अंतरराज्यीय गैंग के 7 बदमाश पकड़े, चोरी का सामान खरीदने वाला ज्वेलर भी गिरफ्त में ASP ने किया खुलासा

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 26 มิ.ย. 2024
  • अजमेर के गेगल थाना इलाके में अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का पर्दाफाश हुआ है। गेगल थाना पुलिस में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 1 ज्वेलर को भी अरेस्ट किया है।
    साथ ही बदमाशों से 2 कार और सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों की नकदी भी बरामद की है। इन बदमाशों ने 24 से ज्यादा वारदात कबूली है। गुरुवार को मामले का खुलासा एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक शर्मा ने किया।
    गेगल थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक शर्मा ने गुरुवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों से एक बोलेरो और एक बलेनो गाड़ी जब्त की गई है। साथ ही इनसे 60 ग्राम सोने के जेवर, 6 किलो 550 ग्राम चांदी की सिल्लियां और जेवरात बरामद किए गए हैं। साथ ही 2 लाख 22 हजार 220 रुपए की नकदी भी बदमाशों से मिली है। इनके अलावा 1 ज्वेलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो इन बदमाशों से चोरी का माल खरीदता था।
    एडिशनल एसपी शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुष्कर बाईपास पर एक बिना नंबर की बलेनो और बोलेरो कार में सवार कुछ लोग गाड़ियों को खड़ी कर वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो ये सभी बदमाश पुलिस को देखकर कार में सवार होकर भागने लगे। पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में बलेनो कार पलट गई, जिसे पर पुलिस की टीम ने बलेनो सवार सातों बदमाशों को धर दबोचा।
    ज्वेलर से बनवाते थे सिल्लियां इन 7 बदमाशों में ईश्वर, रामसिंह, मिश्रीलाल उर्फ प्रहलाद, गणपत, प्रेमचंद, गोपाल, मनोज सभी निवासी चित्तौड़गढ़ शामिल है। इन बदमाशों ने पूछताछ में बलेनो कार को चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं इलाके के गांव ठुकराई गांव से चुराना बताया। दूसरी कार बोलेरो को वारदात के लिए किराए से लाना बताया। साथ ही बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि चोरी करने के बाद चुराए हुई सोने-चांदी की ज्वेलरी को सुनार मुकेश कुमार निवासी भीलवाड़ा से गलवाकर कर सिल्लियां बनवाकर और खर्चे के रुपए ले लेते थे। बाद में इन सिल्लियों को बाजार भाव के हिसाब से बेच देते थे। इनसे पूछताछ के बाद आरोपी ज्वेलर मुकेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
    बदमाशों ने वसूली कई वारदातें
    पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अजमेर व अन्य जिलों में करीब 5 महीनों में 24 से ज्यादा वारदातें कबूली। जिसमे राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन, चित्तौड़गढ़, दूदू समेत अन्य जिलों में वारदातें करना कबूला। इन सातों बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है।

ความคิดเห็น •