माही नदी बोर में बंद मिली थी लाश,ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 5 ก.ค. 2024
  • माही नदी में बोर में बंद मिली थी लाश ,ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार news diary vagad live today sagwara
    डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना अंतर्गत 27 जून 2024 को भिलुडी गांव के पास माही नदी में पानी के अंदर एक बोरे में लास की सूचना पर सागवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और लास को राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया जहां लाश की पहचान नरेश रोत उम्र 38 वर्ष निवासी डेरिया फला के रूप में की गई नरेश की पत्नी काली ने अस्पताल में पहुंचकर लाश की पहचान की थी जिसने रिपोर्ट दी थी कि उसके पति नरेश पिता धुला रोत उम्र 45 वर्ष शाम को करीब 7:30 के लगभग अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकले थे और घर वापस नहीं आए । पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए बताया कि उसे किसी पर शंका नहीं है और कानूनी कार्रवाई की मांग की थी मामले की गंभीरता को देखते हुए मोनिका सेन पुलिस अधीक्षक जिला डूंगरपुर एवं निरंजन चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर के आदेश अनुसार व्रताधिकारी व्रत सागवाड़ा रूप सिंह के निर्देशन में थाना स्तर पर प्रभु लाल मीणा थाना अधिकारी पुलिस थाना सागवाड़ा के नेतृत्व में दो विशेष टीमों का गठन किया गया और घटनास्थल पर बारीकी से जांच अनुसंधान करते हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और संदीग्ध लोगों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की गई जरिए मुखबिर तंत्र के सूचना के आधार पर घटना के बाद गांव वांदरवेड में मोरन नदी के किनारे करीब एक साल से खेती कर रहे कीर जाति के लोग भी अपनी फसल छोड़कर चले गए जिस पर पुलिस द्वारा दबिश देकर उक्त कीर जाति के संदिग्ध लोगों को डिटेल कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर अभियुक्त गणों को थाने पर लाया गया तो घटना करना स्वीकार किया है जिस पर तीनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है 1 वर्ष से गांव वांदरवेड में मोरन नदी के किनारे ककड़ी की फसल कर रहे थे अभियुक्त धना कीर और मृतक नरेश रोत के बीच रूपये की लेनदेन को लेकर लड़ाई झगड़ा होने पर अभियुक्त गणों ने आवेश में आकर मृतक नरेश रोत के साथ लात और पेचकच से मारपीट की जिससे मृतक नरेश रोत की मौके पर मौत हो गई सबूत मिटाने के उद्देश्य से मृतक की लाश को प्लास्टिक के कट्टे एवं जुट के बोरे में भरकर सोलापुरी चद्दर से लपेटकर रात्रि के समय मोटरसाइकिल पर ले जाकर मोरन नदी वांदरवेड से करीब 15 किलोमीटर दूर भीलुड़ा होते हुए भीलुडी माही नदी के अंदर डाल दिया पाया गया जिसमें धना उर्फ धन्नालाल पिता लाल जी कीर उम्र 40 वर्ष निवासी बूढ़ावाला, पंकज पिता लाल जी की उम्र 36 वर्ष निवासी बूढ़ा वाला और कान्हा उर्फ जालमा पिता प्रताप कीर उम्र 40 साल निवासी कोटडा बड़ा थाना लोहारिया जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। news diary vagad live today sagwara
    #माही_नदी_में_बोर_में_बंद मिली थी #लाश ,#ब्लाइंड_मर्डर का #पुलिस_ने_किया_खुलासा तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार #news_diary_vagad #live_today #sagwara #banswada #डूंगरपुर
  • บันเทิง

ความคิดเห็น •