छुक छुक रेलगाड़ी - Chuk Chuk Railgadi
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 19 ม.ค. 2025
- #chukchuk , #chukchukrailgadi , #railgadi , #railgadicartoon , #hindikavita , #hindirhymesforkids ,#hindipoemsforkids, #trainsongs , #trainpoem, #trainpoemforkids, #youtubekids, #choochoo
छुक-छुक करती चली रेलगाड़ी,
खुशियों से भरी ये प्यारी सवारी।
पटरियों पर सरपट दौड़े,
हर सफर में नयापन जोड़ें।
सीटी बजाकर जब ये निकले,
हर दिल में उमंगें पलें।
गांव-शहर को पास में लाए,
सपनों की दुनिया दिखलाए।
खिड़की से झांके नज़ारे सुहाने,
पेड़, नदी, पहाड़, और पुराने।
हर मोड़ पर एक नई कहानी,
रेलगाड़ी संग यादों की निशानी।
बच्चों की हंसी, बड़ों की बातें,
रेल में बसे हैं अनगिनत नाते।
छुक-छुक करती चली रे रेल,
जग भर की खुशियां समेटे झोली में खेल।