किशोरी मेला कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पीठ , ब्लॉक सिमलवाड़ा जिला डूंगरपुर राजस्थान
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
- लक्ष्य बना करके पढ़ाई करें तो सफलता निश्चित मिलेगी प्रधान ननोमा
उक्त वक्तव्य कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पीठ में आयोजित शैक्षिक किशोरी बाल मेला एवं वार्षिकोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कारीलाल ननोमा प्रधान पंचायत समिति सीमलवाडा ने दिया उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया की शिक्षा के साथ-साथ अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना नाम रोशन कर इस क्षेत्र को देश में मानचित्र पर अंकित करने का प्रयास करें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस उप अधीक्षक राजकुमार राजोरा ने विद्यार्थियों को बचपन से ही यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और अपने कदम आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया उन्होंने बालिकाओं से कहा कि अपने भाई पिता हो या अन्य रिश्तेदारों को बिना हेलमेट पहने और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाने एवं शराब से दूर रहने हेतु पाबन्द करने का आह्वान किया कार्यक्रम के प्रारंभ में CBEO लक्ष्मण कुमार डामोर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संचालित राज्य सरकार की विभिन्न गतिविधियों एवं बालिकाओं को प्रदान की जाने वाली समस्त सुविधाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शैक्षिक किशोरी बाल मेले की महत्ता पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वर्षा बारिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां बताकर 200 बालिकाओं हेतु भोजन कक्ष के निर्माण की मांग रखी जिसे मुख्य अतिथि ननोमा ने TAD विभाग से पूर्ण करने का विश्वास दिलाया नोडल प्रधानाचार्य अजीत जैन ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित केजीबीवी की 29 छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए शैक्षिक के साथ सह शैक्षिक क्षेत्र में भी नाम रोशन करने के लिए बालिकाओं को प्रेरित किया उन्होंने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को बताया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच गंगा देवी, धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान, उपसरपंच गोवर्धन लाल डेचिया लिखी सरपंच कांतिलाल ,देवेंद्र सिंह सोलंकी ,महावीर सिंह चौहान जीवराम आहरी महेंद्र डेचिया परेश भूता अनिल मिश्रा गोविंद लाल पाटीदार वार्डपंच हितेश पारगी रामलाल यादव एसडीएमसी अध्यक्ष करमचंद रमेश भगोरा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे किशोरी मेले के प्रभारी दिनेश पाटीदार ने बताया विभिन्न काउंटरों पर केजीबीवी की शिक्षिका हेमा सिसोदिया रितु भट्ट वीणा डामोर गंगा कोटेड रेणुका पगी कलावती लोहार भावना पण्ड्या ने बालिकाओं का नेतृत्व किया उक्त कार्यक्रम में 10 विद्यालयों के लगभग 550 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया मेले की तैयारी में हर्षवर्धन सिंह चौहान पियूष चंद्र जैन अनिल पारगी दिनेश लबाना दिनेश मीणा राकेश डामोर मेघा शर्मा मानसीपण्ड्या धनपाल रावत सागरमल मोरी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से भरत गुर्जर रामराय आचार्य बेनी प्रसाद शर्मा जगदीश शर्मा आदि ने सहयोग किया कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोहलिया अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को विभिन्न स्पर्धा व प्रतियोगिता में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 30 प्रतिभाओं का प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन पियूष चंद्र जैन हर्षवर्धन सिंह चौहान ने किया तथा आभार दिनेश पाटीदार ने व्यक्त किया। #school #free #art #drawing