कुल्लू शहर के प्रसिद्ध शरवरी माता मंदिर यात्रा से जुड़ी जानकारी | 4K | दर्शन 🙏
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 31 ธ.ค. 2024
- श्रेय:
संगीत एवम रिकॉर्डिंग - सूर्य राजकमल
लेखक - रमन द्विवेदी
जय माता दी भक्तों! सादर नमन, वंदन और अभिनन्दन.. भक्तों! हिमाचल प्रदेश एक देवलोक की तरह है... यहाँ ऐसे तीर्थस्थल हैं, धाम और मंदिर हैं. जो अपनी लोकप्रियता के लिए समूचे देश में जाने जाते हैं, जहां हरसाल भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, कुछ ऐसा ही एक मंदिर है, शर्वरी माता का मंदिर.
मंदिर के बारे में:
भक्तों कुल्लू स्थित माता शर्वरी मंदिर में, माता शर्वरी के रूप में माता पार्वती जी की ही पूजा होती है। या यूं कहिए माता शर्वरी मंदिर में कन्या स्वरूप माता पार्वती ही विराजमान हैं।घने देवदार के वृक्षों से घिरी पहाड़ी में माता शर्वरी का यह मंदिर साधकों के लिए साधना का एक सुंदर और मनभावन स्थान है। इसलिए इस मंदिर में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों, साधकों और पर्यटकों का हमेशा जमावड़ा रहता है।
प्रवेश शुल्क:
भक्तों शर्वरी माता मंदिर में यात्रियों और पर्यटकों का प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है अर्थात दर्शन और पूजन हेतु कोई शुल्क नहीं है।
दर्शन का समय:
भक्तों शर्वरी माता का मंदिर प्रतिदिन सुबह 5 से 12 बजे तक और शाम को 4 बजे से 9 बजे तक खुला रहता है अतः आप जब भी यहाँ दर्शन करने जाएँ तो कृपया समय सीमा का ध्यान रखें।
दर्शन की अवधि:
भक्तों शर्वरी माता मंदिर में मंदिर प्रबंधन की ओर से दर्शनार्थियों तथा पर्यटकों को दर्शन-पूजन करने, वहाँ रुकने अथवा घूमने का अधिकतम 2 घंटे का समय निर्धारित है। अतः इसका उल्लंघन न करें।
सबसे अच्छा समय:
बंधुओं अगर आप माता शर्वरी मंदिर के दर्शन के लिए पूरे वर्ष में किसी भी समय जाया जा सकता है। लेकिन माँ शार्वरी को जगतजननी दुर्गा का अवतार माना जाता है। इसलिए शर्वरी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि का भव्य आयोजन होता है अतः इस मंदिर में दर्शन करने हेतु शारदीय नवरात्रि और दशहरे का समय ही सर्वोत्तम है। लेकिन कुल्लू आनेवाले बहुत से सैलानी सर्दियों के मौसम में भी इस मंदिर तक पहुंचते हैं।
दर्शनीय स्थल:
भक्तों, अगर आप कुल्लू स्थित माता शर्वरी मंदिर की यात्रा पर जा रहे हैं तो कुल्लू में बिजली महादेव मंदिर का दर्शन अवश्य करें। इसके अलावा कुल्लू घाटी में देवी देवताओं के सैकड़ों मंदिर हैं उनका दर्शन भी अवश्य करें। यदि आप सैर सपाटे का शौक भी रखते हैं तो आप वॉटर और एडवेंचर स्पोर्ट, नग्गर, जगतसुख, देव टिब्बा, बंजार, मणिकर्ण और रुमसू आदि के पर्यटन का आनंद ले सकते हैं।
कैसे पहुंचें:
भक्तों अगर आप कुल्लू स्थित माता शर्वरी मंदिर की यात्रा का विचार रहे हैं तो आपको बता दें कि कुल्लू हिमांचल प्रदेश स्थित भारत का प्रमुख दर्शनीय तथा पर्यटन स्थल है इसलिए ये वायु, रेल तथा सड़क मार्गों से बखूबी जुड़ा है। आप तीनों में से किसी का भी इस्तेमाल करके यहाँ पहुँच सकते हैं और रघुनाथ जिसहित अन्य देवी देवताओं का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
भक्तों! अगर आप भी कुल्लू स्थित शर्वरी मंदिर पहुँचकर माता शर्वरी का आशीर्वाद चाहते हैं तो जय माता का जयघोष करते हुये अपनी यात्रा का शुभारंभ कीजिये। तो आज के इस एपिसोड में इतना ही... एक नए धाम की यात्रा में फिर मिलते हैं... नमस्कार...प्रणाम ॥इति शुभम॥
भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन !
🙏
इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
#devotional #hinduism #devotional #sharvarimatatemple #shivparvati #vlogs #kullumanali #darshan #travel
बहुत अच्छा बहुत बहुत अच्छा बहुत बहुत धन्यवाद जानकारी देने
🎬👈🎧🎤#श्री #राम #राम #राम #सा 👏👏❤️❤️👍👍
Jai ma Jagadambe 🙏🏻🙏🏻🚩🌺🌻❤️
Jai Mata Di 🙏❤️
Jai Mata Di🙏❤️
Jay mata di 🙏🙏
Jai Mata di 🙏
জয় মা🌺🌷🌼🥀🙏🙏🙏🙏
Jai Mata Di
Jay mata Di
Fast views
गिता से ग्यान मिला रामायण से राम भाग्य से हिन्दु जाति
Par aapne location nahi bataya
माता पिता और भगवान से कौन-कौन प्यार करते हैं वह वीडियो लाइक करें और कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें
मैं मोटिवेशनल विडियो बनाता हुं
जय माता दी