अतुल ही नहीं यही हमारे देश के दलित, गरीब और कमजोर लोगों की यही सच्चाई है, जो दलित सांसद अपने को दलित कहते हैं ओ कहा सो गया है, नवीन सर आपको दिल से सलाम और शुक्रिया।
*यही तेवर, इसी प्रकार के तेवर की ज़रूरत है, सत्ताधीशों, अदालतों से हक मांगने नहीं छीनने वाले तेवरों की ज़रूरत है। इस देश के एससी एसटी ओबीसी यानि बहुजन समाज के नेता नपुसंक हो गए हैं। नवीन भाई आपको दिल से सलाम।*
fir sc st dalit pichde ....mere bhai is desh mei gareeb ki ek hi jaat hai ... woh hai garib... jaati dharam k wajah se hi aaj bhi divide and rule chal raha hai .. desh k saare majboor ... aadivasi, mazdoor, middle class, kisan, padha likha yuva aur jawan ... fir haq cheen na hoga.
@@shailnair2243 कभी गरीब ब्राह्मण या ठाकुर या कथित सवर्ण जातियों के किसी दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका गया है। या फिर कभी मूंछ रखने, घड़े से पानी भरने, किसी दलित पिछड़े की खाट पर बैठने पर, या इन जातियों का कभी सामाजिक बहिष्कार किया गया है। मेरे भाई आरक्षण गरीबी हटाओ अभियान नहीं है बल्कि सामाजिक असमानता दूर करने का विधान है। गरीबी दूर करने के बहत सारे प्रोग्राम सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है।
नवीन जी जैसे पत्रकार गरीब दलित वंचित की मजबूरी को समझते हैं और उनकी आवाज़ बनते हैं वरना गोदी मीडिया भ्रष्ट सत्ताधीश भ्रष्ट और हृदयहीन तंत्र ऐसे लोगों की कहाँ परवाह करता है।
योग्यता होने के बावजूद बच्चा पढ़ ना पाए अत्यंत दुखद और चिंता जनक हम सब मदद को तैयार है अतुल इतना होशियार बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए डिग्री मिलनी चाहिए अतुल का अधिकार है सरकार को मदद करनी चाहिए हार्दिक शुभकामनाएं अतुल आपका सपना साकार हो 🤞🤞🤞👍👍
नवीन भाई नमस्कार अतुल का यह खबर सुनकर दिल को झिंझुर दिया है आपका न्यूज़ सुनते सुनते दिल रो रहा है और आंखों से आंसू जरोकतार निकल रहा है मेरे शायद मुझे आज रात नींद भी नहीं आएगी काश ऊपर वाला इससे गरीब नही बनाता देश का सिस्टम इतना ज्यादा भ्रष्ट है शब्द नहीं है कि मैं क्या बोलूं क्या पोस्ट करूं इस अतुल मजबूर बेबस के लिए अल्लाह से दुआकरता हूं सुप्रीम कोर्ट के dy चंद्रचूड़ साहब इस गरीब दलित को इंसाफ चला दिलाएं
आज से 25-30 साल पहले तक ज्यादातर लोग सरकारी स्कूल में पढ़ते थे,सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाते थे,सरकारी स्कूलों में हर विषय के शिक्षक होते थे और अस्पतालों में हर रोग के विशेषज्ञ पर धीरे -धीरे स्कूलों और अस्पतालों को फाइव स्टार होटल्स में बदल लिया गया है,जिसमें गरीब के लिए कोई जगह नहीं है।😬
अतुल अगर 17000 ₹ न होने के कारण क्वालीफाई करने के बावजूद आईआईटी ज्वाइन नहीं कर पाता है तो ये हार केवल अतुल की नहीं है बल्कि भारत देश की है। इतनी कमजोर स्थिति के बावजूद अगर अतुल ने IIT Qualify किया है तो बंदे में बहुत कुछ है। सरकार और सिस्टम के लिए विचारणीय एग्जांपल है कि असल टैलेंट को कैसे खो देने वाली व्यवस्था है ये!
शिक्षा को महंगी करने सरकार की नीति है ताकि सभी गरीब और खास करके दलित,महादलित का छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रहे।सरकार के पास रोजगार देने की कोई योजना तो है नही पकौड़ा तलने को रोजगार करने की सलाह देते हैं।
साहब आप तो इतना बोल मेरा तो दिल ही बैठ गया क्या इस भारत में ऐसा कोई सपूत नहीं था हमें शूद्र में भगवान सिर्फ ठोकर खाने के लिए जनमया है ऐसा भगवान को इस समाज को दूरी बना लेना चाहिए।
*अब सब के सब आरक्षण विरोधी कहां पर चले गए हैं? इस देश में एससी एसटी ओबीसी यानि सम्पूर्ण बहुजन समाज के साथ सदियों से हजारों सालों से यही तो सब होता आ रहा है और आज़ भी जारी है। इन नाकाम हाकिमो ने बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को और अब इस नौजवान अतुल के सपनों को ज़मीन में दफ़न कर दिया है।* 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
एक साधारण पत्रकार ,जब किसी उस आदमी की ,आवाज़ जिसे दुनिया ने नकारा ठुकराया , सरकार से उसकी ही आवाज़ बनकर हुक्मरान से, हाकिमों से इस हृदयविदारक सवालों के बौछार उनके दरबार में करता है तो लाखों रुपए शुल्क वाले वकीलों पर भी भारी पड़ जाता है,और सबको अपने दायित्वों कर्तव्यों की हुई चूक प्रायश्चित स्वरुप का विषय बन जाता हैं । जब तक ऐसे पत्रकार हैं हमारे चौथे स्तंभ पर कलंकित नहीं हो सकता। नवीन भाई 🙏। जय हिंद जय भारत 🇮🇳।
अतुल कुमार ने आर्थिक संकट से जूझते हुए किये संघर्ष को बड़े आदर के साथ के साथ प्रणाम और ढेरों शुभ कामनाओं सहित आशीर्वाद कि इन्हें आईआईटी में प्रवेश अवश्य मिलेगा / * धन्यबाद "
बहुत दर्द भरी कहानी है पिछले 10 साल से भारत की शिक्षा का येही सिस्टम बनाया है की गरिब sc,st obc के होनहार बच्चे ना पढे लानत है देश 5 ट्रेलियन ईकॉनौमी का ओर विकसीत भारत पर अतुल को मेरी शुभकामनाएं एशस्वि भव💐💐👍🇮🇳
नवीन भाई बहुत बहुत साधुवाद इसके जिम्मेदार समाज के लोग भी हैं जो बड़े बड़े आयोजन करते हैं दुसरे समाज के देखा देखी उन आयोजक संस्था को चाहिए कि होनहार गरीब छात्रों की मदद करें हम पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे 😢😢😢
بھائی جان میں اپ کے جذبے کو سلام کرتا ہوں بہت ہی سچائی اور ایمانداری کے ساتھ اپ اپنی بات کو رکھتے ہیں اللہ تعالی اپ کو ہمیشہ خوش اور سلامت رکھے اپ کو اباد رکھے اپ کی فیملی کو خوشگوار ماحول عطا فرمائے امین
न्याय भी मिलेगा और 17के जगह 17लाख मिलेंगे लोग उन्हें आर्थिक सहयोग के लिए लोग तत्पर हैं हम आवाज उठाने के लिए आप का धन्य वाद करते हैं और उन सभी भाईयो का आभार जो आर्थिक सहयोग की इच्छा जताई है❤❤❤❤❤🙏🙏🙏🕉️🕉️🕉️🕉️💐💐💐♥️♥️♥️🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏
यह गरीबों के साथ यही करते आए हैं इन पूंजीवाद ही चाहिए गरीबों से कोई मतलब है इनक का सिर्फ सत्ता सुख भोगना है एस करनी है विदेश में घूमना है गरीब बढ़कर वोट दिए थे अब भोगो इनको सिर पर बिठाया है पनौती को आज उड़ीसा में क्या हाल कर रखा है
सच्चाई दिखाने के लिए धन्यबाद! ये वीडियो अंदर से हिला दिया! इक्सवीय सदी में हमारे समाज तेजस्वी बच्चा 17500 रुपये नही जमा कर पाया! अफ़सोस बेहद् दर्दनाक! अंदर से झकझोर दिया!
नवीन भाई आपका दर्द में समझ रहा हूं जब तक जनता जागरुक नहीं होंगे इनके झूठ हिंदू खतरे से बाहर नहीं निकालेंगे जनता सबक नहीं सिखाएगा तब तक कुछ नहीं होने वाले और हिंदू ना खतरे में है ना था ना कभी होगा यह एक झूठ आडंबर है बनाया हुआ है
यही सच्चाई है इस देश के system की । उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से बच्चे को न्याय मिलेगा । सुप्रीम न्यायधीश चंद्रचूड़ सर निवेदन है कि इस ग़रीब दलित मेधावी बच्चे को IIT में दाख़िले हेतु उसके पक्ष में फ़ैसला देंगे । 🙏🙏
अपने देश के नागरिकों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना किसी भी देश की सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए, तभी वो देश तरक्की कर सकता है।पर इस सरकार की प्राथमिकता धर्म के आधार पर नफ़रत फैलाकर सत्ता सुख हासिल करना है।😬
यही है सच्चाई इस देश की, कहा जाता है की उम्मीद पर दुनियां कायम है। सारे सिस्टमों से नाउम्मीदी के बाद, आप जैसे लोग, ही उम्मीद की किरण बाक़ी रखते हैं। इस महान कार्य के लिए, आप को सादर नमन।
आपने ये न्यूज पहले क्यों नहीं दिखाई । मैं किसी भी स्टूडेंट की मदद के लिए हमेशा तैयार हूं। में जातिवाद में विश्वास नहीं रखती हम एक ही ईश्वर की संतान है।सब मेरे अपने है।हमारी एक ही जाति है मानवजाति।अभी भी उसके एडमिशन का कुछ हो तो कॉन्टैक्ट करें।
गरीबों के हक व न्याय के लिए आवाज देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए आप को सलाम शास्त्रीगल साहब लेकिन सबसे बड़े गुनेहगार उस समाज के सांसद विधायक अधिकारी कर्मचारी भी हैं जो 17 हजार के लिए होनहार बच्चा दर दर ठोकर खाना पड रहा है नपुंसक मानसिकता की हद हो गई साहब
केवल नेता, बिजनेस मैन लोगो के बच्चे को लाभ मिलेगा उनके बच्चे देस क्या विदेशों में भी लाभ उठा सकेंगे गरीब लोगो के बच्चे सरकारी पराइवेट लोगो को कुछ भी नहीं मिलेंगे
अव्वल तो गरीब और दलितों को पढ़ने ही नहीं दिया जाता जैसे तैसे कोई पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की सोचे तो उसे यह सिस्टम हरा देता है हमारे जनप्रतिनिधि और कर्णधार के लिए यह कहानी चुल्लू में डूब मरने वाली कहानी है।
अति साधारण लोगों के लिए हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट पहुँच ना भी आसान तो नहीं है जो तुरंत पहुँच जाता, उसकी परिस्थितियों को ध्यान नहीं दे पाये न्याय करने वाले।
दुख इस बात का है कि मरा हुआ सिस्टम जागेगा कैसे। जब कागजों में गरीबों को लपेटा जाता है और अमीरों के लिए करोड़ों की माफ़ी दी जाती है, तो फिर कैसा लोकतंत्र? गुलाम भारत के गरीब गुलाम ही रहेगा अगर आजाद होने की कोशिश की तो हमारा दो रंगा सिस्टम रौंद डालेगा।
अरे मेरे भाई,,एक बार नेशनल दस्तक या अंबेडकर नामा या आर्टिकल 19पर एकबार अपील कर दिया होता,,,अगर संभव हो अब भी कुछ किया जा सकता है तो प्लीज़ कन्फर्म करिये,,, पूरी फिस भर दुंगा।😢😢😢।
संघर्ष करना होगा सिस्टम हमारे विरुद्ध है तो और मजबूती से संघर्ष करना होगा सोशल मीडिया के जमाने में समाज एक नहीं हो सका इससे बड़ी गलती और क्या होगी एक मजबूत सामाजिक संगठन की जरूरत है प्रतिभा को निखारो आर्थिक सहयोग के लिए उचित कांटेक्ट नंबर तैयार किया जाए
देश की संपत्ति को प्राइवेट हाथों में ऐसे बेंच दिया जैसे पिताजी का माल हो जैसे माताजी दहेज में लाई हो पनौती
वोट तो जनता ने दिया,240 देनेवाले अंधे अभी भी हैं
@@kaniyaguruLafdebaaz-uz7ovsab evm ka khel hai ... warna 100 mei nipat jaata
Andhe,
Public ne 240 nahi diya hai balki Supreme court aur worst election commissioner ne diya hai,
Public to dane- dane ko muhtaj ho rahi hai 😢😢😢
👌👌👌👈
इस में सभी से हाथ चुनाव आयोग का है सभी संस्थाओं में इन लोगों का ही कब्जा है
ऐसी सिस्टम गरीबो को अनपढ़ ही रखेगा ताकी मंदिर मे घंटा बजाय 😊😊😊😊😊
Mandir mey b allow nai bichare dalit !!
Shame on punjiwadi systems of India
Atul का बैंक खाता जारी की जाय।ताकि उसकी मदद की जा सके।
JARUR
USNE KHUB MAHNAT SE PADHA HOGA TABHI ITNA ACHA SCORE KIYA
Please share bank ac with details, so ppl can help whatever they can
अतुल की फीस यदि अब भी दंड शुल्क के साथ जमा होकर दाखिला मिलता है तो अपना खाता जनता के सामने पेटीएम के लिए लिखें, कोई मनुवादी मदद नही करेगा ,
बिलकुल,,उसका खाता नंबर ,,,एक वीडियो के साथ ,,,आना चाहिए
Yes
विद्यार्थी को अॅडमीशन मीलना चाहिए।फ्रि शिक्षा होनी चाहिए
रुला डाला सर जी बहुत ही दर्द भरी कहानी है सैल्यूट है सर जी आपको समाचार के लिए
Desh ke sare neta ke muh par tamacha hai.
😢😢
Naveenji, crowdfunding is the way to go. Make a video for kids to know about this and alternative careers too
ये बात सुनकर दिल जल गया l भारत के सभी sc st अभी तो जागो l अपने हक और सम्मान के लिए लड़ो l जागो 🙏🙏🙏
देश बदलने आए थे कमबख्त भेष बदलने में लगे हुए हैं पनौती
❤😂🎉😢😮😅😊 5:22
कमबख़्त नाम बदलने में लगे हैं या दंगे कराने में लगे हुए है
अतुल ही नहीं यही हमारे देश के दलित, गरीब और कमजोर लोगों की यही सच्चाई है, जो दलित सांसद अपने को दलित कहते हैं ओ कहा सो गया है, नवीन सर आपको दिल से सलाम और शुक्रिया।
*यही तेवर, इसी प्रकार के तेवर की ज़रूरत है, सत्ताधीशों, अदालतों से हक मांगने नहीं छीनने वाले तेवरों की ज़रूरत है। इस देश के एससी एसटी ओबीसी यानि बहुजन समाज के नेता नपुसंक हो गए हैं। नवीन भाई आपको दिल से सलाम।*
fir sc st dalit pichde ....mere bhai is desh mei gareeb ki ek hi jaat hai ... woh hai garib... jaati dharam k wajah se hi aaj bhi divide and rule chal raha hai .. desh k saare majboor ... aadivasi, mazdoor, middle class, kisan, padha likha yuva aur jawan ... fir haq cheen na hoga.
@@shailnair2243 कभी गरीब ब्राह्मण या ठाकुर या कथित सवर्ण जातियों के किसी दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका गया है। या फिर कभी मूंछ रखने, घड़े से पानी भरने, किसी दलित पिछड़े की खाट पर बैठने पर, या इन जातियों का कभी सामाजिक बहिष्कार किया गया है। मेरे भाई आरक्षण गरीबी हटाओ अभियान नहीं है बल्कि सामाजिक असमानता दूर करने का विधान है। गरीबी दूर करने के बहत सारे प्रोग्राम सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है।
Ye Baat Sahi Hai Bhai BJP Ki Dalali Sirf Godi Midia Hi Nahi Sc. St. Obc. Neta Apne Fayde Ke Liye Modi Ji Gulami Main Lage Rahte Hain
SC ST commission bhi gaya Atul lekin usne bhi madad nahi ki. Ye kaisa commission hai. Gaddar baithe hue hain commission me
@@dharmeshyadav4563 right brother
नवीन जी जैसे पत्रकार गरीब दलित वंचित की मजबूरी को समझते हैं और उनकी आवाज़ बनते हैं वरना गोदी मीडिया भ्रष्ट सत्ताधीश भ्रष्ट और हृदयहीन तंत्र ऐसे लोगों की कहाँ परवाह करता है।
ग्रेट सर जी। अतुल कुमार के साथ न्याय होना चाहिए।
दिल को छू गई है यह घटना वाकई में गरीबी बहुत बड़ा अभिशाप है। मेरे पास शब्द नहीं हैं कि आखिर क्या लिखूं 😢😢😢
योग्यता होने के बावजूद बच्चा
पढ़ ना पाए
अत्यंत दुखद और चिंता जनक
हम सब मदद को तैयार है
अतुल इतना होशियार बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए
डिग्री मिलनी चाहिए
अतुल का अधिकार है
सरकार को मदद करनी चाहिए
हार्दिक शुभकामनाएं अतुल
आपका सपना साकार हो
🤞🤞🤞👍👍
नवीन भाई नमस्कार अतुल का यह खबर सुनकर दिल को झिंझुर दिया है आपका न्यूज़ सुनते सुनते दिल रो रहा है और आंखों से आंसू जरोकतार निकल रहा है मेरे शायद मुझे आज रात नींद भी नहीं आएगी काश ऊपर वाला इससे गरीब नही बनाता
देश का सिस्टम इतना ज्यादा भ्रष्ट है शब्द नहीं है कि मैं क्या बोलूं क्या पोस्ट करूं इस अतुल मजबूर बेबस के लिए अल्लाह से दुआकरता हूं सुप्रीम कोर्ट के dy चंद्रचूड़ साहब इस गरीब दलित को इंसाफ चला दिलाएं
आज से 25-30 साल पहले तक ज्यादातर लोग सरकारी स्कूल में पढ़ते थे,सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाते थे,सरकारी स्कूलों में हर विषय के शिक्षक होते थे और अस्पतालों में हर रोग के विशेषज्ञ पर धीरे -धीरे स्कूलों और अस्पतालों को फाइव स्टार होटल्स में बदल लिया गया है,जिसमें गरीब के लिए कोई जगह नहीं है।😬
अतुल अगर 17000 ₹ न होने के कारण क्वालीफाई करने के बावजूद आईआईटी ज्वाइन नहीं कर पाता है तो ये हार केवल अतुल की नहीं है बल्कि भारत देश की है।
इतनी कमजोर स्थिति के बावजूद अगर अतुल ने IIT Qualify किया है तो बंदे में बहुत कुछ है।
सरकार और सिस्टम के लिए विचारणीय एग्जांपल है कि असल टैलेंट को कैसे खो देने वाली व्यवस्था है ये!
शिक्षा को महंगी करने सरकार की नीति है ताकि सभी गरीब और खास करके दलित,महादलित का छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रहे।सरकार के पास रोजगार देने की कोई योजना तो है नही पकौड़ा तलने को रोजगार करने की सलाह देते हैं।
@@shiobalirabidas4986 mai 100% इस बात से सहमत हूं
Is system n aise bahut saare Atul ka carrier end kar diya h
सर किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया अतुल को
आप की बेबाक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए धन्यवाद।
साहब आप तो इतना बोल मेरा तो दिल ही बैठ गया क्या इस भारत में ऐसा कोई सपूत नहीं था हमें शूद्र में भगवान सिर्फ ठोकर खाने के लिए जनमया है ऐसा भगवान को इस समाज को दूरी बना लेना चाहिए।
जब गरीब पढ़ेगा तभी देश की सियासत बदलेगी, भारत की तस्वीर बदलेगी
हिंदू - मुस्लिम करने से कुछ नहीं होगी
आप ने बहुत अच्छा मुद्दा उठाया हैं ।समाचार के लिये धन्यवाद ।
*अब सब के सब आरक्षण विरोधी कहां पर चले गए हैं? इस देश में एससी एसटी ओबीसी यानि सम्पूर्ण बहुजन समाज के साथ सदियों से हजारों सालों से यही तो सब होता आ रहा है और आज़ भी जारी है। इन नाकाम हाकिमो ने बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को और अब इस नौजवान अतुल के सपनों को ज़मीन में दफ़न कर दिया है।*
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
❤😂🎉😢😮😅😊 7:13 7:20
इसका ज़िम्मेदार कौन B टीम कौन क्या मिला जिद् सब जाये भाण मे.
Navee bhai jitna atul ke liye Aapka dil dukh huwa ham samajhte hain mujhe bhi bahut afsos huwa allah madad kare
10 साल पहले जिस इंसान के पास देश की हर समस्या का इलाज था वही देश के लिए एक समस्या बन चुका है😮😮
Ye hai Indian education system our hamari sarkar wah re nithle neta log.
एक साधारण पत्रकार ,जब किसी उस आदमी की ,आवाज़ जिसे दुनिया ने नकारा ठुकराया , सरकार से उसकी ही आवाज़ बनकर हुक्मरान से, हाकिमों से इस हृदयविदारक सवालों के बौछार उनके दरबार में करता है तो लाखों रुपए शुल्क वाले वकीलों पर भी भारी पड़ जाता है,और सबको अपने दायित्वों कर्तव्यों की हुई चूक प्रायश्चित स्वरुप
का विषय बन जाता हैं ।
जब तक ऐसे पत्रकार हैं हमारे चौथे स्तंभ
पर कलंकित नहीं हो सकता।
नवीन भाई 🙏। जय हिंद जय भारत 🇮🇳।
अतुल को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए और दलित बहुजन जो दलित बहुजनों के रहनुमा बनने का दम्भ भरते हैं उन्हें इस बच्चे की मदद करनी चाहिए।
अतुल कुमार ने आर्थिक संकट से जूझते हुए किये संघर्ष को बड़े आदर के साथ के साथ प्रणाम और ढेरों शुभ कामनाओं सहित आशीर्वाद कि इन्हें आईआईटी में प्रवेश अवश्य मिलेगा / * धन्यबाद "
दलित की राजनीति करने वाले नेताओं की भी आत्मा मर चुकी है।
मायावती तो bjp की B टीम है
Mayavati kya so Rahi thi? Caroro ki Mallika hai.
Yes@@kaniyaguruLafdebaaz-uz7ov
नवीन भाई आपकी पत्रकारिता पर गर्व है।
वोट तो जनता ने दिया,240 देनेवाले अंधे अभी भी हैं
Well said 👌
बहरे और लंगड़े भी हैं 😅
सर न्याय होना बहुत जरूरी है उनके साथ
अनुसूचित जाति का आयोग किस लिए बना हुआ है केवल कानून झड़ने के लिए उनके पास गया था उसे संज्ञान में लेना चाहिए
SC aayog bekar aur bkwas hi, dalit ke sath nayay nahin hota hai, aayog kuchh nahin karta hai apni naukari chalana hai, safed hathi hai, SC aayog mein sawarn ko naukari nahin Di jaani chahie kyunki vah kuchh nahin krty hai
एससी एसटी आयोग सिर्फ कठपुतली है भारत सरकार की
सब चाटुकारिता में मशगूल हैं ।
बहुत दर्द भरी कहानी है
पिछले 10 साल से भारत की शिक्षा का येही सिस्टम बनाया है की गरिब sc,st obc के होनहार बच्चे ना पढे लानत है देश 5 ट्रेलियन ईकॉनौमी का ओर विकसीत भारत पर अतुल को मेरी शुभकामनाएं एशस्वि भव💐💐👍🇮🇳
सर जी, यही इस देश की सबसे बड़ी
सच्चाई है, प्रतिभा वान , गरीब बच्चो का यही हाल है.
नवीन भाई आपकी पत्रकारिता लाजवाब और वीडियो देखकर मन बहुत दुखी हुआ है
नवीन भाई बहुत बहुत साधुवाद इसके जिम्मेदार समाज के लोग भी हैं जो बड़े बड़े आयोजन करते हैं दुसरे समाज के देखा देखी उन आयोजक संस्था को चाहिए कि होनहार गरीब छात्रों की मदद करें हम पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे 😢😢😢
देश के गरीब प्रतिभावान बच्चो को आर्थिक रूप से मदद करने की सभी से सहयोग की अपेक्षा करते है।
पहले ध्यान देर नगरी चौपट राजा लेकिन अब है गुजरात नगरी चौपट राजा
सचचाई से रूबरू कराया है सिस्टम की धन्यवाद🙏💕
जो पढ़ने के काबिल उसके पास फीस नहीं,जिनके पास फीस है वो पढ़ते नहीं ।
दलित संगठनों , दलित पार्टियों और दलित अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए , जो वो इस गरीब छात्र की मदद नहीं कर सके ।
अभी भी यदि संभव है है तो मै वो फीस देने को तैयार हूँ।
Main aapke sath milkar Aadhi fees bahan karne ka prayas karunga godi media murdabad
Mai bhi fees deh sakta hu
मै भी तैयार हूं। फुल फीस भी देने को तैयार हूं।
Yeah.... me too.
Naveen ji aise honhar garib bachcho ka बैंक नंबर समय से शेयर करा कीजिए,
सुनकर बहुत कष्ट हुआ 😢
بھائی جان میں اپ کے جذبے کو سلام کرتا ہوں بہت ہی سچائی اور ایمانداری کے ساتھ اپ اپنی بات کو رکھتے ہیں اللہ تعالی اپ کو ہمیشہ خوش اور سلامت رکھے اپ کو اباد رکھے اپ کی فیملی کو خوشگوار ماحول عطا فرمائے امین
इस बच्चे को अवश्य पढ़ाना चाहिए। आप ने सही मुद्दा उठाया है। सैल्यूट है आप को।
देश शर्मसार हो गया। लेकिन जनता के टैक्स पर पलने वाला कार्यपालिका, व्यवस्थापिका और न्यायपालिका को कब शर्म आएगी ?
नवीन जी आपने खूब अच्छी तरह से धोया। सभी को।
सलाम है मेरे दोस्त के इस जज्बे को।
चम्बल के सारे डाकू जब पलियामेंट में पहुच गए हो उस देश का यही हाल होगा
Sir Chambal key daaku ...netaaon sey kahin ziada achhey theyy ...wo baaghi hain....
Right 👍
न्याय भी मिलेगा और 17के जगह 17लाख मिलेंगे लोग उन्हें आर्थिक सहयोग के लिए लोग तत्पर हैं
हम आवाज उठाने के लिए आप का धन्य वाद करते हैं
और उन सभी भाईयो का आभार
जो आर्थिक सहयोग की इच्छा जताई है❤❤❤❤❤🙏🙏🙏🕉️🕉️🕉️🕉️💐💐💐♥️♥️♥️🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏
ऐसे प्रतिभावान बालकों को बचाना बहुत जरूरी है
Good News Very Very Good Very Fain
यह गरीबों के साथ यही करते आए हैं इन पूंजीवाद ही चाहिए गरीबों से कोई मतलब है इनक का सिर्फ सत्ता सुख भोगना है एस करनी है विदेश में घूमना है गरीब बढ़कर वोट दिए थे अब भोगो इनको सिर पर बिठाया है पनौती को आज उड़ीसा में क्या हाल कर रखा है
सच्चाई दिखाने के लिए धन्यबाद! ये वीडियो अंदर से हिला दिया! इक्सवीय सदी में हमारे समाज तेजस्वी बच्चा 17500 रुपये नही जमा कर पाया! अफ़सोस बेहद् दर्दनाक! अंदर से झकझोर दिया!
नवीन भाई, इसी तरह हाशिये पर धकेल दिये गये समाज की आवाज़ उठाते रहिये।
सत्ता धारियों को आईना बताते रहिये।
नवीन भाई आपका दर्द में समझ रहा हूं जब तक जनता जागरुक नहीं होंगे इनके झूठ हिंदू खतरे से बाहर नहीं निकालेंगे जनता सबक नहीं सिखाएगा तब तक कुछ नहीं होने वाले और हिंदू ना खतरे में है ना था ना कभी होगा यह एक झूठ आडंबर है बनाया हुआ है
लानत है उन लोगों पर जिन लोगों ने इस बच्चा का सपना और मेहनत को बर्बाद कर दिया।
यही सच्चाई है इस देश के system की । उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से बच्चे को न्याय
मिलेगा । सुप्रीम न्यायधीश चंद्रचूड़ सर निवेदन है कि इस ग़रीब दलित मेधावी बच्चे को IIT में दाख़िले हेतु उसके पक्ष में फ़ैसला देंगे ।
🙏🙏
Best riportar
Best chenal
कहा गय सत्ता में सरकार जो ग़रीब,दलित,का बात करने वाले राजनीतिक पार्टी
अफ़सोस है इस देश में गरीब होना सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए
अपने देश के नागरिकों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना किसी भी देश की सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए, तभी वो देश तरक्की कर सकता है।पर इस सरकार की प्राथमिकता धर्म के आधार पर नफ़रत फैलाकर सत्ता सुख हासिल करना है।😬
नवीन जी आप महान हो आप जैसे पत्रकारिता की जरूरत है देश के युवाओं को
बहुत बुरा लग रहा है ये सुनकर. अगर पहले पता लगता तो हम मिलकर फिज जमा कर सकते थे. मेरी संस्था की ओर से देते. Croud funding जैसे कई मार्ग हैं
नवीन जी को दिल से शुक्रिया कि दलित पर आई समस्या को उजागर किया ।
दुखी होने के अतिरिक्त और कुछ नहीं कर सकते हैं। यह पैसा दलित के लिए नही सवर्णों के लिए है।😊
यही है सच्चाई इस देश की, कहा जाता है की उम्मीद पर दुनियां कायम है। सारे सिस्टमों से नाउम्मीदी के बाद, आप जैसे लोग, ही उम्मीद की किरण बाक़ी रखते हैं। इस महान कार्य के लिए, आप को सादर नमन।
देश अंध भक्ति से बाहर निकले दर्द समझ में आ जाए गा।
नवीनभाई सलाम. उम्मीद हैं बचेंको न्याय मिलेगा
ਬਹੁਤ ਦੁੱਖ ਪਹੁੰਚਿਆ ਇਹ ਖਬਰ ਸੁਣਕੇ ਨਵੀਨ ਕੁਮਾਰ ਬਾਈ ਜੀ
नवीन जी आपका यही जोश और सामाजिक दर्द को समझने की क्षमता बरकरार रहे। आपकी सलामती के लिए कामना करते हैं।
Is video ko sabhi log jyada se jyada share karen tab sc kuchh karega
वंचित दलित की आवाज आवाज उठाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है आपको हृदय से आभार
आपने ये न्यूज पहले क्यों नहीं दिखाई । मैं किसी भी स्टूडेंट की मदद के लिए हमेशा तैयार हूं। में जातिवाद में विश्वास नहीं रखती
हम एक ही ईश्वर की संतान है।सब मेरे अपने है।हमारी एक ही जाति है मानवजाति।अभी भी उसके एडमिशन का कुछ हो तो कॉन्टैक्ट करें।
Ekdum right bat hai didi
गरीबों के हक व न्याय के लिए आवाज देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए आप को सलाम शास्त्रीगल साहब लेकिन सबसे बड़े गुनेहगार उस समाज के सांसद विधायक अधिकारी कर्मचारी भी हैं जो 17 हजार के लिए होनहार बच्चा दर दर ठोकर खाना पड रहा है नपुंसक मानसिकता की हद हो गई साहब
केवल नेता, बिजनेस मैन लोगो के बच्चे को लाभ मिलेगा उनके बच्चे देस क्या विदेशों में भी लाभ उठा सकेंगे गरीब लोगो के बच्चे सरकारी पराइवेट लोगो को कुछ भी नहीं मिलेंगे
नवीन कुमार जी आप की पत्रकारिता को तहेदिल सैल्यूट ❤🎉
अब कोई भी गरीब अपने बच्चों के भविष्य के सपने नहीं दिखेंगे 😢😢😢😢😢
नवीन जी, सही कहा कहा आपने, दलितों पर ऐसा ही जुल्म होता है 🙏🙏🙏
सरकार में हो या पर्शासन में हो या कोर्ट में हो हर जगह RSS के लोग बैठे हुवे है
भारत एक जाति प्रधान देश है जो जाती देखकर सब जगह न्याय मिलता है ।
अव्वल तो गरीब और दलितों को पढ़ने ही नहीं दिया जाता जैसे तैसे कोई पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की सोचे तो उसे यह सिस्टम हरा देता है हमारे जनप्रतिनिधि और कर्णधार के लिए यह कहानी चुल्लू में डूब मरने वाली कहानी है।
अति साधारण लोगों के लिए हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट पहुँच ना भी आसान तो नहीं है जो तुरंत पहुँच जाता, उसकी परिस्थितियों को ध्यान नहीं दे पाये न्याय करने वाले।
दुख इस बात का है कि मरा हुआ सिस्टम जागेगा कैसे। जब कागजों में गरीबों को लपेटा जाता है और अमीरों के लिए करोड़ों की माफ़ी दी जाती है, तो फिर कैसा लोकतंत्र? गुलाम भारत के गरीब गुलाम ही रहेगा अगर आजाद होने की कोशिश की तो हमारा दो रंगा सिस्टम रौंद डालेगा।
शिक्षा सभी के लिए निःशुल्क होनी चाहिए। जिससे अतुल कुमार जैसे लोगों की तकनीकी कारणों सेकोई छंटनी न कर सके। शिक्षा पर सबका अधिकार है।
इस लड़का को जितना भी पढ़ाई का खर्च होगा मैं उठाऊंगा
❤ सलाम
Jai Bhim
जो बात आप जनताके सामने रहते हो , ऐसे रखते हो, जिस प्रकार से रखते हो... दिल को छू जाती है नवीनभाई ❤
Ab koi haramkhor neta nhi ayega bolne
नवीन कुमार जी आपकी पत्रकारिता को सलाम है
अरे मेरे भाई,,एक बार नेशनल दस्तक या अंबेडकर नामा या आर्टिकल 19पर एकबार अपील कर दिया होता,,,अगर संभव हो अब भी कुछ किया जा सकता है तो प्लीज़ कन्फर्म करिये,,, पूरी फिस भर दुंगा।😢😢😢।
नवीन जी आवाज़ उठाने व आम जनता तक जानकारी देने के लिए आपका शुक्रिया।
Salute Atul Bhai Ji
आपका हर मुद्दा देश की जमीन से जुड़ा हुआ होता है।आपकी नैतिकता का आभार,,,,,
Ankho me ANSU AA GYE........BAHOT Hi umda or Behtareen NEWS REPORTING.........HADS OF TO YOU SIR
भारत देश "चणे हॊ तो दांत नही 💐दात हॊ तो चणे नहीं "पद्धती से चल रहा हैं....
सरकार ने आईआईटी व मेडिकल कॉलेज की फीस ही इतनी बढ़ा दी की गरीब बच्चे उसको अदा कर ही नहीं सकता।
आंख से आंसू आ गया न्यूज़ देखते बहुत अच्छा नवीन जी
मोदी है तो मुमकिन गरीबों दलितों पिछड़ों को रौंदने का कोई मौका नहीं छोड़ता
99% kanwad yatra me sc st obc hi jaate hain
नवीन जी आपके साहसिक प्रस्तुति को सलाम।
आखिर क्या बीत रही होगी अतुल कुमार और उसके परिवार पर ऐसा मौका छूटने के बाद जो जीवन किसी किसी बमुश्किल से मिलता है और वो भी अथाह मेहनत करने के बाद
देश की संपत्ति प्राइवेट के हाथों में बेच दिया जैसे पिताजी का माल है जैसा माता जी के दहेज में लाई थी पनौती
संघर्ष करना होगा सिस्टम हमारे विरुद्ध है तो और मजबूती से संघर्ष करना होगा सोशल मीडिया के जमाने में समाज एक नहीं हो सका इससे बड़ी गलती और क्या होगी एक मजबूत सामाजिक संगठन की जरूरत है प्रतिभा को निखारो आर्थिक सहयोग के लिए उचित कांटेक्ट नंबर तैयार किया जाए
बेबाक बेखौफ पत्रकारिता को सलाम।