बेसिक विद्यालयों की बदलती तस्वीर
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 6 ก.พ. 2025
- बेसिक विद्यालयों की तस्वीर दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है। लगनशील, कर्मठ और योग्य शिक्षक दिन प्रतिदिन शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार कर रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत सुश्री आकांक्षा रावत जी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन शेयर किए जाने वाले बेमिसाल बागपत बाल कहानी पोस्टर के अंतर्गत अब निपुण टीम ने बेसिक शिक्षा की बदलती हुई तस्वीर और स्कूलों के स्वस्थ माहौल को सामने लाने का प्रयास किया है। जिससे अभिभावक यह वीडियो देखें और अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालय में नामांकित कराएं। आप सभी अपने अभिभावकों, स्कूल ग्रुप में इस वीडियो को शेयर करने की कृपा करें। जिससे विभाग द्वारा निर्धारित 6 से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चे का नि:शुल्क शिक्षा के अधिकार हेतु विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन अभियान पूरा हो सके।
धन्यवाद।
#baghpat_news #basiceducationdepartment #basicschool#basiceducation |#basuceducationbaghpat
.
🎉🎉🎉