Poonam Bhardwaj Live Performance

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 12 มิ.ย. 2022
  • युवा उत्सव सफल आयोजन के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई💐💐
    हमें बेहद प्रसन्नता है कि बोह घाटी के तमाम युवाओं के सहयोग व दानी स्वजनों के सहयोग से एवं उनके दिये हुए महत्वपूर्ण समय और आर्थिक सहयोग से और द्रोनेश्वर महादेव, ख़बरू महादेव, माता स्वर्गद्वारी , केलंग मराली, माता कपर वाली, नाग देवता, माता झरोखे बाली, माता जोताशनी, माता चामुंडा, माँ श्री तल माता, माँ श्री मल्ल माता की पावन नगरी में देवी देवताओं के आशीर्रवाद से बोह घाटी का युवा उत्सव आज तक के इस सबसे बड़े सफलतम आयोजन‌ में से क्षेत्र में एक नया किर्तिमान स्थापित किया है, एक ऊंचा पड़ाव एवं क्षेत्र के युवाओं ने एकता की मिसाल पेश की हैं, तमाम युवाओं ने अपना कीमती समय का योगदान देते हुए दिन-रात एक कर आर्थिक सहयोग को इकठ्ठा करते हुए, उत्सव को सफल बनाने के लिए कार्य किया है में उन सभी युवाओं को अपनी,निष्ठा,समर्पण हेतु नमन करते हुए इस उनके बहुमूल्य प्रयास, और इस सराहनीय उत्सव हेतु दिल की गहराइयों से बधाईयां प्रेषित करता हूं,धन्यवाद देता हूं।
    उत्सव को सफल बनाने में आपके प्रेम,स्नेह, व आर्थिक सहयोग, लिए आप सभी का धन्यवाद । युवा उत्सव में व्यवस्थाओ में सहयोग देने हेतु तथा बैठने की व्यवस्था में,वाहन पार्किंग कराने में, पुरस्कार वितरण में, पूरी व्यवस्था में अनुशाशन बनाए रखने में घाटी के प्रतेयक गांब के युवा का कोटि कोटि आभार।
    सचमुच में आप सभी ने तन-मन-धन व पूर्ण समर्पण भाव से यथार्थ रूप से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है, ईश्वर आप सभी का समाज हेतु यह समर्पण भाव बनाए रखे।
    बोह घाटी के समस्त गांब से आई हुए हमारे क्षेत्र की शान बुजुर्गों का , माताओं के बहनों का, समस्त नारी शक्ति का भी दिल की गहराइयों से आभार ब्यक्त करते हैं जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इस उत्सव का लुत्फ उठाया और दर्शकों के रूप में अपना बहुमूल्य सहयोग व आशीर्वाद देकर उत्सव को सफल बनाय पुनः आपका कोटि कोटि आभार🙏🙏🙏🙏
    🙏 जय बोह घाटी जय युवा शक्ति
  • บันเทิง

ความคิดเห็น • 43