संत कवि लक्ष्मी सखी का भजन झुमरी Amar Sidhi Bhojpuri Jhumari
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
- "अमर सीढ़ी" ग्रंथ का विमोचन और लोकार्पण
28.06.2022 को संत कवि लक्ष्मी सखी जी महाराज के आश्रम टेरूवां मठ पर सारण के महान संत कवि लक्ष्मी सखी जी महाराज द्वारा रचित और मेरे द्वारा संपादित महान ग्रन्थ "अमर सीढ़ी" का विमोचन अध्यात्म और साहित्य के मर्मज्ञ स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज तथा श्री ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा के कर कमलों द्वारा टेरूवां मठ पर हुआ। लगभग 42 साल बाद भोजपुरी भाषा में रचित इस महान ग्रन्थ का लोकार्पण हुआ है जो क्लासिकल भोजपुरी को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर मठाधीश श्री जनार्दन सखी जी महाराज ने "अमर सीढ़ी "के अमर भजन को गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामि अतिदेवा नंद महाराज ने बाबा के साहित्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और बाबा के आश्रम के नजदीक गरीब परिवार के बच्चों के लिए एक विद्यालय खोलने के लिए पहल की।
"प्रायणिक" पत्रिका के संरक्षक और संस्थापक सेवा निवृत प्रमंडलीय शिक्षा निदेशक श्री ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा ने संत साहित्य पर गंभीर चर्चा की । एसबीआई के सेवानिवृत प्रबंधक श्री अमिताभ पांडेय ने बाबा के मठ से एक आध्यात्मिक वार्षिक पत्रिका प्रकाशित करने के लिए पहल की। इसी गांव के रहने वाले डॉक्टर ललन पांडे जिन्होंने अपना शोध ग्रंथ बाबा के साहित्य पर किया है,ने अपने वक्तव्य में" अमर सीढ़ी" के बारे में परिचय दिया और ग्रंथ की संक्षिप्त भूमिका प्रस्तुत की। अध्यात्म प्रेमी श्री बबन सिंह जी ने बाबा के साहित्य और भोजपुरी को जन जन में प्रचार प्रसार करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
ग्रंथ के संपादक प्रोफेसर अमर नाथ प्रसाद ने संत कवि रचित चारों महान ग्रंथों में प्रयुक्त अध्यात्म और साहित्य पर विशेषकर भोजपुरी के कुछ दुर्लभ शब्दों पर प्रकाश डाला।सेवा निवृत शिक्षक श्री जगदीश शर्मा ने बाबा पर लिखी स्वरचित कविता का पाठ किया।
इतिहास के व्याख्याता डॉ वाल्मीकि कुमार,संस्कृत के विद्वान श्री ब्रजेश मिश्रा,पत्रकार नागमणि जी इत्यादि विद्वान जनों द्वारा बाबा के साहित्य पर प्रकाश डाला गया और आज के बदलते परिवेश में इसके उपादेयता पर जोर दिया गया। मठिया के बगल के गांव फैजलाहपुर के रहने वाले अंग्रेजी के विद्वान डॉक्टर सुभाष राय ने बाबा के कुछ रहस्यमय चमत्कारों की चर्चा की।
इस पावन पुनीत अवसर पर जाने माने आयुर्वेद चिकित्सा के वैद्य श्री मनोज मिश्रा, धर्मानुरागी समाजसेवी बाबू भाई,डॉ श्याम मोहन शाही, डॉ सुबोध कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ मन्नी राम, हिन्दी शिक्षक श्री सर्वेश कुमार , शिक्षक रंजीत कुमार,श्री मुकेश कुमार,राजीव कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पाण्डे, इत्यादि उपस्थित थे।
संत कवि लक्ष्मी सखी बाबा की जय ।
अत्यंत श्रद्धा एवम भक्ति भाव के साथ
प्रोफेसर अमर नाथ प्रसाद
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष
जगदम कॉलेज, छपरा,सारण,बिहार
anpcpr67@gmail.com