Balrampur Banjariya वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा। कलंदर डीह।

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ต.ค. 2024
  • वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मना किए जाने के बावजूद भी जबरन कर रहे हैं मकान का निर्माण। दबंगों के हौसले है बुलन्द।
    इसके पहले ग्राम सभा के ही गरीब व्यक्ति मैनुद्दीन को मिला था प्रधानमंत्री आवास इसके निर्माण को पप्पू,सलामू,डेबा, शुक्ला,बब्लू आदि ने वन विभाग के सहारे निर्माण कार्य को बंद करवा दिए थे।
    जब विपक्षी अपनी दबंगई के बल पर निर्माण करने लगा तो पीड़ित मैनुद्दीन ने भी अपने निर्माण के लिए वन विभाग से लगाई न्याय की गुहार।
    पीड़ित मैनुद्दीन द्वारा कराए जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण को विपक्षियों ने दबंगई के बल पर पीड़ित मैनुद्दीन की दीवाल को गिराने के लिए किया मजबूर।
    पीड़ित मैनुद्दीन रोजी-रोटी और परिवार का भरण पोषण करने के लिए कभी भट्टे पर तो कभी गांव गांव जाकर खेल तमाशा दिखाने का करता है।
    जब गाँव के ही शेर मोहम्मद,मुख्तार,भूलन,लल्लन,
    गुड्डू,वसीम आदि लोगों ने सच्चाई बताई तो उल्टे इन्ही लोगों के ऊपर फर्जी आरोप लगाया जा रहा है।
    गांव के ही दबंग व्यक्ति पप्पू,सलामू,डेबा,शुक्ला,बब्लू आदि लोग दबंगई के बल पर मैनुद्दीन के पैतृक कब्जे की जमीन को मेले की जमीन बताकर जबरन कब्जा करने की फिराक में।
    अब सोचने वाली बात यह है कि किसकी सह पर कराया जा रहा है इस प्रकार का कार्य।
    अप्रैल दो हजार चौबीस में वन क्षेत्राधिकार सादुल्लाहनगर मौके पर आकर खुद निरीक्षण किया तथा निर्माण न करने के लिए पप्पू को चेतावनी दिया इसके बावजूद भी दबंगई के बल पर वन विभाग की जमीन पर निर्माण करने पर है आमादा।
    जब इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकार सादुल्लाहनगर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की तत्काल इस पर कार्रवाई करके मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।
    अब देखना यह है कि क्या उक्त मामले में वन विभाग के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई किया गया
    या फिर इस मामले को यूं ही किया जाएगा खत्म।
    यह मामला तहसील उतरौला वन क्षेत्र सादुल्लाहनगर के ग्राम सभा बंजरिया दुलहिया के मजरा कलंदरडीह के गाटा संख्या बारह सौ दस क , का है, जो कागजात में इमारती लकड़ी वन विभाग के नाम से दर्ज है।
    बलरामपुर से अरशद खान की रिर्पोट

ความคิดเห็น • 2

  • @KaleemKaleem-w8o
    @KaleemKaleem-w8o 11 วันที่ผ่านมา

    Madam apna WhatsApp number bataiye ek news chalvani thi