बाड़मेर-जैसलमेर जैसे मरुस्थल में रहने वाले लोगो का जीवन संघर्ष और की जमीनी सचाई।*Hindi

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ก.ย. 2024
  • बाड़मेर-जैसलमेर जैसे मरुस्थल में रहने वाले लोगो का जीवन संघर्ष और की जमीनी सचाई।*Hindi
    यह क्षेत्र देश के सबसे बड़े तेल और कोयला उत्पादक क्षेत्रों में से एक है। इस शहर की स्थापना बहाड़ राव ने 13वीं शताब्दी में की थी। उन्हीं के नाम पर इस जगह का नाम बाड़मेर पड़ा यानि बार का पहाड़ी किला। एक समय 'मालाणी' के नाम से जाना जाने वाला बाड़मेर अपनी जीवंतता के कारण सैलानियों को बहुत भाता है।
    जैसलमेर जिले के अकाल प्रभावित गांवों में चारा-पानी के अभाव में गोवंश के दम तोड़ने की सूचनाएं मिल रही हैं। जिले के डीएम केसी मीणा ने बताया कि जिले में पशुओं के पीने के पानी और चारे की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले के अकाल प्रभावित पशुओं के लिए चारे और पानी की व्यवस्था की जाएगी।
    जैसलमेर की जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने बताया कि जिले में गोवंश की संख्या चार लाख से ऊपर हैं। इनमें से मात्र 30 प्रतिशत गाय ही दुधारु हैं और बाकी 70 प्रतिशत गाय और बैल अनुपयोगी होने से पशुपालकों ने उन्हें छोड़ दिया है। इसी के कारण निराश्रित और बेसहारा हजारों की तादाद में गौवंश चारे-पानी के लिए जंगल की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलस्तर के नीचे चले जाने से और पारम्परिक जल स्रोत भी सूख जाने के कारण पानी की समस्या पैदा हो गई है। तनोट-आसूतार बॉर्डर को छोड़ दें तो सेवण घास के मैदान भी सूख रहे हैं।
    वैसे तो भारत में कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहर हैं, जिन्हें उनकी अद्भुत बनावट और अनोखी वास्तुशिल्प के चलते विश्व धरोहरों की लिस्ट में शुमार किया गया है। वहीं ऐसा ही एक किला राजस्थान में स्थित है - जैसलमेर का किला जो अलग-अलग विशेषताओं की वजह से जाना जाता है। यह किला दुनिया के सबसे बड़े किलों में से एक है और यह अपनी बनावट और कुछ खासियतों की वजह से बाकी किलों से एकदम अलग है।
    इस किले के अंदर बेहद आर्कषक और खूबसूरत हवेलियां, बड़े-बड़े भवन, व्यापारियों और सैनिकों के सुंदर आवासीय परिसर एवं भव्य मंदिर बने हुए हैं।
    जैसलमेर का यह भव्य किला इतिहास की कई बड़ी लड़ाईयों का भी ग्वाह बन चुका है। इस विशाल किला ने आजादी के बाद साल 1965 से 1971 के बीच हुए भारत-पाक के युद्ध में भी लाखों लोगों को संरक्षण देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यही नहीं जैसलमेर का यह कला अपनी अद्बुत वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है।
    जैसलमेर का किला भारतीय, इस्लामी और फारसी वास्तुशैली का बेजोड़ मिश्रण है। इस किले को पीले रंग के पत्थर और पीली रेत से निर्मित किया गया है, जो कि इस किले को पीला और सुनहरा रंग की सोने की तरह चमक देते हैं।
    ब्रिटिश शासन से पूर्व तक शासक ही राज्य का सर्वोच्च न्यायाधिस होता था। अधिकांश विवादों का जाति समूहों की पंचायते ही निबटा देती थी। बहुत कम विवाद पंचायतों के ऊपर राजकीय अधिकारी, हाकिम, किलेदार या दीवान तक पहुँचते थे। मृत्युदंड देने का अधिकार मात्र राजा को ही था। राज्य में कोई लिखित कानून का उल्लेख नही है। परंपराएँ एवं स्वविवेक ही कानून एवं निर्णयों का प्रमुख आधार होती थी।
    भू-राज के रुप में किसान की अपनी उपज का पाँचवाँ भाग से लेकर सातवें भाग तक लिए जाने की प्रथा राज्य में थी। लगान के रुप में जो अनाज प्राप्त होता था उसे उसी समय वणिकों को बेचकर नकद प्राप्त धनराशि राजकोष में जमा होती थी। राज्य का लगभग पूरा भू-भाग रेतीला या पथरीला है एवं यहाँ वर्षा भी बहुत कम होती है। अत: राज्य को भू-राज से बहुत कम आय होती थी तथा यहाँ के शासकों तथा जनसाधारण का जीवन बहुत ही सादगी पूर्ण था।
    पानी की कमी, पशुओं के लिए चारा, जैसलमेर, water crisis, Jaisalmer, rajasthan News, rajasthan News in Hindi, Latest rajasthan, rajasthan Headlines, राजस्थान, Rajasthan,Barmer,Jaisalmer, Rajasthan News, Barmer News, राजस्थान समाचार, बाड़मेर समाचार, जैसलमेर किला Jaisalmer - Nativeplanet list with जैसलमेर किला Tourist Attractions details, जैसलमेर किला Attraction photos, जैसलमेर किला travel info etc. of places to visit or see in Jaisalmer, jaisalmer history in hindi, about jaisalmer in hindi, jaisalmer fort, jaisalmer fort history, jaisalmer ka itihas,fort history in hindi, amber fort information in hindi, jaisalmer durg, Jaisalmer, Rajasthan, India, Jaisalmer Fort History In Hindi,Jaisalmer Fort Information In Hindi, sonar fort, jaisalmer, rajasthan, desert festival, wood fossil, kuldhara, sand dunes, Haunted village jaisalmer, kuldhara village real story in hindi, kuldhara the haunted village, kuldhara village rajasthan, haunted kuldhara village rajasthan, kuldhara village haunted story, village mysteries, paliwal brahmin, 13th century village, तनोट माता, Jaisalmer, rajasthan, BSF, pakistan, Indo pak war 1965, Indo pak war 1971, Tanot Rai Mata Mandir, Tanot Mata Temple, Shree Mateshwari Tanot Rai Mandir, Rajasthan Border, one india news rajasthan, pak bomb jaisalmer, Tanot mata mandir jaisalmer History, Story in Hindi, Tanot mata Biography in hindi, जैसलमेर, राजस्थान, पाकिस्तान, शारदीय नवरात्रि 2019, नवरात्र स्पेशल स्टोरी, तनोट माता, तनोट राय माता मंंदिर की कहानी, तनोट माता इतिहास, युद्ध देवी तनोट माताए तनोट माता जैसलमेर, shardiya navratri, बाड़मेर किला Barmer - Nativeplanet list with बाड़मेर किला Tourist Attractions details, बाड़मेर किला Attraction photos, बाड़मेर किला, राजस्थान, बाड़मेर, किराडु मंदिर, किराडू मंदिर, kiradu mandir barmer, BARMER DISTRICT OF RAJASTHAN - राजस्थान का बाड़मेर जिला, barmer history in hindi, barmer, rajasthan, mallinathji history in hindi, barmer jansankhya, zila parishad barmer, piplud barmer, barmer tehsil name, udaipur history in hindi, barmer,.

ความคิดเห็น • 243