Pal Pal dil ke paas - Blackmail ( Live by Nayan Rathod) Kishor kumar
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 26 ธ.ค. 2024
- Jeevan Sangeet Events
Contact: 9376212800
Email: jeevansangeetevents@gmail.com
Website: www.jeevansangeetevents.com
गाना / Title: पल पल दिल के पास, तुम रहती हो - pal pal dil ke paas, tum rahatii ho (Blackmail)
चित्रपट / Film: ब्लॅक मेल-(Blackmail)
संगीतकार / Music Director: कल्याणजी - आनंदजी-(Kalyanji-Anandji)
गीतकार / Lyricist: राजिन्दर क्रृष्ण-(Rajinder Krishan)
गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल ...
हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की, बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा, पैगाम लाती है
मेरे दिल कि धड़कन भी, तेरे गीत गाती है
पल पल ...
कल तुझको देखा था, मैने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच मैं रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ
पल पल ...
तुम सोचोगी क्यूँ इतना, मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल ...