लापता वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता 3 आरोपी गिरफ्तार पुत्र ने अपहरण कर हत्या का

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 29 มิ.ย. 2024
  • नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने लोहरवाड़ा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में लोहरवाड़ा निवासी हरिराम पुत्र लालाराम, ग्राम लालोडी, नीमड़ी, परबतसर निवासी मोईनुद्दीन, ग्राम आचीना थाना पांचौडी, नागौर निवासी भीम सिंह उर्फ राहुल पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है।
    मामले के अनुसार 19 जून को लोहरवाड़ा निवासी वृद्ध श्यामलाल मालावत लापता हो गया। उसके पुत्र लोहरवाड़ा हाल अजमेर निवासी रामकिशोर ने सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन 24 जून को झाड़ली, लांबा हरिसिंह, टॉक में धनराज शर्मा के खेत में अज्ञात शव मिला था। इस मामले में समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद लापता श्यामलाल के परिजनों ने थाना लांबा हरिसिंह में अज्ञात मृतक के पास मिले कपड़ों व अन्य सामान के आधार पर उसकी शिनाख्त श्यामलाल मालावत के रूप में की थी।
    इसके बाद श्यामलाल के पुत्र ने अपहरण और हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया था कि उसके पिता श्यामलाल गत 19 जून की रात्रि को करीब 11:30 बजे उसके भाई रूपश्याम व शिवरतन को बता कर गए थे कि वह हरिराम जाट के घर पर पैसे लेने जा रहा है। रात्रि करीब 12 बजे उसके पिता गणपतसिंह के घर पहुंचे थे जहां हरिराम जाट व उसका छोटा भाई देवराज जाट एक सफेद रंग की कार लेकर गणपतसिंह के घर आए और उसके पिता श्यामलाल को जबरन कार में बैठाकर ले गए।
    पीड़ित पुत्र रामकिशोर ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपी उसके पिता को टोंक ले गए जहां आरोपियों ने उसके पिता को मारकर कुएं में डाल दिया।

ความคิดเห็น •