Memorable Moments of "Chopra Yatra Sangh"
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 20 ม.ค. 2025
- जय जिनेन्द्र,
दिल की गहराइयों से निकले भाव, खुशियों की सुगंध और मन के उल्लास के साथ, आज हम चोपड़ा यात्रा संघ का एक अनमोल वीडियो आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।
इस वीडियो में हर वो पल, जो संघ में जिया गया, सजीव हो उठा है। इन अमूल्य पलों को यादगार बनाने के लिए हम आपके हृदय से आभारी हैं। आपकी उपस्थिति और सहयोग ने इस संघ में चार चांद लगा दिए।
हम विशेष आभार व्यक्त करते हैं नितेश और नेहा जैन की सुपुत्री धनिका जैन का, जिन्होंने इस सुंदर यात्रा गीत को अपनी लेखनी और मधुर स्वर से सजाया।
आप सभी के प्रति हृदय से धन्यवाद और ख़ूब ख़ूब अनुमोदना।
यदि संघ के दौरान हमारे किसी भी कार्य या शब्द से आपके दिल को ठेस पहुंची हो, तो हम आपसे सच्चे मन से मिच्छामी दुक्कडं कहते हैं।
प्रभु का आशीर्वाद सदा हम सब पर बरसता रहे और हमारा जीवन उनकी कृपा से महकता रहे।
आभार सहित,
चोपड़ा परिवार
#Chopra #Jaintirth #Palitana #Girnar #Spiritual