Jisne iss awaj ko nahi suna..... Bhojpuri gana nahi suna.... Dil ko thandak aur Bhojpuri hone ka advitiya anubhuti.. Bahut kam gakar hi amar ho gaye Khalil Sahab....
यह लोकगीत बार बार सुनने का दिल करता है । जी नहीं भरता । क्या प्यार भरा उलाहना है नायिका का अपने नायक से । धन्य हैं वो गायक और धन्य हैं वो गीतकार । भोजपुरी संगीत के सिरमौर ।
गीत सुन कर अच्छा लगा । यह गीत स्व बाबू संतराज सिंह रागेश के गायन का स्थायी अंग था जिसे वे भारत से मॉरीशस तक के अपने कार्यक्रम में जरूर परोसते थे । जिन लोगों ने उनकी आवाज में यह गीत सुना होगा वे बतायेंगे कि उनकी टेर के लालित्य से यह गीत कैसे अविस्मरणीय अनुभूति में रूपायित हो जाता था । आखर प्रयास करे उस गायन को प्राप्त करने का , आकाशवाणी पटना में मिलना संभव हो सकता है ।
मोहम्मद खलील को अल्लाह जन्नत दें। यही भारत विविधताओं में एकता है और गंगा जमुनी तहज़ीब है जो चाहे जितनी जोर लगा लें लेकिन यह मजबूत है और रहेगा। भले कुछ क्षण हलचल हो जाए।
आज के दौर में हम लोग ही अश्लील हो गए हैं वर्ना इस साफ सुथरे लोकगीत पर इतने कम कमेंट और लाईक नहीं मिलते शायद इसी जगह छलकत हमरो जवानियां ये राजा होता तो कमेंट और लाईक की भरमार लग जाती यही सब गाकर पवन सिंह पावर स्टार हो गए खेसारी लाल यादव सुपर स्टार हो गए और तमाम लोग स्टार बन गए लेकिन भोजपुरी जगत की महान हस्ती स्वर्गीय मोहम्मद खलील साहब गुमनाम हो गए आज उन्हे कोई याद करने वाला नहीं है
सुनि के भरत सिंह भारती जी के इयाद आ गइल। बहुते नीमन प्रस्तुति। मोहम्मद खलील जी के अनेक बधाई आ साधुवाद
इसका कोई तोड़ नहीं है आज के गायक को फिर से सुनना चाहिए
यह हमारी संस्कृति धरोहर है
Jisne iss awaj ko nahi suna..... Bhojpuri gana nahi suna.... Dil ko thandak aur Bhojpuri hone ka advitiya anubhuti.. Bahut kam gakar hi amar ho gaye Khalil Sahab....
Bahut sundar geet awesome ❤❤
Baat sahi h bhayon😢😢
जय हो
बहुत वर्षो के बाद यह गीत सुनने को मिल गई अच्छा लगा ।
यह लोकगीत बार बार सुनने का दिल करता है । जी नहीं भरता । क्या प्यार भरा उलाहना है नायिका का अपने नायक से । धन्य हैं वो गायक और धन्य हैं वो गीतकार । भोजपुरी संगीत के सिरमौर ।
सुन्दर भावाभिव्यक्ति । कवि के भाव को कलाकार ने उचित स्वर दिया है । खलील अहमद अद्वितीय हैं ।
❤Maza a gya yaar,ab to sare gane sununga❤
बचपन में गोरखपुर रेडियो कार्यक्रम में खलील साहब को सुनता था आज ये गीत सुनकर मन हर्षित हो गया ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
बहुत अच्छा
Makhmali awaz, koi doosra nahi hua inke baad.❤
Bahut puran gana ,man gadbad bha gail
आखर टीम के बहुत बहुत धन्यवाद !
अइसहीं धरोहर संगीत से हमनी सभ के परिचय कराबत रहीं
गीत सुन कर अच्छा लगा । यह गीत स्व बाबू संतराज सिंह रागेश के गायन का स्थायी अंग था जिसे वे भारत से मॉरीशस तक के अपने कार्यक्रम में जरूर परोसते थे । जिन लोगों ने उनकी आवाज में यह गीत सुना होगा वे बतायेंगे कि उनकी टेर के लालित्य से यह गीत कैसे अविस्मरणीय अनुभूति में रूपायित हो जाता था । आखर प्रयास करे उस गायन को प्राप्त करने का , आकाशवाणी पटना में मिलना संभव हो सकता है ।
नहीं आ रहा है। आप लिंक भेज सकते हैं।
Bahut achha
Real bhojpuri sangeet star singer
Very nice
लाजवाब❤❤
Wah dhanya hai hamari purani bhojpuri prampara.Kya ask Kal ke lokgitgaykon ko sunkar Sharma nahi aati.
भोजपुरी के मुहम्मद रफी
मोहम्मद खलील को अल्लाह जन्नत दें। यही भारत विविधताओं में एकता है और गंगा जमुनी तहज़ीब है जो चाहे जितनी जोर लगा लें लेकिन यह मजबूत है और रहेगा। भले कुछ क्षण हलचल हो जाए।
Stranger 🎉
manmohak sunder marmik
Baaaaahhhhh
Acha kaam kr rhe ho aap log 🫂💕
अहा ❗
बहुत खूब 👌
आज के दौर में हम लोग ही अश्लील हो गए हैं वर्ना इस साफ सुथरे लोकगीत पर इतने कम कमेंट और लाईक नहीं मिलते शायद इसी जगह छलकत हमरो जवानियां ये राजा होता तो कमेंट और लाईक की भरमार लग जाती यही सब गाकर पवन सिंह पावर स्टार हो गए खेसारी लाल यादव सुपर स्टार हो गए और तमाम लोग स्टार बन गए लेकिन भोजपुरी जगत की महान हस्ती स्वर्गीय मोहम्मद खलील साहब गुमनाम हो गए आज उन्हे कोई याद करने वाला नहीं है
जिनकी बात आप कर रहे हो, इस गायकी के आगे उनमें से कोई भी नहीं टिकता। वो जमाना याद है जब खलील साहब की चढ़ाई थी। तब रेडियो का जमाना था।
❤ madhur surili awaj hai ❤❤❤
❤❤❤❤❤bahut sunder geet hai
Upasak Surendra Pandey Maniywan Jehanabad Bihar Maa Bagla Group
Very nice song.
Kaha ke the Khalil Saab ?
मूल रुप से चम्पारण के बाकिर बलिया शिफ्ट हो गइल रहनी ।
अनुपम प्रस्तुति
🙏🙏🙏🙏🙏👍👍
ङुउउ