जय श्री सीताराम बापू के श्री चरणों में सादर प्रणाम, श्री रामजी का आशीर्वाद सदैव आप पर वना रहें विश्वासजी, आप के विचारों एवं व्यक्तित्व में सनातन धर्म की पूर्णता हैं एवं वाणी में जो मिठास हैं स्वमं माँ सरस्वती की देन हैं। "इस राष्ट्र को आप जैसे महान व्यक्तित्व की कल भी आवश्यकता थी, आज भी हैं और कल भी रहेंगी"। आशा हैं, आप अपने विचारों को, सूर्य के प्रकाश की तरह निरंतर फैलाते रहें।।
परम पूज्य मोरारी बापू को तो संगम की रेती प्रयाग में सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।विश्वास जी न जाने कब आपको सुनने का सौभाग्य मिलेगा।इतने सरल शब्दों में इतना गूढ़ ज्ञान आँखों की कोर गीली हो जाती है ।बापू जैसे संत आपको सुनकर भाव विभोर हो जाते हैं। नमन है उस मां जिसने कुमार विश्वास जैसा रत्न संसार को दिया है।साधुवाद....
शब्दो के बाजीगर कहे, जादूगर कहे, आपकी विद्वता की तारीफ जब स्वयं बापू कर रहे हैं, उन्होंने सिर्फ तारीफ ही नही की , आत्मा से गदगद हो आशीर्वाद प्रदान किया है, अब आप भी मदन जी की श्रेणी के हो गए हैं। इस काव्य पाठ को सुनने मात्र से हर बार कुछ नया ज्ञान मिलता हैं। आप हमेशा खुश रहे, हिंदी साहित्य को अमरत्व प्रदान करते रहे।
आपकी इस महान विचारधारा के लिए मेरे पास शब्द ही बौने पड़ गए । आप दीर्घायु हों और आपके ऊपर माँ सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहे ताकि आप भारतवर्ष के युवाओं को शास्त्र और संस्कार का ज्ञान देतें रहें। इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ ।
ब्राह्मण तो बहुत देखे मैंने लेकिन अपने समकालीन जीवन में एक द्विज और पंडित के रूप में सिर्फ दो शख़्सियतों की स्मृति आजीवन शेष रहेंगे मेरे मन-मस्तिष्क में-एक राष्ट्रसुत पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी और दूसरे पंडित कुमार विश्वास जी ईश्वर की असीम अनुकंपा रही मुझपे कि इन दो सर्वकालिक विभूतियों को देखने,सुनने और जीने का अवसर मिला सादर प्रणाम करता हूँ
जय श्री राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम रामराम राम राम राम राम राम राम
आदरणीय जगतगुरू श्री श्री श्री कुमार विश्वास जी को सादर प्रणाम।। आपका प्रवचन जब सुनता हूँ तो आंखोमें पाणी आ जाता हैं। इस कली युग मे आपही हो जो लोगों को सही मार्ग बता रहे हो।जय हिन्द।जय विश्वास।।
मैं आपकी रचनाएँ और अपने अपने राम प्रोग्राम बार बार सुनती हूं। सत्संग का आनंद है इनमें।आपका ज्ञान आपकी गायन शैली आपकी भाषा शैली अदभुत है। आपको ईश्वर सदा सुखी रखे।🙏
कुमार विश्वास को मैं पहले तक नही सुनता था। लेकिन इनके विचार और बोलने की अदुतीय प्रतिभा से मन मे जिज्ञासा हुई आपको सुनने की, जिससे हमारे मन मे जीवन मे एक नई प्रतिभा का संचार हुआ।
बहुत दिनों बाद कुछ ऐसा देखा है आपकी बोलने का तरीका आपका ज्ञान आपको बहुत अलग बनाती है क्या क्या बात बोल देते है जितनी बाद सुनता हूँ उतना ही आप दिल जीत लेते है
जब तुम राम हमारे तब मन हनुमान तुम्हारा जब तुम श्याम हमारे तब मन बांसुरी तुम्हारी अब फिर बचा क्या हमारा? बापू तो फरिश्तों में से एक है आप भी उन जैसे ही नेक है। आप जैसी हस्ती हमारे जीवन काल में मनुष्य रूप में मिली हमारा यह सौभाग्य है। 😌🙏🙏🙏🌹🌹🌹
कुमार विश्वास नि:सदेहं आज के दौर के सबसे बेहतरीन कवि है। उनकी वाणी में ओज है। इतना अच्छा बोलते है कि सुनते रहने का मन करता है। मेरा सौभाग्य है कि मै आपके दौर का श्रोता हूं आपको सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आपका काव्य सफल तो था ही परंतु आज आप और आपका काव्य दोनों ही देवत्व को प्राप्त होगये।...युवान विश्वास को अशेष शुभकामनाएं एवं बापू के श्रीचरणों में अशेष नमन।
हे सरस्वती पुत्र ब्राह्मण शिरोमणि आपके कवित्व को सादर नमन करता हूं। आप हिंदी ही नहीं वरन हिंदुस्तान की आन बान शान हो। जय मां भारती आपको और यशस्वी बनाएं।
Sir i literally have tears in my eyes while listening. आपके शब्द हमारी संस्कृति और परंपरा को सम्पूर्ण न्याय देते है। गर्व होता है हमें ऐसी धारा ऐसी संस्कृति में जन्म लेकर । और गर्व होता है आपको अपना कह कर ।
करीब चालीस साल पहले गाजियाबाद के रामलीला मैदान में कुमार विश्वास को कविता पड़ते देखा था। शायद उस समय ही ये नये नये ही कविसम्मेलनों से जुड़े थे। उसी समय सुनकर व देखकर ऐसा महसुस हुआ था कि इनकी उड़ान ऊँची रहेगी। सो महान संत श्री मुरारी बापु के सामने प्रस्तुति देते हुऐ देखकर और बापु जी के इनके प्रति विचार सुनकर मुझे वो दिन याद आगया। ये सब गोड गिफ्ट ही है । धन्यवाद।
मर्मस्पर्शी एवं भावविभोर कर दिया, भ्राता आपके ह्रदय से निकले शब्द । बापू तो एक महान संत है और उनकी शून्य दृष्टि इस बात का प्रमाण है । ईश्वर की कृपा आप सभी पर बनी रहे।🙏🙏💐
Hindi sahitya ke ojaswi kavi Vishwas ji ko salute karta hui ; kavita ke saath saath inka explanation ? Adbhut hota hai ; good going sir Aap hindi sahitya ke na bhuto na bhawishyati sirf aur sirf AKELE kavi Hain;
Respected Sh. Kumar Vishwas Saheb, Aaj Maine jitna bapuko prassan dekha, Jo aanand unke mukh par tha, Voh aanand kabhi nahi dekha tha. Aur Kai log bhi aapki kavya panktioka raspan kar rahe the, vah Sab bade bhagyashali hai. Aapka darshan karne ek bar jaroor aaunga. Jay shree Krishna, Jay shree Ram, Jay jinendra ! Sunilkumar N. Doshi.
आज के समय में आप जैसा कोई नहीं है आप पर प्रभु श्री रामचन्द्र जी की असीम कृपा है.. आप हमारे धरम के लिए oxygen हैं जो अभी तक धरोहर को ज़िंदा रखे हुए हैं.. जै श्री राम
ये भी हमारा पुण्य नहीं हो सकता ,,,, हमारे पूर्वजों के पुण्य का ही परिणाम है कि आपके जीवन -समय में हमने जन्म लिया और हमे आप को सामने से सुनने का मौका मिला ।।
meri life ka Sabse best video h ye.........es baat ka hamesha dukh rahega ki Mai essse live nhi sun paayi.......dr.sahab aur bapu.........hum Dhanya ho Gaye........aapne Jo Anand diya.......ek ek Shabd anter mnn Ko bhigo diya h.......
श्री कुमार विश्वास : आपके अंदाज़ में कवितायेँ पढ़ने वाला , सञ्चालन करने वाला, साहित्य की बातें करने वाला , ज्ञान रखने वाला अब मिलना दुर्लभ है। आप जैसे अगर कोई प्राचीन कल में रहे होंगे तो उनकी केवल कहानियां ही सुनी जा सकती है पर हम भाग्यशाली है की आपको हम सब ने अपने जीवन में प्रतक्ष्य देखा और सुना। सत सत नमन।
आपको सुनने के पश्चात ह्यदय प्रफुल्लित हो जाता है आपकी वाणी में प्रेम , उपासना, भक्ति ,रस और सब का वर्ण एन मिलता है आप हिंदी को जिस शिखर तक ले कर जा रहे है वो काबिले तारिफ है आपके चरणों में प्रणाम👃👃🙏🙏
कुमार सर क्या लिखूं? अफसोस है कि मैं आप जैसा ज्ञानी नहीं हूं, ना आपके जैसी लिखपाने कि कला है। आपके भाषा कौशल पर मनसे मुग्ध हूं। मुन्तसिर साहब के साथ आपको सूना, तब पता चला के आपकी साधना बहोत है। जो सच है वो बोलने की आपकी आदत है।यही बात बहोत प्रभावित करती है।सर आपके पैरों की धूल बराबर भी बोलना आए तो बहुत बड़ी बात होगी। ईश्वर आपको लंबी व निरोगी आयू दें। मां शारदा ऐसे ही सदा आप पर प्रसन्न रहें।
अद्भुत और अलौकिक शब्दावली कुमार जी, मैंने आपकी एक कविता बहुत बार सुनी कि कोई दिवाना कहता है, और आंज मंदाकिनी की पावन भूमि पर आपके व्याख्यान और कविता ने मुझे मोहित कर लिया। आप सचमुच वर्तमान में महाकवि हों।
शब्दों के जादूगर है आप।कोई आप से खफा हो भी कैसे सकता है।इस युग के महान शब्द कार है आप।आप हिन्दी और हिंदुस्तान की ख्याति को उस जगह कर लगे जहा सारे कवियों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी।आप एक कुशल वक्ता और इस युग के दिनकर है। सर मै आप का बड़ा प्रशंसक हूं।मै सौभाग्यशाली हूं कि आप देख पाया हूं और साक्षात सुन भी पाया हूं बिहार पटना में। सर को मेरा प्रणाम। जय हिन्द जय भारत जय मां हिन्दी
जब जब हिन्दी सुनने का मन हो तो, कुमार विश्वास को सुन लेता हूं। वरना हिन्दी अपने ही देश में परायी हो गई है। TH-cam पर तो टूटे फ़ूटे English और गाली गलौज करने वालो की होड़ लगी है।। हिन्दी बोलने सज इनकी बेज्जतती होती है।
कुमार विश्वास जी आपके इस वक्तव्य को सुनकर में निशब्द हूँ ।।आप जैसा वाकपटु ओर हाजिर जवाब व्यक्ति मेने आजतक नही देखा आप पर माँ सरस्वती की पूरी कृपा है।। आपको कोटि कोटि प्रणाम श्रीमानजी
ना योगियों के ध्यान हो अहम जड़े ज्ञान में नहीं हो इतनी सुंदर अभियक्ति है आपकी कि उसकी प्रशंसा के लिए शब्द कहाँ से लायें समझ नहीं आता परंतु आप अपने शब्दों से हम सबको युगों युगों तक यूँ हीं मर्गदर्शित करते रहें ऐसी ईश्वर से सदेव एवं सतत् प्रार्थना है।। कभी जीवन में आपके चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी भी ईश्वर से प्रार्थना है🙏🏻
कुमार विश्वास सर माँ शारदा आप पर ऐसे हे अपना वरद हस्त बनाये रखे ऐसे मेरी उनसे प्रार्थना है..... आपको सुनकर हमेशा मन और अश्रु उद्वेलित हो जाते हैं और रुकते नहीं, एक एक शब्द औरउससे रचित कवितायेँ हमें प्रेरित करती हैं I बापू द्वारा दिया नाम 'युवान विश्वास' अतिश्योक्ति नहीं आप उसके हकदार हैं
जब कुमार बोले तो गौर से सुनो मेरे यार मैं सारा हिंदुस्तान बोलता है 👌👍 बापू जी का आपको सुनना ओर हाथ हिला हिला कर सहमति देना 👍💪💪ये हिंदी प्रेम और आपका देश प्रेम और बड़े लोगो के प्रति आपका आदर है 👌😍👌
गंगोत्री राम कथा मंदाकिनीय तट पर आपका नाम करण संस्कार हुआ ,,पू ंमोरारी बापूजी द्वारा युवान विश्वास जी,आप महान हिन्दुस्तानके करोडो देश वासियों के दिल मै वसे मुरारी बापूजी ,के बाद आप भी महान ,,सदियों तक रहने वाले ,,कुमार नही युवान विश्वास हैं।
हम तो इस लायक है ही नही,जो आपके द्वारा कही बात का प्रतिउत्तर दे सकें हम तो बस आपको दिल से सुनते है और आपमें खो जाते है निश्चय ही आप इस लोक के नही उस लोक है जहाँ सबसे अंतिम समय में भेंट होता है!
मैनें कभी तुलसीदास जी, कबीरदास जी को गाते हुए तो नहीं सुना पर विशवास जी को सुन ने में वही आनन्द की प्राप्ति होती है। जो तुलसीदास जी, कबीरदास जी को पढ़ कर होती थी। ईश्वर करे आपकी जिहवा रुपी सरस्वती ऐसे ही मानवजाति को आनंदित करते रहे। धन्यवाद
कुमार विश्वास जी आपकी कविता कोई दीवाना कहता है। इसे सुनकर मेरा आकर्षण उर्दू शायरी, हिंदी कविताओं में बहुत अंदर तक बढ़ चुका है। मैं आपका बहुत आभारी हूं कि मैं अपने देश के सबसे बड़ी विरासत को भूल जाता । इस दुनिया में भारत अपनी विरासत को भूलता जा रहा है। और दुनिया हमारी हिन्दी भाषा, योग विज्ञान को अपनाना चाहती है। शुक्रिया, धन्यवाद।।।। आप की वाणी अमर हो जाए।
अद्भुत कवि हैं आप विश्वास जी ।। आपको सुनने के बाद लगता है मन कही खो जाता है ।हजारो कि भीड़ में भी लगता है जैसे आप सुना रहे हों और मैं सुन रहा हूँ ।और कोई है ही नहीं है आस पास ।।
भैया आपके वाणी को सुनकर मन गदगद हो गया मां गंगा की कृपा भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे ऐसे ही आप हम सभी सनातनी यों को अपने विद्या ज्ञान के माध्यम से ओतप्रोत करते रहे सादर प्रणाम कोटि-कोटि प्रणाम
है ईश्वर
क्या शब्द चयन
शानदार कविता गायन
जबरजस्त विद्ध्वत्ता
हर लाइन पर ताली बजाने ओर वाह वाह करने से खुद को रोक नही पाए
धन्य हो आप विश्वास जी
बिल्कुल दिल को छू गया,तन-मन रोमांचित हो आँखों से आँसु झरने लगे।
नई पीढ़ी में हिंदी काव्य के प्रति रुझान पैदा करने वाले कुमार विश्वास को सलाम🙏🙏
बहुत खूब। अगर पूरा परिवार एक साथ मिलकर आपको सुन रहा है और आनंदित हो रहा है तो आप यकीनन आप बधाई के पात्र है। ऐसे ही मिठास फैलाते रहिये। आपको साधुवाद।
आजतक ऐसा कवि सम्मेलन नही सुना।
भाई कुमार विश्वास ईश्वर आपको लंबी आयु दे और मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे
जय श्री सीताराम
बापू के श्री चरणों में सादर प्रणाम, श्री रामजी का आशीर्वाद सदैव आप पर वना रहें विश्वासजी, आप के विचारों एवं व्यक्तित्व में सनातन धर्म की पूर्णता हैं एवं वाणी में जो मिठास हैं स्वमं माँ सरस्वती की देन हैं।
"इस राष्ट्र को आप जैसे महान व्यक्तित्व की कल भी आवश्यकता थी, आज भी हैं और कल भी रहेंगी"।
आशा हैं, आप अपने विचारों को, सूर्य के प्रकाश की तरह निरंतर फैलाते रहें।।
परम पूज्य मोरारी बापू को तो संगम की रेती प्रयाग में सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।विश्वास जी न जाने कब आपको सुनने का सौभाग्य मिलेगा।इतने सरल शब्दों में इतना गूढ़ ज्ञान आँखों की कोर गीली हो जाती है ।बापू जैसे संत आपको सुनकर भाव विभोर हो जाते हैं। नमन है उस मां जिसने कुमार विश्वास जैसा रत्न संसार को दिया है।साधुवाद....
शब्दो के बाजीगर कहे, जादूगर कहे, आपकी विद्वता की तारीफ जब स्वयं बापू कर रहे हैं, उन्होंने सिर्फ तारीफ ही नही की , आत्मा से गदगद हो आशीर्वाद प्रदान किया है, अब आप भी मदन जी की श्रेणी के हो गए हैं। इस काव्य पाठ को सुनने मात्र से हर बार कुछ नया ज्ञान मिलता हैं। आप हमेशा खुश रहे, हिंदी साहित्य को अमरत्व प्रदान करते रहे।
आपकी इस महान विचारधारा के लिए मेरे पास शब्द ही बौने पड़ गए । आप दीर्घायु हों और आपके ऊपर माँ सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहे ताकि आप भारतवर्ष के युवाओं को शास्त्र और संस्कार का ज्ञान देतें रहें। इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ ।
कुमार भैया इस वीडियो को सुन कर सिर्फ आनंद ही नहीं परमानंद की प्राप्ति हुई।।
वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह
बहुत खूब गुरूवर 👏👏👏👏👏❤❤❤
ब्राह्मण तो बहुत देखे मैंने लेकिन अपने समकालीन जीवन में एक द्विज और पंडित के रूप में सिर्फ दो शख़्सियतों की स्मृति आजीवन शेष रहेंगे मेरे मन-मस्तिष्क में-एक राष्ट्रसुत पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी और दूसरे पंडित कुमार विश्वास जी
ईश्वर की असीम अनुकंपा रही मुझपे कि इन दो सर्वकालिक विभूतियों को देखने,सुनने और जीने का अवसर मिला
सादर प्रणाम करता हूँ
जय श्री राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम रामराम राम राम राम राम राम राम
आदरणीय जगतगुरू श्री श्री श्री कुमार विश्वास जी को सादर प्रणाम।।
आपका प्रवचन जब सुनता हूँ तो आंखोमें पाणी आ जाता हैं। इस कली युग मे आपही हो जो लोगों को सही मार्ग बता रहे हो।जय हिन्द।जय विश्वास।।
कुमार भईया आज निशब्द हूँ बस हमारे लिए यही गर्व की बात है कि हम भी आपकी मित्रता की सूची में हैं ये हमारे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है
मैं आपकी रचनाएँ और अपने अपने राम प्रोग्राम बार बार सुनती हूं। सत्संग का आनंद है इनमें।आपका ज्ञान आपकी गायन शैली आपकी भाषा शैली अदभुत है। आपको ईश्वर सदा सुखी रखे।🙏
युग प्रवर्तक ,युग चिंतक और" युग कवि "का अद्भुत संगम।
धन्य हो गए मेरे नैन और आत्मा भी ध्वनि रूपी अमृत में भिगो कर धन्य हो गई।।💐💐
मुझे तो आपके काव्य में सत्संग का अनुभव हुआ है। ईश्वर की कृपा आप पर सदैव बनी रहे यही सद्गुरुनाथ से प्रार्थना है।
कुमार विश्वास को मैं पहले तक नही सुनता था। लेकिन इनके विचार और बोलने की अदुतीय प्रतिभा से मन मे जिज्ञासा हुई आपको सुनने की, जिससे हमारे मन मे जीवन मे एक नई प्रतिभा का संचार हुआ।
बहुत दिनों बाद कुछ ऐसा देखा है आपकी बोलने का तरीका आपका ज्ञान आपको बहुत अलग बनाती है
क्या क्या बात बोल देते है जितनी बाद सुनता हूँ उतना ही आप दिल जीत लेते है
मेरी तो आंख भर आयी, आप ही लोगों के चलते ये पृथ्वी टिकी है। सादर प्रणाम। 🙏
जब तुम राम हमारे
तब मन हनुमान तुम्हारा
जब तुम श्याम हमारे
तब मन बांसुरी तुम्हारी
अब फिर बचा क्या हमारा?
बापू तो फरिश्तों में से एक है आप भी उन जैसे ही नेक है। आप जैसी हस्ती हमारे जीवन काल में मनुष्य रूप में मिली हमारा यह सौभाग्य है।
😌🙏🙏🙏🌹🌹🌹
सच में बहुत खूबसूरत प्रस्तुति |
जब प्यार आत्मीय हों तो कायनात खुद बोलती हैं ....युवान विश्वास 👌👌👌❤❤😘😍
कुमार विश्वास नि:सदेहं आज के दौर के सबसे बेहतरीन कवि है। उनकी वाणी में ओज है। इतना अच्छा बोलते है कि सुनते रहने का मन करता है। मेरा सौभाग्य है कि मै आपके दौर का श्रोता हूं आपको सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Kumar viswvas.2019
आपका काव्य सफल तो था ही परंतु आज आप और आपका काव्य दोनों ही देवत्व को प्राप्त होगये।...युवान विश्वास को अशेष शुभकामनाएं एवं बापू के श्रीचरणों में अशेष नमन।
हे सरस्वती पुत्र ब्राह्मण शिरोमणि आपके कवित्व को सादर नमन करता हूं। आप हिंदी ही नहीं वरन हिंदुस्तान की आन बान शान हो। जय मां भारती आपको और यशस्वी बनाएं।
आप ही जैसे महापुरुषों की वजह से हमारा सनातन सुरक्षित है।।🌸🙏
Sir i literally have tears in my eyes while listening. आपके शब्द हमारी संस्कृति और परंपरा को सम्पूर्ण न्याय देते है। गर्व होता है हमें ऐसी धारा ऐसी संस्कृति में जन्म लेकर । और गर्व होता है आपको अपना कह कर ।
ख़ुदा आपके जैसा हौसला और आवाज़ में मिठास सबको दे ✳️✴️❇️
भैया आज निशब्द हूँ .......कोई इतना ज़बरदस्त भी हो सकता है.....प्रणाम आपको.......गंगा मैया की कृपा आप पर बनी रहे
करीब चालीस साल पहले गाजियाबाद के रामलीला मैदान में कुमार विश्वास को कविता पड़ते देखा था। शायद उस समय ही ये नये नये ही कविसम्मेलनों से जुड़े थे। उसी समय सुनकर व देखकर ऐसा महसुस हुआ था कि इनकी उड़ान ऊँची रहेगी। सो महान संत श्री मुरारी बापु के सामने प्रस्तुति देते हुऐ देखकर और बापु जी के इनके प्रति विचार सुनकर मुझे वो दिन याद आगया। ये सब गोड गिफ्ट ही है । धन्यवाद।
Abhi 40 saal to age nhi hogi kumar vishwas ki.
30 साल हो गया है कुमार भईया को मंच पर आए हुए
अभी 47 वर्ष के हुए हैं
कुमार विस्वास जी आपकी कविता तो हमे सही दिशा में चलने को प्रेरित करती है ,,
आपको और बापू जी को प्रणाम,,।
पूज्य बापू के चरणों का, आपकी पुष्पस्वरुप वाणी से, अभिषेक देख हम धन्य हुए। साधु साधु... 🙏
सर आखिरी क्षण, रहीम जी और तुलसी जी की दोस्ती की मिसाल अद्भुत लगी,
प्रणाम विश्वास भईय्या 🙏🙏🙏
बधाई हो dr. कुमार जी
आपकी कविता सफलता के मुकाम पर है,
जो संतो और भक्तो के समक्ष सुनाने का अवसर आपको मिला
वाकई कुमार विश्वास जी बहुत ही ख्याति नाम शख्सियत हैं। हम सभी हिन्दुस्तानियों को फख्र हैं आप पर।
सर आपकी आवाज में वो गड़गड़ाहट है की मुर्दा भी उठ के बैठ जाए ....सर आपकी आवाज रग रग में एक जीने की इच्छा जगा देती है ।
मर्मस्पर्शी एवं भावविभोर कर दिया, भ्राता आपके ह्रदय से निकले शब्द । बापू तो एक महान संत है और उनकी शून्य दृष्टि इस बात का प्रमाण है । ईश्वर की कृपा आप सभी पर बनी रहे।🙏🙏💐
बहुत सुन्दर प्रस्तुति आदरणीय कुमार विश्वास जी " आप पे हम गर्व करते हैं " ।।
आप ऐसे ही उन्नति पथ पर अग्रसर हों " प्रभु से निवेदन है " जय श्री राम
क्या भैया आप भी ?
बार बार नेत्र गीले कर देते हो
जवाब नही आपकी वाणी का
ज्ञान का भण्डार हो अद्भुत ।
😘💐🇮🇳
Bahut hi sahi baat Bhai
Hindi sahitya ke ojaswi kavi Vishwas ji ko salute karta hui ; kavita ke saath saath inka explanation ? Adbhut hota hai ; good going sir Aap hindi sahitya ke na bhuto na bhawishyati sirf aur sirf AKELE kavi Hain;
बहुत खुशी हुई इस वीडियो को देख कर ,दो महान विभूति एक ही मंच पर देखकर निशब्द हूं आपकी वाणी और बापू के मधुर स्वरों को सुनकर 🙏 राधे कृष्णा 😊
आदरणीय बड़े भाई कुमार विस्वाश जी आप तो एक अवतार हो और हमारे ब्राह्मण समाज की आन बान शान हो
अद्वितीय संदेश प्रदान करने के लिए शत-शत नमन्!
आपकी भाषा शैली बहुत ही अद्भुत है ..
आप जैसे महान लोगों को सादर प्रणाम 🙏
इतनी आनन्द की अनुभूति आज तक कभी नही आज जितनी आपकी वाणी में कविता सुन कर आई!! जिओ मेरे लाल आप जैसे लोगो की जरूरत साहित्य में है!!
Respected Sh. Kumar Vishwas Saheb,
Aaj Maine jitna bapuko prassan dekha, Jo aanand unke mukh par tha, Voh aanand kabhi nahi dekha tha.
Aur Kai log bhi aapki kavya panktioka raspan kar rahe the, vah Sab bade bhagyashali hai.
Aapka darshan karne ek bar jaroor aaunga.
Jay shree Krishna,
Jay shree Ram,
Jay jinendra !
Sunilkumar N. Doshi.
सर आप जैसा वक्ता कवि मैंने दूसरा न सुना, आप को हमने अपने कालेज HBTI कानपुर में 2011 में सुना तब से आप को सुन रहे हैं 🙏🙏🙏
आज के समय में आप जैसा कोई नहीं है आप पर प्रभु श्री रामचन्द्र जी की असीम कृपा है.. आप हमारे धरम के लिए oxygen हैं जो अभी तक धरोहर को ज़िंदा रखे हुए हैं.. जै श्री राम
बापू जी, के expression उनकी अभिव्यक्ति मुझे बहोत पसंद आयी👌💐
जय श्री राम
अति आनन्द आ गया आपकी काव्य रचना सुनकर हिन्दी मे, भगवान कृपा और श्री बापू जी के आशीर्वाद से आप और भी उन्नति करो विश्वास जी🙏
ये भी हमारा पुण्य नहीं हो सकता ,,,,
हमारे पूर्वजों के पुण्य का ही परिणाम है कि आपके जीवन -समय में हमने जन्म लिया और हमे आप को सामने से सुनने का मौका मिला ।।
बेहतरीन अदायगी
लाजवाब मिसरे
साथ साथ मज़हबी तारीख पर पकड़
दिल बाग बाग हो गया
हिंदी के बेहतरीन अशआर सुनकर
कुमार सर आपकी बात पूरे दिल को झकझोर देती है ...आपकी विद्वता को नमन ...आपकी लेखनी को नमन ....हिंदी के अद्भुत रत्न को मेरा बार बार नमन...
निःशब्द
कुमार जी आप से खूबसूरत मंच पर शायद ही कोई हो
पूज्यनीय बापू द्वारा नए नामकरण ' युवान' के लिए साधुवाद,
meri life ka Sabse best video h ye.........es baat ka hamesha dukh rahega ki Mai essse live nhi sun paayi.......dr.sahab aur bapu.........hum Dhanya ho Gaye........aapne Jo Anand diya.......ek ek Shabd anter mnn Ko bhigo diya h.......
श्री कुमार विश्वास : आपके अंदाज़ में कवितायेँ पढ़ने वाला , सञ्चालन करने वाला, साहित्य की बातें करने वाला , ज्ञान रखने वाला अब मिलना दुर्लभ है। आप जैसे अगर कोई प्राचीन कल में रहे होंगे तो उनकी केवल कहानियां ही सुनी जा सकती है पर हम भाग्यशाली है की आपको हम सब ने अपने जीवन में प्रतक्ष्य देखा और सुना। सत सत नमन।
भगवान आपको लंबी आयु प्रदान करे। आपके व्याख्यान सुनने के बाद सुख की अनुभूति होती है। जय जय श्री राम 🚩🚩🚩🚩🙏🙏🙏🙏
आपको सुनने के पश्चात ह्यदय प्रफुल्लित हो जाता है आपकी वाणी में प्रेम , उपासना, भक्ति ,रस और सब का वर्ण एन मिलता है आप हिंदी को जिस शिखर तक ले कर जा रहे है वो काबिले तारिफ है आपके चरणों में प्रणाम👃👃🙏🙏
कुमार सर क्या लिखूं? अफसोस है कि मैं आप जैसा ज्ञानी नहीं हूं, ना आपके जैसी लिखपाने कि कला है। आपके भाषा कौशल पर मनसे मुग्ध हूं। मुन्तसिर साहब के साथ आपको सूना, तब पता चला के आपकी साधना बहोत है। जो सच है वो बोलने की आपकी आदत है।यही बात बहोत प्रभावित करती है।सर आपके पैरों की धूल बराबर भी बोलना आए तो बहुत बड़ी बात होगी। ईश्वर आपको लंबी व निरोगी आयू दें। मां शारदा ऐसे ही सदा आप पर प्रसन्न रहें।
आपको सुनने के बाद ये प्रतीत होता है कि इस सदी के सबसे अनुकूल और अनुपम शब्द को सुन रहा है।
सर धन्य हो जाती हूं सिर्फ आपको सुनकर । अकल्पनीय अदभुत अलौकिक शक्ति है आपके पास श्री राम प्रभु हमेशा आपकी हर इच्छा पूरी करें
अद्भुत और अलौकिक शब्दावली कुमार जी, मैंने आपकी एक कविता बहुत बार सुनी कि कोई दिवाना कहता है, और आंज मंदाकिनी की पावन भूमि पर आपके व्याख्यान और कविता ने मुझे मोहित कर लिया। आप सचमुच वर्तमान में महाकवि हों।
शब्दों के जादूगर है आप।कोई आप से खफा हो भी कैसे सकता है।इस युग के महान शब्द कार है आप।आप हिन्दी और हिंदुस्तान की ख्याति को उस जगह कर लगे जहा सारे कवियों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी।आप एक कुशल वक्ता और इस युग के दिनकर है। सर मै आप का बड़ा प्रशंसक हूं।मै सौभाग्यशाली हूं कि आप देख पाया हूं और साक्षात सुन भी पाया हूं बिहार पटना में। सर को मेरा प्रणाम।
जय हिन्द जय भारत जय मां हिन्दी
जब जब हिन्दी सुनने का मन हो तो, कुमार विश्वास को सुन लेता हूं। वरना हिन्दी अपने ही देश में परायी हो गई है।
TH-cam पर तो टूटे फ़ूटे English और गाली गलौज करने वालो की होड़ लगी है।।
हिन्दी बोलने सज इनकी बेज्जतती होती है।
Momdr8fi
By
वाक़ई ज्ञान का भंडार हैं आप ओर आपकी शब्दों को पिरोने की शेलि का अंतर मन से साधुवाद
आपकी लेखनी आपकी वाणी हे सरस्वती पुत्र सादर नमन आपको🙏
।।राम।।अद्भुत!यह मंच और संगका ही प्रभाव है जो चिर स्मरणीय रहेगा🙏
आज के इस rocking, popping कल्चर में हिंदी कविता के पर्याय है आप। आप से प्रेरणा लेते है हम जैसे रजकण समान शब्दों के herpher करने वाले। आपको सादर नमन🙏🙏
कुमार विश्वास जी आपके इस वक्तव्य को सुनकर में निशब्द हूँ ।।आप जैसा वाकपटु ओर हाजिर जवाब व्यक्ति मेने आजतक नही देखा आप पर माँ सरस्वती की पूरी कृपा है।। आपको कोटि कोटि प्रणाम श्रीमानजी
ना योगियों के ध्यान हो
अहम जड़े ज्ञान में नहीं हो
इतनी सुंदर अभियक्ति है आपकी कि उसकी प्रशंसा के लिए शब्द कहाँ से लायें समझ नहीं आता परंतु आप अपने शब्दों से हम सबको युगों युगों तक यूँ हीं मर्गदर्शित करते रहें ऐसी ईश्वर से सदेव एवं सतत् प्रार्थना है।।
कभी जीवन में आपके चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी भी ईश्वर से प्रार्थना है🙏🏻
Sm smemyk
एक ही दिल हे प्रभु कितनी बार जीतोगे❤🙏
लाजबाब से भी लाजबाब बापूजी को हृदयकी गहराइयों से सादर प्रणाम और कुमार विस्वाश को यथोचित नमन
कुमार विश्वास सर माँ शारदा आप पर ऐसे हे अपना वरद हस्त बनाये रखे ऐसे मेरी उनसे प्रार्थना है.....
आपको सुनकर हमेशा मन और अश्रु उद्वेलित हो जाते हैं और रुकते नहीं, एक एक शब्द औरउससे रचित कवितायेँ हमें प्रेरित करती हैं I
बापू द्वारा दिया नाम 'युवान विश्वास' अतिश्योक्ति नहीं आप उसके हकदार हैं
डॉक्टर साहब आप जैसी प्रतिभा करोडों में किसी एक की होती है, वर्तमान भारत के कवियों के सूर्य है आप।
You r a great kumar Sir
Lp
जो वाणी सन्त को भा जाएं, उस वाणी को जगत में फैलने से कोई नहीं रोक सकता। माँ मंदाकिनी का आशीर्वाद मिल गया आप को इससे ज्यादा और क्या हो सकता है।
👌👌👌👍👍👍
जय माता
जय हो. जय श्री राम। नमन।
काव्य मानव मन का उदगार है.. इसमें संवेदना निर्झर बहती है और बापू इसे बेहतर अनुभव करते है.....जय श्री राम।
Ek hi dil hai Kumar Bhaiya kitni bar jitoge.......
जब कुमार बोले तो गौर से सुनो मेरे यार मैं सारा हिंदुस्तान बोलता है 👌👍
बापू जी का आपको सुनना ओर हाथ हिला हिला कर सहमति देना 👍💪💪ये हिंदी प्रेम और आपका देश प्रेम और बड़े लोगो के प्रति आपका आदर है 👌😍👌
Sr aapka intzar ker Raha hu kab milege aapse
KYA BAAT HAI MAM AP NE KUMAR VISHVAS KE LIYE BAHUT ACHA LIKHA
Hing
@@AjeetYadav-mk7ti no
.
गंगोत्री राम कथा मंदाकिनीय तट पर आपका नाम करण संस्कार हुआ ,,पू ंमोरारी बापूजी द्वारा युवान विश्वास जी,आप महान हिन्दुस्तानके करोडो देश वासियों के दिल मै वसे मुरारी बापूजी ,के बाद आप भी महान ,,सदियों तक रहने वाले ,,कुमार नही युवान विश्वास हैं।
विश्वास जी .. आप एक बेहतरीन व्यक्ति हो.. मेरा निवेदन है आपसे.. आप हमेशा मुस्कुराते रहे और दूसरों को भी आनंदित करते रहे..
इसी तरह..
धन्यवाद..........
जिस प्रकार की उपमा उपमेय का प्रयोग आप द्वारा किया जाता है वो अद्वितीय है।।
आसक्ति - कुमार विश्वास की वीडियो देखबे में।। हाँ ये मेरे साथ हो रहा है।।
सर गर्व होता है आपको सुन के 🥰😍 मातारानी आपको यशस्वी बनाए 🙏🏻
कुमार भैया आपको सुनकर सदैव मानसिक रूप से प्रफुल्लित हो जाता हूँ । ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव ऐसे ही गाते रहें ।
Great ho aap sir
Aapke jesa na koi phle tha na koi bad me Hoga
Yuvao ke sabse bde margdarshak ho aap
Love you sir
बहुत ही अच्छा स्वर कुमार विश्वास आपका कोटि कोटि नमन
श्री कृष्णा जिसने ज्ञान दिया तो गीता जैसा जिसपर हजारों नोबल कुर्बान है
Love you kumar sir
Sir, आप जैसा कोई नहीं है, आप अतुलनीय हैं। माँ सरस्वती साक्षात आपकी जिह्वा पर विराजमान हैं। You are one of my favourite poet.
जय हो मोरारी बापू की जय हो कुमार विश्वास जी की
हम तो इस लायक है ही नही,जो आपके द्वारा कही बात का प्रतिउत्तर दे सकें हम तो बस आपको दिल से सुनते है और आपमें खो जाते है निश्चय ही आप इस लोक के नही उस लोक है जहाँ सबसे अंतिम समय में भेंट होता है!
जब बापू ने ही आपकी तारीफ कर दी तब हमारी तारीफ करना बेमानी है।बापू का आशीर्वाद मिलने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाऐं.....
धन्या हो वो मॉ जिसमें ऐसा सबूत देश को दिया है ! बहुत बहुत आशिर्बाद ,
मैनें कभी तुलसीदास जी, कबीरदास जी को गाते हुए तो नहीं सुना पर विशवास जी को सुन ने में वही आनन्द की प्राप्ति होती है। जो तुलसीदास जी, कबीरदास जी को पढ़ कर होती थी। ईश्वर करे आपकी जिहवा रुपी सरस्वती ऐसे ही मानवजाति को आनंदित करते रहे। धन्यवाद
अद्भुत, अद्वितीय, अकल्पनीय शब्द आपके, मधुर स्वर मंत्र मुग्ध कर देते हैं 👌👌
बहुत प्रणाम ..🙏🙏🇮🇳
padma singh and
सुनो तो सुनता ही रहूँ यही जी करता है ।
Wah
युवान विश्वास......वाह ......क्या बात है......कुमार जी की प्रशंसा किन शब्दो में कि जायें....आप तो लाजवाब हैं..........🙏👍👍👌👌
डॉ, साहब कमाल हो यार याद रखना भारत की शान हो आप अपना ख्याल रखना सर
कुमार विश्वास जी आपकी कविता कोई दीवाना कहता है। इसे सुनकर मेरा आकर्षण उर्दू शायरी, हिंदी कविताओं में बहुत अंदर तक बढ़ चुका है। मैं आपका बहुत आभारी हूं कि मैं अपने देश के सबसे बड़ी विरासत को भूल जाता । इस दुनिया में भारत अपनी विरासत को भूलता जा रहा है। और दुनिया हमारी हिन्दी भाषा, योग विज्ञान को अपनाना चाहती है। शुक्रिया, धन्यवाद।।।। आप की वाणी अमर हो जाए।
अद्भुत कवि हैं आप विश्वास जी ।। आपको सुनने के बाद लगता है मन कही खो जाता है ।हजारो कि भीड़ में भी लगता है जैसे आप सुना रहे हों और मैं सुन रहा हूँ ।और कोई है ही नहीं है आस पास ।।
युवान विश्वास ❤
हिंदी गुरु
हिंदी प्रेमी
हिन्द प्रेम का अद्भुत आदित्य अकल्पनीय स्वरूप युवान विश्वास 👍
विश्वास जी आपने देवभूमि को पुण्य कर दिया।। हर माँ का बेटा तुमसे सीखे ।।
वाह के.वी.जी बधाई हो,आपको तो कई गुना फायदा हुआ एक तो संत का आर्शीवाद मिला,
दूसरा नया नामकरण यूवान विश्वाश , धन्य हो।।🙏🙏
bahut khub
Sir aapko rajneet me vahut jarurat h.
दीदी मैं भी यही सोच रहा था
Bahut hi preranadayak evam hinduvadi vichar ko namashkar
Khya khoob
गुरूजी आप प्रतिभा नहीं युग-प्रतिभा हैं ।
आप जैसे महापुरुष विद्वान युगों में जन्म लेते हैं।🙏🙏
भैया आपके वाणी को सुनकर मन गदगद हो गया मां गंगा की कृपा भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे ऐसे ही आप हम सभी सनातनी यों को अपने विद्या ज्ञान के माध्यम से ओतप्रोत करते रहे सादर प्रणाम कोटि-कोटि प्रणाम