मेरी भी शादी इसी रश्मोरिवाज़ के अनुसार 45 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन इस वीडियो में बहुत आधुनिकता है , आप को कोटि कोटि धन्यवाद इतना अदभुत वीडियो बनाने के लिए।
मजा आ गया देखकर मै भी भील हु हमारे भी रिती रिवाज इस वीडियो में बताया गया ऐसा हि 99%(समान) हैं बस भाषा बोलने का फर्क है में बाॉसवाडा राजस्थान से हु बहुत हि सराहनिय विडियो बनाया गया है 🙏🙏
आप चैनल वालो को बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूगा जो भील जनजातीय की संस्कृति को लोगो के सामने प्रस्तुत किया ।। साथ ही उन सभी देशवासी से प्रेम व्यक्त करना चाहूगा जो हमारी संस्कृति से सम्बंधित अपने अच्छे विचार व्यक्त कर हमारी संस्कृति को गौरवान्वित करते है
ईस विडियो में भील जनजाति के सभी संस्कार का बहुत ही अच्छी तरह दर्शन करवाये ।और खूब सालीनता और मधुर स्वर में आप ने प्रस्तुत किया । आपको 🙏 और भील जनजाति समूहों को 🙏।
प्रकृति प्रेम हमारे आदिवासी भाई भील। आपका ये प्रकृति प्रेम एक शांति का प्रतीक है। इसमे एक शांति है आंनद है। सिर्फ एक आदिवासी ही इस भाव को समझा जा सकता है। समय के साथ हम लोग हमारे संस्कारो को भूल जा रहे है। आधुनिकता की आंधी में हमारी वीरता ,संस्कृति , भाषा , वेश भूषा , को जिंदा रखना है। जैसे मीणा जाति धीरे धीरे अपना अस्तित्व खो दिया है। वैसे आपके साथ ना हो । जय जोहर जय पुंजा भील।।।।।🙏🙏🙏🙏 अभिषेक मीणा जयपुर
यह देखकर आश्चर्य होता है कि आधुनिकता और उन्नति के दौर में आज भी भारत के विभिन्न सैकड़ों जनजातियों के विभिन्न विश्वास, रीति-रिवाज और संस्कार प्रचलित हैं। बहुत अच्छा वीडियो ।
आपने बहुत ही अच्छा काम किया आदिवासी संस्कृति मैं रीति-रिवाजों की कोई कमी नहीं आदिवासी संस्कृति एक पुरानी अपने पूर्वजों की संस्कृति निभाते हुए आ रहा है और आगे भी निभाता रहेगा यही हम चाहते हैं कि हमारी संस्कृति ko हम मिटाना नहीं चाहते जय जोहार जय आदिवासी जय भील प्रदेश गोवर्धन लाल कटारा डूंगरपुर राजस्थान
अत्यंत ही सहज और सरल सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन भील जनजाति कर रही है. सरलता और सादगी यहां परिलक्षित होती है. किसी भी प्रकार का आडंबर और बाह्य प्रदर्शन नहीं है. संस्कारों की मौलिकता बनी रहे इस हेतु युवा पीढ़ी के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. बधाई शुभकामनाएं
Ranchod dasji me khud ek bhil hu Or yah video dekh kar apne aap me garv anubhav karta hu..me dukhi hoke comment nahi kar raha hu ..hum log kitne prakruti se jode he yahi dikhaya is liye dhanyawad diya bhai Saab
@@videohub2865 Saale Haram khor Bampanthi Tum batayega ki Kaun Hindu hai aur kaun nahi.Ye Samaj ek Swabhimani aur Nidar hote hai.Aur yehi log sache Hindu hai.
Bohot accha laga bharat ki janjatiy sanskrati ko dekhkar . Bohot kuch naya janne ko mila .so beautifully presented by jyoti mam 😊😊. Feeling so proud being india 😎🇮🇳
ज्योति जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद आपने बहुत अच्छा कवर किया है इतने बडे क्षैत्र की परंपराओं को खोजकर बताया कुछ चीजें थोडी हटकर है लेकिन क्षैत्र के हिसाब से होती है पुःना आपको बहुत धन्यवाद।
@@kamleshpargi4417 जो भी हैं अच्छे हैं जाती को सिर्फ परिवार तक ही सीमित रखिये। देख रहा हूँ समाज में जातिवाद के नाम पर राजनीति हो रही है। सब अपनी अपनी रोटियां सेकने में लगे हैं। समाज के विकास पर किसी का ध्यान नहीं है।
It is a very good video… I am a tribal in Chhattisgarh and I am proud to be a tribal...We have one thing common among tribals, dancing and culture...Boy and girl are not differentiated, this is the most special thing in tribals.
बहुत सुंदर , मैडम जी, आपको सादर दिल की गहराई से धन्यवाद। हमारे ही जनजाति भील भाई बहनों के वैवाहिक रीति रिवाज का सुंदर जानकारी दी।भीलराज हिरण्यधनु का प्रतिभाशाली वीर धनुर्धर पुत्र राजकुमार एकलव्य की वीरता का परिचय भी दे देती तो बड़ी कृपा होगी।
Bhill jati gujrat me bhi bhot he bhill jati bahadur or vafadar hoti he jay ho bhill jati ki me naman or vandan karta hu aesi Mahan jati or parmpra ko .....
मैं मध्य प्रदेश के झाबुआ, धार , आलीराजपुर की भील और भिलाला जनजाति के जन्म, विवाह ,मृत्यु के रीति रिवाजों और परम्पराओं को देखा। इन जिलों में भरने वाले भगोरिया पर्व का खूब आनंद लिया।
Bhai A bheel aur banjara ek he hi kya Jis tharah bheel samuday me bache ka hona rasam manayigayi aur sadi ki rasam manayigayi hi na Banjara aur bheel ka sem hi
जिस दिन भारतीय भिल जाती के संस्कार अपनायेंगे उस दीन से कोई बी समाज के बुरे दिन खतम हो जायेंगे में लेवा पाटिल समाज से हूँ मेरी बीबीआदिवासी भिल हे आज में ख़ुद को भील मानता हु जय आदिवासी
आज के इस आधुनिकता के नए चलन में लोग अपने पुरखों की रश्मो को नही बुलते सरकार की नीतियां बनती कागजो में है लकिन धरातल पर आज भी जनजातियों के लोगो को कुपोषण महामारी के दौर में अलग थलग से पाता है कोई भी सरकार हो खांग्रेश हो चाहे खाजपा सब अपने अपने एजेंडे में लगे है जोहार नमन पुरखो की संस्कृति को
जयसियाराम , हर हर महादेव , मान्यवर राम राम जी , भारतवर्ष मे अनेको जन जातिया है जिनकी अपनी अपनी परंपरा है ईन परंपरा मे विषेश बात यह है के यह सभी एक दुसरे से जुडी हुयी लगती है , ईसका मुख्य रुप एकही है यही प्रतित होता है , हमारे सभी भारतीय सनातनीयो का हम आदर करते है , हमे उन पर गर्व है , मध्य प्रदेश सरकार के कारण हमे भारतीय विविधता का परीचय हुवा , आनंद की अनुभुती से सृष्टी मे विलीन होना ,ईसका बडी खुबी से परीचय कराया है कारणवश हम मध्य प्रदेश सरकार का आभार मानते हुये धन्यवाद देते है ! वंदेमातरंम , जयहिंद , जयजवान , जयकिसान ! * कुछ कारणवश लिखने मे भुल हो तो क्षमस्व !
मालवा के रीति रिवाज भी जनजाति समूह से मिलते जुलते है! जनजाति के बारे में बहुत अच्छे से समझ में आया ! वीडियो देखकर मन को बहुत आनंद आया ! ऐसे ही और वीडियो अपलोड करना ! Thankyou sister 🙏
जोहार मैं झारखंड से हूं आदिवासियों का कल्चर प्रकृति से जुड़ा है आदिवासी हमेशा प्राकृतिक पूजा करते आ रहा है और आज भी सूर्यदेव हवा पानी पेड़ पौधों को बचाए रखना आदिवासियों का कर्तव्य है जय सरना मां जय सेवा जोहार
मैं उत्तराखंड से हूं हमारे यहां के रीति रिवाज और आपके रीति रिवाज ऐक जैसे हैं जहां मेरा गांव है जो भिलंग नाम से जाना जाता है हैं यहां का पुराना इतिहास भी भील जाति से संबंधित है इसलिए यहां का नाम भिलंग है
@@rameshradhikabadoleyes3772 bhai sabhi mool niwasi hai n ..Vampanthi shadyantra main mat phanso...Haan aadivasi sab nahi hain...Shahri log pahle sabhiya ho gaye..unke purwaj bhi pahle bhi vanavasi hi they.
मूलवासी यह वामपंथियों का षड्यंत्र है। भारत के लोगों को आपस में तोड़ने के लिये।आदिवासी शब्द को इन्होंने मूलवासी कर दिया जबकि यह सही नहीं है। हम सब सिर्फ हिंदुस्तानी हैं। एक दूसरे के रीति रिवाज जो कि लगभग मिलते जुलते हैं, सम्मान करते हैं। हम सब आदिकाल से एक दूसरे का अभिवादन राम-राम से करते आये हैं ।🙏 🚩जय माँ भारती ।🚩 🌷वन्दे मातरम् ।🌷 😊👑👍
पुराने संस्कार भले ही पिछडे लग रहे है लेकिन संस्कार मे रिती रिवाज प्रेम ,प्यार,समानता बहुत थी नियम ,कायदे कानुन,समाज की शर्म थी और समाज की एक अपनी आतमनिरभर व्यवसता थी । आज सुवीधाए बहुत है पर प्रेम नही,समाज है पर चुनवाई नही आज इंन्सान के पास समय कहा रिती रिवाज करने का हाय पैसा हाय पैसा करता ।
Bharat ke ye janjatiya samuday bhartiya sanskriti ke anmol darohar hai.sari jindagi sab apas me miljul rahane. Ur unkai sare rasm rivaj es dara ki adbhut hai.ense sikhen aj ki adhunik jagat me akal jeene wale bhattiya janmanas.desh ki bejod sankriti ki anokhi mishal ur aj ke samaj ke nayi anukriti ko janam deti hai ye samaj .ati sunder. dhanyavad es ssmaj ko.
जय सेवा, जोहार हमारा गोंडवाना समाज, समाज में भील, कोयुतुर,गोंड, परधान,, इसे,, 750,गोत्र है जो की रीती रिवाज और संस्कृति मिलती है, वीडियो अच्छा लगा,, धन्यवाद🎉 आपका देवा घोड़ाम नागपुर,, एम हा,,
I was born in Sindh, Pak. My ancestors migrated around a few hundred years ago from Rajsthan. I am flabbergasted to witness, We still have many similarities. Though Place, language and culture effects its residents. Being an Adivasi, I am glad my tribe is pure from every hierarchical domga which has divided humans.
Me jodhpur rajasthan se vilom karta ham jaghtiya bhil he muje apka video bhut acha lagha mem lekin wo din wapis aa jaygha ki bhilo raj kiya or bhi kareghe thanks mem or aghe parogares karo
Kitna acha video hai Mari bachpan yad agaya Shanti vor kushi hai. Nato Paisa ka ghamand nato vuch nich kitne shanti log hai mereko bhoht acha laga video dek kar
This short documentary enlightens my knowledge/illiteracy. Every single minute details the marriage ceremony has a detailed process the pronunciations of the prevailing ceremony are awesome. I though We as Indians never believe in knowing our surroundings. Awesome details
Ramji ke saare dulaare. Ham hain Bheel Pyare Pyare. Seeta Maata ko bachaye. Maharana ke kaam aaye. Ham hain Hamesha se Bhari. Sanskriti hamaari badi Pyari. Jay sri .Ram
ज्योति दीदी बहुत अच्छा लगा आपका यह कार्यक्रम इसी तरह आपको इसमें आप इनका नृत्य त्योहार दिखाई होती और अच्छा वीडियो होता आप इसी तरह सभी जन जाति का वीडियो बनाए आपकी आवाज बहुत आकर्षक है बहुत बहुत धन्यवाद आपका
मेरी भी शादी इसी रश्मोरिवाज़ के अनुसार 45 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन इस वीडियो में बहुत आधुनिकता है , आप को कोटि कोटि धन्यवाद इतना अदभुत वीडियो बनाने के लिए।
मजा आ गया देखकर मै भी भील हु हमारे भी रिती रिवाज इस वीडियो में बताया गया ऐसा हि 99%(समान) हैं बस भाषा बोलने का फर्क है में बाॉसवाडा राजस्थान से हु बहुत हि सराहनिय विडियो बनाया गया है 🙏🙏
Kha ho
अरे भाई पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही सादी होता है,,,
अपना घर पे,,,बहुत अच्छा तरीके से,,,,
यह तो शहरी वालो ने पार्टी हॉल में वेस्टर्न कल्चर लाया है
।
Me bhi bharat
Ool0ooo9oo9o09ll0lloo0lo0ololo0ollo9
आप चैनल वालो को बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूगा जो भील जनजातीय की संस्कृति को लोगो के सामने प्रस्तुत किया ।। साथ ही उन सभी देशवासी से प्रेम व्यक्त करना चाहूगा जो हमारी संस्कृति से सम्बंधित अपने अच्छे विचार व्यक्त कर हमारी संस्कृति को गौरवान्वित करते है
धन्यवाद भील समाज कै रिती रिवाज दुनिया कै सामने पेश करने के लिए सबसे अलग पहचान
ईस विडियो में भील जनजाति के सभी संस्कार का बहुत ही अच्छी तरह दर्शन करवाये ।और खूब सालीनता और मधुर स्वर में आप ने प्रस्तुत किया ।
आपको 🙏 और भील जनजाति समूहों को 🙏।
प्रकृति प्रेम हमारे आदिवासी भाई भील।
आपका ये प्रकृति प्रेम एक शांति का प्रतीक है।
इसमे एक शांति है आंनद है।
सिर्फ एक आदिवासी ही इस भाव को समझा जा सकता है।
समय के साथ हम लोग हमारे संस्कारो को भूल जा रहे है।
आधुनिकता की आंधी में हमारी वीरता ,संस्कृति , भाषा , वेश भूषा , को जिंदा रखना है।
जैसे मीणा जाति धीरे धीरे अपना अस्तित्व खो दिया है। वैसे आपके साथ ना हो ।
जय जोहर जय पुंजा भील।।।।।🙏🙏🙏🙏
अभिषेक मीणा जयपुर
भील जनजाति प्रथा को दिखाने के लिए ज्योति जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।
यह देखकर आश्चर्य होता है कि आधुनिकता और उन्नति के दौर में आज भी भारत के विभिन्न सैकड़ों जनजातियों के विभिन्न विश्वास, रीति-रिवाज और संस्कार प्रचलित हैं। बहुत अच्छा वीडियो ।
अनेकतामे छुपी. हमारे. भारत माॅ की एकता !0
@@dattatraytambe4005 y a
धन्य है हमारी संस्कृति और समाज जो कि हम ऐसे समाज में जन्म लिया है
आपने बहुत ही अच्छा काम किया आदिवासी संस्कृति मैं रीति-रिवाजों की कोई कमी नहीं आदिवासी संस्कृति एक पुरानी अपने पूर्वजों की संस्कृति निभाते हुए आ रहा है और आगे भी निभाता रहेगा यही हम चाहते हैं कि हमारी संस्कृति ko हम मिटाना नहीं चाहते जय जोहार जय आदिवासी जय भील प्रदेश
गोवर्धन लाल कटारा डूंगरपुर राजस्थान
सचमुच इस समुदाय के लोग बहुत सुंदर सहनशील और ईमानदार होते हैं । यह स्वभाव से भी बहुत अच्छे दिल के होते है
बहुत सुंदर बहुत ही मार्मिक और भावपूर्ण नेत्रों को सजल कर देने वाले दृश्यों से ओतप्रोत वीडियो हैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद
बहुत बहुत धन्यवाद आपने भील संस्कृति और परम्परा को बहुत सुन्दर रूप से दिखाया
Mulnivashi nam denevle sudhar jao hame sab ki sanskriti milti hai
Me manawar ka bhil nahi lekin bhilala
अत्यंत ही सहज और सरल सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन भील जनजाति कर रही है. सरलता और सादगी यहां परिलक्षित होती है. किसी भी प्रकार का आडंबर और बाह्य प्रदर्शन नहीं है. संस्कारों की मौलिकता बनी रहे इस हेतु युवा पीढ़ी के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
बधाई शुभकामनाएं
धन्यवाद ज्योती जी आपने भील समुदाय का रीति रिवाज दुनिया के सामने दिखाया। ।
Nice voice jyoti ji
Thank you .thank you
तेरी ज्योति को बोलना , same video मुसलमान और जैन समाज का बनाके दिखाओ , '
Ranchod dasji me khud ek bhil hu
Or yah video dekh kar apne aap me garv anubhav karta hu..me dukhi hoke comment nahi kar raha hu ..hum log kitne prakruti se jode he yahi dikhaya is liye dhanyawad diya bhai Saab
I am a Tribal Hindu and proud of it.जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लें मादर्चोद
Nice
यह एक योद्धा लोगो की परंपरा है मै सम्मान करता हूं इन सनातन भाईयो को ।🙏🙏
Ji bhai
@@mehul3208 llalalgalalaals LG la-la LA llsaflllalasl Ada llhalhfadslsal GA l as lalla
M Rajasthani bheel hu... Har har? mahadev... jai jouhar
आदिवासी हिन्दू नहीं हैं
@@videohub2865 Saale Haram khor Bampanthi Tum batayega ki Kaun Hindu hai aur kaun nahi.Ye Samaj ek Swabhimani aur Nidar hote hai.Aur yehi log sache Hindu hai.
Thank you mam....आपने भील संस्कृती और परंपरा को बहुत सुंदर रूप से दिखाया....
Bohot accha laga bharat ki janjatiy sanskrati ko dekhkar . Bohot kuch naya janne ko mila .so beautifully presented by jyoti mam 😊😊. Feeling so proud being india 😎🇮🇳
जय निषाद राज जय वीर एकलव्य गर्व से कहो हम इस देश के मूल निवासी है
Ha dusri cast inase hi nikali he
Ved Vyas ki maa bhi malah hi thi
ज्योति जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद आपने बहुत अच्छा कवर किया है इतने बडे क्षैत्र की परंपराओं को खोजकर बताया कुछ चीजें थोडी हटकर है लेकिन क्षैत्र के हिसाब से होती है पुःना आपको बहुत धन्यवाद।
💐💐बहुत- बहुत धन्यवाद आदिवासी (भील)संस्कृति से अवगत कराने के लिए , ज्योति जी और मध्यप्रदेश सरकार( वन्या) का आभार....💐💐
बहुत बहुत धन्यवाद हमारी इस संस्कृति को प्रचार करने वालों को। जय सेवा।
जोहार
मैं उत्तर प्रदेश से हूँ लेकिन इनकी और हमारी सभी सांस्कृतिक समानता है लगभग 90% मिलता जुलता है।
Lauda Bihari hum bundeli tum se alag hain
Yas
Beel aadivasi he hum parkati pujak he jay aadivasi
@@kamleshpargi4417 जो भी हैं अच्छे हैं जाती को सिर्फ परिवार तक ही सीमित रखिये। देख रहा हूँ समाज में जातिवाद के नाम पर राजनीति हो रही है। सब अपनी अपनी रोटियां सेकने में लगे हैं। समाज के विकास पर किसी का ध्यान नहीं है।
Ha bhai shab
🙋धन्यवाद 🙋
जय भील प्रदेश
जय आदिवासी
जय जोहार
Jay johar
🤣
Chutiya neta. Ka khel he
Joshua project Christian misinary
ग्रामीण भारत के रिवाज थोड़े बहुत बदलाव के साथ हर जगह लगभग एक से ही हैं ।
यही सनातन की शक्ति है
सनातन से इसका कोई लेना मतलब नही है
Sanatan kaha se maderchaud aadiwasi ka koi Dharam nhi
Keep them out of your sanatani, Islamic or x-tian bullshit
Zata sanatan
Sanatan tumhara hain hamara nahi
बहुत सुंदर हमारे आदिवासी समाज की बात ही निराली है। सुंदर चित्रण के लिए आभार।
सोचता हूं कि आज़ तक सरकारों ने इनके लिए क्या किया,वाह रे भारत महान।
Reservation
@@Rahul_bishnoi108kitna. Parcent reservation
बहुत शानदार भील जनजाति बहुत सरल सीधी दूसरे के प्रति सेवाभाव वाली होती है🙏🙏
ये सभी प्रथा वा मान्यताएं देख के बहुत ही अच्छा लगा 👍 सुंदर प्रस्तुति ।
कुछ नये रीवाज भी शामिल हुए
भील जाती व भिलाला समुदाय के रिवाज अलग अलग है
इन नृत्य भी अलग अलग है
भाषा भी अलग अलग है
आपको बहुत बहुत धन्यवाद हमारे रिति रिवाज आपने यूट्यूब के माध्यम से बताया गया यह सत्य है, में बाँसवाडा जिले का राजस्थान से हु, धन्यवाद!🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतिकरण और अतिसुन्दर एक नम्बर 🙏🙏👏🏻👏🏻👍🏻👍🏻
बहुत बडीया वीडीयाे.हम कोली लोग इस जाती के वंसज है.धन्यवाद.👌🦚🙏
धन्यवाद ज्योति जी आपने हमारी संस्कृति परंपरा को दुनिया k सामने दिखाया
Thank s a lot
Such a meaningful and beautiful tradition! Anyone can learn from it the sense and sensibilities. Excellent presentation by Jyoti.
बहुत ही सुंदर संस्कार धन्य हो ऐसा समुदाय और देश भक्त योद्धाओं में भी इनकी गिनती होती हैं
गर्व शे कहो हम आदीवासी है इस देश के मुल निवासी है।
Johar mere sher
जितनी सुंदर संस्कृति उतना ही सुंदर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद
हम सब एक ही तो है 🙏🙏🙏
हमारे देश की संस्कृति की जान आज भी जिंदा है🙏🙏🙏🙏
बेहद अद्भुत एवं प्रसन्नतापूर्ण प्रस्तुति😊😊😊
It is a very good video… I am a tribal in Chhattisgarh and I am proud to be a tribal...We have one thing common among tribals, dancing and culture...Boy and girl are not differentiated, this is the most special thing in tribals.
And I loved this very much ...of course u should be proud of what u r .
बहुत बढ़िया डॉक्यूमेंट्री , आपने भील जाती के बारे में बहुत कुछ बताया जो हमें पता भी नहीं था , जानकर अच्छा लगा - धन्यवाद
Bheel bhaiyon se dosti sadaib humare liye jaan se pyari hai,aur rahegi.Jai Bhawani.
बहुत सुंदर , मैडम जी, आपको सादर दिल की गहराई से धन्यवाद। हमारे ही जनजाति भील भाई बहनों के वैवाहिक रीति रिवाज का सुंदर जानकारी दी।भीलराज हिरण्यधनु का प्रतिभाशाली वीर धनुर्धर पुत्र राजकुमार एकलव्य की वीरता का परिचय भी दे देती तो बड़ी कृपा होगी।
एंकर ने बहुत अच्छा
सुंदर प्रयास करा है🌺👌👌
Bhill jati gujrat me bhi bhot he bhill jati bahadur or vafadar hoti he jay ho bhill jati ki me naman or vandan karta hu aesi Mahan jati or parmpra ko .....
भील जाति निषाद समुदाय में आती है,लेकिन इतिहास की जानकारी न होने से सब अलग अलग है।
मैं मध्य प्रदेश के झाबुआ, धार , आलीराजपुर की भील और भिलाला जनजाति के जन्म, विवाह ,मृत्यु के रीति रिवाजों और परम्पराओं को देखा। इन जिलों में भरने वाले भगोरिया पर्व का खूब आनंद लिया।
हमें हमारे मध्य प्रदेश की आदिवासी संस्कृति पर गर्व है ✨
Bhai hme hmare Bhartiya sanskriti pr garv hai
@@7Y4888 par Bharatiya Sanskriti m Aryans (brahman) ne sab barbad kar diya 😡
@@jaishivji3246 nahi sullon ne islamic piss add karke
Kon se Aadiwashi ho ?
भारत के प्राचीन शासक वर्ग भिल तथा मिणा समाज ही है और ये विर योद्धा लोग हैं इनको दिल से आभार 🙏🙏🙏🙏🙏
समाज गया ठाकुर समाज भील और ठाकुर समाज की रीति रिवाज एक है। आज भी हमारे घरों मे यही रीति रिवाज। मनाये जाते है। मन खुश हुआ ।
Very nice and u are right sir
Pehele rajput bhil hi the bad m Mughals ke sath apne ko rajput bolne lag gaye
Bheel Thakur 💪💪💪
Jay shri ram 💪💪❤️❤️⚔️
जय भिल जय आदिवासी ज्योती जी अपने भिल जनजाती की और परंपरा की अच्छि मालुमात प्रसिद्ध की धन्यवाद धन्यवाद ज्योती जी
वाह बहुत बढ़िया लगा,,हमारी नयी पीढ़ी ये सब भूल रही है,,,,Dj पे नाचती है,,,उन्हें भील जनजाति में dj बंद होना चाहिए नही तो हमारी संक्रति खतरे में आ जायेगी
Ek dam Sahi bol rahe ho bhai dheere dheere mandal parampara vilupt ho rahi h
कुछ नया जरूरी है भाई ,पुराने रीति-रिवाज छोडो ओर अपने आप को नये संस्कार सिस्टम से जोडो 🙏
Bhai
A bheel aur banjara ek he hi kya
Jis tharah bheel samuday me bache ka hona rasam manayigayi aur sadi ki rasam manayigayi hi na
Banjara aur bheel ka sem hi
Shi kha
Shi khaa
अति प्राचीन और अति दुर्लभ दृश्य है जी, जय विजय हिन्द वन्दे मातरम्.
आपकी पूरी टीम को कोटि कोटि नमन प्रणाम,,,,,🙏🙏🙏🙏🌹
अनेक जात अनेक पंथ यही है भारत की संस्कृति बहुत अच्छा लगा व्हिडिओ देखकर.
Thank you so much ma'am for best video.
I am a bhil aadiwasi from Nandurbar Maharashtra
Jai aadiwasi
I'm bheel from paksitan
Pakistan
Bnczz
🎉 बहुत ही खूबसूरत जानकारी उपलब्ध कराई गई है
जिस दिन भारतीय भिल जाती के संस्कार अपनायेंगे उस दीन से कोई बी समाज के बुरे दिन खतम हो जायेंगे में लेवा पाटिल समाज से हूँ मेरी बीबीआदिवासी भिल हे आज में ख़ुद को भील मानता हु जय आदिवासी
Very nice and God bless you
मान ने से नही, कृती से होता है. गाव कौन सा लेवा पाटील भाई. बताने का कष्ट करे
Hi
Tnx... jyotiji.. Aap ne video banakar humari sanskruti ko dikhane ke liye
इनमें वैदिक सनातन धर्म की परम्पराओं की प्रस्तुति दिखाई पडती है निश्चय ही ये हिन्दू हैं.
बहुत सुन्दर.
Yes
वाह आत्येन्त ही दुर्लभ जनकरि दी अपने भील जाती के बारे में ज्योति दीदी
हमारी भील समाज की संस्कृति को आपने भारत के हर कोने मे फैलाया हम आपका आभार वक्त करते है
आपकी संस्कृति से रूबरू करवाइए नारायण जी
आज के इस आधुनिकता के नए चलन में
लोग अपने पुरखों की रश्मो को नही बुलते
सरकार की नीतियां बनती कागजो में है लकिन धरातल पर आज भी जनजातियों के लोगो को कुपोषण महामारी के दौर में अलग थलग से पाता है
कोई भी सरकार हो खांग्रेश हो चाहे खाजपा सब अपने अपने एजेंडे में लगे है
जोहार नमन पुरखो की संस्कृति को
जयसियाराम , हर हर महादेव ,
मान्यवर राम राम जी , भारतवर्ष मे अनेको जन जातिया है जिनकी अपनी अपनी परंपरा है ईन परंपरा मे विषेश बात यह है के यह सभी एक दुसरे से जुडी हुयी लगती है , ईसका मुख्य रुप एकही है यही प्रतित होता है , हमारे सभी भारतीय सनातनीयो का हम आदर करते है , हमे उन पर गर्व है , मध्य प्रदेश सरकार के कारण हमे भारतीय विविधता का परीचय हुवा , आनंद की अनुभुती से सृष्टी मे विलीन होना ,ईसका बडी खुबी से परीचय कराया है कारणवश
हम मध्य प्रदेश सरकार का आभार मानते हुये धन्यवाद देते है !
वंदेमातरंम , जयहिंद , जयजवान , जयकिसान !
* कुछ कारणवश लिखने मे भुल हो तो क्षमस्व !
मालवा के रीति रिवाज भी जनजाति समूह से मिलते जुलते है!
जनजाति के बारे में बहुत अच्छे से समझ में आया !
वीडियो देखकर मन को बहुत आनंद आया !
ऐसे ही और वीडियो अपलोड करना !
Thankyou sister 🙏
Deep love with tribal community and their (our) culture ❤️
आदिवासी जीवन शैली पर प्रकाश डालने के लिए बहुत_बहुत धन्यवाद ।_85 वर्षीय आदि वासी डाॅ, ।
धन्यवाद!!! दीदी आपका 🙏🙏🙏
Bhut achchha lga Apne bhil samaj k bare me achchhe sanskar ki jankari mili
मै महाराष्ट्र से इस संस्कार को आगेभी चलाये भिल्ल समाज ये शुद्ध हिंदू सुसंस्कार हैं हम भारत देश को नमन करते
Aadiwasi hindu nahi hai Hamare Aadiwasi darm Hai samje
Aadivasi are not Hindu
@@sunitakatara6179 adivasi Hindu hai
Pundlik Tayade ji well said
@@sunitakatara6179 what do you have proof? I am Adivasi
वह बहुत अच्छा video laga culture to एक समान्य जाति के तरह है खाना /पीना रीति रिवाज़👍👍👌👌
Bharat me vibhinnata me v aekta h ....wo aekta ye h ki ...ham sb bhartiya hai 👍...very nice bahut achha lga inki sanskriti sabhyata dekh kr 👏
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो भील जनजाति की शादी की संस्कार रीति रिवाजों को प्रस्तुत किया ।
जय जोहार
Being HO tribe of jharkhand....I can relate many procedures from my culture.....love .❤️❤️
Johar Jharkhand
जोहार
मैं झारखंड से हूं आदिवासियों का कल्चर प्रकृति से जुड़ा है आदिवासी हमेशा प्राकृतिक पूजा करते आ रहा है और आज भी सूर्यदेव हवा पानी पेड़ पौधों को बचाए रखना आदिवासियों का कर्तव्य है
जय सरना मां जय सेवा जोहार
Jay sabari mata jay rana punja jay Eklavya jay adivasi jay tantya mama🙏 and jay to every indigenous people in the World... Proud to be a Bhil
Video bahut hi khoobsurat AK saht janam se mratyu tak sare sanskar dikhaya, Jyoti ji b aapki team ko salute hai,
मैं उत्तराखंड से हूं हमारे यहां के रीति रिवाज और आपके रीति रिवाज ऐक जैसे हैं जहां मेरा गांव है जो भिलंग नाम से जाना जाता है हैं यहां का पुराना इतिहास भी भील जाति से संबंधित है इसलिए यहां का नाम भिलंग है
मैं आपकी बात से सहमत हूं मेरे घर समाज मैं भी यही रीति रिवाज हैं जय आदिवासी जय मूलनिवासी मै जिला खरगोन मध्य प्रदेश का आदिवासी "नाहार" हु
@@rameshradhikabadoleyes3772 bhai sabhi mool niwasi hai n ..Vampanthi shadyantra main mat phanso...Haan aadivasi sab nahi hain...Shahri log pahle sabhiya ho gaye..unke purwaj bhi pahle bhi vanavasi hi they.
@@shekharsharma2349 हम वनवासी नही है आदिवासी है
@@जोहारगोंड़वाना-भ2न भाई !वन मैं रहने वाला ही आदी वासी या आदि वासी ही किसी समय वनवासी था ।
मूलवासी यह वामपंथियों का षड्यंत्र है। भारत के लोगों को आपस में तोड़ने के लिये।आदिवासी शब्द को इन्होंने मूलवासी कर दिया जबकि यह सही नहीं है। हम सब सिर्फ हिंदुस्तानी हैं। एक दूसरे के रीति रिवाज जो कि लगभग मिलते जुलते हैं, सम्मान करते हैं। हम सब आदिकाल से एक दूसरे का अभिवादन राम-राम से करते आये हैं ।🙏
🚩जय माँ भारती ।🚩
🌷वन्दे मातरम् ।🌷
😊👑👍
पुराने संस्कार भले ही पिछडे लग रहे है लेकिन संस्कार मे रिती रिवाज प्रेम ,प्यार,समानता बहुत थी नियम ,कायदे कानुन,समाज की शर्म थी और समाज की एक अपनी आतमनिरभर व्यवसता थी । आज सुवीधाए बहुत है पर प्रेम नही,समाज है पर चुनवाई नही आज इंन्सान के पास समय कहा रिती रिवाज करने का हाय पैसा हाय पैसा करता ।
भील जनजाति के लोग बहुत अच्छे होते हैं
Thanks
जी हां वो कभी धोका नही देते
Bhilo ka varnan treta yug se hota aaya he
Right brother
में भी भील जनजाति डूंगरपुर राजस्थान
बहुत बहुत आभार जनजाति समुदाय की ओर से
भील समुदाय के इतिहास से भी सभी को अवगत कराओ भील समुदाय आपका आभारी रहेगा
Very good जय आदीवासी जय हिन्दँ
भीलों की संस्कृति, आस्था और उनके र😊हन सहन को देखकर बास्तव में बहुत अच्छा लगा,ये भील जनजाति के लोग कभी प्रकृति के खिलाफ नही जाते है❤😊
जय आदिवासी आदिवासी संस्कृति बड़ी अद्भुत है
खुप खुप छान मस्त आहे विडियो 👌👌🌹🌹👍👍
लाख लाख जोहार मेरे आदिवासी भील को🙏 👌
Bharat ke ye janjatiya samuday bhartiya sanskriti ke anmol darohar hai.sari jindagi sab apas me miljul rahane. Ur unkai sare rasm rivaj es dara ki adbhut hai.ense sikhen aj ki adhunik jagat me akal jeene wale bhattiya janmanas.desh ki bejod sankriti ki anokhi mishal ur aj ke samaj ke nayi anukriti ko janam deti hai ye samaj .ati sunder. dhanyavad es ssmaj ko.
आदिवासी भाई इस चैनल को सपोर्ट करे बहुत बढ़िया वीडियो बनाया
Are kyu ni mori sir pura support h
Xxx
Rtyy
पूरी पूजन तो ठाकुर समाज की है।
To क्या हम भील ही है।
Very nice and u are right sir
जय सेवा, जोहार हमारा गोंडवाना समाज, समाज में भील, कोयुतुर,गोंड, परधान,, इसे,, 750,गोत्र है जो की रीती रिवाज और संस्कृति मिलती है, वीडियो अच्छा लगा,, धन्यवाद🎉 आपका देवा घोड़ाम नागपुर,, एम हा,,
I was born in Sindh, Pak. My ancestors migrated around a few hundred years ago from Rajsthan. I am flabbergasted to witness, We still have many similarities. Though Place, language and culture effects its residents. Being an Adivasi, I am glad my tribe is pure from every hierarchical domga which has divided humans.
NRC HOEGI JAB AA JANA BHAI
Me jodhpur rajasthan se vilom karta ham jaghtiya bhil he muje apka video bhut acha lagha mem lekin wo din wapis aa jaygha ki bhilo raj kiya or bhi kareghe thanks mem or aghe parogares karo
a
india matt jana.. wah bheel ko lower caste or dalit kaha jata hay..
boht bura haal hay
@@vivekmeena26357J76By MI
Kitna acha video hai Mari bachpan yad agaya Shanti vor kushi hai. Nato Paisa ka ghamand nato vuch nich kitne shanti log hai mereko bhoht acha laga video dek kar
Thank you for introducing this type of culture and beel tribe
में भी अलिराजपुर जिले से हु। मुझे बहुत अच्छा लगा जय आदिवासी जय जोहार
Wow
The rituals are nicely explained.
This is real india
Thank you very much OCA production which you told the culture of Bhil tribe in such a good way
I thank Vinesh Kumar from Rajasthan Udaipur
This short documentary enlightens my knowledge/illiteracy. Every single minute details the marriage ceremony has a detailed process the pronunciations of the prevailing ceremony are awesome. I though We as Indians never believe in knowing our surroundings. Awesome details
Ramji ke saare dulaare.
Ham hain Bheel Pyare Pyare.
Seeta Maata ko bachaye.
Maharana ke kaam aaye.
Ham hain Hamesha se Bhari.
Sanskriti hamaari badi Pyari.
Jay sri .Ram
ज्योति दीदी बहुत अच्छा लगा आपका यह कार्यक्रम इसी तरह आपको इसमें आप इनका नृत्य त्योहार दिखाई होती और अच्छा वीडियो होता आप इसी तरह सभी जन जाति का वीडियो बनाए आपकी आवाज बहुत आकर्षक है
बहुत बहुत धन्यवाद आपका
बहुत सुंदर अती प्राचीन परंपरा है
अच्छा लगा