amar dj k ghar phuche hum jiski takkar ka koi dj nhi tha kawar 2022 ki yayra me

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 31 ก.ค. 2022
  • #kawar yayra 2022
    #amar dj
    #kasana dj
    #sumit gujjar dj
    #gabbar dj
    #monu dj
    #teen crore ka dj
    monu dj
    #dj winner
    #kawar champion 2022
    #dj k baap
    दोस्तों आज की वीडियो में आपको देखने का मिलेगा कि हम कैसे-कैसे अमर डीजे के घर पहुंचे दोस्तों आज मौसम बहुत ज्यादा खराब था बहुत ही ज्यादा भयंकर बारिश की आज की पूरा मेरठ जलमग्न हो गया जिस रोड पर भी हम निकले हमें घुटनों घुटनों तक पानी गिरा तो ऐसे में भी हम अमर डीजे के घर तक पहुंचे वहां पर भी गए तो क्योंकि सब कुछ जलमग्न था तो सब उनका जो सिस्टम था जो उनके म्यूजिक सिस्टम थे जो उनके एंपलीफायर रखे थे वह सब कवर किए हुए थे और क्योंकि मुरादाबाद में अगले सोमवार 8 तारीख का जलाभिषेक है तो वहां जाने कि वह लोग तैयारी कर रहे थे हमारी उनसे बात हुई तो उन्होंने बोला कि देखिए भैया कोई भी कंपटीशन पर जाने से पहले अपने पत्ते नहीं खोलता है तो हम भी आपको अभी कुछ नहीं दिखा सकते आप 10 तारीख को आ जाइए हम आपसे खुलकर बातें करें आप जो बोलोगे हम वो करेंगे
    ******************************************
    सब हरिद्वार से पैदल आ रहे थे मैं हरिद्वार पैदल जा रहा था
    • सब हरिद्वार से पैदल आ ...
    *******************************
    मुजफ्फरनगर वालों का जवाब नहीं
    • kawar yatra 2022 part ...
    **********************************
    मैं पैदल हरिद्वार तक पहुंच गया
    • kawar yatra 2022 part ...
    ***********************************
    हरिद्वार हर की पैड़ी पर अंडरवियर बदलने के लिए टावल भी नहीं था
    • kawar yatra 2022 जब घा...
    *******************************
    मेरे हरिद्वार के ना भूलने वाले पल
    • ना भूलने वाले पल हमेशा...
    ***********************************
    सबसे भारी कावड़
    • कावड़ियों की ऊखड गई स...
    ************
    kavar
    kawar2022
    kawar 2022
    #big dj
    #big kawar
    #kawar update
    kawar 2022
    #paidal yatra 2022
    #kawar update 2022
    #haridwar
    kawad yatra 2022
    #kawad update
    haridwar kavad yatra 2022
    #kavar yatra 2022
    #kavad yatra 2022
    #haridwar kavad nees2022
    #kavar 2022
    #kavad 2022
    #haridwar
    #rishikesh
    #haridwar kavad news 2022
    #kavad news 2022
    #kavar
    #khadikavar
    #dakkavar
    #kavaryatra
    #kavaryayra2022
    #kavar yatra 2022
    #kavar marg
    #puramahadev
    #pura
    *****************************
    Yatra 2022: 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा : हिंदू धर्म में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है. 14 जुलाई 2022 से भोलेनाथ के प्रिय माह सावन की शुरुआत हो जाएगी और इसी दिन से कांवड़ यात्रा का भी
    . इसी के साथ देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के लिए हर साल की तरह इसी दिन से कांवड़ यात्रा का भी आरंभ है. हिंदू धर्म में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है. इस दिन लाखों श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर शिव मंदिर पहुंचते हैं और महादेव की कृपा पाने के लिए उस जल से रुद्राभिषेक करते हैं. कांवड़ ले जाते समय कुछ न‌ियम भी जरूरी होते हैं जिनका पालन करना आवश्यक है.
    कांवड़ यात्रा के नियम (Kanwar Yatra 2022 Rules)
    कांवड़ यात्रा शुरू के बाद कांवड़ियों के लिए किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित होता है.
    यात्रा के दौरान उस व्यक्ति को मांस,मदिरा और तामसिक भोजन से परहेज करना होता है.
    कांवड़ यात्रा के दौरान पैदल चलने का विधान है. हालांकि अब लोग बाइक, ट्रक या फिर किसी दूसरे साधनों का इस्तेमाल करने लगे हैं.
    कांवड़ यात्रा में शुद्धता बहुत जरूरी है. इसलिए बिना स्नान किए कावड़ को हाथ नहीं लगाना चाहिए.
    यात्रा के दौरान किसी कारणवश रुकना पड़े तो गंगाजल भरे कांवड़ को नीचे जमीन पर नहीं रखना चाहिए. इसे किसी ऊंचे स्थान पर या स्टैंड पर रखें.
    कितनी तरह की होती है कांवड़ यात्रा
    खड़ी कांवड़:
    *********** कुछ भक्त खड़ी कांवड़ लेकर चलते हैं. इस दौरान उनकी मदद के लिए कोई सहयोगी उनके साथ चलता है. जब वे आराम करते हैं,तो सहयोगी अपने कंधे पर उनकी कांवड़ लेकर कांवड़ को चलने के अंदाज में डुलाते रहते हैं.
    झूला कावङ
    ***********
    दोस्तों झूला कावड़ वह कावड़ होती है जिसमें आप अपनी कावड़ को किसी पेड़ पर या किसी स्टैंड पर झूला सकते हैं और आप आराम कर सकते हैं स्नान कर सकते हैं प्रेस हो सकते हैं यानी कि अपनी कावड़ को जमीन पर तो नहीं रखना लेकिन किसी ऊंचे स्थान पर रख सकते हैं तो उसको बोलते हैं झूला कावङ।
    बैठी कावङ:
    **********
    दोस्तों बैठी कावड़ यानी नॉर्मल कावड़ यह कावड़ आप जब एक बार हरिद्वार से जल भर कर चलते हैं तो इसको आप रास्ते में साफ-साफ जगह पर रख सकते हैं इसके लिए कोई ऐसी कंडीशन नहीं होती कि आपको पेड़ पर ही जुलानी जरूरी है या ऊंचे स्थान पर रखना ही जरूरी है यानी आप बैठी कावड़ को जमीन पर भी रख सकते हैं बस जल आपका जमीन पर टच नहीं होना चाहिए क्योंकि इसमें स्टैंड लगे होते तो यह टोकरी में जब तो जल रहता ही है
    दंडवत कावड़::
    ***********
    दोस्तों दंडवत कावड़ वह कावड़ होती है जिसमें कावड़िया लेट कर अपनी मंजिल की तरफ लेट लेट कर चलता है इसमें आपका साथ देने के लिए दूसरे सहयोगी की भी जरूरत पड़ती है बहुत बार नहीं तो आप अकेले भी ला सकते हैं इसमें बहुत ज्यादा टाइम लगता है और यह बहुत ज्यादा थका देने वाली कावड होती है।
    डाक कांवड़: मान्यता है कि डाक कांवड़ यात्रा की शुरुआत से कांवड़िए शिव के जलाभिषेक तक बिना रुके लगातार चलते रहते हैं. शिवधाम तक की यात्रा एक निश्चित समय में तय करते हैं.

ความคิดเห็น • 166