ठीक समय पर (कविता) /समय की उपयोगिता पर आधारित एक बाल कविता /समय की महत्वता /हिंदी कविता / निपुण भारत
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 5 ก.พ. 2025
- समय की महत्वता और उसकी उपयोगिता पर आधारित सोहन लाल द्विवेदी जी की एक बहुत ही सुंदर रचना । इस कविता के माध्यम से बच्चों को समय की उपयोगिता का ज्ञान होगा और वह अपने जीवन में जो भी कार्य करेंगे सदैव समय की महत्वता को ध्यान में रखकर करेंगे।
ठीक समय पर
ठीक समय पर नित उठ जाओ,
ठीक समय पर चलो नहाओ।
ठीक समय पर खाना खाओ,
ठीक समय पर पढ़ने जाओ।
ठीक समय पर मौज उड़ाओ,
ठीक समय पर गाना गाओ।
ठीक समय पर सब कर पाओ,
तो तुम बहुत बड़े कहलाओ ।
#education #school #primaryschool #primaryeducation #hindi #hindipoem #hindipoetry #basic #basiceducation #nipunbharat #nipun_bharat #primaryteacher