 आप बहुत ही अच्छे teacher ho sir ❤
आपके लेक्चर के बाद हम और बेहतर की तलाश ही नही करते । क्योंकि हमारे लिए इससे बेहतरीन मिलेगा ही नही तो सर्च ही नही करते । कोई भी विषय का जो आप से पढ़ लेते हैं 🙏🙏😊😊
You right 😊sir
Iss class ka pdf Kahan milega
Mujhe bhi.... CSAT me maths me dar lagta hai 😢
Thanku sir ,app bahut badhiya samjhate hai 🙏🙏🙏🙏
Best teacher...... madhukar kotwe sir ....your all classes is very nice 👍 sir
100%❤ polity samjh me aa gaya kabhi bhi koi aisa nahi paday the
Sir, thank you very much, you have provided us with such high quality content, we will remain grateful to you.
you are the best teacher ever !♥️...
Concept clarity and superb class thank you sir
Madhukar kotwe sir best teacher hai free me itna saara content koi provide nhi krta 🙏🙏🙏🙏
After see your class.. I feel a joyness. 🙃 Your class full of knowledge .🙂 Very very thankyou sir for this series...🤗🤗 And please sir continue....🙏
It's a really good intitetive for future civi aspirants, I am really impressed this idea of madhukar sir I really love madhukar sir , I am with madhukar sir
आप जैसे टीचर हो तो कोई भी विद्यार्थी किसी भी एग्जाम को पास कर सकता है अगर वह सच्चे मन से पढ़ाई करे तो❤❤❤
सर आप की जो पढ़ाने प्रेम बाड़ी है उससे यह पता ही नहीं चलता है की एक अध्यापक अपने शिष्य को पड़ा रहे है या फिर एक पिता अपने पुत्र को जीवन जीने का सबसे सही मार्ग बता रहे है ,, आप की क्लास पड़ने के बाद यह महसूस होता है की एक पिता अपने बेटे को कंधे से लेजाकर नदी पार करता हो धन्यवाद सर ❤❤❤
Thankyou sir ❤❤❤
सर आपने जो पढ़ाया है बो काबिले तारीफ है। आपका पढ़ाने का तरीका बहुत ही अच्छा है। sir you are the best teacher of polity❤❤❤
Best teacher ❤
Thanks a lot sir G......Waiting for part II
Thank you so much sir aapne hmlogo ke liye itna kiya ❤
sir aap bhtt accha padhate h plz ap hmm students ke liye yese video banate rahiye sir plz bht helppull h ye video sir plz app padhate rahna sir youtube pe yese hi 100/100 h sir apke teaching ke liye
बहुत बहुत धन्यवाद सर , सच में आपने बोहोत ही अच्छे से समझाया और हमे भी बहुत अच्छे से समझ में भी आया और आनंद भी आया !!❣️
Thnx for sharing
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी.........📚👍🔥✨✨
╭─❀⊰ *Sucsess* ❤
अतिउत्तम अदित्य आनंददायक सेशन गुरुदेव धन्यवाद 🙏
May god bless to GURU JI !❤❤❤
Amazing class 🙏🙏🙏🙏
India's best teacher ❤
Behtarin teaching skill
Aap se sikhana chahaye 1.5 lack lekar bhi padhane vaale
is star ki gyaan de or Samaja nhi paa rahe hai
❤❤❤My wishes for you your already bloom ❤❤❤
Sir plzzzzz GUPTA & POST GUPTA Period pr video laao... Or Ancient History Marathon 😥😥😥😥😥
Yes sir please 😥😥
Yes sir please
Yes sir
Nd true my three 😅