Naga Sadhus and Aghori Baba Narmada Kumbh mela 2020 | shyam band naga sadhu ki peshwai Jabalpur
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
- #DrSwamiShyamdasJiMaharaj #kinnarsadhu #nagasadhupeshwai
नर्मदा गौ कुंभ महोत्सव मेला 2020 जबलपुर|गीताधाम ग्वारीघाट जबलपुर नर्मदा गौ कुंभ महोत्सव 2020
Narmada Kumbh 2020 By Shree Dr.Swami Shyamdas Ji Maharaj Jabalpur
Naga Sadhu Peshwai kumbh Mela Narmada Kumbh 2020 Dr.Swami Shyamdas Ji Maharaj Jabalpur
पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट ग्वारीघाट गीताधाम में संतों की पेशवाई के साथ 9 दिवसीय नर्मदा गौ कुंभ का शुभारंभ हो गया। नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज से शुरु संतों की पेशवाई में गाजे-बाजे शोभायात्रा के साथ महात्मन का दर्शन कर श्रद्धालु धन्य हुए, वहीं चहुंओर धर्मध्वजा लहरा रही है। हर-हर महादेव-हर-हर नर्मदे के जयघोष के साथ शुरु नर्मदा गौ कुंभ से समूचा वातावरण धर्ममय हो गया है। विभिन्न धार्मिक गतिविधियों, पूजन-अर्चन, अनुष्ठान्न, प्रवचन-अमृत वचन वर्षा के बीच देश दुनिया से आए महान साधु-संतों की चरण रज और दर्शन से श्रद्धालुओं का सैलाब अभिभूत हो गया है। सोमवार से 3 मार्च तक चलने वाले इस महाआयोजन में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक, लोक कलाओं की प्रस्तुतियां होंगी तो धार्मिक गतिविधियों से समूचा वातावरण धर्ममय रहेगा। पेशवाई में भील नृत्य के साथ ही बघ्घी और शेर नृत्य करते युवकों का दल और इसके अलावा मुख्य यजमान गौरव भनोत के साथ आयोजन के संरक्षक संस्थापक डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य, संयोजक डॉ. स्वामी नरसिंदास संत समाज की उपस्थिति रहीं। पेशवाई पूरे उत्साह व गरिमा के साथ समारोह स्थल तक पहुंची। नर्मदा गौ कुंभ : विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। इण्डियन ओशन बैण्ड एवं गायक मनीष अग्रवाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।विद्यार्थियों, युवाओं एवं आगंतुकों के लिए सृजनात्मक लेखन की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। रंगोली निर्माण, पौधारोपण कार्यक्रम, पंचकोषी यात्रा, प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण एवं स्वच्छता पर केन्द्रित गतिविधियों का आयोजन भी किया जायेगा।#DrSwamiShyamdasJiMaharaj #kinnarsadhu #nagasadhupeshwai
jai ho sanatan dharam ki