hanuman mandir karol bagh delhi | movie songs | hanuman jayanti 2024 | jai shree ram mandir |ayodhya
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 2 ก.พ. 2025
- hanuman mandir karol bagh =
दिल्ली के करोल बाग में है दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा, कई मूवी और सीरियल में भी दिखाते हैं इसका शॉट
= मूवी या सीरियल में दिल्ली के किसी हिस्से को दिखाने के लिए हनुमानजी की एक विशाल प्रतिमा जरूर दिखाई जाती है। दरअसल, यह प्रतिमा करोल बाग के हनुमान मंदिर की है। यूं तो देश में राम भक्त हनुमान की लाखों मूर्ति और लाखों मंदिर हैं, लेकिन करोल बाग में स्थित हनुमान मंदिर देश के सबसे मशहूर हनुमान मंदिरों में से एक है।
हनुमान मंदिर का इतिहास
मंदिर को संकट मोचन हनुमान धाम के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर अपनी 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा के जिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इसमें हनुमान जी सीना चीरकर राम लक्ष्मण और देवी सीता के दर्शन कराते हुए दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं भगवान हनुमान के इस मंदिर के इतिहास और अन्य जरूरी बातों के बारे में।
बताते हैं कि इस जगह पर कभी एक छोटी हनुमान मूर्ति और भगवान शिव की धुना हुआ करती थी। एक बार स्वर्गीय महंत नाग बाबा सेवागीर जी महाराज वहां तपस्या कर रहे थे, तभी भगवान हनुमान उनके सामने प्रकट हुए। उन्होंने सपने में आकर अपनी एक बड़ी मूर्ति वहां स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की। इस सपने को देखने के बाद, उन्होंने इस जगह पर हनुमान मंदिर का निर्माण करने का निर्णय लिया। ऐसे में मंदिर 1994 में बनना शुरू हुआ और इसे बनने में करीब 13 साल लग गए।
मंगलवार को होती है सबसे ज्यादा भीड़
मंगलवार को इस मंदिर में भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। हनुमान जयंती के दिन झंडेवालान हनुमान मंदिर दिल्ली का सबसे व्यस्त मंदिर होता है। हनुमान जयंती ही नहीं, बल्कि अन्य त्योहार जैसे राम नवमी, शिवरात्रि, नवरात्रि और जन्माष्टमी भी इस मंदिर में भव्य तरीके से मनाए जाते हैं।
अद्भुत है मंदिर की वास्तुकला
आज के समय में इस मंदिर को कला, इंजीनियरिंग और तकनीक का अद्भुत नमूना माना जाता है। इसमें जम्मू और कश्मीर में वैष्णो देवी की तरह ही एक गुफा भी है। इस गुफा में पिंडी नाम की एक पवित्र चट्टान है और गंगा नदी के रूप में यहां पानी बहता रहता है। मंदिर के प्रवेश द्वार एक राक्षस के खुले मुंह जैसा दिखता है। मूर्ति के चरणों के बगल में, देवी काली को समर्पित एक मंदिर भी बना हुआ है। हनुमान मंदिर में आने वाले भक्त काली मंदिर के दर्शन किए बिना नहीं लौटते।
कैसे पहुंचे हनुमान मंदिर
108 फ़ीट हनुमान मंदिर करोल बाग़ मेट्रो स्टेशन और झंडेवाला मेट्रो स्टेशन के बीच में पड़ता है। मंदिर तक जाने के लिए आप दोनों मेट्रो स्टेशन में से किसी एक पर उतर सकते है। वैसे सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन झंडेवालान का है। इस रूट के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो लेनी होगी। अगर बस से सफर कर रहे हैं तो झंडेवालान बस स्टॉप उतरना होगा। यहां से आप प्राइवेट टैक्सी या ऑटो लेकर मंदिर तक पहुंच सकते है। ध्यान रहे , यह मंदिर सड़क के किनारे बना हुआ है , इसलिए यहां पार्किंग की सुविधा नहीं है।
Nice 👍👍
Ram ram bhai
Jai Shree Ram 🙏🏻
excellent
Jai shree Ram
jai badri vishal
Ram ram jai hanuman , Nice aerial shoot bro , u rock alok
excellent