Industrial Security Seals: क्या होता है / क्या फायदा है, कैसे लगाया जाता है?

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 27 ส.ค. 2024
  • सब कुछ जानें इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सील के बारे में
    • सील क्या होता है
    • सील के फायदे
    • सील के टाइप
    • सील का दुरुपयोग
    • सील के इस्तेमाल के समय ध्यान रखने वाली बातें
    Security सील क्या होता है
    सिक्योरिटी सील एक ऐसा डिवाइस होता है, जिसके जरिये कंटेनर, कार्गो, पैकेज आदि को सिक्योर रखा जाता है. साथ ही agar इस सील को तोड़ने की कोशिश की जाती है तो उसका भी पता चल जाता है
    यह अलग-अलग size का होता है
    यह अलग-अलग मटेरियल का बना होता है
    यह लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्टेशन, Banking, Retail आदि में इस्तेमाल होता है
    यह शिपिंग कंटेनर्स, ट्रक, डोर, इक्विपमेंट आदि में खासकर इस्तेमाल होता है
    सील के टाइप
    Bolt Seals:
    Heavy Duty Seals
    शिपिंग कंटेनर्स, ट्रक, ट्रेलर आदि में इस्तेमाल होता है
    यह प्लास्टिक और स्टील मिलाकर बनता है
    यह सील बोल्ट कटर से कटता है , हाथ से नहीं टूटेगा
    Cable Seals
    साइज में बड़ा -छोटा करने वाला फ्लेक्सिबल सील होता है, इसमें मेटल केबल लगा होता है.
    यह कार्गो कंटेनर, हाई वैल्यू शिपमेंट में use किया जाता है.
    Plastic seals
    प्लास्टिक का बना होता है,
    कई तरह से इस्तेमाल होता है: कार्गो बैग, डोर, कंटेनर्स में
    8800270718: vibha
    सील में यूनिक नम्बर अंकित रहता है
    Wire Seals
    Adhesive Labels & Tapes / Sticker Seal
    यह ऐसे स्टीकर होते हैं जब इसके साथ छेड़छाड़ किया जाता है, चिपकाने के बाद उखाड़ा जाता है, तब यह अपना निशान छोड़ देता है. कई स्टीकर सील को उखाड़ने पर VOID लिखा आता है
    यह पैकेज, डॉक्यूमेंट, एक्सेस पॉइंट, कंटेनर डोर आदि पर चिपकाया जाता है
    Padlock Seals
    Traditional Padlock को टैम्पर एविडेंट फीचर के साथ जोड़कर बनाते हैं
    इस्तेमाल: दरवाजे पर, लाकर्स, स्टोरेज यूनिट
    Electronic Seals
    में इलेक्ट्रॉनिक टेक्निक जोड़ कर रियल टाइम मॉनिटरिंग और टैंपरिंग करने पर अलर्ट सिस्टम रहता है
    इस्तेमाल: कॉस्टली कार्गो में इस्तेमाल किया जाता है
    Pallet Seal
    सील क्यों लगाया जाता है?
    1) टैंपरिंग एविडेन्स
    सिक्योरिटी सील के साथ छेड़ छाड़ किया जाता है, तो इसका स्पष्ट एविडेंस मिलता है. यानी कि यह पता चलता है कि किसी ने मटेरियल के साथ गड़बड़ करने की कोशिश की है
    2) डेटेरेन्स: यह चोरी से बचाव का अच्छा साधन है
    3) Traceability: बहुत सारे सील में यूनिक नंबर / बार कोड होते हैं, इससे ट्रैकिंग करना आसान हो जाता है.
    4) रेगुलेटरी Compliances : कई तरह के प्रोडक्ट में क़ानूनी रूप से जरुरी है कि सील लगाया जाए ताकि प्रोडक्ट या शिपमेंट की वैधता बनी रही, उसमें किसी तरह से कोई मिलावट नहीं हुई है. फ़ूड आइटम, दवा जैसे आइटम में खास जोर रहता है.
    5) सामान की सुरक्षा: ट्रांसपोर्टेशन या स्टोरेज के दौरान सामान की सुरक्षा में मदद मिलती है
    सील का चयन करते समय कुछ खास बातों पर ध्यान रखना चाहिए
    1) लेवल ऑफ़ सिक्योरिटी
    2) Use करने में आसान
    3) कॉस्ट
    4) ज्यादा सिक्योरिटी फीचर हो: जैसे इलेक्ट्रॉनिक सील में जीपीएस, टेम्पर डिटेक्शन तकनीक लगा होता है, इससे किसी भी नुकसान होने का रियल टाइम अलर्ट आ जाता है
    5) Compliance requirement
    इंडस्ट्री स्पेसिफिक सील का इस्तेमाल का नियम होता है.
    सील के इस्तेमाल के समय ध्यान रखने वाली बातें
    1) जरुरत के हिसाब से सिक्योरिटी सील का चयन करें
    जैसे शिपिंग कंटेनर के लिए बोल्ट सील / वायर सील विथ बोल्ट का इस्तेमाल करें
    प्लास्टिक बैग कार्गो के लिए प्लास्टिक सील
    2) इस्तेमाल करने से पहले सील की प्रॉपर चेकिंग करना
    टूट-फूट न हो, यूनिक नम्बर सही तरीके से लिखा हो
    3) सील को सही जगह लगाएं ताकि सील को टैम्पर किये बिना कोई माल निकाल न सके
    4) सील लग जाने के बाद अच्छे तरीके से लगा या नहीं, इसे चेक कर लेना चाहिए. साथ ही डॉक्यूमेंट में जो सील नो / टाइप लिखा है, वही सील पर भी होना चाहिए.
    5) सील लगाने के बाद प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन करना चाहिए ताकि डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद सही तरीके से चेकिंग हो सके
    6) जब डेस्टिनेशन पर कार्गो पहुंच जाये तो सील को रिमूव करने से पहले सील को डॉक्यूमेंट से मैच कर लेना चाहिए,
    7) अगर सील में कुछ टैंपरिंग हो तो तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए
    Industrial Security & Safety
    #Talksaboutsecurity
    #security
    #securitybydesign
    #physicalsecurity
    #securityawareness
    #securityconsulting
    #securityequipment
    #securitygadgets
    #securitylatest
    #securitymangement
    #securitymanager
    #securitybestpractices
    #viralvideo
    #alertsecurity
    #alertsecurityteam
    #alertsecurityguard
    #securitycompliances
    gyanenduenu@yahoo.co.in
    channel: industrial security & safety gyan

ความคิดเห็น • 5

  • @kingdanny7864
    @kingdanny7864 หลายเดือนก่อน

    Very important knowledge 👍

  • @surendersinghbeniwal3508
    @surendersinghbeniwal3508 หลายเดือนก่อน

    Very useful and informative video sir 🎉🎉

  • @SantoshKumar-in5pm
    @SantoshKumar-in5pm หลายเดือนก่อน

    Good information sir ji, Thanks for this🎉🎉🎉🎉🎉🎉

  • @kanchanpurkayastha498
    @kanchanpurkayastha498 หลายเดือนก่อน

    Very informative and useful video! Liked it. 👍

  • @RAVIKUMAR-ml7zh
    @RAVIKUMAR-ml7zh หลายเดือนก่อน

    Dear Sir, there is a lot of good information for all security related to seal and this is the type of video we should get.