हमारी आकाशगंगा के अनसुलझे रहस्य

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 28 ก.ย. 2024
  • हमारी आकाशगंगा के अनसुलझे रहस्य #space #galaxy #space #nasa #universe #astronomy #art #science
    #space #nasa #universe #astronomy #art #science #galaxy #moon #stars #spacex #cosmos #astrophotography #photography #earth #love #astronaut #nature #scifi #sky #mars #alien #physics #astrophysics #planets #spaceart #nightsky #artist #spaceexploration #spaceship #milkyway #space #artwork #night #digitalart #moon #earth #star #stars #technology #space #science #nightphotography #universe #galaxy #alien #scifi #nasa #nightsky #planet #astro #cosmos #aliens #design #rocket #elonmusk #planet #solarsystem #digitalart #nebula #spacetravel #sciencefiction #ufo #music #d #artwork #photooftheday #night #outerspace #drawing #cosmology #astro #telescope #star #instagood #technology #illustration #iss #hubble #instagram #light #nightphotography
    आकाश गंगा या क्षीरमार्ग उस आकाशगंगा (गैलेक्सी) का नाम है, जिसमें हमारा सौर मण्डल स्थित है। आकाशगंगा आकृति में एक सर्पिल (स्पाइरल) गैलेक्सी है, जिसका एक बड़ा केंद्र है और उस से निकलती हुई कई वक्र भुजाएँ। हमारा सौर मण्डल इसकी शिकारी-हन्स भुजा (ओरायन-सिग्नस भुजा) पर स्थित है। क्षीरमार्ग में १०० अरब से ४०० अरब के बीच तारे हैं और अनुमान लगाया जाता है कि लगभग ५० अरब ग्रह के होने की संभावना है, जिनमें से ५० करोड़ अपने तारों से 'जीवन-योग्य तापमान' की दूरी पर हैं।[1] सन् २०११ में होने वाले एक सर्वेक्षण में यह संभावना पायी गई कि इस अनुमान से अधिक ग्रह हों - इस अध्ययन के अनुसार, क्षीरमार्ग में तारों की संख्या से दुगने ग्रह हो सकते हैं।[2] हमारा सौर मण्डल आकाशगंगा के बाहरी इलाक़े में स्थित है और उसके केंद्र की परिक्रमा कर रहा है। इसे एक पूरी परिक्रमा करने में लगभग २२.५ से २५ करोड़ वर्ष लग जाते हैं।
    WRITTEN EDITED AND DUBBED BY AYUSH SAINI
    CREDIT
    NASA
    SPACE
    MYSTERIOUS JUNCTION

ความคิดเห็น •