Shri Hanumat Dham Lucknow | धाम के अंदर सवा लाख हनुमान जी के दर्शन | Hanumat Dham

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 16 ก.พ. 2024
  • #hanumatdham #lucknowtemple
    लखनऊ हनुमंत धाम :-
    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पर स्थित है एक ऐसा आस्था का प्रतीक जिसकी दिव्यता भव्यता अद्भुत है हम बात कर रहे हनुमंत धाम लखनऊ की जिसमे छोटी बड़ी कुल मिलाकर एक लाख से भी ऊपर हनुमान जी से सम्बन्धित मूर्तियाँ आकृतियाँ है |
    इस धाम से आपको गोमती नदी बहती दिखाई देगी साथ ही लखनऊ मेट्रो भी दिखाई देगी यह सब इस मंदिर की सुन्दरता को बहुत अधिक और बढ़ा देता है साथ ही गोमती नदी के किनारे पर जो हनुमान वाटिका / हनुमंत वाटिका बनाइ गई है वह बहुत ही मनमोहक है वहां हरियाली भी है आस्था भी है सामने गोमती नदी कुल मिलाकर आप एक प्राकृतिक दिव्य वातावरण को देख पायेंगे
    वैसे तो लखनऊ स्थित हनुमंत धाम मूलतः हनुमान जी और शिवजी को समर्पित है लेकिन इस पावन धाम में बहुत से हिन्दू देवी देवताओ की सुन्दर प्रतिमाये बनी हुई है , Hanumant Dham Lucknow की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की यह मंदिर कहाँ है इस मंदिर में क्या क्या है यहाँ तक कैसे आये अरे मतलब इस मंदिर के बारे में आपको समस्त जानकारी मिलेगी |
    हनुमंत धाम किसने बनवाया
    लखनऊ स्थित हनुमंत धाम की स्थापना गुरु नरसिंह दास ने करवाई थी और इस मंदिर को बनवाने में उदय सिन्हा , संजय सिन्हा , विजय सिन्हा तीन भाइयो का विशेष योगदान रहा है | राजस्थान के कारीगरों ने इस धाम को तैयार किया गया इस धाम की दीवारों पर बनी प्रतिमाये जो की पत्थर से बनाइ गई है बहुत सुंदर दिखती है |
    हनुमंत धाम का निर्माण कब हुआ
    वैसे तो Hanumant Dham Lucknow लगभग 400 साल पुराना मन्दिर है लेकिन इसका सौन्दर्यीकरण किया गया और 6 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने हनुमंत धाम का उद्घाटन किया था इस मंदिर के जीर्णोधार में लगभग ७ वर्ष लग गये |
    *कैसे पहुँचे हनुमंत धाम*
    बहुत ही आसान तरीके से आप यहाँ तक आ सकते है इस लखनऊ शहर के मध्य में ही स्थित है वैसे तो यह बाबूगंज हसनगंज मोहल्ले में है लेकिन मै आपको यहाँ तक आने का आसान तरीका बताता हु आप लखनऊ में कही भी हो परिवर्तन चोक , बेगम हज़रात महल पार्क, क्लार्क अवध होटल में से किसी एक को तो जानते ही होंगे यह तीनो ही Hanumant Dham Lucknow आने के प्रमुख लैंडमार्क है |
    आपको ये करना है कि परिवर्तन चोक से बेगम हज़रात महल पार्क होते हुये होटल क्लार्क अवध के सामने से जायेंगे थोडा ही चलकर आपको हनुमंत धाम का बोर्ड दिख जायेगा बस आपको उसी बोर्ड की तरफ जाना है 100 मीटर आगे आकरआपको हनुमंत धाम लखनऊ का मुख्य प्रवेश मार्ग दिखाई देगा
    दोस्तों आप सबको लखनऊ का हनुमंत धाम का मंदिर और श्री हनुमत वाटिका कैसी लगी लाइक कमेंट करके ज़रूर बताये
    अगर आप हमारे चैनेल में नये है तो चैनेल को Subuscribe ज़रूर करे धन्यवाद दोस्तों
    लखनऊ की मंदिरो की सीरीज शुरू होगी है सभी मंदिर के दर्शन कर पाओगे आप यहाँ पर दोस्तों
    जय माँ गंगे हर हर गंगे , हर हर महादेव

ความคิดเห็น • 2