78 वे शहीद दिवस पर 53 यूनिट रक्तदान कर अमर शहीद बीरबल सिंह को दी श्रद्धांजलि

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 29 มิ.ย. 2024
  • 53 यूनिट रक्तदान कर अमर शहीद बीरबल सिंह को दी श्रद्धांजलि*
    किशनगढ। जीनगर समाज के अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया के 78 वे शहीद दिवस पर जीनगर समाज विकास समिति किशनगढ़ के तत्वावधान मे श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन जिला राजकीय यज्ञ नारायण जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया।
    रक्तदान शिविर की विधिवत शुरूआत अमर शहीद बीरबल जी के छायाचित्र के समक्ष सभापति दिनेश सिंह राठौड़ पीएमो राजकुमार जैन व समिति अध्यक्ष नरेंद्र जीनगर सहित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंली दी।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने अपने उद्भौधन मे शहीद बीरबल जी के 78वें शहीद दिवस व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला व रक्तदान को महादान बताते हुए रक्तदान हेतु प्रेरित किया।
    राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय परिसर में आयोजित सभा मे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकुमार जैन व समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात उपस्थित समाज बंधुओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
    हेमंत सोनगरा व गिरिराज दायमा ने अमर शहीद बीरबल सिंह डालिया के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार शहीद बीरबल सिंह ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी, शहीद बीरबल सिंह पश्चिमी राजस्थान मैं गठित बीकानेर प्रजा परिषद के सदस्य थे और सामंती अत्याचारों का विरोध करने व नागरिक अधिकारों के लिए होने वाले संघर्ष में हमेशा आगे रहते थे। अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया आजादी की लड़ाई लड़ते हुए 30 जून 1946 को ब्रिटिश अंग्रेजी हुकूमत की गोलियों के शिकार हुए थे अंततः देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।
    शिविर प्रभारी अशोक सोनगरा ने बताया कि रक्त दाताओं द्वारा 53 यूनिट रक्तदान कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई,रक्तदान हेतु अजमेर व नसीराबाद,डीडवाना से भी समाज जन उपस्थित हुए।
    कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एव किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के पुत्र युवानेता सुभाष चौधरी उपस्थित हुए एवं रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
    चिकित्सा प्रभारी राजेश पवार ने रक्तदान पर अपने विचार प्रकट किए एव रक्तदान के लिए जागरूक किया।
    डॉ. रवि कुमार जीनगर ने युवा वर्ग को रक्त दान के फायदे बताए और रक्तदान हेतु आग्रह किया।
    अंत में समिति के सचिव चैनसुख दायमा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित किया एव प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग कर्ताओ का अभिवादन व्यक्त किया।
    मंच संचालन धर्मीचंद सोनगरा ने किया,इस दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय शहीद बीरबल अमर रहे से गुंजानमय हो गया।
    कार्यक्रम में अंबेडकर विचार मंच के पधाधिकारियों ने पहुंच कर शहीद बीरबल जी को श्रद्धांजलि दी।
    कार्यक्रम के पश्चात् जितेंद्र गहलोत के निवास स्थान पर वृक्षारोपण किया गया।
    इस दौरान कार्यक्रम मे
    समिति के संरक्षक प्रहलाद चौहान, लालचंद सोलंकी, हुक्मीचंद आसेरी,श्यामलाल सोनगरा,जितेंद्र गहलोत ,नसीराबाद से भाजपा पार्षद महेंद्र डाबी,जयराज डाबी,पत्रकार श्याम सिंह सांखला, लक्ष्मीनारायण चायल,सत्यनारायण राठौड़, मूलचंद चायल,नरेंद्र सांखला, कैलाश सांखला,नोरतमल सिसोदिया , सुंदरलाल आसेरी,पवन डाबी ,गणेश दायमा, कुलदीप सांखला,गणेश चंदेल,किशन खत्री,अनिल आसेरी, कैलाश कछावा,कैलाश आसेरी,मोहित कुमार खत्री ,किशोर चितारा, मुकेश कछावा,राहुल आसेरी,राजू खत्री ,त्रिलोक राठौड़,विकास आसेरी,किशन चौहान लालचंद डाबी,ब्रजमोहन पंवार निखिल सोलंकी,रूपेश दायमा,हर्ष सोनगरा राहुल पंवार एव मातृशक्ति सहित सेंकड़ों समाज जन उपस्थित रहे।

ความคิดเห็น •