कोदो कुटकी की बुवाई : छत्तीसगढ़ खेती

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 8 ก.ย. 2024
  • सी.जी.खेती - कोदो कुटकी की बुवाई
    more details - cgkheti.com/sow...
    "कोदो कुटकी की बुवाई"। बिना रासायनिक खाद ,बिना कीटनाशक ,निंदा नाशक के कोदो कुटकी की जैविक खेती विष रहित अनाज, अधिक दाम
    जैविक कोदो कुटकी की बुवाई
    1. वनांचल जिले सरगुजा संभाग बस्तर संभाग गरियाबंद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर जिले में पुरातन समय से बिना रसायनिक उपयोग के कोदो कुटकी रागी की खेती की जा रही है।
    2. भुरभुरी कछारी, ऊंची, जंगल की भूमि इसके लिए उपयुक्त होती है।
    3. गर्मी में एक बार एवं बुवाई के समय दो बार जुताई करने से निंदा नियंत्रित रहता है।
    4. कोदो 90 दिन एवं कुटकी 75 दिन में पक जाती है अतः कुटकी के बाद कुलथी या राई सरसों की दूसरी फसल भी ली जा सकती है।
    5. बुवाई हेतु जैविक बीज, अनुसंधान केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है।
    6. पोषक तत्व के लिए प्रति एकड़ 2 ट्राली गोबर खाद, नाडेप खाद या कंपोस्ट या फिर एक ट्राली वर्मी कंपोस्ट डाला जाना चाहिए।
    7. बोने के पहले बीजों को एनसीओएफ के कंपोस्टर या गोमूत्र से तथा पी एस बी, एजेटोबेक्टर से उपचारित किया जाना चाहिए।
    8. बुवाई कतारों में 20 ×10 सेंटीमीटर में किया जा सकता है।
    9. बीच में एक बार नींदाई तथा कीट नियंत्रण हेतु नीम आधारित कीटनाशक एवं रोग नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय जैविक कृषि केंद्र के डीकम्पोस्टर के घोल का छिड़काव कर सकते हैं।
    10. प्रति एकड़ कोदो की 6 क्विंटल एवं कुटकी की 4 क्विंटल उपज प्राप्त होती है जैविक उत्पाद मिलने से डेढ़ से दोगुना कीमत मिलता है जो कि लाभकारी होती है।
    #छत्तीसगढ़ खेती का उद्देश्य
    * किसानों को छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों तथा पर्यावरण एवं भूमि जल के नुकूल कृषि पद्धति सुझाना ।
    * किसानों के पास स्वयं के उपलब्ध भूमि सिंचाई एवं अन्य संसाधनों के अनुरूप लाभकारी टिकाऊ खेती की कार्य योजना तैयार करना |
    * खाद्यान्न यथा चावल दाल सब्जी के क्षेत्र निर्धारण एवं उत्पादन हेतु सेवा प्रदाय करना |
    * खेती से सुपोषण |
    * खेती से आर्थिक विकास |
    #CGKheti #Kisan #Agriculture #AgriConsult #AgriculturalAdvice
    ---------------------------------------------------
    Follow us on :
    youtube: bit.ly/CGkheti
    website: www.cgkheti.com
    ---------------------------------------------------
    सालिकराम वर्मा
    सेवानिवृत्त संचालक,
    कृषि समेती एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन छत्तीसगढ़ शासन।

ความคิดเห็น • 9