बारामासा का बहुत बहुत धन्यवाद डोभाल बंधुओं के इंटरव्यू के लिए। ये इंटरव्यू साबित करता है कि उत्तराखंड में टेलेंट की कमी नहीं है। मुझे गर्व है पांडवास की टीम पर । बारामासा की टीम से मैं यह चाहता हूं कि जीतू बगड़वाल की अमर गाथा गाने वाले डॉ उमाशंकर सती जी पर भी एक वीडियो जरूर बनाएं।
बहुत शानदार इंटरव्यु। तीनो भाई एक दूसरे के पूरक हैं। कोई भी ऐसे ही नहीं बन जाता। बहुत मेहनत और वक़्त लगता है। मैंने हमेशा बोलते हुए कुणाल और ईशान भाई को ही सुना था। आज पहली बार सलिल को लंबी बातचीत में देखा। अच्छा बोलते हैं। सभी को शुभकामनाएं। और बारामासा के एंकर साब बहुत ही शीतल मन और आवाज के धनी हैं, अच्छे इंटरव्यूअर हैं।
बारामासा की शानदार प्रस्तुतियों में से एक। Pandavas मेरे पसंदीदा कलाकारों में शुमार हैं। उनका गीत-संगीत लाजवाब है। उन्होंने पहाड़ के संगीत और खासकर नेगीजी के गीतों "फुलारी" व "माँगलगीत" को जिस तरह से नए आयाम दिए हैं वह प्रशंसा के हकदार हैं। साथ ही उनकी अपनी कृतियाँ तो हैं ही बेहद उम्दा और शानदार। Pandavas की इस journey को दर्शकों और उनके प्रसंशकों तक पहुँचाने के लिए बारामासा का हार्दिक आभार एवमं शुभकामनाएं।
बहुत बहुत धन्यवाद बारामासा और पांडवाज। ऐक भटके हुए को रास्ता दिखाना । और हर कार्य के लिए धैर्य रखना । जिंदगी में उतार चढाव लगा रहता हे । और धन्यवाद मांगल के लिए भि और आज हमें पूरी शादियों के वीडियो में ये खूब काम आते हैं। 🙏🙏🙏❤️
baramasa की टीम को साधुवाद. ये तीनों भाई उत्तराखण्ड के बहुत ही प्रतिभावान आर्टिस्ट हैं. उनसे रूबरू होने में बहुत आनंद आया. baramasa और pandavaas दोनों ही अपने अपने क्षेत्रों में उत्तराखण्ड का झंडा बुलंद किए हुए हैं. दोनों को भविष्य हेतु बहुत बहुत शुभकामनाएं. आप दोनों ही बहुत ही शानदार, जानदार और ज़बरदस्त कार्य उत्तराखण्ड के लिए अपनी तरह से कर रहे हैं और नई पीढ़ी निसंदेह आपके प्रयासों से लाभान्वित होगी.
पता नहीं जितना पागल में हूँ पांडवास के लिए या सभी है ...ये पूरा परिवार मुझे बहुत आकर्षित करता है तीनो भाइयों का interview शायद ही किसी ने लिया हो ....पर में बहुत इंतज़ार में था कोई ऐसा करे .॥.॥धन्यवाद बारामास आपका @खोटा सिक्का
नत मष्तक हूँ में बारामासा और पंडवास दोनों के कार्य को जानकर। आज उस महत्वपूर्ण इतिहास को भी जाना कैसे एक आम से बालक को अपना व्यक्तित्व बनाने में जिन दौर से गुजरता है । अद्धभुत
बरमासा को ढेरो शुभकामनाये व् पण्डवास कुणाल के सब्दो में जो दोनों ही उत्तराखंड की उमीदो के रूप में आगे बढ़ रहे है, तर्रकी के साथ उस जिम्मेदारी के भार के साथ आगे बड़े, फिर से एक बार दोनों को ढेरो शुभकामनाये
Ek alg jgh h pandvas ke liye mere mn me.... Or ye interview bht hi jyada achaa lgaa mujee.... Kaise 3 ldke apni chah ky h usko dundte hueee manjil ki ooor jaa rahe h or uttarakhand ki sanskriti ko dikhaa rahe h.... Or acche trh se dikha rahe h.... Ap pandvass ko bht bht badhai.... Hme ooor b bht achi achi katha, kahani, geet, sanskriti, videos ka intzaar h....
पांडवाज से मेरा पहला परिचय, रवीश कुमार के प्राइम टाइम से हुआ, जिसमें फुल्लारी देखने को मिली। तब से इनकी प्रतिभा और क्रिएटिविटी का मुरीद हो गया। इन्होंने 5-6 मिनट के वीडियो के लिए कितनी मेहनत की है यह इनके बैकशूट वीडियो देखकर पता चला। छाना बिलौरी और फुल्लारी मेरी पसंदीदा कृतियों में से एक है। यह हमारे पहाड़ के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मेरी शुभकामनाएं।
शानदार पाण्डवाज अच्छा काम कर रहा है बहुत। उत्तराखंड के सबसे उम्दा डिजिटल यूट्यूब चैनल है बारामासा सीरीज । इसके बाद उत्तराखंड के सबसे उम्दा कलाकार संजू सिलोडी जी का इंटरव्यू देखना चाहेंगे
Dear Team Baramasa bahut bahut Dhanyawad itni simplicity ke sath bahut badi badi baaten hum tak pahunchaane ke liye🙏🏻 Pandavaas ke har song ke piche ek story ab next hum baaki songs ke piche ki stories jaan na chahemge please iska episode 2 jarur aana chahiye .coz bahut kuch seekhne ko milta hai ese logon se. Bahut bahut Dhanyawad Team Baramasa
बहुत ही प्रबुद्ध पत्रकार हैं आप कोटियाल जी, एक अच्छा पत्रकार वहीं हैं जो, जिस विषय पर साक्षात्कार कर रहा है, उसे उस विषय की अच्छी जानकारी हो। तभी वह अच्छे प्रश्न पूछ सकता है।
Pandavaas brother के साथ मेरी बहुत यादें जुड़ी हुई है रूद्रप्रयाग द क्रिएटिव एकेडमी स्कूल में वर्ष 2010 के मार्च तक सिर्फ तब से मैं मिला भी नहीं जब भी देखता हूं तो बहुत याद आती है मुझे सलिल सर मुझे ट्यूशन पढ़ाते थे ।
ईशान सर को सुनना हमेशा अच्छा लगता है, वो अपनी पूरी लाइफ के स्ट्रगल को ऐसे ही हंसते हंसाते सुना देते हैं। बारामासा टीम बहुत अच्छा काम कर रही है, पहले दिन से ही आपको देख रहा हूं। 💐💐 इंटरव्यू अच्छा रहा बस आपने थोड़ा लम्बा कर दिया। ये आपकी गलती है, आपको परत दर परत कोई भी बात पूछनी चाहिए। आप कई बार एक ही topic पर आ रहे थे। किसी भी कलाकार से साक्षात्कार करने के मूल बातें ये हो सकते हैं कि उनका किया हुआ काम, जो आपने बखूबी पूछा और खूब पूछा। वर्तमान या भविष्य में दर्शकों को क्या देखने को मिल सकता है, यह पूरे बातचित से गायब रहा। आप इन बातों को कुरेदते तो ये बातचीत और अधिक मजेदार लगती। 💐💐 बारामास की पूरी टीम को शुभकामनाएं💐🔥
पंडवास अगर डॉक्टर इंजीनियर बनते तो शायद उन्हें कोई नहीं जानता ..लेकिन आज उनकी।अपनी पहचान है रचनात्मक कार्य।करने में भले शुरआती समय में पैसों की तंगी होती है लेकिन जीतता वहीं है जिसमें धेरय होता है baramasa टीम को ।बहुत बहुत शुक्रिया
@baramasa की पूरी टीम को मैं दिल से शुक्रिया करता हूं। जो आपने इतना खूबसूरत और जानकारी देने वाला @pandavas का इंटरव्यू किया। कोटियाल जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होंने पण्डो के हर एक विषय और उनके उतार चढ़ाव को भी शामिल किया। 5⭐⭐⭐⭐⭐. सलिल भाई जी बहुत ही अच्छा और खुल कर बोलने वाले हैं। मुझे मन था की उन्हें और भी सुने। अगर समय मिले तो एक और पार्ट कवर करने की कोशिश कीजियेगा। आभार ❤
वैसे तो मैं अगर कोई vlog देख रहा होता हूँ तो उससे भी skip कर देता कहीं कहीं पर, लेकिन इस इंटरव्यू को देखने में इतना मज़ा आया कि skip कर ही नहीं सका, team pandavaas की जिंदगी की कहानी बहुत ही रोचक लगी और ये इंटरव्यू कम एक अच्छी conversation लगी.... Team pandavaas की हर मेहनत उनके काम में दिखाई देती है.... Baramaas की टीम को धन्यवाद इस विडियो के लिए 🙏
Baramasha pandvash ko dil se salute uttarakhand or aap jise logo ki vaja se bacha he aap logo uttarakhand ki awaj he sabhi uttarakhandiyo ko jagna ho hoga
The best part of this interview was: unlike others they completely shied away from criticising other Uttrakhandi artists. Such a positive response and energy ❤. If only I get an opportunity, I will cherish it for eternity. Hamare liye toh yeh hamare Nolan hai. Inke gaano ka wait rehta hai. I have a separate playlist of Pandavas
ईश्वर कुछ व्यक्तियों को इस संसार में विशेष बनाता है जिसमें ये तीनों भाई पांडवा बंधु भी हैं मुझे ऐसे व्यक्ति बहुत पाशिंदा रहे हैं जो समाज के लिए कुछ करते हैं । नाम तो सुना था पांड्वा का किंतु जानकारी नहीं थी कि ये तीन भाइयों के परिश्रम का १०० प्रतिशत सफलता पूर्वक परिणाम है। नमन मेरा इस पांडवा परिवार को जी। भोलेनाथ सदैव आप पर कृपा बनाए रखे । जय भोलेनाथ।
बारामासा जो हमारी संस्कृति और गुम हुए गौरवशाली इतिहास को लोगों के सामने लाए हो , और पांडवाज जो कि संगीत के माध्यम से संस्कृति का ध्वज थामे हैं , इस सब के लिए पूरा उत्तराखंड आपका आभारी रहेगा , बारामास टीम के। लिए विशेष धन्यवाद क्योंकि आपके वीडियोज से सरकारी भर्ती परीक्षा वाले बच्चों को भी लाभ मिलता है
आप लोग गजब कर रहे हो और हां आज रविवार के दिन को खास बनाने के लिए दिल से आभार।अगर कल यानी कि सोमवार को देखता तो छुट्टी करनी ही पड़ती ऐसा है ये interview....with lots of love and gratitude BHAWANI S KOTHARI 🙏
Very amusing and inspiring interview❤❤❤... Thanks to @Baramasa ईश्वर आप तीनों भाईयों को सदा साथ रखें और उत्तराखंड की विशिष्ट संस्कृति को आगे ले जाने की नित्य नई प्रेरणायें देते रहें 🙏🙏 @Pandavaas🌼🌼🌼
Pandavas given new dimensions to Garhwali folk music.nice to know more about them, Very down to earth people.Informative and intresting videoas usual😊.
A treat to listen to this creative team of Pandaavs .What simplicity.. As someone who grew up with the melodious gharwali music of the 80's , the music and videos of the 90's and 2000s was such an hurtful affair. Glad we have the revivial that has paved a way for a meaniingful representation of Uttrakhand and Gharwali Music. I have shared Soudamani akkas song Ranchana with so many as our heritage. Kudos to Baramasa for such a heartfelt interview.
Remember that you are doing great only because you all are together.. So never try to think about breaking this.. Individually you will lose the beauty of this group.. So be together always
Bahut hi acha laga Pandavaas band ke baare main jankar. Bahut bahut dhanywad for reviving Garhwali music and pahadi. May you all blossom. jai Devbhoomi
DebBhumi Uttrakhand men Bikhri - bikhri hui kaliyon ko sametkar batorkar kaliyon-2 Fool-fool se punah -2 fulwari banakar punarnavikrit rup rang Prakat karna,kala ki vividhta ke sath uske vaibhava ko projecting lightning,hetu Baramasa team ko bahut -2 Badhai ..dhanywad..charewaiti-2.🙏.
Great Initiative By Team Pandavaas creations For Protecting 🛡️ Culture, Custom & Rituals Of Garhwal Himalayas ❤ Through Their Songs ❤ More Power To Team Pandavaas ❤ Keep Up The Good Work 💪👍❤ Jai Devbhoomi Uttrakhand😌🌸💐🙏
तिकड़ी यह कमाल है 👌👌👌 एक ही परिवार के 3 लाल, 😘😘😘 कर रहे हैं काम कमाल, 👏👏👏 पूछने वाला इन से सवाल 😇😊 है इंसान और भी कमाल, 👍❤✌☺ पूछता है जो ,बातों बातों में सवाल, 😇😇 शांत रह कर जो सुनता जवाब 👍❤🙂☺ चैनल बारामासा!! 🙏🏼🙏🏼🌷🌷 पांडवास के तीन भाईयों से आप की सार्थक बातचीत बहुत ही बढ़िया लगी और आप के चैनल द्वारा अपलोड किया गया यह दूसरा वीडियो है जिसे यह दर्शक आज शाम को देखना सुनना कर पाई है ( 14.2.2022) आज का दिन भी मेरे लिए खुशनुमा और शुभ रहा ( शुभ सोमवार)
Bahut imandari se jawab Diya bhaiya ji aapne. Bilkul ham itne padhe likhe nahi h.. jo kaam Negi ji or unke sam-tulya logo ne Kiya h.. aaj wo lekhni nahi milti h..
Pandavas Ko bahut bahut badhaiya. Inspiring story h yuva pidi ke liye. Interview long h par itni sadgi or somyta se banaya h baramasa ne ki pura dekhe bina raha nahi gaya
Finally, I could watch this long and most awaited interview of Pandavas 🙂 such an inspirational interview. And yes they way Baramasa cover the overall discussion is very simple, sober, soothing but yet effective and don't let you away your focus. Kudos to whole team 🤘🤞💯👏👍🙂
Baramasa ko bahut bahut badhai, वैसे तो मैं pandavaas का बहुत बड़ा fan हूं, और मेने आपका ये पूरा interview देखा तो, में आपका भी fan हो गया, बहुत खूब sir ji 🙏
Last time i met him in 18 years ago in virasat at dehradun while performing of chakrview they are doing fantastic work in folk theater of uk I got goosebumps 😍❤️ Keep it up bro 👍
बारामासा को सपोर्ट करें:
baramasa.in/subscribe/
Pandavaas भी और बारामासा दोनों कमाल। एक गढ़वाली गीत का भविष्य दूसरा उत्तराखण्ड की पत्रकारिता का
बारामासा का बहुत बहुत धन्यवाद डोभाल बंधुओं के इंटरव्यू के लिए। ये इंटरव्यू साबित करता है कि उत्तराखंड में टेलेंट की कमी नहीं है। मुझे गर्व है पांडवास की टीम पर ।
बारामासा की टीम से मैं यह चाहता हूं कि जीतू बगड़वाल की अमर गाथा गाने वाले डॉ उमाशंकर सती जी पर भी एक वीडियो जरूर बनाएं।
बहुत शानदार इंटरव्यु।
तीनो भाई एक दूसरे के पूरक हैं। कोई भी ऐसे ही नहीं बन जाता। बहुत मेहनत और वक़्त लगता है। मैंने हमेशा बोलते हुए कुणाल और ईशान भाई को ही सुना था। आज पहली बार सलिल को लंबी बातचीत में देखा। अच्छा बोलते हैं।
सभी को शुभकामनाएं। और बारामासा के एंकर साब बहुत ही शीतल मन और आवाज के धनी हैं, अच्छे इंटरव्यूअर हैं।
डेढ़ घंटा भी कम लग रहा था! इस तरह के अनोखे और बहतरीन अनुभवों को सुनने के लिए। धन्यवाद🎉
Kitna pyaara interview hai. These brothers are gems. The inherent humour that Uttarakhandis have comes out clearly from all 3 brothers.
I'm a Huge fan of pandavaas.Infact i started listening to pahadi folk songs after listening to" Maangal songs" by the trio.more Power to them.
Kudos, dono baramasa aur pandavas ko bahut shubhkamnaye
बारामासा की शानदार प्रस्तुतियों में से एक। Pandavas मेरे पसंदीदा कलाकारों में शुमार हैं। उनका गीत-संगीत लाजवाब है। उन्होंने पहाड़ के संगीत और खासकर नेगीजी के गीतों "फुलारी" व "माँगलगीत" को जिस तरह से नए आयाम दिए हैं वह प्रशंसा के हकदार हैं। साथ ही उनकी अपनी कृतियाँ तो हैं ही बेहद उम्दा और शानदार।
Pandavas की इस journey को दर्शकों और उनके प्रसंशकों तक पहुँचाने के लिए बारामासा का हार्दिक आभार एवमं शुभकामनाएं।
बहुत बहुत धन्यवाद बारामासा और पांडवाज।
ऐक भटके हुए को रास्ता दिखाना । और हर कार्य के लिए धैर्य रखना । जिंदगी में उतार चढाव लगा रहता हे । और धन्यवाद मांगल के लिए भि और आज हमें पूरी शादियों के वीडियो में ये खूब काम आते हैं। 🙏🙏🙏❤️
baramasa की टीम को साधुवाद. ये तीनों भाई उत्तराखण्ड के बहुत ही प्रतिभावान आर्टिस्ट हैं. उनसे रूबरू होने में बहुत आनंद आया. baramasa और pandavaas दोनों ही अपने अपने क्षेत्रों में उत्तराखण्ड का झंडा बुलंद किए हुए हैं. दोनों को भविष्य हेतु बहुत बहुत शुभकामनाएं. आप दोनों ही बहुत ही शानदार, जानदार और ज़बरदस्त कार्य उत्तराखण्ड के लिए अपनी तरह से कर रहे हैं और नई पीढ़ी निसंदेह आपके प्रयासों से लाभान्वित होगी.
बारामासा को हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
तीनों भाईयों की जोड़ी बनी रहे।😊😊👍👍💐
पता नहीं जितना पागल में हूँ पांडवास के लिए या सभी है ...ये पूरा परिवार मुझे बहुत आकर्षित करता है तीनो भाइयों का interview शायद ही किसी ने लिया हो ....पर में बहुत इंतज़ार में था कोई ऐसा करे .॥.॥धन्यवाद बारामास आपका
@खोटा सिक्का
Very inspiring story… really salute to Pandavas… serving Uttarakhand culture
नत मष्तक हूँ में बारामासा और पंडवास दोनों के कार्य को जानकर।
आज उस महत्वपूर्ण इतिहास को भी जाना कैसे एक आम से बालक को अपना व्यक्तित्व बनाने में जिन दौर से गुजरता है । अद्धभुत
Pandvas are proud of Uttarakhand...thanks a lot Baramasa... keep rocking, we will keep loving ❤
Thankyou so much.
कोटियाल जी आप एक बहुमुखी पत्रकार हैं ।
बहुत बधाई व शुभकामनायें ।🌺🌺
बरमासा को ढेरो शुभकामनाये व् पण्डवास कुणाल के सब्दो में जो दोनों ही उत्तराखंड की उमीदो के रूप में आगे बढ़ रहे है, तर्रकी के साथ उस जिम्मेदारी के भार के साथ आगे बड़े, फिर से एक बार दोनों को ढेरो शुभकामनाये
Great discussion! Thanks Pandavaas for doing lot for the preservation of our culture.
Ek alg jgh h pandvas ke liye mere mn me.... Or ye interview bht hi jyada achaa lgaa mujee.... Kaise 3 ldke apni chah ky h usko dundte hueee manjil ki ooor jaa rahe h or uttarakhand ki sanskriti ko dikhaa rahe h.... Or acche trh se dikha rahe h.... Ap pandvass ko bht bht badhai.... Hme ooor b bht achi achi katha, kahani, geet, sanskriti, videos ka intzaar h....
tareef jitni b ki jaaye kam hi hai... dono hi team k hum aabhari hain....khoob sara pyaaaaaar💓💓💓💓
पांडवाज से मेरा पहला परिचय, रवीश कुमार के प्राइम टाइम से हुआ, जिसमें फुल्लारी देखने को मिली। तब से इनकी प्रतिभा और क्रिएटिविटी का मुरीद हो गया। इन्होंने 5-6 मिनट के वीडियो के लिए कितनी मेहनत की है यह इनके बैकशूट वीडियो देखकर पता चला।
छाना बिलौरी और फुल्लारी मेरी पसंदीदा कृतियों में से एक है।
यह हमारे पहाड़ के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
मेरी शुभकामनाएं।
शानदार पाण्डवाज अच्छा काम कर रहा है बहुत। उत्तराखंड के सबसे उम्दा डिजिटल यूट्यूब चैनल है बारामासा सीरीज । इसके बाद उत्तराखंड के सबसे उम्दा कलाकार संजू सिलोडी जी का इंटरव्यू देखना चाहेंगे
Dear Team Baramasa bahut bahut Dhanyawad itni simplicity ke sath bahut badi badi baaten hum tak pahunchaane ke liye🙏🏻
Pandavaas ke har song ke piche ek story ab next hum baaki songs ke piche ki stories jaan na chahemge please iska episode 2 jarur aana chahiye .coz bahut kuch seekhne ko milta hai ese logon se.
Bahut bahut Dhanyawad Team Baramasa
दिल छू गये तीनों भाई। कितने सादगी है आपके जीवन में। ऐसे ही रहना आप लोग जय बद्री विशाल जय उत्तराखंड 👌👌👌👌💖💖💖💖👌👌👌
मुझे ये तीनो और इनके गीत बहुत।बहुत पसंद है।तीनों को बहुत स्नेह शुभकामनाएं
बहुत ही प्रबुद्ध पत्रकार हैं आप कोटियाल जी, एक अच्छा पत्रकार वहीं हैं जो, जिस विषय पर साक्षात्कार कर रहा है, उसे उस विषय की अच्छी जानकारी हो। तभी वह अच्छे प्रश्न पूछ सकता है।
Pandavaas brother के साथ मेरी बहुत यादें जुड़ी हुई है रूद्रप्रयाग द क्रिएटिव एकेडमी स्कूल में वर्ष 2010 के मार्च तक सिर्फ तब से मैं मिला भी नहीं जब भी देखता हूं तो बहुत याद आती है मुझे सलिल सर मुझे ट्यूशन पढ़ाते थे ।
शानदार मज़ा आ गया। सलिल भाई की किस्सागोई कमाल है।
ईशान सर को सुनना हमेशा अच्छा लगता है, वो अपनी पूरी लाइफ के स्ट्रगल को ऐसे ही हंसते हंसाते सुना देते हैं। बारामासा टीम बहुत अच्छा काम कर रही है, पहले दिन से ही आपको देख रहा हूं। 💐💐
इंटरव्यू अच्छा रहा बस आपने थोड़ा लम्बा कर दिया। ये आपकी गलती है, आपको परत दर परत कोई भी बात पूछनी चाहिए। आप कई बार एक ही topic पर आ रहे थे।
किसी भी कलाकार से साक्षात्कार करने के मूल बातें ये हो सकते हैं कि उनका किया हुआ काम, जो आपने बखूबी पूछा और खूब पूछा। वर्तमान या भविष्य में दर्शकों को क्या देखने को मिल सकता है, यह पूरे बातचित से गायब रहा। आप इन बातों को कुरेदते तो ये बातचीत और अधिक मजेदार लगती। 💐💐 बारामास की पूरी टीम को शुभकामनाएं💐🔥
पंडवास अगर डॉक्टर इंजीनियर बनते तो शायद उन्हें कोई नहीं जानता ..लेकिन आज उनकी।अपनी पहचान है रचनात्मक कार्य।करने में भले शुरआती समय में पैसों की तंगी होती है लेकिन जीतता वहीं है जिसमें धेरय होता है baramasa टीम को ।बहुत बहुत शुक्रिया
@baramasa की पूरी टीम को मैं दिल से शुक्रिया करता हूं। जो आपने इतना खूबसूरत और जानकारी देने वाला @pandavas का इंटरव्यू किया। कोटियाल जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होंने पण्डो के हर एक विषय और उनके उतार चढ़ाव को भी शामिल किया। 5⭐⭐⭐⭐⭐. सलिल भाई जी बहुत ही अच्छा और खुल कर बोलने वाले हैं। मुझे मन था की उन्हें और भी सुने। अगर समय मिले तो एक और पार्ट कवर करने की कोशिश कीजियेगा।
आभार
❤
'पांचवाज ग्रुप 'कु भौत सुंदर साक्षात्कार,, आप सबकी सादगी व सरलता दिल पर छपगि, भविष्य का वास्ता शुभकामना🎉🎉🎉👌👍👏🙋♀️
वैसे तो मैं अगर कोई vlog देख रहा होता हूँ तो उससे भी skip कर देता कहीं कहीं पर, लेकिन इस इंटरव्यू को देखने में इतना मज़ा आया कि skip कर ही नहीं सका, team pandavaas की जिंदगी की कहानी बहुत ही रोचक लगी और ये इंटरव्यू कम एक अच्छी conversation लगी.... Team pandavaas की हर मेहनत उनके काम में दिखाई देती है.... Baramaas की टीम को धन्यवाद इस विडियो के लिए 🙏
Baramas and Pandavaas both are inspiring to the generations to come
bahut khoobsoorat Interview... poora interview ek prerna se bharpoor.... thanks Baramasa and pandavas too.
Baramasha pandvash ko dil se salute uttarakhand or aap jise logo ki vaja se bacha he aap logo uttarakhand ki awaj he sabhi uttarakhandiyo ko jagna ho hoga
राहुल तुम्हारा हर इंटरव्यू शानदार होता है। तुम्हारा सवाल पूछना लाजबाब ।। बहुत खूब ।।।
Bahut sunder bhaijiii congratulations👌👌👌👌👌👌👌👏👏👏👏👍👍👍👍👍🙏🙏🙏🙏
Behind the perfectness, aesthetics and simplicity of Pandavaa's work is the deep and constant learning of all three!! Inspiring and motivating! 🌼🌼🌻
Baramasa ka yah karya bahut sarahniya hai dheer sari subhkamnayen🙏🙏🌷🌷
The best part of this interview was: unlike others they completely shied away from criticising other Uttrakhandi artists. Such a positive response and energy ❤. If only I get an opportunity, I will cherish it for eternity. Hamare liye toh yeh hamare Nolan hai. Inke gaano ka wait rehta hai. I have a separate playlist of Pandavas
निःशब्द हूं... बहुत कुछ सीखा बस इतना कहा जा सकता है.... धन्यवाद... ❤️❤️❤️❤️
Quality = Pandavaas & Baramasa!🌸❤
Baramasa has been covering all the topics very nicely. I never felt bore watching the videos presented by Baramasa.
ईश्वर कुछ व्यक्तियों को इस संसार में विशेष बनाता है जिसमें ये तीनों भाई पांडवा बंधु भी हैं मुझे ऐसे व्यक्ति बहुत पाशिंदा रहे हैं जो समाज के लिए कुछ करते हैं । नाम तो सुना था पांड्वा का किंतु जानकारी नहीं थी कि ये तीन भाइयों के परिश्रम का १०० प्रतिशत सफलता पूर्वक परिणाम है। नमन मेरा इस पांडवा परिवार को जी। भोलेनाथ सदैव आप पर कृपा बनाए रखे । जय भोलेनाथ।
बारामासा जो हमारी संस्कृति और गुम हुए गौरवशाली इतिहास को लोगों के सामने लाए हो , और पांडवाज जो कि संगीत के माध्यम से संस्कृति का ध्वज थामे हैं , इस सब के लिए पूरा उत्तराखंड आपका आभारी रहेगा , बारामास टीम के। लिए विशेष धन्यवाद क्योंकि आपके वीडियोज से सरकारी भर्ती परीक्षा वाले बच्चों को भी लाभ मिलता है
baramasa को बहुत बहुत शुभकामनाएँ
interview with simplicity ..Great both bm ans पंडों
Gazab kahani bhai aap tino ki. Baba Kedar Aashirvad banaye rakhe. Aap logon se hamari bahut ummiden hai.
Thanks to Baramasa for covering the wonderful story of the पण्डौ ❤️
तुम दोनों एक से बढ़कर एक हो प्रिय पाण्डवाज और बारामासा❤
this is called very down to earth persons who don't flaunt about their achievements 👌👌💐💐😍
आप लोग गजब कर रहे हो और हां आज रविवार के दिन को खास बनाने के लिए दिल से आभार।अगर कल यानी कि सोमवार को देखता तो छुट्टी करनी ही पड़ती ऐसा है ये interview....with lots of love and gratitude BHAWANI S KOTHARI 🙏
Very amusing and inspiring interview❤❤❤... Thanks to @Baramasa
ईश्वर आप तीनों भाईयों को सदा साथ रखें और उत्तराखंड की विशिष्ट संस्कृति को आगे ले जाने की नित्य नई प्रेरणायें देते रहें 🙏🙏 @Pandavaas🌼🌼🌼
Pandavas given new dimensions to Garhwali folk music.nice to know more about them, Very down to earth people.Informative and intresting videoas usual😊.
30.00 when he said hum kedarnath se hai my tears fell down that innocent pahadi picture hits ...amazing interview doing amazing
Congratulations for sharing story of real achievers of uttrakhand . Keeping it up.
Very inspirational interview... With family dekha hai mene... Meri beti gati hai ye gaane
A treat to listen to this creative team of Pandaavs .What simplicity.. As someone who grew up with the melodious gharwali music of the 80's , the music and videos of the 90's and 2000s was such an hurtful affair. Glad we have the revivial that has paved a way for a meaniingful representation of Uttrakhand and Gharwali Music. I have shared Soudamani akkas song Ranchana with so many as our heritage. Kudos to Baramasa for such a heartfelt interview.
हमेशा की तरह शानदार रहा ।
दो अच्छी टीम्स का मिलन भी बहुत बढ़िया रहा
Remember that you are doing great only because you all are together.. So never try to think about breaking this.. Individually you will lose the beauty of this group.. So be together always
Bahut hi acha laga Pandavaas band ke baare main jankar. Bahut bahut dhanywad for reviving Garhwali music and pahadi. May you all blossom. jai Devbhoomi
Love u pandvaas🥰 love u baramasa🥰 waiting interview with kavidra singh negi and anjali khare🥳🥳
गज्जब...
सलिल ने दो घोड़ो को रेस हारते देख लिया था.
फिर अपनी रेस जीत ली.
वाह मजा आ गया भुला राहुल.
एकदम कैजुअल इंटरव्यू.
DebBhumi Uttrakhand men Bikhri - bikhri hui kaliyon ko sametkar batorkar kaliyon-2
Fool-fool se punah -2 fulwari banakar punarnavikrit rup rang
Prakat karna,kala ki vividhta ke sath uske vaibhava ko projecting lightning,hetu Baramasa team ko bahut -2
Badhai ..dhanywad..charewaiti-2.🙏.
आपका पूरा वीडियो देखा बहुत अच्छा लगा आपका प्रयास सराहनीय है पण्डौ की उन्नति की हम सदा कामना करते हैं
वाह, शानदार बातचीत👌💐💐
बहुत शानदार इंटरव्यू,
डोभाल बंधुओं को आगामी प्रोजेक्ट के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।💐💐💐
बारामासा रॉक्स👌👌👌
I got introduced to Pandavaas recently and am hooked on to my pahadi music. Thanks for connecting me to roots💕🙏
It's 2:15 PM, what a interview... being a uttrakhandi specially from pahad its a learning, a hope, a emotion and most important belief 🙏
Thankyou.
बहुत ही उम्दा प्रस्तुति बारामासा और पांडावस बद्री विशाल जी का आशीर्वाद बना रहे
@Pandavas is the true inspiration to all of us..❤️
Great Initiative By Team Pandavaas creations For Protecting 🛡️ Culture, Custom & Rituals Of Garhwal Himalayas ❤
Through Their Songs ❤
More Power To Team Pandavaas ❤
Keep Up The Good Work 💪👍❤
Jai Devbhoomi Uttrakhand😌🌸💐🙏
तिकड़ी यह कमाल है 👌👌👌
एक ही परिवार के 3 लाल, 😘😘😘
कर रहे हैं काम कमाल, 👏👏👏
पूछने वाला इन से सवाल 😇😊
है इंसान और भी कमाल, 👍❤✌☺
पूछता है जो ,बातों बातों में सवाल, 😇😇
शांत रह कर जो सुनता जवाब 👍❤🙂☺
चैनल बारामासा!! 🙏🏼🙏🏼🌷🌷
पांडवास के तीन भाईयों से आप की सार्थक बातचीत बहुत ही बढ़िया लगी और आप के चैनल द्वारा अपलोड किया गया यह दूसरा वीडियो है जिसे यह दर्शक आज शाम को देखना सुनना कर पाई है ( 14.2.2022)
आज का दिन भी मेरे लिए खुशनुमा और शुभ रहा ( शुभ सोमवार)
हमेशा की तरह अद्भुत साक्षात्कार। इतना शानदार मकान परंतु भुतहा। लाखों मकान ऐसे। बेहद पीड़ादायक
एक बार फिर से शानदार बारामास
All three brothers are so talented
Bhagwan aap ki mehnat ko uchit samman de. Salil,ishan,kunal. Great jobs
Bahut imandari se jawab Diya bhaiya ji aapne. Bilkul ham itne padhe likhe nahi h.. jo kaam Negi ji or unke sam-tulya logo ne Kiya h.. aaj wo lekhni nahi milti h..
Baramasa is doing a great job
Raat k 3 bje dekhna suru kiya... great work.... keep it up
it is 1:54 at night and what a way to welcome a new morning...
Time flown rather quickly hope it would never end...pandavaas❤
Pandavas Ko bahut bahut badhaiya. Inspiring story h yuva pidi ke liye. Interview long h par itni sadgi or somyta se banaya h baramasa ne ki pura dekhe bina raha nahi gaya
'पांडवाज़' उत्तराखण्ड की शान ❤😊... बस "समलौ़ण" का इंतजार है
Kumon is doing great in poetry and film making, they are representing Uttarakhand.
Finally, I could watch this long and most awaited interview of Pandavas 🙂 such an inspirational interview. And yes they way Baramasa cover the overall discussion is very simple, sober, soothing but yet effective and don't let you away your focus. Kudos to whole team 🤘🤞💯👏👍🙂
Each and every episode of baramasa is thoughtful, simple yet joyful. 🌺👍 keep moving.
Thank you so much
Love from Moscow to all of you❣
Baramasa ko bahut bahut badhai, वैसे तो मैं pandavaas का बहुत बड़ा fan हूं, और मेने आपका ये पूरा interview देखा तो, में आपका भी fan हो गया,
बहुत खूब sir ji 🙏
Bahut hi Sundar..
Aap logon ka kaam bahut hi accha hai aur aage bhi aisa accha chalte rhe ❤️❤️
बारामास और pandavaas आप उत्तराखंड की शान है
बारामास और पांडवास ❤
Thanks Baramasa 🙌 Pandavas jaan hai Garhwal ki 👏
This was a much awaited. I follow them since years and always wanted to hear that journey. Thanks for making this.
Salil bhai ka sense of humor gazab ka h 😂enjoyed alot
Aur hindi bhi kamaal ki hai 👌
Last time i met him in 18 years ago in virasat at dehradun while performing of chakrview they are doing fantastic work in folk theater of uk
I got goosebumps 😍❤️
Keep it up bro 👍
We are waiting for this 👍💖💖💖💖💖
AAP log bahut he achha kaam kar rahe hai.
Great job bro you have made new generation also your Great fan's 🎉.
All the best of endeavour future