महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव | Maharshi Ved Vyas Gurukul Vidyapeeth Annual

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 26 ส.ค. 2024
  • भारतीय संस्कृति और वेदों में भी वैज्ञानिकता छिपी है ... वेदों का हर अनुष्ठान विज्ञान से जुड़ा है .. जब वैज्ञानिको ने आक्सीजन की खोज भी नही की थी न ही सिद्ध किया था की पीपल दिन में नही रात में भी आक्सीजन छोड़ता है उससे पहले ही भारतीय आचार्यो ने पीपल को देवता बताकर उसकी पूजा शुरू कर दी थी...ऐसे सैकड़ो-सैकड़ो उदाहरण है जो बताते है कि भारतीय संस्कृति और वेदान्त भी वैज्ञानिक कसौटी पर खरे उतरते है .. जरूरत है इस तरह की शिक्षा को लुप्त होने से बचाया जाए . इस क्षेत्र में कुछ संस्थाए काम कर रही है .. ऐसी ही एक संस्था के कार्य्रकम में केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र भी पहुंचे और उन्होंने इस तरह की संस्थाओं को भारतीय संस्कृति का आधार स्तम्भ बताया और कहा कि इस तरह के संस्थानों को सरकार पहले से आश्रय दे रही है
    दिल्ली में आयोजित इस कार्य्रकम में अंडमान के राज्यपाल जगदीश मुखी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि अंडमान निकोबार के प्रति पहले लोगो का नजरिया कुछ और था पर अब वो नजरिया बदल गया है .. अंडमान निकोबार में स्वतंत्रता सेनानियो को ले जाकर कैसे यातनाये दी जाती थी उसको सोचकर ही रूह काँप जाए .. उन यातनाओ के प्रमाण और वो जेल जब लोगो को दिखाई जाती है तो इतनी दर्दनाक व्यथा का अनुभव कर बहुत लोग अपना मानसिक सन्तुलन भी खो देते है ... जगदीश मुखी दिल्ली के रोहिणी में आयोजित इस गुरुकुल कार्य्रकम में आये और इस दौरान उन्होंने लोगों को अंडमान निकोबार के बारे में अवगत कराया
    जगदीश मुखी दिल्ली में महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ के वार्षिक उत्सव में ये सब बता रहे थे .. इस कार्यक्रम में सुधांशु जी महाराज ने बताया की इस गुरुकुल का मकसद भारतीय संस्कृति को जागृत करना है .. भारत में लुप्त हो रही प्राचीन विधाओं को फिर से प्रकट करने की जरूरत है और ये उसी की कोशिश है .साथ ही कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ही मानवता और देश की एकता होता है

ความคิดเห็น • 6

  • @PoonamGulati
    @PoonamGulati 3 ปีที่แล้ว

    🙏🙏🙏🙏💐🌸🌺🍁🌻🌷जय हो मेरे गुरू गोपाल की

  • @gautamgosvami-gn9lx
    @gautamgosvami-gn9lx ปีที่แล้ว +1

    मैं गौतम गोस्वामी श्री वेदव्यास गुरुकुल का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और मुझे अपार हर्ष है कि हमारे भारत देश में आज भी ऐसे गुरुकुल हे जो हमारे संस्कृति को जिंदा रखने के लिए बहुत अच्छी काम कर रही हैं उन सभी गुरुदेव को मेरा प्रेम भरा नमस्कार है मैं झारखंड राज्य के देवघर जिले से हूं बड़े आश्चर्य के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे देवघर बाबा बैद्यनाथ की जी ने कहा जाता है जो कि चारों धामों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम है वहां इस तरह के गुरुकुल जो कि निशुल्क पढ़ाया जाए इनसे गरीब घर के बच्चे को उचित शिक्षा और ज्ञान मिले ऐसा हमारे नजर में नहीं है मै मैं श्री वेदव्यास गुरुकुल के पीठाधीश्वर से सिर्फ इतना ही निवेदन करना चाहता हूं देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्री वेदव्यास गुरुकुल हो जिनसे हमारे बच्चे जो कि आने वाले कल के भविष्य है उनका ज्ञान का प्रकाश पढ़े और अज्ञान का अंधकार दूर रहे आजकल के बच्चे जो पढ़कर भी अनपढ़ है उन बच्चों को भी इस गुरुकुल से कुछ सीखने को मिले आपका विश्वासी गौतम गोस्वामी

  • @sibagenta2262
    @sibagenta2262 2 ปีที่แล้ว

    🙏Gurukul🙏Great School please change you kids life and you learn something🙏

  • @gauravsahu1964
    @gauravsahu1964 ปีที่แล้ว

    Bahut achachh hai

  • @kapilsharma771
    @kapilsharma771 ปีที่แล้ว

    RadhaKrishna

  • @namanpandey8712
    @namanpandey8712 6 ปีที่แล้ว

    ☺ Very good